शनिवार, 23 मार्च 2019

जयपुर टिकट मांगने आये कर्नल सोनाराम चौधरी को सैनी ने हवामहल घूमने की सलाह दी*

जयपुर टिकट मांगने आये कर्नल सोनाराम चौधरी को सैनी ने हवामहल घूमने की सलाह दी*

*अध्यक्ष के इस तरह के बयान के बाद कर्नल की दावेदारी पर सवालिया निशान*

जैसलमेर-बाड़मेर से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम ने बीजेपी ऑफिस आकर अपनी दावेदारी जताने का प्रयास किया है, लेकिन उनको अभी भी टिकट के लिए कोई पुख्ता आश्वासन नहीं दिया गया है।

बल्कि कार्यकर्ताओं के सामने पार्टी अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं और खुद सोनाराम चौधरी को कहा कि “आप इतनी दूर से आए हैं तो जयपुर में हवा महल घूमने जरूर जाएं”, इसके मायने अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन सियासत में इस तरह के शब्द अपने आप में एक बड़ा बयान है। कहने से साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी कर्नल सोनाराम का टिकट काट रही है, और उनके कार्यकर्ताओं को हवा महल देखने, घूमने और फ्री रहने का संदेश दे रही है।

इससे पहले बीजेपी ऑफिस के बड़े हॉल में अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कर्नल सोनाराम चौधरी के साथ जैसलमेर-बाड़मेर से आये करीब 200 कार्यकर्ताओं के समक्ष कहा कि आपका टिकट पक्का है, लेकिन घोषणा केंद्र से ही होगी।

मदन लाल सैनी के साथ मुलाकात के बाद कर्नल सोनाराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के समक्ष अपनी दावेदारी जताने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय का रुख किया है।

उन्होंने पिछले दिनों अशोक गहलोत से मुलाकात के वक्त टिकट की मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अशोक गहलोत के द्वारा हर्निया का ऑपरेशन करवाया गया था और उनकी तबीयत खराब थी। जिसके चलते वह मिलने गए थे, इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।

सोनाराम चौधरी ने कहा कि यह कोई गुप्त मुलाकात नहीं थी। मीडिया के लोग मौजूद और 200 से ज्यादा किसान मौजूद थे। अशोक गहलोत के साथ मुलाकात नहीं हुई, लेकिन तभी से चर्चाओं का दौर जोरों पर है कि सोनाराम काग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं, और जैसलमेर-बाड़मेर से टिकट मांग रहे हैं।

आज ही सोनाराम ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके निवास पर मुलाकात कर अपने टिकट की दावेदारी जताई है। साथ ही साथ उन्होंने प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर से भी मिले हैं, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर से भी मुलाकात कर अपनी दावेदारी जताई है।

उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट देती है या नहीं देती है, यह कोई मायने नहीं रखता है। बड़ी बात यह है कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपनी पार्टी में टिकट की दावेदारी जताने आए हैं।

पूर्व आईपीएस अधिकारी महेंद्र चौधरी द्वारा टिकट की दावेदारी जताने के सवाल पर सोनाराम ने कहा कि पार्टी जिसको भी टिकट देगी, वह उनका लुकआउट है, मेरा काम दावेदारी जिताना है और मैंने आज पार्टी कार्यालय में सभी बड़े नेताओं के सामने अपनी बात रख दी है, आगे फैसला पार्टी को करना है।

गौरतलब है कि लगातार कर्नल सोनाराम का टिकट कटने की बात सामने आती रही हैं। 3 दिन पहले पार्टी के द्वारा प्रदेश के 16 सांसदों के टिकट फाइनल करने के बाद सोनाराम की धड़कनें तेज हो गई है। इसी के चलते हुए सोनाराम ने लगातार पार्टी के बड़े नेताओं से मिलकर टिकट देने की अपील कर रहे हैं।

टिकट कटने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने या अन्य किसी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरने के सवाल पर सोनाराम ने पूरी तरह से खारिज नहीं किया, लेकिन सवाल का जवाब भी नहीं दिया। इससे इन शंकाओं को जोर मिलने लगा है कि यदि पार्टी टिकट नहीं देती है तो वह निर्दलीय भी मैदान में उतर सकते हैं।

*बाडमेर पेयजल विभाग की सराहनीय पहल ,व्हाट्सप्प ग्रुप के जरिये समस्याओं के समाधान,कार्यवाहक एस ई बालवा के प्रयास*

*पेयजल विभाग की सराहनीय पहल ,व्हाट्सप्प ग्रुप के जरिये समस्याओं के समाधान,कार्यवाहक एस ई बालवा के प्रयास*

*चन्दन सिंह भाटी बाडमेर न्यूज़ ट्रैक/यूनीवार्ता*

*बाडमेर बाडमेर शहर में आज़ादी के बाद पहली बार जलदाय विभाग शहरी क्षेत्र में न केवल सक्रिय दिख रहा बल्कि मिलने वाली समस्याओं का समाधान भी तत्काल किया जा रहा।।यह सब कार्यवाहक एस सी हजारी राम बालवा के प्रयासों से संभव हो रहा।।जलदाय विभाग द्वारा पिछले दो महीनों से व्हाटसप ग्रुप बनाया गया है जिसमे एस सी सहित जलदाय विभाग के अभियंता और फील्ड स्टाफ सहित शहर के मौजिज लोग शामिल किए है। शहर में पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों सहित शहर की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन,लीकेज,व्यर्थ पानी बहाव,सप्लाई टाइम टेबल आदि समस्याओं का समाधान तत्काल किया जा रहा है। लम्बे समय से जलदाय विभाग मृत प्रायः पड़ा था। बालवा ने जजिम्मेदारी  संभालने के साथ शहरी क्षेत्र में पेयजल संबंधित समस्याओं का हाथों हाथ निदान होने से जनता भी खुश है।।पेयजल सप्लाई की स्थति भी आमजन को जानकारी में रहती है वही समाधान भी हो रहा है। बालवा का काम निसंदेह सराहनीय है।।आगामी दिनों में गर्मियों के आगमन के साथ पेयजल की समस्याएं मुहं खोलेगी।।शहर में छोटी छोटी समस्याओं को समय पर निपटाने से दिक्कतें जरूर कम होगी।।दूरदर्शी सोच भी है। शहरी क्षेत्र के अभियंता लम्बे समय से एक ही पद पर कार्यरत है।।इनकी कार्यशैली से जनता हमेशा परेशान रही।पिछले चुनाव से पूर्व इनकी ट्रांसफर हो जाने के बाद भी रिलीव नही हुए।।ये न तो फोन उठाते है न ही किसी को सही जवाब देते है। ऐसे निकृष्ट अधिकारियों से भी बालवा बेहतर काम ले रहे है। चलिए कोई तो आया जो जनता की परेशानी को समझ समाधान कर रहा है।।जलदाय विभाग के कार्मिक संगठित होकर समाधान में जुटे ह

बाड़मेर,तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पिटी, हमला कर आरोपी को छुड़वाया, 8 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर,तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पिटी, हमला कर आरोपी को छुड़वाया, 8 आरोपी गिरफ्तार
Barmer News - rajasthan news police arrest smuggler attack accused 8 accused arrested

पुलिस के पिटने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है, अक्सर बिना तैयारी से अपराधियों को पकड़ने के लिए गई पुलिस पिटती रही है। होली के दूसरे दिन धुलंडी पर भी सदर थाना पुलिस के एएसआई समेत दो कांस्टेबल जाखड़ों की ढाणी ग्राम पंचायत के आदतन बदमाश व तस्कर लोकेश कुमार को पकड़ने गए थे। पुलिस ने तस्कर को पकड़ लिया था, लेकिन परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर तस्कर को छुड़ा दिया। हमले में दो पुलिस जवानों को चोटें भी आईं। हमले के बाद कंट्रोल रूम सूचना मिली तो भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस पर हमला व मारपीट करने के एक ही परिवार के आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

एएसआई लूणाराम ने मामला दर्ज करवाया कि गुरुवार को उनकी ड्यूटी सनावड़ा गेर मेले में थी, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश आरोपी लोकेश घर पर आया हुआ है और पुलिस टीम दबिश दे तो दस्तयाब किया जा सकता है। इस पर एएसआई लूणाराम, कांस्टेबल पुरखाराम, रतनसिंह प्राइवेट वाहन से आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर जाखड़ों की ढाणी गए। पुलिस ने वहां पहुंच आरोपी लोकेश को दस्तयाब कर लिया और पकड़ रवाना हुए तो वहां मौजूद उसके परिजनों ने लाठियों, पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला कर किया आरोपी लोकेश को छुड़वा दिया। आरोपियों ने पुलिस को धमकी दी कि होली के त्योहार पर घर में घुसने की हिम्मत कैसे हुई। आरोपी मुकनाराम पुत्र अन्नाराम, केसाराम पुत्र मुकनाराम, पीराराम पुत्र जेताराम, धीराराम पुत्र चिमाराम, चुतराराम पुत्र जीयाराम, उदी देवी प|ी मुकनाराम, वीरो देवी पुत्री मुकनाराम, जतुदेवी प|ी केसाराम, मगनाराम पुत्र मालाराम ने पुलिस दल पर जानलेवा हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। मगनाराम अपनी स्कॉर्पियो को लेकर लोकेश की तरफ गया और लोकेश को बिठाकर मौके से भाग गया। घटना की सूचना उप निरीक्षक सुमन चौधरी को दी गई, इस पर पुलिस जवानों की टीम के साथ मौके पहुंची। इस दौरान कांस्टेबल पुरखाराम व एएसआई लूणाराम से मारपीट की गई। इससे उन्हें चोटें आई हैं। पुलिस की वर्दी के बटन तोड़ दिए। राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पर हमले की घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

आरोपियों का दुस्साहस

तीन माह पुराने मामले में पकड़ने गए थे एएसआई और दो कांस्टेबल

सदर थाने में 12 जनवरी को धर्माराम पुत्र बालाराम जाट निवासी जाखड़ों की ढाणी ने मामला दर्ज करवाया कि लोकेश कुमार, संपत पुत्र पुरखाराम निवासी जाखड़ों की ढाणी व माधाराम निवासी केकड़ ने उससे शराब के पैसे मांगे और नहीं देने पर उससे मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। उसकी जेब से 35 हजार रुपए निकाल लिए। इसी मामले में सदर थाना पुलिस गुरुवार को आरोपी लोकेश को पकड़ने गई थी। दूसरे दोनों आरोपी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके है। इसी तरह 2 जनवरी को महिला थाने में लोकेश की प|ी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है। आरोपी महिला थाने के मामले में भी वांछित है। सदर थाना के एएसआई व दो कांस्टेबल उसे पकड़ने गए थे।

आरोपी के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले

आरोपी लोकेश कुमार के खिलाफ बाड़मेर, चितौड़गढ़, उदयपुर सहित अलग-अलग जगह करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, तस्करी, मारपीट, लूट, दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज हैं। सदर थाना व महिला थाने में दर्ज दो मामलों में आरोपी वांछित है, इस पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई थी।

बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर कोयले से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत

बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर कोयले से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत


बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर रामसर कुआं के पास हुआ हादसा 

बाड़मेर-सिणधरी सड़क मार्ग पर रामसर कुआं के पास कोयले से भरा एक ट्रक पलटी खा गया। हादसे में ट्रक चालक की कोयलों के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से कोयले हटाकर उनके नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और बाड़मेर अस्पताल रवाना किया, लेकिन बीच में ही उसकी मौत हो गई।

सदर थानाधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया कि भादरेश से कोयला भर कर एक ट्रक सिणधरी की तरफ जा रहा था। रामसर कुआं के पास मोड़ पर ट्रक बेकाबू होकर पलटी खा गया और ट्रक चालक कोयले के नीचे दब गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद लोगों की भीड़ पहले से जमा हो गई। जेसीबी व क्रेन की सहायता से काफी मशक्कत के बाद कोयलों को हटाकर ट्रक को खड़ा किया। कोयलों के नीचे दबे चालक पुंजराज सिंह पुत्र निंबसिंह राजपूत निवासी गडरारोड को निकाल कर अस्पताल रवाना किया, लेकिन बीच में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों के पहुंचने पर शव सुपुर्द किया जाएगा। 

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल
राजस्थान के बारां जिले के हरनावदाशाहजी थानें में एसीबी टीम की कार्रवाई के दौरान 22 हजार की रिश्वत की राशि के साथ कांस्टेबल अणदाराम फरार हो गया, वहीं हरनावदाशाहजी पुलिस थानाधिकारी  धनराज सिंह हाड़ा के सरकारी निवास से दो लाख रुपए की नगदी बरामद की है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसीबी इंस्पेक्टर ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के कडिया गांव निवासी फूलचंद मीणा ने शिकायत दी थी कि एनडीपीएस के मामले में झूंठा फंसाने का डर दिखाकर चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना पुलिस ने हरनावदाशाहजी पुलिस के साथ उससे 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें हरनावदाशाहजी पुलिस ने उसे राहत देने के अलग से रुपए मांगे थे.

शिकायत के बाद शुक्रवार को पुलिस कांस्टेबल अणदाराम को कडिया गांव के निकट ईंट भट्टों के पास रुपए लेने बुलाया. इस दौरान मौके पर टीम के होने की भनक लगने पर कांस्टेबल रिश्वत के 22 हजार रुपए लेकर फरार हो गया, जिसे टीम ने एक घंटे तक ढूंढा. बाद में टीम ने अन्य सबूतों के आधार पर थानाधिकारी धनराज हाड़ा के सरकारी आवास की तलाशी लेने पर 2 लाख रुपए नगदी बरामद किए है.

वहीं सम्पूर्ण कार्रवाई में एसीबी ने कॉल डिटेल के आधार पर कांस्टेबल अणदाराम, हरनावदाशाहजी एसएचओं धनराज हाडा और चितौड़गढ़ जिले के गंगधार थाना पुलिस जांच अधिकारी एव अन्य की परिवादी से रिश्वत की पुष्टि होना पाया गया है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है.