मंगलवार, 16 अगस्त 2011

लंगेरा स्कूल में सामूहिक नक़ल का मामला.बोर्ड ने की कड़ी कार्यवाही ,,


लंगेरा स्कूल में सामूहिक नक़ल का मामला.बोर्ड ने की कड़ी कार्यवाही ,,

बाड़मेर बाड़मेर जिले के लंगेरा गाँव में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेंटर पर सामिहिक नक़ल के मामले में बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों तथा सेनर पर नियुक्त कराम्चारियो के व्यक्तिगत सुनवाई के बाद बोर्ड ने बाड़मेर के लंगेरा बोर्ड सेंटर सहित राज्य भर के कई स्चूलो पर कड़ी कार्यवाही की हें.


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षाओं के दौरान नकल की आशंका वाले स्कूलों और परीक्षार्थियों पर कार्रवाई की है। नकल की शिकायतों वाले परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों और आरोपी छात्रों की परीक्षा निरस्त की गई है। बोर्ड ने सामूहिक नकल की आशंका वाले केंद्रों के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के बारे में संबंधित परीक्षक की रिपोर्ट को परिणाम समिति को भेजा और इनके परिणाम रोक कर दो विषय विशेषज्ञों से रिपोर्ट तैयार करवाई।


परिणाम समिति के फैसले के अनुसार इस साल की सीनियर सैकंडरी परीक्षा में राजकीय स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय, जावर माइंस, उदयपुर में 29 परीक्षार्थियों पर नकल के आरोप थे। इनमें से 14 की परीक्षा निरस्त कर 15 छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है। राजकीय उ. मा. विद्यालय, पाटन (भीलवाड़ा) में 158 परीक्षार्थियों में से 153 की परीक्षा निरस्त की गई और 5 का परिणाम घोषित किया गया।


इन स्कूलों में सामूहिक नकल के मामले: इस साल सैकंडरी परीक्ष में राजकीय उ. मा. विद्यालय, टेपू (जोधपुर), राजकीय मा. विद्यालय, लंगेटा (बाड़मेर), राजकीय उ. प्रा. विद्यालय विश्रावास, लोहावट (जोधपुर), राज.उ.मा.विद्यालय, छोटी छापरी (नागौर), राजकीय उ. मा. विद्यालय, बिसलपुर (जोधपुर), राज. मा. विद्यालय, बावड़ी कला (जोधपुर) और संत रविदास बालिका उ. प्रा. विद्यालय, भदवासिया (जोधपुर) में सामूहिक नकल के मामले पाए गए हैं।


1049 विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त : इन स्कूलों में 1068 विद्यार्थी सामूहिक नकल के आरोपी पाए गए 1049 की परीक्षा निरस्त कर दी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर को नकल वाले परीक्षा केंद्रों के केन्द्र के केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक और वीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें