राज्य में पहली बार महिला नसबंदी के बाद मां बनने में सफल रही
जयपुर। नसबंदी के बाद भी दूरबीन माइक्रो सर्जरी से मां बना जा सकता है। हाल ही में एक महिला की नसबंदी के बाद फैलोपियन ट्यूब को खोला गया है। इससे वह दुबारा बेबी कंसीव करने में सफल रही है। फोर्टिस एस्कॉट्र्स हॉस्पिटल के गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सीपी दाधीच ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अभी तक नसबंदी करवाने के बाद मां बनना संभव नहीं था। लेकिन कोटपूतली निवासी तीस वर्षीय महिला नसबंदी के बाद एक और ऑपरेशन से फिर से मां बन सकेगी।
यह महिला एक दुर्घटना में बच्चों को खो चुकी थी। इसके बाद उस महिला ने पुन::गर्भधारण करने की इच्छा जताई, जिसके चलते लेप्रोस्कोपिक माइक्रो सर्जरी से इस महिला की फैलोपियन ट्यूब को फिर से खोला गया। रिकैनेलाजेशन के तहत की गई यह राज्य की पहली माइक्रो सर्जरी है। छोटे चीरे से इस सर्जरी को सफल बनाया गया है और इससे रक्तस्राव व इंफेक्शन होने की संभावना भी कम होती है। हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. श्रीकांत स्वामी ने बताया कि, सोसायटी में अब नसबंदी के बाद कई परिवार दुबारा बच्चे पाने चाहत रखते हैं। उन लोगों के लिए यह सर्जरी काफी मददगार साबित होगी।