शनिवार, 12 जुलाई 2014

गुरु के मिलने गये एक युवक की पुष्कर में तालाब में डूबने से मोत



गुरु के मिलने गये एक युवक की  पुष्कर में तालाब में डूबने से मोत
बाड़मेर:- बाड़मेर के रडवा गाँव निवासी एक युवक की पुष्कर में तालाब में डूबने से मोत हो गई । जानकारी अनुसार युवक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु के दर्शन के पुष्कर गया था । गुरु के दर्शन से पहले युवक तालाब में नहाने के लिये गया जहा उसी तालाब में डूबने से उस की मोत हो गई । युवक के शव को पानी में तेरता देख शव को बाहर निकाला गया । युवक की पहचान बाड़मेर के रडवा गाँव निवासी के रूप में की गई । युवक का शव शनिवार शाम को रडवा गाँव लाया गया ।

कमाल है! 600 साल बूढ़े पति के लव में पागल हुई एक महिला

लंदन। आपने अजब गजब शादियां तो बहुत सुनी देखी होंगी लेकिन हम आपको एक ऎसी बेमेल शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने कभी किसी ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा। amazing this woman fall in love with a 600 year old
डेली मेल पर दी गई एक खबर के मुताबिक इस ऑस्ट्रेलियाई महिला ने फ्रांस के एक 600 साल पुराने ब्रिज के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह को उस शुभ दिन की रस्मों को दिल से याद कर मनाया।

जूडी रोस ने पिछला पूरा दशक दुनिया भर के ब्रिजेज की केबल में तरंगों को रिकॉर्ड करने का काम कर बिताया।

इन तरंगों की मदद से वह एक एकदम ही अलग अंदाज का म्यूजिक बनाया करती थी लेकिन एक दिन कुछ ऎसा हो गया जो उसने खुद भी कभी न सोचा होगा।

उसका दिल फ्रांस के एक ब्रिज पर आ गया। उसे इस काफी पुराने ब्रिज से पहली ही नजर में प्यार हो गया। इतना कि उसने उस ब्रिज के साथ शादी ही मना डाली।

जूडी के इस पति की उम्र जानकर तो आप हैरान ही रह जाएंगे। फ्रांस का यह ब्रिज असल में 14वीं शताब्दी का है। यानि कि तकरीबन 600 साल की उम्र है इस ब्रिज की।

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई नागरिक होने की वजह से उसे फ्रांस छोड़कर वापस अपने देश को लौटना पड़ा। लेकिन वह इस एक साल के दौरान अपने उस बूढ़े पति को पल भर के लिए भी न भूल पाई।

जूडी के मुताबिक इस ब्रिज से एक साल की दूरी उसको काफी सताई और जब वह वापस फ्रांस लौटी तो इस मिलन की खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर पाई।

बताते चलें कि इस खुशनसीब ब्रिज को उसकी बीवी बनी जूडी ने एक शानदार नाम भी दिया है।

वह इसे "डेविल ब्रिज" कहकर बुलाती है।

पुलिस वाला रिश्वत मांगे तो डायल करें 1064

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस अपने ही विभाग के भ्रष्ट तथा असंवेदनशील कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करनेे के लिए आम लोगों को जल्द ही एक हेल्पलाइन 1064 उपलब्ध कराएगी। dial 1064 if delhi police demands bribe
दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने शनिवार को फिक्की महिला संगठन द्वारा महिला सुरक्षा पर आयोजित फेस टू फेस. कार्यक्रम में बताया कि किसी पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगे जाने, मामला दर्ज करने में आनाकानी करने या असंवेदनशील व्यवहार की स्थिति में उसकी शिकायत इस नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है जिसकी जांच पुलिस के विजिलेंस विभाग द्वारा की जाएगी।

बस्सी ने कहा कि यदि ऎसे मामलों की आडियो या वीडियो रिकार्डिंग भी हो तो लोग इस नंबर संपर्क कर उसकी कॉपी भी पुलिस को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस नंबर के आ जाने के बाद अब लोग पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर जाने से नहीं डरेंगे। -  

BJP के संसदीय दल का ऐलान- लोकसभा में राजनाथ, राज्यसभा में जेटली को उपनेता की जिम्मेदारी ,अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा में मुख्य सचेतक



भारी बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता तक पहुंची बीजेपी अब संसद में अपने नए तेवर में नजर आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद के दोनों सदनों में पुनर्गठित बीजेपी संसदीय दल का नेता बनाया गया.
हमारी संसद
गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लोकसभा में बीजेपी संसदीय दल का उपनेता बनाया गया है, जबकि राज्यसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली को उपनेता की जिम्मेदारी दी गई है.

बीजेपी संसदीय दल ने कुछ और अहम फैसले लिए हैं. संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू को सरकार का मुख्य सचेतक बनाया गया है. अर्जुन राम मेघवाल को लोकसभा में बीजेपी का मुख्य सचेतक तथा अविनाश राय खन्ना को राज्यसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया है. पार्टी ने लोकसभा में 13 और राज्यसभा में तीन सचेतक भी बनाए हैं.

बीजेपी ने गणेश सिंह को लोकसभा में पार्टी का सचिव और भूपेन्द्र यादव को राज्यसभा में सचिव बनाया है, जबकि पीसी मोहन बीजेपी संसदीय दल के नए कोषाध्यक्ष होंगे.

पार्टी ने लोकसभा में जिन 13 सदस्यों को सचेतक बनाया है, उनके नाम इस तरह हैं:
सुरेश अंगाडी (कर्नाटक), संजय धोत्रे (महाराष्ट्र), संजय जायसवाल (बिहार), सुनील सिंह (झारखंड), रतनलाल कटारिया (हरियाणा), प्रवेश वर्मा (दिल्ली), किरीट सोलंकी (गुजरात), राकेश सिंह (मध्य प्रदेश), कमला पाटले (छत्तीसगढ़), ओम बिड़ला (राजस्थान), महेन्द्र पाण्डेय, रमाशंकर कथेरिया और पंकज चौधरी (सभी उत्तर प्रदेश).

पार्टी ने बिमला कश्यप सूद (हिमाचल प्रदेश), मनसुख लाल मांडविया (गुजरात) और नारायण लाल पंचारिया (राजस्थान) को राज्यसभा में सचेतक बनाया है.

बहरहाल, देखना यह है कि आख‍िर लोकसभा में नेता विपक्ष की कुर्सी पर कौन काबिज होता है. गौरतलब है कि नेता विपक्ष के मसले पर सत्तारूढ़ बीजेपी और लोकसभा में बीजेपी के बाद सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बीच ठन-सी गई है. कांग्रेस इस मसले पर कोर्ट जाने को तैयार दिख रही है, तो बीजेपी उसे अदालत में जवाब देने को तैयार बैठी है. बहरहाल, यह विवाद आगे क्या रंग लेता है, यह तो वक्त ही बताएगा.

राजस्थान राज्यसभा सांसदों के कोष खाली हो रहे दलालों के जरिए ?

राजस्थान राज्यसभा सांसदों के कोष खाली हो रहे दलालों के जरिए ?


 बाड़मेर राजस्थान के राज्य सभासंसदो की चांदी हो राखी हेराजस्थान के दो राज्य सभा सांसद ऐसे हे जिनके कोष की राशी दलालों के माध्यम से तीस फीसदी कमीशन लेके खुले आम् बांटी जा रही हे। बाड़मेर जिले में कांग्रेस के दो राज्य सभा सांसदों के करीब ढाई करोड़ रुपयों के प्रस्ताव आयेहें। जिनमे अधिकांस की वितीय और तकनिकी स्वीकृतिया निकल चुकी हें। यह पैसा शिव विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिका रहा हें। पुख्तासुत्रो ने बताया की जयपुर में इन सांसदों के कोष से राशी लेने केलिए दलालों से संपर्क कराना पड़ता हें। तीस फीसदी राशी नकद जमा करने के बाद अनुसंशा पात्र जारी कियाजाता हे। बाड़मेर जिले में राज्य सभा कोष से आये प्रस्तावों का भौतिक सत्यापन या उच्च तरिय कमेटी से जाँच कराई जायव तो सारी पोल पट्टी सामने आ जाये। क्यूंकि इस राशि का प्रयोग किसी भी विकास कार्य के लिये नहि हुआ।

उल्टी कर बैंक के बाहर से ले उड़े चार लाख



सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा कस्बे में शनिवार को बैंक से रूपये लेकर निकले युवक से अज्ञात लुटेरे चार लाख रूपये ले उड़े। लुटेरों ने साजिश के तहत पहले पीडित के ऊपर उल्टी कर दी फिर पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कर दी है।
Four lakh rupees looted outside bank in Pindwara
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक मंदिर का ठेकेदार पिंडवाड़ा स्थित बैंक से 4 लाख रूपये लेकर जा रहा था। उसकी शर्ट पर अज्ञात युवकों ने उल्टी कर दी। जैसे ही वो बैग को रखकर पास के हैंडपंप पर शर्ट धोने लगा वैसे ही अज्ञात युवक उसका रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। ç

जले में 10 दिनों में ये इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले सिरोही से भी एक महिला से इसी तरह से डेढ़ लाख रूपये लुटे गए थे। जिले में अभी तक जिले में इस तरह की 4 घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस का लुटेरों को पकड़ने में नाकाम रही है।

वसुंधरा ने की कुलदेवी की आराधना

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को मध्य प्रदेश के दतिया स्थित पीताम्बरा पीठ में पूजा-अर्चना की।vasundhara raje offers prayer in peetambara peeth
पीठ में अपने कुलदेवी की आराधना करने के बाद राजे जयपुर लौट आई।

सूत्रों ने बताया कि राजे शानिवार सुबह अपनी कुलदेवी की पूजा-अर्चना करने के लिए दतिया गयीं थीं। उन्होंने गुुरू पूर्णिमा के अवसर पर मां पीताम्बरा के दर्शन किए।

सीएम राजे सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2014-15 का बजट पेश करेंगी। इसके लिए वह शनिवार दिन भर बजट की तैयारियों को लेकर व्यस्त रहेंगी।

बहन ने भाई की प्रेमिका को बुलाया घर, जिंदा जलाया

पटना। बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पीरारी गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक 18 वर्षीय लड़की की जिंदा जला कर हत्या कर दी गई। 18 years old girl burnt alive by boyfriend sister in saran district
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीरारी गांव के एक युवक मनीष कुमार का गांव की ही एक लड़की सपना के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब एक सप्ताह पूर्व दोनों गांव से भाग गये थे।

पुलिस के अनुसार मनीष अपनी प्रेमिका के साथ दो दिन पूर्व घर लौटा था। मनीष की बहन ज्योती ने शुक्रवार देर रात युवती को अपने घर बुलाया और केरोसिन तेल छिड़कर उसे जला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि घायल युवती को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती ने मरने से पूर्व पुलिस को दिए बयान में मनीष और ज्योती पर जलाने का आरोप लगाया है।

आरोपी गांव छोड़ कर फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

नितिन गडकरी का मनरेगा को लेकर दिए गए राजे के सुझाव को मानने से इनकार

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की सरकार ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक झटका दिया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने मनरेगा को लेक र दिए गए राजे के सुझाव को मानने से इनकार कर दिया है।nitin gadkari rejects vasundhara suggestions on mgnrega
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को लेकर राजे के लिखे पत्र के जबाव में गडकरी ने उनके अधिकतर सुझावों को नकार दिया है।

राजे ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में पूछा था कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को एक योजना के तौर पर लागू क्यों नहीं हो सकता है।

उन्होंने लिखा था कि मनरेगा के कानून के तौर पर लागू करने से उसका ज्यादा लाभ लोगों को नहीं मिल पाएगा। उन्होेने कौशल विकास योजनाओं को भी मनरेगा से जोड़ने का सुझाव दिया था।

उनके इन सुझावों को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई थी, उसे डर था कि मोदी सरकार यूपीए सरकार के इस लोकप्रिय काूनन में कोई बदलाव न करे दे इसलिए क ांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

हालांकि बाद में राजे ने मनेरगा पर अपने दिए गए सुझावों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और उसको विस्तार से समझाया। लेकिन मोदी सरकार ने उनके सुझावों को नहीं माना।

गडकरी का जवाब
26 जून को लिखे जवाब में गडकरी ने कहा है कि मनरेगा एक योजना के बजाय कानून के तौर पर ही ठीक है। इस कानून से दो लाभ होता है। इससे अकुशल लोगों के लिए रोजगार पैदा होता है और दूसरा यह कि जब खेती किसानी के दिन नहीं होते हैं तो लोगों को उस समय में भी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाता है। इससे उपयोगी संपत्ति का निर्माण होता है जैसे जमीन, पानी और पेड़ ।

उन्होंने कहा कि इस तरह के लक्ष्यों को इस प्रकिया से ही हासिल किया जाना चाहिए, लेकिन इसके लिए मनरेगा को और पारदर्शी बनाया जाए। उन्होंने मनरेगा के फंड को कौशल विकास में इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया।