बाडमेर *पशु शिविरों का निरीक्षण, राणासर पटवारी निलंबित*
- अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सरहदी गांवों में पशु शिविरों एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया।
बाड़मेर,05 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने गडरारोड़ तहसील के विभिन्न गांवों में चारा डिपो एवं पशु शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालन से अनभिज्ञता जाहिर करने एवं राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर राणासर पटवारी को निलंबित कर दिया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने जेसिंधर गांव, जेसिंधर स्टेशन, खलीफा की बावड़ी, शहदाद का पार समेत कई गांवों में चारा डिपो एवं पशु शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने चारे की गुणवत्ता जांचने के साथ ग्रामीणों से शिविर संचालन के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने शिविर संचालकों को शिविर स्थल पर चारे के अलावा छाया एवं पानी के भी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान राणासर पटवारी से उसके पटवार मंडल में संचालित पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालन के बारे में पूछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर की। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने राणासर पटवारी रजनीश मीणा को राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा आदेशों की अवहेलना करने पर नियम 1958 के तहत 13 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निलंबित कर दिया। निलंबन काल के दौरान पटवारी रजनीश मीणा का मुख्यालय गिडा तहसील मुख्यालय रहेगा। उसको निलंबन काल के दौरान नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
- अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सरहदी गांवों में पशु शिविरों एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया।
बाड़मेर,05 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने गडरारोड़ तहसील के विभिन्न गांवों में चारा डिपो एवं पशु शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालन से अनभिज्ञता जाहिर करने एवं राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर राणासर पटवारी को निलंबित कर दिया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने जेसिंधर गांव, जेसिंधर स्टेशन, खलीफा की बावड़ी, शहदाद का पार समेत कई गांवों में चारा डिपो एवं पशु शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने चारे की गुणवत्ता जांचने के साथ ग्रामीणों से शिविर संचालन के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने शिविर संचालकों को शिविर स्थल पर चारे के अलावा छाया एवं पानी के भी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान राणासर पटवारी से उसके पटवार मंडल में संचालित पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालन के बारे में पूछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर की। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने राणासर पटवारी रजनीश मीणा को राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा आदेशों की अवहेलना करने पर नियम 1958 के तहत 13 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निलंबित कर दिया। निलंबन काल के दौरान पटवारी रजनीश मीणा का मुख्यालय गिडा तहसील मुख्यालय रहेगा। उसको निलंबन काल के दौरान नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।