शुक्रवार, 12 अगस्त 2011

इंडिया तिब्बत बार्डर पुलिस के बटालियन हैडक्वार्टर का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने



इंडिया तिब्बत बार्डर पुलिस के बटालियन हैडक्वार्टर का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने


जोधपुर। इंडिया तिब्बत बार्डर पुलिस कठिन परिस्थितियों में भारत-चीन सीमा की रक्षा कर रही है, उनकी बहादुरी के जज्बे को हमारा सलाम। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऐसे ही देशभक्ति के जज्बे से लबरेज नजर आए, मौका था इंडिया तिब्बत बार्डर पुलिस के बटालियन हैडक्वार्टर के शिलान्यास का। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे ऐसे प्रदेश के मुख्यमंत्री है,जहां के लोगों में देशभक्ति का जज्बा गजब का भरा है।




मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को पालड़ी खिचियान गांव में आईटीबीपी बटालियन हैडक्वार्टर व ट्रेनिंग सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा भारत-चीन सीमा की चौकसी करने वाली आईटीबीपी के जोधपुर में हैडक्वार्टर बनने से बेड़े में शामिल पांच हजार जवानों को परिवार के साथ रहने का मौका मिलेगा। साथ ही यहां भर्ती केंद्र खुलने से यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल पाएंगे।


पालड़ी खिचिया गांव में आठ एकड़ जमीन पर डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश में पहली बार आईटीबीपी बटालियन हैडक्वार्टर बन रहा है। मुख्यमंत्री ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण के बाद संबोधित करते हुए कहा कि आईटीबीपी 3050 किमी लंबी चीन सीमा पर 7 से 18 किमी ऊंचाई पर पहाडिय़ों में चौकसी कर कई चुनौतियों को मुकाबला कर रही है।


जोधपुर में बटालियन हैडक्वार्टर बनने से राजस्थान व आसपास इलाके के जवान यहां आकर रह सकेंगे। आईटीबीपी नक्सलवाद व आतंकवाद से मुकाबला हो या आपदा प्रबंधन का मामला ,हर जगह आगे रहती है। मुझे विश्वास है कि अब जोधपुर में भर्ती ट्रेनिंग सेंटर बनने पर सामाजिक दायित्व निभाने में भी आईटीबीपी के अधिकारी पीछे नहीं रहेंगे। आरंभ में आईटीबीपी के डीजी आर भाटिया ने स्वागत भाषण दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें