गुरुवार, 9 मई 2019

मानवेन्द्र सिंह ने हरीश चौधरी की शिकायत का किया खंडन ,हरीश ने कहा मिडिया कुछ भी छापे

मानवेन्द्र सिंह ने हरीश चौधरी की शिकायत का किया खंडन ,हरीश ने कहा मिडिया कुछ भी छापे 

बारमेर सोसल मिडिया पर आज दिन भर से एक कथित खबर वायरल हो रही थी की बारमेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पोर्टयसि मानवेन्द्र सिंह ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से चुनावो में असहयोग को लेकर शिकायत की ,जिसके चलते चौधरी का राजस्व मंत्री पद छीनकर हेमाराम चौधरी को दिया जा रहा हे,जबकि इस खबर को लेकर मानवेन्द्र सिंह ने कहा की ऐसी कोई शिकायत मेरे द्वारा नहीं की गयी ,मैं इसका खंडन करता हूँ,इधर हरीश चौधरी ने भी कहा की न तो मुझे ऐसी कोई जानकारी हे न ही संगठन ने पूछा मुझसे,मिडिया को अधिकार हे कुछ भी चलाये 

BSNL के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब मिलेगा ज़्यादा डेटा

BSNL के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब मिलेगा ज़्यादा डेटा
BSNL के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब मिलेगा ज़्यादा डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने दो प्रीपेड स्पेशल टैरिफ वाउचर में बदलाव किए हैं। अब सब्सक्राइबर्स को पहले से ज़्यादा डेटा मिलेगा। 47 रुपये और 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया गया है। कंपनी की कोशिश है कि Jio, Airtel और अन्य टेलीकॉम के प्रोडक्ट को मजबूती से चुनौती दी जाए। बदलाव के बाद 198 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक में अब हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा और वैलिडिटी भी लगभग दोगुनी कर दी गई है। BSNL ने हाल ही में बंपर ऑफर की तारीख बढ़ाने का फैसला किया था।

सबसे पहले बात 198 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान की। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा और वैधता 54 दिनों की होगी। पहले इस पैक में ग्राहकों को 1.5 जीबी डेटा मिलता था। इसके अलावा वैधता 28 दिनों की थी। BSNL ने प्लान को अपग्रेड कर दिया है। वैलिडिटी लगभग दोगुनी हो गई है। पहले इस रीचार्ज पैक में कुल 42 जीबी डेटा मिलता था। अब सब्सक्राइबर्स 108 जीबी डेटा पाएंगे।

दूसरी तरफ, BSNL ने 47 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है। इसमें अब 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है। पैक की वैधता 9 दिनों की है। इस प्लान में पहले कोई डेटा नहीं मिलता था। ग्राहक को मुंबई और दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी सर्कल में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल की सुविधा थी। पहले इस प्लान की वैधता 11 दिनों की थी। यानी कंपनी ने डेटा तो दिया है, लेकिन वैलिडिटी दो दिन कम कर दी है।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, BSNL ने अपने बंपर ऑफर को एक्सटेंड कर दिया है। अब प्रीपेड सब्सक्राइबर्स 30 जून तक फायदा पा सकेंगे. बंपर ऑफर में चुनिंदा प्रीपेड पैक में यूज़र्स को प्रतिदिन अतिरिक्त 2.21 जीबी डेटा मिलता है। इस ऑफर को पहले 30 अप्रैल तक एक्सटेंड किया गया था। अब ग्राहक इसका फायदा 30 जून तक पाएंगे।

पूर्व नौसेना प्रमुख ने PM मोदी के बयान को बताया 'जुमला', कहा- INS विराट पर पिकनिक मनाने नहीं सरकारी काम से गए थे राजीव गांधी

पूर्व नौसेना प्रमुख ने PM मोदी के बयान को बताया 'जुमला', कहा- INS विराट पर पिकनिक मनाने नहीं सरकारी काम से गए थे राजीव गांधी
1sj52bo8

मुंबई: दिल्ली के रामलीला मैदान में बुधवार को एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) पर एक और सनसनीखेज आरोप लगाया था. पीएम मोदी का आरोप था कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए विमानवाहक पोत INS विराट का इस्तेमाल एक द्वीप पर परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए किया था. पीएम मोदी ने दावा किया था कि इसमें इटली से आए उनके रिश्तेदार भी शामिल हुए थे और INS विराट का इस्तेमाल टैक्सी की तरह किया गया था. पीएम मोदी के इस बयान को पूर्व ऐडमिरल एल रामदास ने जुमला बताया. पूर्व नौसेना प्रमुख एल रामदास ने पीएम मोदी के इस बयान को जुमला बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) INS विराट (INS Viraat) पर सरकारी काम से गए थे. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी INS विराट पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरण में गए थे. उन्होंने कहा कि आरोप एकदम झूठा है. प्रधनमंत्री का वह सरकारी दौरा था. हम इस तरह के आरोप से व्यथित हैं. सेना किसी के निजी इस्तेमाल के लिए नहीं है.पीएम मोदी ने कहा था, ‘आईएनएस विराट का इस्तेमाल एक निजी टैक्सी की तरह करके राजीव गांधी ने इसका अपमान किया गया. यह तब हुआ जब राजीव गांधी एवं उनका परिवार 10 दिनों की छुट्टी पर गए हुए थे. आईएनएस विराट को हमारी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए तैनात किया गया था, किन्तु इसका मार्ग बदल कर गांधी परिवार को लेने के लिए भेजा गया जो अवकाश मना रहा था.'


उन्होंने यह भी दावा किया था कि गांधी परिवार को लेने के बाद आईएनएस विराट द्वीप पर 10 दिनों तक खड़ा रहा. पीएम ने सवाल किया, ‘राजीव गांधी के साथ उनके ससुराल के लोग भी थे जो इटली से आए थे. सवाल यह है कि क्या विदेशियों को एक युद्धपोत पर ले जाकर देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया गया?' साथ ही उन्होंने कहा, ‘क्या यह कभी कल्पना की जा सकती है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख युद्धपोत का इस्तेमाल निजी अवकाश के लिए एक टैक्सी की तरह किया जाए?' विमान वाहक आईएनएस विराट को भारतीय नौसेना में 1987 में सेवा में लिया गया था. करीब 30 वर्ष तक सेवा में रहने के बाद 2016 में इसे सेवा से अलग किया गया.पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि वह 'आदतन झूठे' हैं जिनमें बेरोजगारी और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने का साहस नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल (अवकाश प्राप्त) विनोद पसरीचा ने स्पष्ट कर दिया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधिकारिक यात्रा के सिलसिले में INS विराट पर सवार थे, वह कोई छुट्टियां नहीं थीं.


उन्होंने कहा, 'लेकिन मोदी को तथ्यों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके पास बात करने के लिए अपनी उपलब्धियां नहीं हैं. राहुल गांधी छह महीने से उन्हें राफेल सौदा, नोटबंदी, बेरोजगारी पर बहस करने की चुनौती दे रहे हैं, लेकिन मोदी में बोलने की हिम्मत नहीं है.' दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप लगाने के लिए मोदी पर चुटकी लेते हुए खेड़ा ने कहा कि कभी किसी ने पढ़ा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कहा हो कि उनका अगला चुनाव मुगल बादशाह हुमायूं के खिलाफ है. या कभी इंदिरा गांधी ने अपनी पूरी चुनावी लड़ाई महारानी विक्टोरिया के खिलाफ लड़ी हो. उन्होंने कहा, लेकिन अब हम यह सब सुन रहे हैं. मोदी जी हमें बता रहे हैं कि 30 साल पहले राजीव गांधी आईएनएस विराट पर छुट्टियां मनाने गए थे. प्रधानमंत्री आदतन झूठे हैं.उधर, वाइस एडमिरल (अवकाश प्राप्त) विनोद पसरीचा ने कुछ वक्त पहले चैनलों पर कहा कि यह झूठ है और प्रधानमंत्री सरकारी यात्रा पर थे, छुट्टी पर नहीं.' इससे पहले भी मोदी ने बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर एक' बताया था.

बाड़मेर, सीईओ एवं एडीएम ने किया पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का आकस्मिक निरीक्षण

बाड़मेर, सीईओ एवं एडीएम ने किया पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का आकस्मिक निरीक्षण
-पशु शिविरांे मंे अधिकाधिक पशुआंे को लाभांवित करवाने के निर्देश

बाड़मेर, 09 मई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देषानुसार गुरूवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार रतनू ने विभिन्न स्थानांे पर पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने पशु शिविरांे मंे अधिकाधिक पशुआंे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सनाउ,उपरला, देवपुरा, कोनरा मंे पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्हांेने शिविर स्थल पर पर्याप्त मात्रा मंे छाया-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने पशु शिविरांे एवं चारा डिपो मंे चारा वितरण के लिए संधारित किए जा रहे रजिस्टरांे की जांच करने के साथ संचालकांे को आवश्यक दिए। इसी तरह अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बूठिया, गडरारोड़, गडरारोड़ प्रथम, बांडासर समेत कई स्थानांे पर पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्हांेने चारे की गुणवत्ता एवं संधारित किए जा रहे रजिस्टरांे का अवलोकन किया। इस दौरान कुछ पशु शिविरांे एवं चारा डिपो मंे चारे के ट्रक खाली होते पाए गए। संचालकांे ने बताया कि पर्याप्त मात्रा मंे चारा उपलब्ध है। चारा डिपो मंे ग्रामीणांे को अनुदानित दरांे पर चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से चारे-पानी की उपलब्धता तथा पशु शिविरांे की व्यवस्थाआंे के बारे मंे जानकारी ली। ग्रामीणांे ने बताया कि अकाल की स्थिति मंे पशु शिविर  प्रारंभ होने से उनको खासी राहत मिली है। इस दौरान गडरारोड़ तहसीलदार दलाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Alwar Gangrape: रेपिस्ट का कबूलनामा, छठा आरोपी भी गिरफ्तार

Alwar Gangrape: रेपिस्ट का कबूलनामा, छठा आरोपी भी गिरफ्तार

Alwar Gangrape: रेपिस्ट का कबूलनामा, छठा आरोपी भी गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर गैंगरेप केस में सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गैंगरेप में शामिल हंसराज की गुरुवार सुबह गिरफ्तारी हुई थी और शाम तक मुख्य आरोपी छोटेलाल गुर्जर को भी पुलिस ने दबोच लिया. गैंगरेप करने वाले पांचों अरोपियों के साथ इस मामले में अश्लील वीडियो वायरल करने वाले युवक समेत 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

इनमें से एक आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल भी कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में जब गुरुवार को आरोपी हंसराज से पूछा गया कि ऐसी शर्मनाक हरकत तुम ने की थी? तो उसने से गर्दन हिलाते हुए कहा, 'हां गलती हो गई'. रेप के आरोपी के इस कबूलनामे के आधार पर अब पुलिस कार्रवाई और कानूनी शिकंजा और भी मजबूती से कसना लगभग तय है.


इससे पहले अलवर के थानागाजी इलाके में पति के सामने युवती से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया था. छोटेलाल के साथ ही अब तक पुलिस ने छह आरोपियों को इस मामले में गिरफ्अतार कर लिया है.