गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

जेल से उद्योगपति की हत्या करने की योजना का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार*

जेल से उद्योगपति की हत्या करने की योजना का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार*


सीकर:/ पुलिस ने एक जनप्रतिनिधि एवं उद्योगपति की हत्या करने का षड़यंत्र का पर्दाफाश करते हुये छह आरोपियों को गिरफतार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डा.अमनदीप कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाला धमेन्द्र जाट, सुरेन्द्र निठारवाल ( 25), सदर थाना क्षेत्र के सुरेश जाट, नीमकाथाना थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप जांगीड़, नारनोल निवासी चन्द्रशेखर जांगीड़, लक्ष्मणगढ़ के प्रतापपुरा निवासी सुरेन्द्रसिंह उूर्फ पिन्टू जाट शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेन्द्रसिंह उूर्फ पिन्टू जाट एवं चन्द्रशेखर जांगीड़ वर्तमान में अलवर जेल में बंद है जबकि सुरेन्द्र निठारवाल जयपुर जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जेल में रहकर जेल से बाहर नवीन अपराधियों के सहयोग से फरार होकर लक्ष्मणगढ के एक उभरते हुये जनप्रतिनिधि एवं उद्योगपति की हत्या करने की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार सीकर के पलासना बाईपास पर गत 29 मार्च को पेट्रोल पम्प पर डकैती बनाते हुये गिरफ्तार किये गये बदमाशों से विस्तृत पुछताछ में इस  षड़यंत्र सामने आया है। पैट्रोल पम्प लूटने की योजना भी जनप्रतिनिधि की हत्या करने के लिये राशि का जुगाड़ करने की कड़ी में ही की गई थी।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो पिस्तौल, सात कारतूस, दो बाईक, मिर्ची पाउड़र एवं लोहे के पाइप बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से आगे की पुछताछ कर रही है।

134 किलो अफीम बरामद* *अफीम माफिया व नारकोटिक्स अधिकारी के घर छापा*

134 किलो अफीम बरामद*

*अफीम माफिया व नारकोटिक्स अधिकारी के घर छापा*

चित्तौड़गढ़/  विगत दिनों एसीबी कोटा द्वारा तत्कालीन नारकोटिक्स उपायुक्त सही राम को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था उसी सिलसिले में कोटा एसीबी वे राजसमंद एसीबी की संयुक्त टीम द्वारा चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी श्री सुधीर यादव के मकान पर दबिश दी गई तो उसके मकान पर 14 ग्राम ब्राउन शुगर व ₹82000 नगद बरामद हुए तथा पूछताछ के दौरान अफीम मुखिया श्री छगन जाट निवासी गोरा जी का निंबाहेड़ा पुलिस स्टेशन कपासन की भी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने की जानकारी एसीबी को मिलने पर एसीबी द्वारा उसके मकान पर दबिश देकर 134 किलो अफीम तथा ₹500000 नगद एवं 8 क्विंटल डोडा चूरा बरामद हुआ जिसका खुलासा किया जाना बाकी है एसीबी की जाट के यहां कार्रवाई जारी है

जैसलमेर चोरी की वारदात का 24 घण्टा मे पर्दाफाश, चोरी हुआ माल बरामद, दो मुल्जिम गिरफ्तार

जैसलमेर चोरी की वारदात का 24 घण्टा मे पर्दाफाश, चोरी हुआ माल बरामद,
दो मुल्जिम गिरफ्तार

            जैसलमेर प्रार्थी किशारेसिह राठोड पुत्र भंवरसिह राठोड जाति राजपुत उम्र 56 वर्ष गांव पोस्ट सिघाना पुलिस थाना डिडवाना जिला नागौर (राज॰) 341303 हाल सुरक्षा प्रबन्धक धीरु भाई सोलर प्लांट धुडसर (पोकरण)  ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की धुडसर सोलर पावर प्लांट की सुरक्षा कि पुर्ण जिम्मेदारी मेरे जिम्मे है। प्लांट कि सुरक्षा हेतु सुरक्षा प्रहरी लगे हुये है। जिसके तहत एएसएम भागसिह ने दिनांक 02.04.2019 को जब एएसजी इलाके मे राउण्ड लिया तो पता चला कि एसएसजी प्लेटोके निचे 165 जीएमएम तांबे की अर्थिग तार लगभग 800 मीटर व काले रंग की 4 पानी की सिन्टेक्स टंकीया, 2 ग्राईन्टर मशीन, एक बडी मशीन लाईट दिनांक 31 व 01 कि मध्यरात्रि कम्पनी मे प्लेटो कि धुलाई करने या रात्रि मे हाईट वर्क करने वाले कोई लेबर ले गये है उक्त सामान कम्पनी मे बिना किसी को पुछे चुरा कर प्लान्ट की पश्चिम लाईट की दिवार के उपर से बाहर डालकर ले जाने के पेरो के 2 (दो) 3 (तीन) आदमियो के निशान नजर आ रहे है।वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर माल मुल्जिम तलाश शुरू की गयी।

पुलिस कार्यवाही
             चोरी की घटना को गभीरता से देखते लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरण कंग के निर्देशन मे अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा जिला जैसलमेंर व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई नि0पु0 के नेतृत्व मे  हैड कानि अनोपाराम विश्नोई, कानि जयप्रकाश, गोपालसिह की टीम का गठन किया गया व खास मुखबिरों से सम्पर्क किया गया व सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गयी तो सदिग्ध मगराज पुत्र डुंगरराम जाति भील निवासी धुडसर एवं भागीरथ पुत्र दुर्गाराम जाति भील निवासी झलारिया को दस्तयाब कर पुछताछ की गयी तो धुडसर कम्पनी मे चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। मुल्जिमो से गंहन पुछताछ जारी है।  मुल्जिमो की निशादेही से चोरी हुवे 4 पानी की सिन्टेक्स टंकीया, 2 ग्राईन्टर मशीन, एक बडी मशीन लाईट बरामद की गयी है। मुल्जिमो से पुछताछ जारी ओर भी वारदात खुलने की सम्भावना है।

लोकसभा चुनाव-2019: बीकानेर में मेघवाल के जनसंपर्क में भाटी समर्थकों का हंगामा

लोकसभा चुनाव-2019: बीकानेर में मेघवाल के जनसंपर्क में भाटी समर्थकों का हंगामा

लोकसभा चुनाव-2019: बीकानेर में मेघवाल के जनसंपर्क में भाटी समर्थकों का हंगामा


बीकानेर में गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. भाटी समर्थकों ने अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाटी और मेघवाल के समर्थकों में हाथापाई भी हुई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के समर्थकों को अलग-अलग कर मामले को शांत कराया.


मेघवाल दिन में बीकानेर शहर में जनसपंर्क कर रहे थे. इसी दौरान भाटी समर्थक कुछ कार्यकर्ता आए और उन्होंने मेघवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनको काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. इससे वहां माहौल गरमा गया। इस पर दोनों के समर्थक आपस में उलझ गए और हाथापाई पर उतर आए और वहां जोरदार हंगामा हो गया. इस बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के समर्थकों को अलग-अलग किया

बाड़मेर चिकित्सा संस्थानों का सीएम&एचओ द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया

बाड़मेर चिकित्सा संस्थानों का सीएम&एचओ द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया 


चिकित्सा संस्थानों का गर्मी के मौसम को देखते हुए सीएम&एचओ डॉ कमलेश चौधरी द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया ! जिसमे गर्मी के मौसम में लू-ताप घात से बचने के लिए  आवश्यक दवाइयों के भण्डारण व् लोगो को गर्मी के मौसम में लू से बचाव के लिए चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए !  लोगो में लू से बचाव के लिए स्वास्थय वार्ता एवं पेम्पलेट के मध्यम से जन जाग्रति लाई जाए ! पीएचसी कोरना, मंडली, सिमरखिया एवं थोब की  बायोमेत्रिक मशीन में समस्त स्टाफ की बायोमेत्रिक उपस्थिती की जाँच की गई ! कोरना पीएचसी में आवश्यक दवाइयों की संख्या कम पाईगई ! जिसके तहत  चिकित्सा अधिकारी को कम से कम 200 तरह की दवाइयां चिकित्सा संसथान में रखने के निर्देश दिए ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके ! पीएचसी मंडली के निरक्षण करने पर सीएम&एचओ को पीएचसी गेट पर गंदगी का आलम मिला ! जिसके लिए पीएचसी मंडली इंचार्ज चिकित्सक को इसे तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए एवं हॉस्पिटल परिसर को हमेशा साफ रखने के निर्देश दिए ! साथ ही 108 का निरिक्षण करने पर पाया गया की पिछले 3 महीने से एसी ख़राब पड़ा हे तथा सकसन मशीन नहीं पाई गई ! 108 के उच्च अधिकारियो को इसके लिए   आवश्यक निर्देश गए !पीएचसी सिमरखिया में जनप्रतिनिधि से चिकित्सालय के लिए जमीन के लिए चर्चा की गई ! पीएचसी थोब व् सिमरखिया में एएनएम द्वारा ममता कार्ड की प्रतिलिपि का संधारण नहीं किया जा रहा था ! चिकित्सा अधिकारीयों को इस हेतु अवगत करवा कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ! निरिक्षण के दोरान आशाओ  के पास आशा डायरी नहीं पायी गई अत उन्हें सत्र के दौरान ड्यू लिस्ट व् आशा डायरी रखने के निर्देश दिए गए!