शुक्रवार, 10 मई 2019

सराडा/उदयपुर वृद्ध का हाथ पैर बंधा हुआ शव मिला ,क्षेत्र में फैली सनसनी

सराडा/उदयपुर
वृद्ध का हाथ पैर बंधा हुआ शव मिला ,क्षेत्र में फैली सनसनी


सलूम्बर कस्बे आजाद मौहल्ला के महेश्वरी नोहरे के समीप रहने वाले अट्ठासी वर्षीय बुजुर्ग वरदीचन्द पुत्र जगन्नाथ जैन का शव उनके मकान के कमरे में मिलने से पुरे नगर में हर कोई अवाक रह गया ! नगर के बीच में इस तरह की वारदात होने से हर कोई अचंभित है घर खुले पडे लोहे के बक्से व बिखरे कपडों से वृद्ध की लूट के ईरादे से हत्या करना माना जा रहा है| पडोस की एक युवती ने जब हमेशा की तरह बुजुर्ग को घर के बाहर देर तक नही देखा तो उसके कमरे पता किया तो वहां बेड पर हाथ पैर कपडे के गमछे से बंधा शव मिला !
सूचना पर पहूंची सलूम्बर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में किया तथा हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फोरन्सीक एक्सपर्ट टीम को उदयपुर से बुलाया !
एफएसएल टीम व डॉग स्कवॉड ने घटना स्थल की बारिकी से जांच कर नमूने लिये !  पुलिस  बुजुर्ग की हत्या के सभी पहलुओं को देखते हुए जांच कर रही है पुलिस को विश्वास है जल्द ही मामले का पटाक्षेप हो जाएगा !

जैसलमेर जिला साईबर सैल में तैनात मुकेश बीरा द्वारा जिले का किया नाम रोशन*

*जैसलमेर जिला साईबर सैल में तैनात मुकेश बीरा द्वारा जिले का किया नाम रोशन*

*राज्य स्तर पर पुलिस के मुखिया के द्वारा किया जावेगा सम्मानित*

*जिला पुलिस से केवल मात्र एक ही पुलिसकर्मी का हुआ है चयन*

    जिला जैसलमेर की साईबर सैल में तैनात रहते हुए हैड कानि0 मुकेश बीरा द्वारा जिले केें विभिन्न थानों की विशेष टीम में रहते हुए संगीन अपराधों, ब्लांईड मर्डर, सनसनीखेज वारदातों, दोपहिया/चैपहिया वाहन चोरी गैंगों का पर्दापाश करने, बडी चोरीयो/नकबजनीयों/ डकेतीयों एवं लुट का पर्दापाश करने  में अपने साईबर कौशल व आसूचना एकत्रित करते हुए अपराध नियत्रंण में अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठीत कमेटी द्वारा अनुशंसा करने पर राज्य स्तर पर श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर के द्वारा सम्मानित किया जावेगा। बीरा के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर जिले का नाम रोशन किया है।
    इससे पूर्व में बीरा को अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा गेलेन्ट्री प्रमोशन तथा राजस्थान पुलिस अवार्ड 2016 से एवं विभिन्न पुरस्कारों से भी नवाजा गया है।

*PAK से आ रहे एक कार्गों प्लेन को IAF ने जयपुर एयरपोर्ट पर उतरवाया, पायलट से पूछताछ जारी*

*PAK से आ रहे एक कार्गों प्लेन को IAF ने जयपुर एयरपोर्ट पर उतरवाया, पायलट से पूछताछ जारी*

भारतीय वायु सीमा में घुसने के बाद पाकिस्तान से आ रहे कार्गो प्लेन को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां उसके पायलट से पूछताछ की जा रही है। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी। पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक भारी मालवाहक प्लेन एंतोनोव एएन-12 को भारत की सीमा में आने के बाद भारतीय वायु सेना ने उसे जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने को मजबूर किया।

फिलहाल प्लेन के पायलट से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना की बालाकोट में की गई कार्रवाई के बाद पहले भी पाकिस्तान की तरफ से कई बार लड़ाकु विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन हर बार हमारी सेना ने उन्हें वापस उनकी सीमा में धकेल दिया।

जैसलमेर *मूलसागर में प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही,कलेक्टर को साहसिक कार्य के लिए बधाई*

जैसलमेर *मूलसागर में प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही,कलेक्टर को साहसिक कार्य के लिए बधाई*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक त्वरित टिपणी*

*जैसलमेर सरहदी जिला और पर्यटन का मुख्य केंद्र जेसलमेर जिला लम्बे अरसे से भू माफियो की जद में था। इन दिनों जिला कलेक्टर नमित मेहता फूल फार्म में है ।।अतिक्रमियों को सबक सीखा रहे। यकीनन आज की कार्यवाही से भूमाफियों में हड़कंप मच गया।।मूल सागर ,अमर सागर शहर से लगते ऐतिहासिक गांव है।।खास की यह पर्यटन के मुख्य केंद्र सैंड ड्यून प्लेस सम रोड पर स्थित है। मूल सागर गांव में सड़क के किनारे भूमाफियों ने सरकारी जमीनों पर पक्के निर्माण बेख़ौफ़ होकर बना लिया। आधे से अधिक गांव की जमीन गांव के प्रभाव शाली लोगो ने खाली स्थानों पर पत्थर डाल कब्जे कर लिए। कच्ची चाहर दिवारिया बना अवैध रूप से कब्जे बेचने का गौरख धंधा चला रहे थे।।जाति विशेष के प्रभावशाली लोग जिनका प्रशासन के साथ उठाना बैठना है ने जमकर कब्जे कर करोड़ो के न्यारे व्यरे कर लिए। आज यू आई टी सचिव चंचल वर्मा ने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 82 बीघा जमीन से अतिक्रमण साफ कर लिए।।ये वाकई दबंग और साहसिक कार्यवाही है। लोगो को गुमान न था कि पक्के निर्माण जिसमे कुछ दूसरी मंजिल तक पूर्ण थे पे पीला पंजा निर्ममता से चला। जिला प्रशासन वाकई बधाई का पात्र है ।जिन्होंने पहली बार भूमाफियों के बढ़ते प्रभाव को चुनोती दी।।बाहरी जिलो से आकर लोग बेख़ौफ़ अतिक्रमण कर रहे।जेसलमेर शहर की कच्ची बस्तियों में भी यही हालत है। अमर सागर में बड़े बड़े अतिक्रमणों को भी प्रशासन की कार्यवाही का इंतज़ार है।इस बार राजनीतिग्यो का भी आभार जिन्होंने इंटर फेयर नही किया ।जिला कलेक्टर ने करोड़ो रुपयों की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई शाबाशी के हकदार तो है ही।।ऐसी कार्यवाही निरंतरता से कर कर सख्त प्रशासन का संदेश आमजन में पहुंचाए। आमजन को बड़ी उम्मीद है युवा और ऊर्जावान कलेक्टर से।*

गुरुवार, 9 मई 2019

सिरोही महिला सिपाही ने प्रेमी को मौत के घाट उतारा, सिपाही सहित तीन गिरफ्तार

सिरोही महिला सिपाही ने प्रेमी को मौत के घाट उतारा, सिपाही सहित तीन गिरफ्तार

सिरोही। सिरोही जिले के भीनवाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में महिला कांस्टेबल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार दांतिवास गांव निवासी महिला कांस्टेबल श्रवणी कुमारी सिरोही जिले के पिंडवाड़ा पुलिस थाने में कार्यरत थी। इसी दौरान उसका भजनलाल नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों के अश्लील फोटो कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गए। फोटो वायरल होने से महिला कांस्टेबल श्रवणी और उसके परिजन तनाव में आ गए।
इसके बाद महिला कांस्टेबल के भाई कांस्टेबल सुरेश ने अपनी बहन के अश्लील फोटो वायरल को लेकर युवक की हत्या की योजना बनाई। इसके तहत डेयरी में काम करने वाले युवक अशोक कुमार ने हत्या करने के लिए वाहन उपलब्ध करवाया।
मृतक युवक भजनलाल रात्रि में बाइक से भीनमाल से दांतीवास गांव जा रहा था तभी वाहन से टक्कर मारकर भजनलाल की हत्या कर दी। इसके बाद हत्या के मामले को सड़क हादसा दिखाने को लेकर प्रयास किया गया लेकिन मृतक के परिजनों की आशंका के चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिसमें हत्या से जुड़े खुलासे सामने आए।
भीनमाल के थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि हत्या के मामले में महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई जिसमें उसने हत्या की साजिश रचने एवं हत्या करने का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने महिला कांस्टेबल सहित दो आरोपियों को आज भीनमाल न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।