मंगलवार, 16 अगस्त 2011

"अन्ना की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या"

"अन्ना की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या" 
 

नई दिल्ली। जनलोकपाल बिल के समर्थन में आंदोलन कर रहे अन्ना हजारे के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा ने अन्ना की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। इससे पहले भाजपा की अगुवाही में पूरे विपक्ष ने संसद का बहिष्कार किया।

विपक्षी दलों की बैठक
अन्ना के समर्थन में विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक में संसद के बहिष्कार नहीं करते हुए अन्ना के समर्थन में सरकार का विरोध जारी रखने की बात पर सहमति हुई। नेता विपक्ष सुषमा स्वराज के साथ समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह ने भी अन्ना हजारे की जल्द से जल्द रिहाई की बात कही। इससे पूर्व लालकृष्ण आडवाणी ने सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले हजारे के समर्थन में कहा, "सरकार को शांतिपूर्ण विरोध को बंद क्यों किया जाना चाहिए?"

अन्ना की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे प्रशांत भूषण

नई दिल्ली। अन्ना हजारे की गिरफ्तारी पर सिविल सोसायटी के सदस्य और भारत के प्रख्यात वकील प्रशांत भूषण ने अब से थोड़ी देर पहले सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। जिस पर सुनवाई अब से थोड़ी देर बाद होने वाली है।
Anna Hazare
इससे पहले भूषण ने कहा कि सरकार का ये रवैया बिल्कुल ही अलोकतांत्रिक है। प्रशांत भूषण ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद भी अन्ना का यो आंदोलन जारी रहेगा और जब तक न्याय नहीं होता हम आंदोलन करते रहेगें। प्रशांत भूषण ने जनता से दर्खास्त की कि कल यानी बुधवार को सभी सरकारी महकमे के लोग एक दिन की छुट्टी लें और अपने सिर पर काली पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें अगर वो अन्ना का साथ देना चाहते हैं।

देश की जनता को भ्रष्ट्राचार का दीमक निगलता जा रहा है जिसे हम होने नहीं देगें। गौरतलब है कि अन्ना हजारे,अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, शांति भूषण और मनीष सिसोदिया समेत अन्ना के करीब 50 से अधिक समर्थकों को दिल्ली पुलिस आज शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 16 अगस्त


मिड डे मील योजना के तहत उच्च 
गुणवता का भोजन बनाने के निर्देश
 बाडमेर, 16 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने जिले के सरकारी स्कुलों में आदर्श रसोईघरों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है। ताकि मिड डे मील योजना के तहत उच्च गुणवता का भोजन बनाकर छात्रों को मुहैया कराया जा सकें। यह निर्देश उन्होने मंगलवार को एम.डी.एम. कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिए। 
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा कही पर भी बारिश की वजह से खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। 
खाद्यान्न का आवंटन
इस मौके पर पुरोहित ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टॉक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राशि के भुगतान के निर्देश दिए। उन्होने सभी विद्यालयों में किचन शेड के निर्माण की हिदायत दी तथा वंचित विद्यालयों में अति  शीध्र किचन शेड के निर्माण को कहा।
ओन लाईन फिडिंग
पुरोहित ने कार्यक्रम में मानदेय भुगतान तथा ओन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आंकडों की फिडिंग अद्यतन रूप से होनी चाहिए। उन्होंने सोफ्ट वेयर के अनुसार अद्यतन आंकड़ो के फिडिंग के भी निर्देश दिए। 
जिला प्रमुख की हिदायत
इस मोैके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर ने हिदायत दी कि जिले के समस्त प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को पर्याप्त मात्रा तथा निर्धारित मीनू के अनुसार पोषाहार मिलना चाहिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्रा को 100 ग्राम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्रा को 150 ग्राम पोषाहार तथा प्रत्येक सोमवार को फल वितरण सुनिश्चित करने को कहा। 
इससे पूर्व अवर जिला शिक्षा अधिकारी अम्बालाल खत्राी ने मिड डे मील कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पुनिया ने गेहॅू वितरण की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) पृथ्वीराज दवे  समेत सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
-2-
 जिला कलेक्टर करेंगे रात्रि चौपाल
होगा समस्याओं का हाथो हाथ निस्तारण 
बाडमेर, 16 अगस्त। जिला कलेक्टर गौरव गोयल द्वारा पचपदरा तहसील के नवोडा बेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 19 अगस्त को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंंिधत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्रा के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे। 
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पशु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि शिव तहसील के स्वामी का गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 24 अगस्त  तथा गुडामालानी तहसील के आलपुरा ग्राम पंचायत  मुख्यालय पर 26 जुलाई को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।                           -0-
सोमवार का रहेगा अवकाश
अब जिले में रविवार को भी मिलेगा गैस सिलेण्डर
बाडमेर, 16 अगस्त। जिला कलेक्टर (रसद) गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त गैस अनुज्ञापत्राधारियों को रविवार को गैस वितरण का कार्य चालू रखने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि जिले में स्थित गैस एजेन्सियों द्वारा माह में प्रत्येक रविवार को अवकाश रखा जाकर गैस वितरण कार्य बन्द रखा जाता है जिससे जिले के विभिन्न विद्यालयों में एम.डी.एम. हेतु गैस सलेण्डर की आपूर्ति नहीं होने से विद्यालयों में इनकी समस्या रहती है। उन्होने राजस्थान पेट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियन्त्राण) आदेश 1990 की धारा 19 के तहत बाडमेर जिले के समस्त गैस अनुज्ञापत्राधारियों को माह के प्रत्येक सोमवार को अवकाश रखा जाकर कारोबार बन्द रखने तथा रविवार को कारोबार यथावत चालू रखने के निर्देश दिए है।
-0-
साख समिति की बैठक 23 को
बाडमेर, 16 अगस्त। जिला स्तरीय साख समिति/ समीक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 23 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे आयोजित की जाएगी।
अग्रणी बैंक मुख्य प्रबन्धक पी.पी. माथूर ने बताया कि कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में मुख्य व्यवसायिक मानदण्ड की समीक्षा, प्रमुख बैंकिंग आंकडों की प्रस्तुति एवं समीक्षा, वार्षिक साख योजना की समीक्षा के अलावा सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की जाएगी। 
-3-
पशु चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा
संक्रात्मक रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण पर बल
बाडमेर,16 अगस्त। जिले के समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को स्थानीय पशु चिकित्सालय में आयोजित की गई।
बैठक में उप निदेशक डॉ. बी.आर. जैदिया ने क्षेत्रा में अतिवृष्टि के मद्देनजर सभी प्रभारियों को सतर्कता बरतने तथा प्रशासनिक तन्त्रा से निरन्तर सम्पर्क रखने के निर्देश दिए। उन्होने 2006 में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। उन्होने विभागीय अचल सम्पतियों, भवन, भूमि इत्यादि की सम्पूर्ण सुरक्षा एवं सदुपयोग के निर्देश दिए। उन्होने इस संबंध में समय समय पर चाही जाने वाली जानकारी प्रत्येक प्रभारी द्वारा तैयार रखने एवं अविलम्ब भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होने हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत सभी संस्था प्रभारियों को शत प्रतिशत लक्ष्यापूर्ति के पूर्ण प्रयास करने के निर्देश दिए। डॉ. जैदिया ने कहा कि क्षेत्रा में अच्छी बारिस हुई है, ऐसे में वर्षा जनित रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण समय पर पूर्ण करने को कहा ताकि किसी संक्रात्मक रोग का फैलाव न हो सकें।
बैठक में सहायक निदेशक डॉ. नारायणसिंह सोलंकी ने राज्य पशुधन विकास बोर्ड एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत व्यक्तिगत लाभ की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सभी प्रभारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं के लिए योग्य एवं इच्छुक पशुपालकों का चयन कर लाभान्वित करें। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने दुग्ध अक्षत योजना, विभिन्न बीमा योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी प्रभारियों को समय रहते बीमा योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक समापन पर पशु चिकित्सालय बाडमेर के प्रभारी डॉ. हेमन्त कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया।
-0-



लंगेरा स्कूल में सामूहिक नक़ल का मामला.बोर्ड ने की कड़ी कार्यवाही ,,


लंगेरा स्कूल में सामूहिक नक़ल का मामला.बोर्ड ने की कड़ी कार्यवाही ,,

बाड़मेर बाड़मेर जिले के लंगेरा गाँव में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेंटर पर सामिहिक नक़ल के मामले में बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों तथा सेनर पर नियुक्त कराम्चारियो के व्यक्तिगत सुनवाई के बाद बोर्ड ने बाड़मेर के लंगेरा बोर्ड सेंटर सहित राज्य भर के कई स्चूलो पर कड़ी कार्यवाही की हें.


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षाओं के दौरान नकल की आशंका वाले स्कूलों और परीक्षार्थियों पर कार्रवाई की है। नकल की शिकायतों वाले परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों और आरोपी छात्रों की परीक्षा निरस्त की गई है। बोर्ड ने सामूहिक नकल की आशंका वाले केंद्रों के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के बारे में संबंधित परीक्षक की रिपोर्ट को परिणाम समिति को भेजा और इनके परिणाम रोक कर दो विषय विशेषज्ञों से रिपोर्ट तैयार करवाई।


परिणाम समिति के फैसले के अनुसार इस साल की सीनियर सैकंडरी परीक्षा में राजकीय स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय, जावर माइंस, उदयपुर में 29 परीक्षार्थियों पर नकल के आरोप थे। इनमें से 14 की परीक्षा निरस्त कर 15 छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है। राजकीय उ. मा. विद्यालय, पाटन (भीलवाड़ा) में 158 परीक्षार्थियों में से 153 की परीक्षा निरस्त की गई और 5 का परिणाम घोषित किया गया।


इन स्कूलों में सामूहिक नकल के मामले: इस साल सैकंडरी परीक्ष में राजकीय उ. मा. विद्यालय, टेपू (जोधपुर), राजकीय मा. विद्यालय, लंगेटा (बाड़मेर), राजकीय उ. प्रा. विद्यालय विश्रावास, लोहावट (जोधपुर), राज.उ.मा.विद्यालय, छोटी छापरी (नागौर), राजकीय उ. मा. विद्यालय, बिसलपुर (जोधपुर), राज. मा. विद्यालय, बावड़ी कला (जोधपुर) और संत रविदास बालिका उ. प्रा. विद्यालय, भदवासिया (जोधपुर) में सामूहिक नकल के मामले पाए गए हैं।


1049 विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त : इन स्कूलों में 1068 विद्यार्थी सामूहिक नकल के आरोपी पाए गए 1049 की परीक्षा निरस्त कर दी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर को नकल वाले परीक्षा केंद्रों के केन्द्र के केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक और वीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

टीम अन्‍ना भेजी गई तिहाड़ जेल, भोपाल में समर्थक की हत्‍या

नई दिल्‍ली. मजबूत लोकपाल के लिए मुहिम चला रहे अन्‍ना हजारे और उनके आठ सहयोगियों को सात दिन की न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। अन्‍ना और उनकी टीम ने पुलिस की इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया कि वो धारा 144 का उल्‍लंघन नहीं करेंगे। इस बीच, भोपाल में अन्‍ना समर्थक और इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन से जुड़ी शेहला मसूद की गोली मार कर हत्‍या कर दी गई है। वह अन्‍ना के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए घर से निकली ही थीं कि किसी ने उनकी हत्‍या कर दी। हत्‍या की वजह पता नहीं चली है

दिल्‍ली पुलिस ने आज सवेरे अन्‍ना हजारे और उनके सहयोगियों अरविंद केजरीवाल, किरन बेदी, शांति भूषण और मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया। गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि अन्‍ना और उनके सहयोगियों ने दिल्‍ली पुलिस की कुछ शर्तें मानने से इनकार किया था इसलिए उन्‍हें गिरफ्तार किया गया है। अन्‍ना ने पुलिस की गिरफ्त में ही अनशन शुरू कर दिया है। उन्‍होंने हिरासत में लिए जाने से पहले देश की जनता के नाम वीडियो संदेश जारी किया

अन्‍ना हजारे को डीसीपी (वेस्‍ट) राजौरी गार्डन के दफ्तर पर ले जाया गया। वहां उनका मेडिकल चेकअप किया गया। इसके बाद उन्‍हें मजिस्‍ट्रेट के सामने पेश किया गया। इससे पहले जैसे ही यह खबर फैली कि अन्‍ना को छत्रसाल स्‍टेडियम में लाया जा रहा है, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के छात्रों सहित 8000 से अधिक लोग स्‍टेडियम पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि टीम अन्‍ना ने कहा है कि वो जमानत नहीं लेगी और उनका अनशन जारी रहेगा।

अन्ना हजारे और उनके साथियों को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ टीम अन्ना की ओर से आज उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर किये जाने की सम्भावना कम नजर आ रही है। टीम अन्‍ना के सदस्‍य और वरिष्‍ठ वकील प्रशांत भूषण के अनुसार. हजारे और उनके साथियों 'पूर्व शांति भूषण, किरण बेदी, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया' के हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से आज उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर नहीं हो सकेगी। हालांकि इससे पहले भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि हजारे और उनके साथियों को हिरासत में लिए जाने की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका के साथ टीम अन्ना उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

इससे पहले यह खबर थी कि टीम अन्ना की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कामिनी जायसवाल याचिका दायर करेंगी और वरिष्ठ
अधिवक्ता अनिल दीवान पैरवी करेंगे। भूषण ने कहा है कि टीम अन्‍ना की गिरफ्तारी संविधान के तहत देश के नागरिकों को प्राप्‍त मूल अधिकारों का उल्‍लंघन है। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्‍होंने बुधवार को शाम चार बजे इंडिया गेट से संसद भवन तक मार्च की घोषणा करते हुए इसमें अधिक से अधिक लोगों के हिस्‍सा लेने की अपील की। स्‍वामी अग्निवेश और जस्टिस हेगड़े ने अन्‍ना और सहयोगियों की गिरफ्तारी की निंदा की है।

इस बीच सरकार की तरफ से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि अन्‍ना को किसी राजनैतिक दबाव की वजह से गिरफ्तार नहीं किया गया है। ताजा राजनीतिक हालात पर राजनीतिक मामलों की कैबिनेट की बैठक के बाद सोनी ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस पर राजनैतिक दबाव नहीं था। उनकी गिरफ्तारी कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई क्योंकि उनके समर्थकों की भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों के शामिल होने का अंदेशा था। उन्‍होंने कहा कि किरन बेदी पूर्व पुलिस अधिकारी हैं ऐसे में उन्‍हें पुलिस के नियम कानून की जानकारी है। अन्‍ना की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री पी चिदंबरम आज संसद में बयान देंगे। बीजेपी ने अन्‍ना और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी को दुर्भाग्‍यपूर्ण करार देते हुए इस मामले में पीएम से दखल देने की मांग की है।

पूर्वी दिल्‍ली के मयूर विहार के सुप्रीम इन्‍क्‍लेव में ठहरे अन्‍ना को उस वक्‍त गिरफ्तार किया गया जब वो यहां से निकलते हुए जेपी पार्क पहुंचने की तैयारी में थे। बाद में अरविंद केजरीवाल, शांति भूषण और किरण बेदी को भी गिरफ्तार किया गया। टीम अन्‍ना ने पुलिस की सभी शर्तें मानने से इनकार करते हुए आज से जेपी पार्क में अनशन की तैयारी की थी।

सरहद पर बंटी खुशियाँ ,आज़ादी की दी बधाई और मिठाई

सरहद पर बंटी खुशियाँ ,आज़ादी की दी बधाई और मिठाई 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के रक्षको ने एक दुसरे को आजदी की बद्शाई देते हुए मिठाईया बांट खुशियाँ बांटी तथा एक दुसरे को शुभकामनाए प्रदान की ,सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया की ८१ वी बटालियन द्वारा बाखासर सरहद पर स्थित बरनाव सीमा चौकी पर पाकिस्तान की आज़ादी की पूर्व संध्या पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाईय और तोहफे देकर बधाईया दी .वंही पाकिस्तानी रेंजरो ने भी भारत की आजादी के दिन सीमा सुरक्षा बल के जवानो को अज्ज़दी की बधाई देते हुए मिठाईया प्रदान कर शुभकामनाए दी,सरहद पर अमन और चेन की दुआए मांगी ,सौहार्दपूर्ण वातावरण में पाक रेंजर्स एवं सीमा सुरक्षा बल के जवान तनावमुक्त लग रहे थे.

हिंदू परिवार भी रखते हैं रोजे


हिंदू परिवार भी रखते हैं रोजे








पाकिस्तान की सरहद पर बसे बाड़मेर जिले के कई गाँवों में मुस्लिम हिंदुओं के त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं, वही हिंदू परिवार भी रमजान के पवित्र महीने में रोजे रखकर मुस्लिम भाइयों की खुशी में शरीक होते हैं। बाड़मेर जिले के सरहदी गाँवों में हिंदू परिवारों द्वारा रोजा रखने की पुरानी परंपरा रही है। विभाजन और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धों के दौरान भारत आए हिंदू और मुस्लिम परिवारों में समान रीति रिवाज हैं।

हिंदुओं में विशेष कर मेघवाल जाति के परिवार सिंध के महान संत पीर पिथोरा के अनुयायी हैं। सिंधी मुसलमान भी पीर पिथोरा के प्रति समान आस्था रखते हैं। पीर पिथोरा के जितने भी अनुयायी हैं वे रमजान महीने में श्रद्धानुसार रोजे रखते हैं। सरहदी गाँवों गौहड़ का तला रबासर, साता, सिहानिया, बाखासर, केलनोर सहित सैकड़ों गाँवों के हिंदू रोजे रखते हैं।

नवातला निवासी पाताराम ने बताया कि वह अपनी समझ के साथ हर साल रोजे रखते हैं। रोजे के दौरान वह बकायदा नमाज भी पढ़ते हैं। रोजे के दौरान वह पूर्णत मुस्लिम रीति रिवाजों का पालन करते हैं। पाताराम ने बताया कि उसके पिता भी रमजान के दौरान रोजे रखते थे।

सरहद पार रह रहे हिंदू-मुस्लिम परिवारों के रीति रिवाजों में भी कोई ज्यादा फर्क नही हैं। इनकी शादी-विवाह, मृत्यु, त्योहार, खान-पान पहनावा तथा भाषा भी एक जैसे हैं। हिंदू परिवारों के छोटे-छोटे बच्चे भी रोजे रखते हैं।

मौलवी हनीफ मोहम्मद ने बताया कि हिंदू और मुस्लिम रीति रिवाजों में इतनी समानता है कि कई बार इनके भेद करना भी मुश्किल हो जाता है। रमजान में तो हिंदू-मुस्लिम साथ-साथ रोजे रखते हैं एक-दूसरे के यहाँ इफ्तार भी करते हैं।

हालाँकि पीर पीथोरा का धार्मिक स्थल पाकिस्तान में है मगर उनके अनुयायियों ने बाड़मेर जिले में जरासिधर गाँव के समीप जेता की जाल नामक धार्मिक स्थल बनाया हुआ है। पीर पिथोरा की जियारत करने वालों में मुसलमानों की संख्या भी काफी अधिक रहती है।

सातुड़ी तीज का त्योहार सुहागिनों का प्रिय त्योहार है तीज



सातुड़ी तीज का त्योहार

सुहागिनों का प्रिय त्योहार है तीज


भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया को कजरी-तीज का त्योहार मनाया जाता है। इस अवसर पर सुहागिनें कजरी खेलने अपने मायके जाती हैं। इसके एक दिन पूर्व यानि भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया को रतजगा किया जाता है। महिलाएं रात भर कजरी खेलती तथा गाती हैं। कजरी खेलना और कजरी गाना दोनों अलग चीजें हैं। कजरी गीतों में जीवन के विविध पहलुओं का समावेश होता है। इसमें प्रेम, मिलन, विरह, सुख-दु:ख, समाज की कुरीतियों, विसंगतियों से लेकर जन जागरण के स्वर गुंजित होते हैं।
कैसा है स्वरूप

इस दिन महिलाएं नदी-तालाब आदि से मिट्टी लाकर उसका पिंड बनाती हैं और उसमें जौ के दाने बो देती हैं। रोज इसमें पानी डालने से पौधे निकल आते हैं। इन पौधों को कजरी वाले दिन लड़कियां अपने भाई तथा बुजुर्गों के कान पर रखकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। इस प्रक्रिया को जरई खोंसना कहते हैं। कजरी का यह स्वरुप केवल ग्रामीण इलाकों तक सीमित है। यह खेल गायन करते हुए किया जाता है, जो देखने और सुनने में अत्यन्त मनोरम लगता है। कजरी-गायन की परंपरा बहुत ही प्राचीन है। सूरदास, प्रेमधन आदि कवियों ने भी कजरी के मनोहर गीत रचे थे, जो आज भी गाए जाते हैं।
कजरी तीज को सतवा तीज भी कहते हैं। जिसमें जौ, गेहूं, चावल और चने के सत्तू में घी, मीठा और मेवा डाल कर पकवान बनाते हैं और चंद्रोदय होने पर उसी का भोजन करते हैं। इसे सातुड़ी तीज भी कहते हैं।




ओम जय जग दीशहरे !!!!!!!!!!!!!!!!1111