श्रीलंका में इन दिनों एक वहशी-मनोरोगी का आतंक छाया हुआ है। ये रात में महिलाओं पर हमलाकर उनसे बलात्कार करने की कोशिश करते हैं।
'ग्रीस डेविल्स' के नाम से चर्चा में आया यह शख्स महिलाओं के गले और स्तनों पर काट लेता है। इस मामले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय पुलिस ने ऐसे 30 मामलों में 47 लोगों को गिरफ्तार किया है।
'ग्रीस डेविल्स' हाल ही में चर्चा में आए चोर हैं जो केवल अंडरवियर ही पहनते हैं और शरीर पर ग्रस लगाए रहते हैं, ताकि इन्हें पकड़ा ना जा सके और ये आसानी से भाग सकें।
पुलिस प्रवक्ता प्रशांत जयाकोड़े के अनुसार ये काम कुछ मानसिक रूप से विकृत लोगों का है। पुलिस ने इन मामलों में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार किए गए ऐसे ही एक अपराधी ने घटना के वक्त महिला के 20 जोडी अंडरगार्मेंट पहने हुए थे।
बर्मिंगम।। एजबस्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को सबसे शर्मनाक हार मिली है। मैच के चौथे दिन इंग्लैड ने उसे पारी और 242 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज़ तो गंवाई ही , नंबर वन टेस्ट रैंकिंग भी चली गई। इंग्लैंड अब नंबर वन टेस्ट टीम है।
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट 196 रन और ट्रेंटब्रिज टेस्ट 319 रनों के विशाल अंतर से जीता था। धोनी के कप्तान रहते टीम इंडिया ने पहली बार सीरीज गंवाई है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 15वीं सबसे बड़ी हार है।
मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज ठीक पहली पारी के अंदाज में एक बाद एक पविलियन लौटे। फर्क सिर्फ इतना रहा कि पहली पारी में ब्रॉड और ब्रेसनैन ने टीम इंडिया पर कहर बरपाया , तो दूसरी पारी में ऐंडरसन का ‘तूफान ’ चला।
एजबस्टन टेस्ट का नतीजा मैच के तीसरे दिन ही तय हो गया था। भारत की हार तय ही थी। लेकिन उम्मीद थी कि चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज कुछ संघर्ष जरूर करेंगे। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने ठीक पहली पारी जैसा दयनीय प्रदर्शन किया।
ऐंडरसन का तूफान
मैच के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड की 486 की लीड उतारने के टारगेट के साथ एक विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू किया। गंभीर और द्रविड़ कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। वीरेंद्र सहवाग को ऐंडरसन ने कल पविलियन भेज दिया था। चौथे दिन उन्होंने शुरुआत में ही गंभीर , द्रविड़ के डिफेंस की कलई खोली। गंभीर14 रन पर ऐंडरसन की गेंद पर स्वान के हाथों कैच हुए। द्रविड़ भी 18 रन पर ऐंडरसन का शिकार बने। इसके बाद तो फिर विकेटों का पतझड़ ही शुरू हो गया।
56 रन पर भारत का लक्ष्मण ( 02) के रूप में चौथा , तो 87 रन पर सुरेश रैना ( 10) के रूप में पांचवां विकेट गिरा। दो रन बाद सचिन भी 40 रन बनाकर चलते बने।
धोनी के शॉट से सचिन आउट
तेंडुलकर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। स्वान की गेंद पर धोनी ने एक सीधा शॉट खेला , जो स्वान के हाथ से लगते हुए विकेट से जा टकराई। तेंडुलकर उस समय क्रीज में नहीं थे। फैसला तीसरे अंपायर के हाथों में गया। तेंडुलकर को पविलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 60 गेंदों की आकर्षक पारी में आठ चौके लगाए।
धोनी, प्रवीण ने बताया , ऐसे करो बैटिंग
इसके बाद मैच का नतीजा बस औपचारिकता ही रह गया था। ऐसे में प्रवीण कुमार ने धोनी के साथ कुछ करारे शॉट्स लगाए। प्रवीण ने 18 बॉल में 40 रन ठोके। अपनी इस पारी में प्रवीण ने 5 चौके और तीन छक्के लगाए। स्वान के एक ओवर में तो प्रवीण ने लगातार एक चौका और दो छक्के मार डाले। धोनी 74 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
चेन्नै।। ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनसे दुकानदार एक रुपया ज्यादा वसूले तो वह उसकी शिकायत पुलिस में करें लेकिन सत्यराज ने ऐसा ही किया।
चेन्नै से 400 किलोमीटर दूर करूर शहर के कम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट टी. सत्यराज ने अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से ज्यादा वसूलने पर एक दुकानदार के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी।
सत्यराज ने बताया, 'मैं गुरुवार को मोबाइल रिचार्ज कूपन लेने गया था। दुकानदार ने 35 रुपए एमआरपी से एक रुपया ज्यादा मांगा। जब इसका विरोध किया तो दुकानदार ने मेरा अपमान किया। तब मैंने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया।'
पुलिस ने शुरू में शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया। बाद में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहने पर मामला दर्ज हुआ। एक पुलिसकर्मी मोटरसाइकल से सत्यराज के साथ दुकान पर गया लेकिन वह बंद मिली।
सत्यराज ने कहा, 'पुलिसकर्मी ने मुझसे कहा कि तुम्हारे एक रुपए के कारण मेरा पांच रुपए का पेट्रोल जल गया।'
सत्यराज ने कहा कि अधिकारी ने शिकायत लेकर मुझे अगले दिन आने को कहा। शुक्रवार को आरोपी दुकानदार अपने संगठन के सदस्यों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा। करूर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि मामला अब सुलझ गया है।
सत्यराज ने कहा कि पुलिस ने दुकानदार को चेतावनी दी है कि वह एमआरपी से ज्यादा की मांग न करे। सत्यराज ने कहा कि उसने इस बात की शिकायत टेलिकॉम कंपनी से भी कर दी है।
नई दिल्ली।। शर्तों के साथ सिर्फ 3 दिन तक अनशनकरने की इजाजत मिलने के बाद अन्ना हजारे ने साफ कर दिया है कि इजाजत मिले या न मिले अनशन के अपने फैसले पर वह अटल हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस की सभीशर्तों को नामंजूर कर दिया है। अन्ना ने प्रधानमंत्रीमनमोहन सिंह को चिट्ठी भी लिखी है। साथ ही पीएम सेसवाल पूछा है कि 15 अगस्त को क्या मुंह लेकर आप झंडाफहराएंगे ? इस बीच कांग्रेस ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा है कि अन्ना सरकार को ब्लैकमेल करना चाहते हैं। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि अन्ना को अगर जेल जाने का शौक है तो वह जाएं जेल। दूसरी ओर पुराने मतभेद भुलाते हुए अन्ना और बाबा रामदेव साथ हो गए हैं। बाबा ने अन्ना के अनशन को पूरा समर्थन दिया है तो टीम अन्ना ने भी उनके समर्थन का स्वागत किया है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने अन्ना हजारे कोजयप्रकाश नारायण पार्क में सिर्फ 3 दिनों के लिए अनशनकी अनुमति दी है। अन्ना 16 अगस्त की सुबह 8 बजे से 18अगस्त की शाम 6 बजे तक ही अनशन कर पाएंगे। इसकेसाथ ही दिल्ली पुलिस ने कई शर्तें भी रखी हैं और टीमअन्ना को हलफनामा देने को भी कहा है। टीम अन्ना ने इनशर्तों को पूरी तरह से असंवैधानिक और अस्वीकार्य बताया है।
मिस्र की एक महिला को अपने पति से इसलिए तलाक चाहिए क्योंकि वह उससे बेहतर खाना बनाता है। वैसे अच्छा खाना बनाने वाले पति कौन सी लड़की नहीं चाहेगी लेकिन इन
मोहतरमा को इससे ऐतराज है। इनके पति मोहम्मद सैयद काहिरा के एक होटल में शेफ है।
उन्होंने रमजान के शुरुआत में अपने परिवार के लिए खाना बनाने का फैसला किया, जो उनके परिवार को बहुत पसंद आया। इनके दोनों बच्चे तो पिता के खाने के इतने कायल हो गए कि उन्होंने मांग की कि रोज रात पिता ही उनके लिए खाना बनाए। बस इससे उनकी मां नाराज हो गई और उसने पति से तलाक की मांग कर डाली।
उसे लगता है कि इससे उसकी बेइज्जती हो रही है कि वो खाना अच्छा नहीं बनाती ।फिलहाल अदालत ने तलाक की मांग पर अपना फैसला रमजान के चलते टाल दिया है। अदालत को उमीद है कि शायद महिला का मन बदल जाए और वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए तलाक न ले।
सड़क हादसों में तीन और मरे,एक ही दिन पांच की मौत
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में राखी के दिन तीन बड़े सड़क हादसों में एक महिला सहित पञ्च जानो की मौत हो गई ,पोलिस सूत्रों के अनुसार बाड़मेर जिले के राष्ट्रिय राजमार्ग १५ बाड़मेर धोरीमन्ना रोड पर स्थित बछादाऊ गाँव में सड़क पैर पैदल चल रही एक महिला को अज्ञात वहां ने टक्कर मर दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई वन्ही बायतु थाना क्षेत्र में दो वाहनों की भिडंत में दो युवको की मौत हो गई .इससे पहले भटाला में दो वाहनों की भिडंत में में दो जानो की मौत हो गई थी .
लंदन.अमेरिका की एक अदालत ने 11 महिलाओं की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को शुक्रवार मौत की सजा सुनाई। यह व्यक्ति महिलाओं की हत्या कर शवों के अवशेष को अपने घर में फेंक देता था।समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार 51 वर्षीय एंथनी सोवेल को पिछले महीने ओहायो की अदालत ने हत्या, अपहरण और अन्य अपराधों के लिए दोषी पाया था।
बीबीसी के अनुसार, शुक्रवार को क्लीवलैंड की अदालत में शुक्रवार को न्यायाधीश डिक एम्ब्रोस ने सजा सुनाने से पहले प्रत्येक हत्या का विवरण पढ़ा।बीबीसी के अनुसार पुलिस अक्टूबर 2009 में बलात्कार के आरोपों में सोवेल को गिरफ्तार करने गई थी तब उसके घर से शवों को बरामद किया गया था।
सोवेल को मौत की सजा अक्टूबर 2012 में हो सकती है।
सड़क हादसे में दो की मौत
,
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के भटाला गाँव के समीप एक बोल्लेरो और ट्रैक के बीच हुई भीडंत में दो जानो की मौत हो गई.पुलिस सूत्रों के अनुसार बालोतरा थाना अंतर्गत भटाला के पास दो वाहनों की शनिवार दोपहर बाद भीडंत होने से दो जानो की मौत हो गई वन्ही तीन जाने घायल हो गए ,घायलों को नाहटा अस्पताल बालोतरा में उपचार के लिए भारती कराया गया हें ,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हें
जयपुर। करणीविहार की जानकी विहार कॉलोनी में किराए से रहने वाले एक प्रेमी युगल ने शुक्रवार को खुदकुशी का प्रयास किया। तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर युवती को चूरू पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जबकि युवक का उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार युवती चूरू जिले की, जबकि प्रेमी अनिल (25) झुंझुनूं का है। शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे युवती के परिजनों के साथ चूरू पुलिस उनके कमरे पर पहुंची। दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़कर पुलिस भीतर गई तो दोनों अचेत थे। पास ही एल्ड्रिन की बोतल पड़ी थी। उधर, बयानों में युवती ने स्वेच्छा से घर से आने की बात कही है।