बुधवार, 5 जून 2019

बाडमेर *पशु शिविरों का निरीक्षण, राणासर पटवारी निलंबित*

बाडमेर *पशु शिविरों का निरीक्षण, राणासर पटवारी निलंबित*

- अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सरहदी गांवों में पशु शिविरों एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया।
बाड़मेर,05 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने गडरारोड़ तहसील के विभिन्न गांवों में चारा डिपो एवं पशु शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालन से अनभिज्ञता जाहिर करने एवं राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर राणासर पटवारी को निलंबित कर दिया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने  जेसिंधर गांव, जेसिंधर स्टेशन, खलीफा की बावड़ी, शहदाद का पार समेत कई गांवों में चारा डिपो एवं पशु शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने चारे की गुणवत्ता जांचने के साथ ग्रामीणों से शिविर संचालन के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने शिविर संचालकों को शिविर स्थल पर चारे के अलावा छाया एवं पानी के भी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान राणासर पटवारी से उसके पटवार मंडल में संचालित पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालन के बारे में पूछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर की। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने राणासर पटवारी रजनीश मीणा को राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा आदेशों की अवहेलना करने पर नियम 1958 के तहत 13 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निलंबित कर दिया। निलंबन काल के दौरान पटवारी रजनीश मीणा का मुख्यालय गिडा तहसील मुख्यालय रहेगा। उसको निलंबन काल के दौरान नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

*अलवर रेप केस में फंसा पत्रकार, हो सकती है 2 साल की जेल* न जाने कितने भर्ष्टा को खुशी होगी

*अलवर रेप केस में फंसा पत्रकार, हो सकती है 2 साल की जेल*

न जाने कितने भर्ष्टा को खुशी होगी

राजस्थान में अलवर के नारायणपुर थाने में रेप मामले के एक महीने बाद एक पत्रकार पर भी गाज गिरी है. पुलिस ने पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू हो गई है. दोषी पाए जाने पर 2 साल तक की सजा हो सकती है.

राजस्थान के अलवर जिले में एक रेप केस में पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अलवर के नारायणपुर थाने में मंगलवार को जयपुर के एक अखबार के पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी अलवर के प्रदीप के खिलाफ पुलिस ने  आईपीसी की धारा 228क और 23 पॉक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. धारा 228क में दोषी पाए जाने पर आरोपी को 2 साल तक की सजा का प्रावधान है.

*3 मई को पत्रकार ने फोन पर ली जानकारी*

नारायणपुर थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने पीड़ित की पहचान उजागर करने का मामला दर्ज कराया है. सोमवार को रिपोर्ट में पीड़ित परिवार की ओर से कहा गया कि 3 मई को जयपुर के एक अखबार के पत्रकार प्रदीप निवासी नारायणपुर ने उन्हें फोन किया और दुष्कर्म की घटना की जानकारी ली थी. उन्होंने अपना नाम नहीं बताया था लेकिन पत्रकार ने नाम नहीं छापने और उजागर नहीं होने की बात कहते हुए नाम और पता पूछ लिया.

*अखबार में पीड़िता की पहचान उजागर*

पीड़ित के परिजनों की ओर से दर्ज केस के अनुसार 4 मई को प्रकाशित अखबार में दुष्कर्म पीड़िता की पूरी जानकारी उजागर की गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि अखबार में जानकारी प्रकाशन के बाद उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है और मानसिक रूप से प्रताड़ना हुई है.

*बाडमेर भारत पाक के बीच ईद की मिठाई का आदान प्रदान*

*बाडमेर भारत पाक के बीच ईद की मिठाई का आदान प्रदान*

पुलवामा
हमले के बाद सरहद दोनों तरफ उपजे तनाव को कम करने की दिशा में आज ईद पर पहल करते हुए बीएसएफ एवं पाक रेंजर्स के मध्य मिठाई का आदान प्रदान किया गया। बाड़मेर से सटी सीमा पर  गडरा एवं अन्य सीमा चौकियों पर पाक रेंजर्स की ओर से मिठाई देने के साथ ईद की मुबारकबाद दी गई। वहीं बीएसएफ के जवानों ने भी उनको मिठाई देते हुए उनको ईद की मुबारकबाद दी।  इससे पहले पाक रेंजर्स एवं बीएसएफ की फ्लैग मिटिंग भी हुई।लम्बे समय बाद भारत पाकिस्तान के मध्य ईद पर मिठाई का आदान प्रदान हुआ।।फ्लैग मीटिंग में स्थानीय मुद्दों पर व्यापके बातचीत हुई।।

मंगलवार, 4 जून 2019

बाड़मेर जल माफियाओ के खिलाफ जलदाय विभाग की कार्यवाही

                                          बाड़मेर जल माफियाओ के खिलाफ जलदाय विभाग की कार्यवाही

                                                              -एक दर्जन कनेक्शन काटे , पानी की मोटरें जब्त

भीषण गर्मी के बीच आम जनता को समुचित पेयजल मुहैया करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आम जनता तक पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करवाई जा रही है। शहर के कई इलाको में बढ़ रहे जल माफियाओ के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यवाहीं का दौर जारी है।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार जिले भर में विभाग अलग अलग अभियान चला रहा है। बीते सप्ताह शहर में कई मोहल्लों में अवैध जल कनेक्शनों को काटा गया। मंगलवार की रोज राम नगर क्षेत्र में जलदाय विभाग के अमले ने मंगलवार को 12  अवैध नल कनेक्शन काटे गए।जल कनेक्शन काटने के साथ साथ तीन बूस्टर भी जब्त किये गए। कार्यवाही  के दौरान विभाग की टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। बाड़मेर शहर में अब तक करीब 50 के करीब अवैध नल कनेक्शन काटे जा चुके हैं। अवैध जल कनेक्शनों के साथ साथ उन जल माफियाओ के खिलाफ भी कार्यवाही की गई जो घरेलू पानी को एकत्रित कर महंगे दामों में पानी बेचते है।  विभाग इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने की कारवाही को अंजाम देगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि लोगो की शिकायत और विजलेंस में दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया।  बालवा ने जनता से किसी भी अवैध कनेक्शनों और जल माफियाओ की शिकायत विभाग से करने की अपील की है। जलदाय विभाग की कार्यवाही से जहां राम नगर इलाके में जल माफियाओ में हड़कंप मच गया वही अब इन पर क़ानूनी तलवार के जल्द ही लटकने से इनको इनके जुर्म की सजा भी मिलेगी। जलदाय विभाग की कार्यवाही का दौर आगे भी जारी रहेगा।  ।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कंस्लन्टेन्ट अशोक सिंह के मुताबित शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कार्य के प्रति जवाबदेही और दूरस्थ इलाको तक पेयजलापूर्ति में शुरू किये गए इस अभियान से लोगो को काफी राहत मिल रही है। । वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहे अलग अलग अभियानों लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है। 

सोमवार, 3 जून 2019

जैसलमेर क्वीन हरीश पंचतत्व में विलीन, हज़ारो लोगो ने नम आंखों से दी विदाई

जैसलमेर क्वीन हरीश पंचतत्व में विलीन, हज़ारो लोगो ने नम आंखों से दी विदाई




*डांस गुरु क्वीन हरीश की शव यात्रा में शहरवासी उमड़े,अपने कलाकार को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि,अन्तेयष्ठी में विधायक रूपाराम धनदे,जिला कलेक्टर नमित मेहता,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण केंग ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।।हज़ारो की तादाद में शहर वासियों ने भीगी पलकों से अपने प्रिय कलाकार को अंतिम विदाई दी।।उल्लेखनीय है कल प्रातः जयपुर जाते वक्त बिलाड़ा के पास हुए हादसे में क्वीन हरीश सहित चार लोक कलाकारों की मौत हो गई।।एक घायल मांगे खान गडरा निवासी ने आज प्रातः उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।।*