शनिवार, 13 अगस्त 2011

तीसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, गई नंबर वन रैंकिंग

बर्मिंगम।। एजबस्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को सबसे शर्मनाक हार मिली है। मैच के चौथे दिन इंग्लैड ने उसे पारी और 242 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज़ तो गंवाई ही , नंबर वन टेस्ट रैंकिंग भी चली गई। इंग्लैंड अब नंबर वन टेस्ट टीम है।
England-players-celebrate.jpg
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट 196 रन और ट्रेंटब्रिज टेस्ट 319 रनों के विशाल अंतर से जीता था। धोनी के कप्तान रहते टीम इंडिया ने पहली बार सीरीज गंवाई है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 15वीं सबसे बड़ी हार है।

मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज ठीक पहली पारी के अंदाज में एक बाद एक पविलियन लौटे। फर्क सिर्फ इतना रहा कि पहली पारी में ब्रॉड और ब्रेसनैन ने टीम इंडिया पर कहर बरपाया , तो दूसरी पारी में ऐंडरसन का ‘तूफान ’ चला।




एजबस्टन टेस्ट का नतीजा मैच के तीसरे दिन ही तय हो गया था। भारत की हार तय ही थी। लेकिन उम्मीद थी कि चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज कुछ संघर्ष जरूर करेंगे। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने ठीक पहली पारी जैसा दयनीय प्रदर्शन किया।


ऐंडरसन का तूफान
मैच के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड की 486 की लीड उतारने के टारगेट के साथ एक विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू किया। गंभीर और द्रविड़ कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। वीरेंद्र सहवाग को ऐंडरसन ने कल पविलियन भेज दिया था। चौथे दिन उन्होंने शुरुआत में ही गंभीर , द्रविड़ के डिफेंस की कलई खोली। गंभीर14 रन पर ऐंडरसन की गेंद पर स्वान के हाथों कैच हुए। द्रविड़ भी 18 रन पर ऐंडरसन का शिकार बने। इसके बाद तो फिर विकेटों का पतझड़ ही शुरू हो गया।

56 रन पर भारत का लक्ष्मण ( 02) के रूप में चौथा , तो 87 रन पर सुरेश रैना ( 10) के रूप में पांचवां विकेट गिरा। दो रन बाद सचिन भी 40 रन बनाकर चलते बने।

धोनी के शॉट से सचिन आउट
तेंडुलकर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। स्वान की गेंद पर धोनी ने एक सीधा शॉट खेला , जो स्वान के हाथ से लगते हुए विकेट से जा टकराई। तेंडुलकर उस समय क्रीज में नहीं थे। फैसला तीसरे अंपायर के हाथों में गया। तेंडुलकर को पविलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 60 गेंदों की आकर्षक पारी में आठ चौके लगाए।

धोनी, प्रवीण ने बताया , ऐसे करो बैटिंग
इसके बाद मैच का नतीजा बस औपचारिकता ही रह गया था। ऐसे में प्रवीण कुमार ने धोनी के साथ कुछ करारे शॉट्स लगाए। प्रवीण ने 18 बॉल में 40 रन ठोके। अपनी इस पारी में प्रवीण ने 5 चौके और तीन छक्के लगाए। स्वान के एक ओवर में तो प्रवीण ने लगातार एक चौका और दो छक्के मार डाले। धोनी 74 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें