सोमवार, 14 अप्रैल 2014

नरेंद्र मोदी के बयान से भाजपा में खलबली ,जसवंत समर्थको में नया जोश

नरेंद्र मोदी के बयान से भाजपा में खलबली ,जसवंत समर्थको में नया जोश


बाड़मेर एक निजी चैनल में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार और लोक प्रिय नरेंद्र मोदी को अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह के खेल और षड़यंत्र का सारा मामला समझ में आ गया। नरेंद्र मोदी ने जनता की अदालत में स्पष्ट कहा की जसवंत सिंह की टिकट काटने की मैं कैसे जुर्रत कर सकता हूँ ,लाल क्रिंष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह की अंगुली पकड़ कर मैंने राजनीती सीखी हैं ,जसवंत मेरे आदर्श हैं ,नरेंद्र मोदी के इस बयान ने भाजपा और वसुंधरा राजे की नींद उड़ा दी ,कल तक मोदी को प्रधानमंत्री बनाने वाले भाजपा कार्यकर्ता मोदी के इस सन्देश को समझ गए ,भाजपा के कांग्रेसी प्रत्यसि का साथ छोड़ जसवंत की राह में लौट आये ,जसवंत मई हुए बाड़मेर जैसलमेर के क्षेत्रो में नरेंद्र मोदी की बालोतरा सभा चर्चा में हैं ,इस सभा में पहली बार नरेंद्र मोदी ने अपने प्रत्यासी के लिए वोट नहीं मांगे। पहली बार नरेंद्र मोदी ने कहा की मुझ पर विशवास हो तो वोट देना नहीं तो मत देना। जब नरेंद्र मोदी को भी पता हैं की उनका प्रत्यासी भरोसे लायक नहीं हैं ,नरेंद्र मोदी जसवंत के गाँव के समीप सभा ले रहे थे मगर उन्होंने जसवंत के शब्द नहीं बोला। उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्यासी का नाम तक नहीं लिया उन्हें वोट देने की अपील करना तो दूर की बात थी। नरेंद्र मोदी की अनुभवी नज़रो ने कांग्रेसी भीड़ और थोड़े बहुत नरेंद्र मोदी भक्तो के बुझे चेहरों का भांप लिया।

रविवार, 13 अप्रैल 2014

foto...जसवंत के जैसलमेर रोड शो में ऐतिहासिक जन सैलाब




जसवंत के जैसलमेर रोड शो में ऐतिहासिक जन सैलाब

हाथी पर सवार होकर किया रोड शो


जैसलमेर वेटरन दिग्गज नेता जसवंत सिंह ने आज अपने कद के अनुरूप जैसलमेर में रोड शो करके विरोधियो को जाता दिया की वो आज भी जसवंत हैं। जैसलमेर में रविवार को निर्दलीय प्रत्यसि जसवंत सिंह का रोड शो रखा गया जिसमे जिस कदर जान सैलाब उमड़ा उससे उनके विरोधी सकते में आ गए रोड शो में हज़ारो की तादाद में उनके समर्थक पहुंचे ,गडसीसर चौराहे से रोड शो आरम्भ किया तो जैसलमेर के हर गली मोहले में जसवंत के समर्थको का रेला नज़र आया। जैसलमेर की तंग गलियो में पाँव रखने की जगह ना। मिली गड़ीसर चौराहे से हनुमान चौराहे तक जसवंत समर्थक हिन्दू मुस्लिमो की कतारे लगी ,-- जसवंत सिंह जिंदाबाद ,राजस्थान का एक ही सिंह जसवंत सिंह ,हर हर जसवंत घर घर जसवंत जैसे नारो से स्वर्ण नगरी गुंजायमान हो ,गयी ,जैसलमेर का यह पहला ऐतिहासिक रोड शो। था लोगो में जसवंत सिंह के प्रति दीवानगी में , जोश और जूनून साफ़ झलक रहा था उत्साह के साथ जसवंत सिंह का हौंसला बुलंद कर रहे थे ,हाथी पर सवार जसवंत सिंह विनम्रता से जनता का अभिवादन कर रहे थे।

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकली शोभायात्रा

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकली शोभायात्रा
Displaying IMG_5420.jpg

बाड़मेर :- समूचे विश्व में सत्य एवं अहिसा की ज्योति जलाने वाले, जैन धर्म के चैबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का 2613 वां रविवारजन्म कल्याणक महोत्सव चैत्र सुदी 13, रविवार को जैन धर्म के अनुयायी बड़ी धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।शोभायात्रा का जीनशासन के जयकारों के साथ आगाज किया गया।उक्त शौभायात्रा में बैनर, उट संवार नगाड़े बजाते, अष्व पर आसन होकर जैन ध्वजा लिये शहर का सुप्रसिद्ध बैण्ड अपनी स्वर लहरिया बिखेरता हुआ ठोल पार्टी हाथी, फुलों से सुसज्जित रथ उसमें विराजित परमात्मा महावीर स्वामी की प्रतिमा, सिर पर मगल कलश धारण किये महिलाओं, भगवान महावीर स्वामी की आकर्षक तस्वीर, परमात्मा का पारणा, भगवान महावीर के जीवन एवं संदेश उपदेश के बारे में लगभग 25 झांकिया, भजन मण्डली, सहित आकर्षक झांकिया, बालक-बालिकाएं के हाथों में जैन ध्वज एवं महावीर स्वामी के संदेश लिये पटिकाएं एवं पूज्य साधु साध्वीवर्या सहित हजारों की संख्या में पुरूष वर्ग साफो एवं सफेद पौषाक के साथ गले दुपट्टा एवं महिलाये लाल-चुनड़ी शोभायात्रा में धारण किये हुई थी। शौभायात्रा शहर के जैन न्याति नोहरे से करमूजी की गली, महाबार रोड़, चैहटन रेल्वे क्रांसिग के पास, मोक्ष मार्ग, विद्यापीठ सच्चियाय माता मंदिर रोड़, लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी बाजार, पीपली चैक, जवाहर चैक, पुरानी सब्जी मण्डी, चन्द्रप्रभु जिनालय, गांधी चैक, जैन छात्रावास, स्टेशन रोड़, रेल्वे स्टेशन, लक्ष्मी सिनेमा, सुभाष चैक, जगदम्बा माता मंदिर रोड़, रिखबदास जैन ठेकेदार मार्ग, शिवकर रोड़, होती हुई जिन कान्तीसागर सुरि आराधना भवन पहुंची जहां शौभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।

राणा राजपूत समाज के लोगो ने जसवंत के लिए वोट मांगे

राणा राजपूत समाज के लोगो ने जसवंत के लिए वोट मांगे


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में राणा राजपूत समाज के कार्यकर्ताओ ने विभिन गाँवों का दौर कर जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे ,प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया की दुर्जन सिंह गड़ीसर ,खेत सिंह म्याजलार ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,हट्ठे सिंह खारची ,भगवन सिंह ,भीम सिंह कनोड़ा सहित कई कार्यकर्ता गान गाँव जाकर जसवंत के लिए समर्थन जुटा रहे हैं ,

चित्रा सिंह के शहर में जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे

चित्रा सिंह के शहर में जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्र सिंह ने वार्ड संख्या एक ,सरदार पूरा और दरजी समाज पीपा मंदिर के पास आम सभा का अोजन कर समर्थन की अपील की ,वीर सिंह भाटी ,सुलतान सिंह देवड़ा ,भवानी सिंह मामा ,बद्री शारदा ,कैलाश मेहता ,खेतमल तातेड सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दलित वर्ग के हितो का पूरा ख्याल रखा जाएगा चित्रा सिंह


दरुडा में जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह की सभा


दलित वर्ग के हितो का पूरा ख्याल रखा जाएगा


बाड़मेर पूर्व वित्त और विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने मारुड़ी पंचायत के दरुडा में सभा का आयोजन कर जसवंत सिंह का ग्रामीणो द्वारा समर्थन करने पर आभार जताया। दरुडा में सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने बताया की परिवार में हम बुजुर्ग माता पिता का सम्मान करने के संस्कार बच्चो को देते हैं मगर भाजपा पार्टी जो संस्कारो की बात करती हैं अपने संस्कार भूल चुकी हैं। उन्होंने कहा की एक गलत व्यक्ति के लिए परिवार के मुखिया को बहार करना कष्टदायी होता हैं ,जसवंत सिंह के साथ यही हुआ मगर बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया उससे उन्हें काफी रहत मिली ,उन्होंने कहा की जसवंत सिंह विकास के मुद्दे पर अपने लोगो के बीच चुनाव लड़ने आये हैं ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जैसलमेर जिलो में एक बड़ा वर्ग दलित समाज का हैं ,दलित समाज के हितो की पूरी रक्षा की जायेगी ,उन्होंने कहा की दलित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के समुचित प्रयास होंगे ,इस अवसर पर पूर्व सरपंच चेतन राम मेघवाल ने कहा की मैं अपने जन्म से कांग्रेसी हूँ ,कभी कांग्रेस के अलावा किसी को वोट नहीं दिया मगर जसवंत सिंह का मान सम्मान बरकरार रहे मैं अपना वोट इस बार उन्हें दूंगा ,चेतन राम ने दलित समाज से एक जुट होकर जसवंत सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्रीमती आसियत ,नेनूराम मेघवाल ,हसन कुम्हार ,रिडमल सिंह दांता ,युसूफ खान ,मुबारक खान पूर्व सरपंच हरी सिंह सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे ,इससे पूर्व दलित समाज की और से श्रीमती घेवरी और छगनी देवी मेघवाल ने चित्रा सिंह को चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। डॉट समाज ने जसवंत सिंह को समर्थन की घोषणा की ,

जसवंत सिंह का रोड शो और आम सभा सोमवार को


जसवंत सिंह का रोड शो और आम सभा सोमवार को
बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह सोमवार को बाड़मेर शहर में रोड शो करेंगे। प्रवक्ता बद्री प्रसाद शारदा ने बताया की जसवंत सिंह सोमवार शाम चार बजे महावीर चौराहा गडरा रोड से रोड शो की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया की रोड शो में दस हज़ार से अधिक समर्थक उनके साथ रहेंगे जो जनता से जसवंत सिंह को वोट देने की अपील करेंगे ,उन्होंने बताया की शाम चार बजे महावीर चौराहे से शुरू कर ढाणी बाज़ार ,पीपली चौक ,इला बाज़ार ,सदर बाज़ार ,हनुमान मंदिर ,गांधी चौक ,अहिंसा चौराहा ,किसान छात्रावास ,विविकानन्द चौराहा ,राय कॉलोनी ,सरदार पूरा होते हुए तन सिंह चौराहे पर रोड शो का समापन किया जाएगा ,इससे पहले जसवंत सिंह अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शर्धांजलि देंगे। बाद में स्थानीय गांधी चौक में आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे जसवंत सिंह सहित कई वक्त आम सभा को सम्बोधित करेंगे

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह सोमवार को

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह सोमवार को

मानवेन्द्र सिंह होंगे मुख्य वक्ता


बाड़मेर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 123 वीं जयंती सोमवार को तिलक नगर में शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि कमला मेघवाल सरपंच बाड़मेर आगोर समारोह की अध्यक्षता करेंगे ,समारोह में श्री अभयनाथजी सैलानी ,और श्री पुंजा राम जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा

समारोह के संयोजक किशनाराम मंसूरिया ने बताया समारोह में भव्य आतिशबाज़ी और नमन कार्यक्रम के साथ भव्य रैली का आयोजन किया जाकर शोभा यात्रा निकाली जायेगी ,उन्होंने बताया की समारोह के दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमे साठ फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्रों को सम्मानित किया जाएगा ,

जसवंत सिंह की पनोधरी राय में आम सभा


जसवंत सिंह की पनोधरी राय में आम सभा Displaying unnamed (1).jpg

जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने कहा की क्षेत्र की जनता ने जो मान सम्मान और अपनापन दिया उसे जिंदगी भर नहीं भूल पाउँगा ,जसवंत सिंह शनिवार को पनोधरराय में माताजी के मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद आयोजित आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हर हाल में मुझे रोकना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने पूरी सरकारी मश्गिनरी लगा दी हैं ,उन्होंने कहा की मेरे साथ आये कार्यकर्ताओ पर दबाव बनाया जा रहा हैं डराया धमकाया जा रहा हैं ,उन्होंने कहा की भाजपा अपने सिद्धांतो से भटक गयी हैं। भाजपा के मूल कार्यकर्ताओ का अपमान सहन नहीं किया जाएगा ,उन्होंने आरोप लगाया की गन्दी राजनीती का खेल उनके परिवार के साथ खेला जा रहा हैं उनके पुत्र मानवेन्द्र सिंह को अकारण निलंबित किया ,उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता मेरे साथ हैं ,जनता की भावनाओ को कुचला नहीं जा सकता ,उन्होंने आरोप लगाया की वसुंधरा राजे भाजपा का नुक्सान करने में लगी हैं ,उन्हें जनता रोके नहीं तो देश किस दिशा में जाएगा पता नहीं ,सभा को खेमेन्द्र सिंह जाम ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथू सिंह दोहट ,तारेंद्र सिंह झींझनियाली ,गोपाल सिंह तेजपाला ,गोविन्द सिंह कुंडा सहित कई वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया ,इससे पहले जसवंत सिंह का पनोधर राय पहुँचाने पर भव्य स्वागत किया गया