मंगलवार, 16 अगस्त 2011

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 16 अगस्त


मिड डे मील योजना के तहत उच्च 
गुणवता का भोजन बनाने के निर्देश
 बाडमेर, 16 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने जिले के सरकारी स्कुलों में आदर्श रसोईघरों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है। ताकि मिड डे मील योजना के तहत उच्च गुणवता का भोजन बनाकर छात्रों को मुहैया कराया जा सकें। यह निर्देश उन्होने मंगलवार को एम.डी.एम. कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिए। 
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा कही पर भी बारिश की वजह से खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। 
खाद्यान्न का आवंटन
इस मौके पर पुरोहित ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टॉक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राशि के भुगतान के निर्देश दिए। उन्होने सभी विद्यालयों में किचन शेड के निर्माण की हिदायत दी तथा वंचित विद्यालयों में अति  शीध्र किचन शेड के निर्माण को कहा।
ओन लाईन फिडिंग
पुरोहित ने कार्यक्रम में मानदेय भुगतान तथा ओन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आंकडों की फिडिंग अद्यतन रूप से होनी चाहिए। उन्होंने सोफ्ट वेयर के अनुसार अद्यतन आंकड़ो के फिडिंग के भी निर्देश दिए। 
जिला प्रमुख की हिदायत
इस मोैके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर ने हिदायत दी कि जिले के समस्त प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को पर्याप्त मात्रा तथा निर्धारित मीनू के अनुसार पोषाहार मिलना चाहिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्रा को 100 ग्राम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्रा को 150 ग्राम पोषाहार तथा प्रत्येक सोमवार को फल वितरण सुनिश्चित करने को कहा। 
इससे पूर्व अवर जिला शिक्षा अधिकारी अम्बालाल खत्राी ने मिड डे मील कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पुनिया ने गेहॅू वितरण की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) पृथ्वीराज दवे  समेत सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
-2-
 जिला कलेक्टर करेंगे रात्रि चौपाल
होगा समस्याओं का हाथो हाथ निस्तारण 
बाडमेर, 16 अगस्त। जिला कलेक्टर गौरव गोयल द्वारा पचपदरा तहसील के नवोडा बेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 19 अगस्त को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंंिधत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्रा के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे। 
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पशु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि शिव तहसील के स्वामी का गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 24 अगस्त  तथा गुडामालानी तहसील के आलपुरा ग्राम पंचायत  मुख्यालय पर 26 जुलाई को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।                           -0-
सोमवार का रहेगा अवकाश
अब जिले में रविवार को भी मिलेगा गैस सिलेण्डर
बाडमेर, 16 अगस्त। जिला कलेक्टर (रसद) गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त गैस अनुज्ञापत्राधारियों को रविवार को गैस वितरण का कार्य चालू रखने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि जिले में स्थित गैस एजेन्सियों द्वारा माह में प्रत्येक रविवार को अवकाश रखा जाकर गैस वितरण कार्य बन्द रखा जाता है जिससे जिले के विभिन्न विद्यालयों में एम.डी.एम. हेतु गैस सलेण्डर की आपूर्ति नहीं होने से विद्यालयों में इनकी समस्या रहती है। उन्होने राजस्थान पेट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियन्त्राण) आदेश 1990 की धारा 19 के तहत बाडमेर जिले के समस्त गैस अनुज्ञापत्राधारियों को माह के प्रत्येक सोमवार को अवकाश रखा जाकर कारोबार बन्द रखने तथा रविवार को कारोबार यथावत चालू रखने के निर्देश दिए है।
-0-
साख समिति की बैठक 23 को
बाडमेर, 16 अगस्त। जिला स्तरीय साख समिति/ समीक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 23 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे आयोजित की जाएगी।
अग्रणी बैंक मुख्य प्रबन्धक पी.पी. माथूर ने बताया कि कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में मुख्य व्यवसायिक मानदण्ड की समीक्षा, प्रमुख बैंकिंग आंकडों की प्रस्तुति एवं समीक्षा, वार्षिक साख योजना की समीक्षा के अलावा सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की जाएगी। 
-3-
पशु चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा
संक्रात्मक रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण पर बल
बाडमेर,16 अगस्त। जिले के समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को स्थानीय पशु चिकित्सालय में आयोजित की गई।
बैठक में उप निदेशक डॉ. बी.आर. जैदिया ने क्षेत्रा में अतिवृष्टि के मद्देनजर सभी प्रभारियों को सतर्कता बरतने तथा प्रशासनिक तन्त्रा से निरन्तर सम्पर्क रखने के निर्देश दिए। उन्होने 2006 में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। उन्होने विभागीय अचल सम्पतियों, भवन, भूमि इत्यादि की सम्पूर्ण सुरक्षा एवं सदुपयोग के निर्देश दिए। उन्होने इस संबंध में समय समय पर चाही जाने वाली जानकारी प्रत्येक प्रभारी द्वारा तैयार रखने एवं अविलम्ब भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होने हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत सभी संस्था प्रभारियों को शत प्रतिशत लक्ष्यापूर्ति के पूर्ण प्रयास करने के निर्देश दिए। डॉ. जैदिया ने कहा कि क्षेत्रा में अच्छी बारिस हुई है, ऐसे में वर्षा जनित रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण समय पर पूर्ण करने को कहा ताकि किसी संक्रात्मक रोग का फैलाव न हो सकें।
बैठक में सहायक निदेशक डॉ. नारायणसिंह सोलंकी ने राज्य पशुधन विकास बोर्ड एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत व्यक्तिगत लाभ की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सभी प्रभारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं के लिए योग्य एवं इच्छुक पशुपालकों का चयन कर लाभान्वित करें। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने दुग्ध अक्षत योजना, विभिन्न बीमा योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी प्रभारियों को समय रहते बीमा योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक समापन पर पशु चिकित्सालय बाडमेर के प्रभारी डॉ. हेमन्त कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें