चेन्नै।। ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनसे दुकानदार एक रुपया ज्यादा वसूले तो वह उसकी शिकायत पुलिस में करें लेकिन सत्यराज ने ऐसा ही किया।
चेन्नै से 400 किलोमीटर दूर करूर शहर के कम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट टी. सत्यराज ने अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से ज्यादा वसूलने पर एक दुकानदार के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी।
सत्यराज ने बताया, 'मैं गुरुवार को मोबाइल रिचार्ज कूपन लेने गया था। दुकानदार ने 35 रुपए एमआरपी से एक रुपया ज्यादा मांगा। जब इसका विरोध किया तो दुकानदार ने मेरा अपमान किया। तब मैंने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया।'
पुलिस ने शुरू में शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया। बाद में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहने पर मामला दर्ज हुआ। एक पुलिसकर्मी मोटरसाइकल से सत्यराज के साथ दुकान पर गया लेकिन वह बंद मिली।
सत्यराज ने कहा, 'पुलिसकर्मी ने मुझसे कहा कि तुम्हारे एक रुपए के कारण मेरा पांच रुपए का पेट्रोल जल गया।'
सत्यराज ने कहा कि अधिकारी ने शिकायत लेकर मुझे अगले दिन आने को कहा। शुक्रवार को आरोपी दुकानदार अपने संगठन के सदस्यों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा। करूर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि मामला अब सुलझ गया है।
सत्यराज ने कहा कि पुलिस ने दुकानदार को चेतावनी दी है कि वह एमआरपी से ज्यादा की मांग न करे। सत्यराज ने कहा कि उसने इस बात की शिकायत टेलिकॉम कंपनी से भी कर दी है।
चेन्नै से 400 किलोमीटर दूर करूर शहर के कम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट टी. सत्यराज ने अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से ज्यादा वसूलने पर एक दुकानदार के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी।
सत्यराज ने बताया, 'मैं गुरुवार को मोबाइल रिचार्ज कूपन लेने गया था। दुकानदार ने 35 रुपए एमआरपी से एक रुपया ज्यादा मांगा। जब इसका विरोध किया तो दुकानदार ने मेरा अपमान किया। तब मैंने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया।'
पुलिस ने शुरू में शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया। बाद में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहने पर मामला दर्ज हुआ। एक पुलिसकर्मी मोटरसाइकल से सत्यराज के साथ दुकान पर गया लेकिन वह बंद मिली।
सत्यराज ने कहा, 'पुलिसकर्मी ने मुझसे कहा कि तुम्हारे एक रुपए के कारण मेरा पांच रुपए का पेट्रोल जल गया।'
सत्यराज ने कहा कि अधिकारी ने शिकायत लेकर मुझे अगले दिन आने को कहा। शुक्रवार को आरोपी दुकानदार अपने संगठन के सदस्यों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा। करूर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि मामला अब सुलझ गया है।
सत्यराज ने कहा कि पुलिस ने दुकानदार को चेतावनी दी है कि वह एमआरपी से ज्यादा की मांग न करे। सत्यराज ने कहा कि उसने इस बात की शिकायत टेलिकॉम कंपनी से भी कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें