मंगलवार, 16 अगस्त 2011

अन्ना की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे प्रशांत भूषण

नई दिल्ली। अन्ना हजारे की गिरफ्तारी पर सिविल सोसायटी के सदस्य और भारत के प्रख्यात वकील प्रशांत भूषण ने अब से थोड़ी देर पहले सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। जिस पर सुनवाई अब से थोड़ी देर बाद होने वाली है।
Anna Hazare
इससे पहले भूषण ने कहा कि सरकार का ये रवैया बिल्कुल ही अलोकतांत्रिक है। प्रशांत भूषण ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद भी अन्ना का यो आंदोलन जारी रहेगा और जब तक न्याय नहीं होता हम आंदोलन करते रहेगें। प्रशांत भूषण ने जनता से दर्खास्त की कि कल यानी बुधवार को सभी सरकारी महकमे के लोग एक दिन की छुट्टी लें और अपने सिर पर काली पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें अगर वो अन्ना का साथ देना चाहते हैं।

देश की जनता को भ्रष्ट्राचार का दीमक निगलता जा रहा है जिसे हम होने नहीं देगें। गौरतलब है कि अन्ना हजारे,अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, शांति भूषण और मनीष सिसोदिया समेत अन्ना के करीब 50 से अधिक समर्थकों को दिल्ली पुलिस आज शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें