गुरुवार, 28 मार्च 2019

बाड़मेर भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध बरामद

बाड़मेर  भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध बरामद 


बाड़मेर  श्रीमति राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के आदेषानुसार आगामी लोक सभा चुनाव 2019 के दौरान अवैध मादक पदार्थांे की तस्करी रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही करने व श्री खीमसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री विजयसिंह चारण के निर्देषानुसार श्री दीपसिंह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के नेतृत्व में अलग अलग दो जगहों पर दबिस देकर भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध बरामद करने व थानाधिकारी गिड़ा द्वारा डोडा पोस्त जब्त कर कर मुलजिमानों को गिरफ्तार किया हैं।
श्री दीपसिंह चैहान उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण ने बताया कि आज दिनांक 27.3.19 को दौराने गष्त, हल्का भ्रमण के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मेगाराम पुत्र उगराराम जाति जाट गोदारा निवासी भुरटिया दक्षिणी मातासर हाल भाडखा पुरोहितान अवैध पोस्त डोडा का व्यापार करता हैं। आज उसकी ढाणी में पोस्त डोडा रखे हुए हैं। मुखबीर की ईतला पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों की पालना करते हुए मेगाराम की ढाणी पहुंच मेगाराम की मौजूदगी में ढाणी की तलाषी ली गयी तो उसकी ढाणी में से 34 किलो ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम मेगाराम को गिरफ्तार किया। मेगाराम को उक्त पोस्त डोडा कहां से खरीदकर लाने बाबत पूछने पर बताया कि मैंने यह पोस्त डोडा रामसिंह पुत्र हनुमानसिंह जाति राजपुरोहित निवासी भाडखा पुरोहितान से खरीदा हैं। सूचना दी कि रामसिंह के घर आज इस समय भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध हैं। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता रवाना होकर रामसिंह की ढाणी पहुंच रामसिंह की मौजूदगी में एनडीपीएसएक्ट के प्रावधानों की पालना करते हुए ढाणी की तलाषी ली गयी तो 26 किलोग्राम 800 ग्राम पोस्त डोडा व 880 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर मुलजिम रामसिंह को गिरफ्तार किया गया।
उक्त दोनों अपराधियों के विरूध एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
श्री दीपसिंह उ0नि0 थानाधिकारी के साथ पुलिस टीम
श्री ष्युसुफखां हैड कानि0, श्री गुलाबखां, श्री पदमपुरी, श्री महिपालसिंह, पवनकुमार, रेवन्तसिंह, श्रीमति प्रेमलता, दीपककुमार आदि पुलिस स्टाफ पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण
07 किलो डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
                      श्री भंवराराम उ.नि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर गांव उदरोमोणियो की ढाणी, पूनियो का तला निवासी खेताराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट के रहवासी धर पर दबिष देकर  में घर में छिपाकर रखे 7 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर मुलजिम खेताराम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना गिडा पर मुलजिम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
       

लोकसभा चुनाव - 2019 मीडिया प्रकोष्ठ, एमसीएमसी, पेड न्यूज व विज्ञापन अधिप्रमाणन पर प्रशिक्षण,

लोकसभा चुनाव - 2019

मीडिया प्रकोष्ठ, एमसीएमसी, पेड न्यूज व विज्ञापन अधिप्रमाणन पर प्रशिक्षण,

राज्य भर के संभागियों को वीसी से दिया गया प्रशिक्षण

राजसमन्द, 27 मार्च/ राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत बुधवार शाम प्रदेश भर के मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं कार्मिकों, एमसीएमसी के सदस्यों, सभी जिलों के सूचना एवं जनसम्पर्क विभागीय अधिकारियों तथा विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति के सदस्यों व अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (सूजस) श्री पीपी त्रिपाठी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) श्री संजीव सिन्हा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम तथा विशेषाधिकारी हरिशंकर गोयल ने संबंधित विषयों पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों-निर्देशों, लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत पेड न्यूज, विज्ञापन अधिप्रमाणन सहित एमसीएमसी के कार्यकलापों व प्रक्रियाओं आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

वीसी से प्रशिक्षण के दौरान राजसमन्द के एनआईसी कक्ष में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी ) सुरेश कुमार खटीक,  भारत संचार निगम लि. के उप मण्डल अभियन्ता नीरज माथुर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक एवं सोशल मीडिया एक्सपर्ट हिम्मतमल कीर, वरिष्ठ नागरिक एवं मीडिया एक्सपर्ट रमेशचन्द्र आचार्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार साल्वी, दिनेश श्रीमाल एवं सहायक निदेशक (सूचना एवं जनसम्पर्क) आदि ने हिस्सा लिया।

वीसी के दौरान राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने संभागी प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने वीसी में मौजूद राजस्थान के सभी जिलों के संभागियों से बेहतर दायित्व निर्वहन का आह्वान किया।

सजग रहकर करें मॉनिटरिंग

वीसी में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया में विज्ञापन देने के लिए प्री-सर्टिफिकेशन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के ई-पेपर में प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापन भी बिना सर्टिफिकेशन जारी नहीं किए जा सकते हैं।

डॉ. जोगाराम ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी अधिकारी और अधिक सजग रहकर पेड न्यूज एवं फेक न्यूज की मॉनीटरिंग करें। उन्होंने उम्मीदवारों द्वारा प्रकाशित और प्रसारित विज्ञापनों से पूर्व प्रमाणीकरण, पेड न्यूज और फेक न्यूज को पहचानने और उससे जुड़े कानूनों के बारे में भी विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर किसी उम्मीदवार या प्रत्याशी के पक्ष या समर्थन में कोई भी ब्लॉग लिख सकता है लेकिन यदि वह विज्ञापन के रूप में प्रस्तुत किया जाता है तो उसका सर्टिफिकेशन कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसका खर्चा भी प्रत्याशी के व्यय में जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रकाशकों को भी निर्देश दिए जाएं कि वे चुनाव से जुड़े सभी प्रकाशनों पर मुद्रक, प्रकाशक और संख्या जरूर प्रकाशित करें।

इस दौरान चुनाव विभाग के ओएसडी श्री हरिशंकर गोयल ने अधिकारियों को फेक न्यूज, पेड न्यूज एवं आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बारां, धौलपुर, अलवर, जोधपुर, राजसमंद, जालौर सहित कई जिलों के चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने सवाल कर जानकारी हासिल की।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण और समावेशी मतदान के लिए सभी 33 जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी कमेटी का गठन किया जा चुका है। आगामी 2 अपे्रल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद से कमेटी उम्मीदवारों द्वारा इलेक्ट्रोनिक, पिं्रट और सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित समाचारों पर और अधिक कड़ी निगरानी रखेगी।

---000---

लोकसभा चुनाव 2019 2 अप्रैल से शुरू होगी नाम निर्देशन प्रक्रिया, 29 अप्रैल को मतदान -लोकसभा चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम, 2552 बूथों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2019
2 अप्रैल से शुरू होगी नाम निर्देशन प्रक्रिया, 29 अप्रैल को मतदान
-लोकसभा चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम, 2552 बूथों पर होगा मतदान


बाड़मेर, 28 मार्च। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 से 9 अप्रैल तक प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इस दौरान 7 अप्रैल को रविवार होने के कारण राजकीय अवकाश रहेगा। उनके मुताबिक 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे की उपस्थिति मंे नामांकन पत्रांे की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके उपरांत 11 एवं 12 अप्रैल को निर्धारित समय तक नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगे। उन्हांेने बताया कि 12 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मंे खड़े उम्मीदवारांे की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। बाड़मेर जिले के सात एवं जैसलमेर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र के 2552 मतदान केन्द्रांे पर 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसमंे बाड़मेर जिले के 2194 मतदान केन्द्र शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए 247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। इस बार सेक्टर अधिकारियों के वाहनों पर जीपीएस लगा होगा। इसके जरिए ईवीएम एवं वीवीपेट का परिवहन होगा। गुप्ता ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारांे को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समाचार पत्रांे एवं टीवी चैनलांे मंे इस आशय की सूचना प्रकाशित एवं प्रसारित करवानी होगी। उनके मुताबिक मत पत्रों पर उम्मीदवारों के फोटो उसके नाम और चुनाव चिन्ह के बीच में 2.5 सेंटीमीटर के आकार में अंकित किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज का फोटो देना होगा।
वोटर पर्ची मतदान के लिए पहचान का आधार नहींः लोकसभा चुनाव मंे इस बार मतदाता वोटर पर्ची के आधार पर मतदान नहीं कर पाएंगे। इसके लिए मतदाताआंे को अपने साथ वोटर कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित अन्य 11 दस्तावेजांे मंे से एक दस्तावेज अपनी पहचान को साबित करने के लिए लाना होगा।
दिव्यांग मतदाताआंे के लिए विशेष प्रबंधः लोकसभा चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताआंे को मतदान केन्द्रांे तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। उनको राजकीय वाहनांे से मतदान केन्द्रांे पर पहुंचाने के साथ ट्राइ साइकिलांे एवं रेम्प की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बाड़मेर मंे लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन
-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे हुआ रेंडमाइजेशन
बाड़मेर, 28 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे गुरूवार को एनआईसी मंे लोकसभा चुनाव मंे इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनांे का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला मुख्यालय पर ईएफएस साफ्टवेयर के माध्यम से बीयू, सीयू एवं वीवीपेट का आनलाइन विधानसभा वार प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे उपयोग मंे लाने वाली ईवीएम एवं वीवीपेट शुक्रवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे वेयरहाउस से राजकीय महाविद्यालय मंे विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम मंे स्थानांतरित की जाएगी। बाड़मेर जिले मंे लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए 2523 बीयू, 2523 सीयू एवं 2855 वीवीपेट का रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्हांेने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम एवं वीवीपेट रखने के लिए अलग-अलग स्थान तय किया गया है। विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ईवीएम एवं वीवीपेट सूची के अनुसार नंबरों का मिलान करने के बाद सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे की उपस्थिति मंे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ संबंधित स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा। इस दौरान सफलतापूर्वक रेंडमाइजेशन होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने राजनीतिक दलांे के पदाधिकारियों को एक-एक छायाप्रति उपलब्ध कराई गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, पीताम्बरदास डलोरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधि सोहनलाल चौधरी, देवीलाल कुमावत, राजेन्द्र कुमार, नानकदास धारीवाल उपस्थित रहे। इस दौरान राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को लोकसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे मंे भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

लोकसभा चुनाव-2019: बारमेर से मानवेन्द्र सिंह , जोधपुर से वैभव गहलोत ,CEC की बैठक में सभी नामों पर बनी सहमति, कभी भी आ सकती है सूची

लोकसभा चुनाव-2019: बारमेर से मानवेन्द्र सिंह   , जोधपुर से वैभव गहलोत ,CEC की बैठक में सभी नामों पर बनी सहमति, कभी भी आ सकती है सूची


लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में 10 जनपथ पर चल रही कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में सभी सीटों पर सहमति बन गई बताई जा रही है. अब सूची किसी भी समय जारी हो सकती है. बारमेर से कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,अजमेर से रिजू झु्ंझुनूंवाला, पाली से बद्री जाखड, नागौर से ज्योति मिर्धा और जोधपुर से वैभव गहलोत जालोर से रत्न देवासी,का नाम लगभग तय बताया जा रहा है.


गुरुवार शाम को सीईसी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सभी सीटों पर सहमति बन चुकी है. जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी. डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा पार्टी ने सभी अच्छे और जीताऊ नाम तय किए हैं. अब सूची किसी भी वक्त सामने आ सकती है.

जैसलमेर अडोर इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

जैसलमेर  अडोर इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

समय की मांग है अंग्रेजी माध्यम  स्कूल,शिक्षा के साथ मानसिक बौद्धिकता को प्राथमिकता दे- सालेहमोहम्मद





जैसलमेरA शिक्षा के क्षेत्र में जैसलमेर शहर को गुरुवार अडोर इंटरनेशनल स्कूल की सौगात मिली।शहर स्थित गांधी कॉलोनी में गुरुवार को राज्य सरकार के काबीना मंत्री साले मोहम्मद ,विधायक रूपराम मेघवाल,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन फकीर,नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री,और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला ने गुरुवार को स्कूल का विधिवत फीता काट जनता को समर्पित की।।अतिथियों ने विधिवत रूप से पूजा पाठ कर स्कूल का शुभारंभ किया। स्कूल सरंक्षक एवं नगर परिषद के पूर्व सभापति अशोक तंवर और स्कूल के निदेशक प्रदीप चौधरी ने अतिथियों को स्कूल की व्यवस्थाओं और विशेषताओं से अवगत करवाया। इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्कूल प्रबंधन पूर्व सभापति अशोक तंवर,प्रदीप चौधरी, ममता शर्मा,किरण शर्मा ,कविता शर्मा ने  साफा,माला और शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि काबीना मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षा का आधुनिकरण का दौर है।उच्च स्तरीय शिक्षा की जेसलमेर में जरूरत है।उन्होंने कहा कि हिंदी के साथ अंग्रेजी की शिक्षा बच्चो को आगे बढ़ने के लिए जरूरी है।।सालेह मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान में जेसलमेर में शिक्षा और स्कूलों के स्तर में व्यापक सुधार के प्रयास किये जा रहे है।ताकि जेसलमेर के बच्चे पढ़लिखकर यही नोकरी लगे  ।उन्होंने वर्तमान परिस्थितियो का जिक्र करते हुए कहा कि यहां विभिन पदों पर अन्य जिलो से लोग लगते है।प्रोबेशनल काल पूरा होते ही  ट्रांसफर करके चले जाते है हमारे सरकारी संस्थान चाहे वो हॉस्पिटल हो या स्कूल खाली हो जाते है। यह परिपाटी तभी रुकेगी जब स्थानीय बालक बालिकाए पढ़ लिख कर सरकारी सेवा में आयेगे । उन्होंने कहा कि जेसलमेर के विकास के साझा प्रयास किये जा रहे है। आने वाले समय मे जेसलमेर विकसित जिलो की श्रेणी में सुमार होगा।।कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जिले ।जिले को उच्च स्तरीय गुणवत्ता वाली शिक्षा की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि विशाल भूभाग पर फैले हमारे जिले में स्कूल खोलने और स्टाफ लगाने का काम चुनोतीपूर्ण है।।उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का स्वरूप बदल गया है।।समय की मांग के अनुसार नई पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान होना भी जरूरी है।आज शिक्षा का महत्व बढ़ गया है।।तकनीकी शिक्षा के साथ भाषा ज्ञान भी जरूरी हो गया।।समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि जिले में बालिका शिक्षा का स्तर बहुत कम है।बालिकाओं को शिक्षित करने की पहल करनी होगी।।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल खोलने के साथ पूर्ण ईमानदारी से बच्चो पर मेहनत कर परिणाम दे।।समारोह को प्रधान अमरदीन फकीर ,सभापति कविता कैलाश खत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला ने भी संबोधित किया।।कार्यक्रम में शहर के विभिन समाजो के मौजिज लोग उपस्थित थे।समारोह में स्कूल निदेशक प्रदीप चौधरी ने स्वागत उद्बोधन और पूर्व सभापति अशोक तंवर ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी और कविता शर्मा ने किया।