शनिवार, 23 मार्च 2019

बाड़मेर,तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पिटी, हमला कर आरोपी को छुड़वाया, 8 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर,तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पिटी, हमला कर आरोपी को छुड़वाया, 8 आरोपी गिरफ्तार
Barmer News - rajasthan news police arrest smuggler attack accused 8 accused arrested

पुलिस के पिटने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है, अक्सर बिना तैयारी से अपराधियों को पकड़ने के लिए गई पुलिस पिटती रही है। होली के दूसरे दिन धुलंडी पर भी सदर थाना पुलिस के एएसआई समेत दो कांस्टेबल जाखड़ों की ढाणी ग्राम पंचायत के आदतन बदमाश व तस्कर लोकेश कुमार को पकड़ने गए थे। पुलिस ने तस्कर को पकड़ लिया था, लेकिन परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर तस्कर को छुड़ा दिया। हमले में दो पुलिस जवानों को चोटें भी आईं। हमले के बाद कंट्रोल रूम सूचना मिली तो भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस पर हमला व मारपीट करने के एक ही परिवार के आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

एएसआई लूणाराम ने मामला दर्ज करवाया कि गुरुवार को उनकी ड्यूटी सनावड़ा गेर मेले में थी, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश आरोपी लोकेश घर पर आया हुआ है और पुलिस टीम दबिश दे तो दस्तयाब किया जा सकता है। इस पर एएसआई लूणाराम, कांस्टेबल पुरखाराम, रतनसिंह प्राइवेट वाहन से आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर जाखड़ों की ढाणी गए। पुलिस ने वहां पहुंच आरोपी लोकेश को दस्तयाब कर लिया और पकड़ रवाना हुए तो वहां मौजूद उसके परिजनों ने लाठियों, पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला कर किया आरोपी लोकेश को छुड़वा दिया। आरोपियों ने पुलिस को धमकी दी कि होली के त्योहार पर घर में घुसने की हिम्मत कैसे हुई। आरोपी मुकनाराम पुत्र अन्नाराम, केसाराम पुत्र मुकनाराम, पीराराम पुत्र जेताराम, धीराराम पुत्र चिमाराम, चुतराराम पुत्र जीयाराम, उदी देवी प|ी मुकनाराम, वीरो देवी पुत्री मुकनाराम, जतुदेवी प|ी केसाराम, मगनाराम पुत्र मालाराम ने पुलिस दल पर जानलेवा हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। मगनाराम अपनी स्कॉर्पियो को लेकर लोकेश की तरफ गया और लोकेश को बिठाकर मौके से भाग गया। घटना की सूचना उप निरीक्षक सुमन चौधरी को दी गई, इस पर पुलिस जवानों की टीम के साथ मौके पहुंची। इस दौरान कांस्टेबल पुरखाराम व एएसआई लूणाराम से मारपीट की गई। इससे उन्हें चोटें आई हैं। पुलिस की वर्दी के बटन तोड़ दिए। राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पर हमले की घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

आरोपियों का दुस्साहस

तीन माह पुराने मामले में पकड़ने गए थे एएसआई और दो कांस्टेबल

सदर थाने में 12 जनवरी को धर्माराम पुत्र बालाराम जाट निवासी जाखड़ों की ढाणी ने मामला दर्ज करवाया कि लोकेश कुमार, संपत पुत्र पुरखाराम निवासी जाखड़ों की ढाणी व माधाराम निवासी केकड़ ने उससे शराब के पैसे मांगे और नहीं देने पर उससे मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। उसकी जेब से 35 हजार रुपए निकाल लिए। इसी मामले में सदर थाना पुलिस गुरुवार को आरोपी लोकेश को पकड़ने गई थी। दूसरे दोनों आरोपी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके है। इसी तरह 2 जनवरी को महिला थाने में लोकेश की प|ी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है। आरोपी महिला थाने के मामले में भी वांछित है। सदर थाना के एएसआई व दो कांस्टेबल उसे पकड़ने गए थे।

आरोपी के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले

आरोपी लोकेश कुमार के खिलाफ बाड़मेर, चितौड़गढ़, उदयपुर सहित अलग-अलग जगह करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, तस्करी, मारपीट, लूट, दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज हैं। सदर थाना व महिला थाने में दर्ज दो मामलों में आरोपी वांछित है, इस पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई थी।

बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर कोयले से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत

बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर कोयले से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत


बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर रामसर कुआं के पास हुआ हादसा 

बाड़मेर-सिणधरी सड़क मार्ग पर रामसर कुआं के पास कोयले से भरा एक ट्रक पलटी खा गया। हादसे में ट्रक चालक की कोयलों के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से कोयले हटाकर उनके नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और बाड़मेर अस्पताल रवाना किया, लेकिन बीच में ही उसकी मौत हो गई।

सदर थानाधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया कि भादरेश से कोयला भर कर एक ट्रक सिणधरी की तरफ जा रहा था। रामसर कुआं के पास मोड़ पर ट्रक बेकाबू होकर पलटी खा गया और ट्रक चालक कोयले के नीचे दब गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद लोगों की भीड़ पहले से जमा हो गई। जेसीबी व क्रेन की सहायता से काफी मशक्कत के बाद कोयलों को हटाकर ट्रक को खड़ा किया। कोयलों के नीचे दबे चालक पुंजराज सिंह पुत्र निंबसिंह राजपूत निवासी गडरारोड को निकाल कर अस्पताल रवाना किया, लेकिन बीच में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों के पहुंचने पर शव सुपुर्द किया जाएगा। 

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल
राजस्थान के बारां जिले के हरनावदाशाहजी थानें में एसीबी टीम की कार्रवाई के दौरान 22 हजार की रिश्वत की राशि के साथ कांस्टेबल अणदाराम फरार हो गया, वहीं हरनावदाशाहजी पुलिस थानाधिकारी  धनराज सिंह हाड़ा के सरकारी निवास से दो लाख रुपए की नगदी बरामद की है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसीबी इंस्पेक्टर ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के कडिया गांव निवासी फूलचंद मीणा ने शिकायत दी थी कि एनडीपीएस के मामले में झूंठा फंसाने का डर दिखाकर चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना पुलिस ने हरनावदाशाहजी पुलिस के साथ उससे 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें हरनावदाशाहजी पुलिस ने उसे राहत देने के अलग से रुपए मांगे थे.

शिकायत के बाद शुक्रवार को पुलिस कांस्टेबल अणदाराम को कडिया गांव के निकट ईंट भट्टों के पास रुपए लेने बुलाया. इस दौरान मौके पर टीम के होने की भनक लगने पर कांस्टेबल रिश्वत के 22 हजार रुपए लेकर फरार हो गया, जिसे टीम ने एक घंटे तक ढूंढा. बाद में टीम ने अन्य सबूतों के आधार पर थानाधिकारी धनराज हाड़ा के सरकारी आवास की तलाशी लेने पर 2 लाख रुपए नगदी बरामद किए है.

वहीं सम्पूर्ण कार्रवाई में एसीबी ने कॉल डिटेल के आधार पर कांस्टेबल अणदाराम, हरनावदाशाहजी एसएचओं धनराज हाडा और चितौड़गढ़ जिले के गंगधार थाना पुलिस जांच अधिकारी एव अन्य की परिवादी से रिश्वत की पुष्टि होना पाया गया है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है.

जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप,आज महापड़ाव ,शव नहीं उठाया अभी तक

जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप,आज महापड़ाव ,शव नहीं उठाया अभी तक 
जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

जालोर जिले के सांचौर पुलिस थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल गीता विश्नोई ने गुरुवार रात को अपने क्वार्टर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विश्नोई ने आत्महत्या से पहले अपने भाई को व्हाट्सअप पर सुसाइड नोट भेजा. इस नोट में उसने थानाप्रभारी और एक कांस्टेबल पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल थानाप्रभारी को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.विश्नोई समाज न्याय की मांग को लेकर शव के साथ आज महापड़ाव कर रहा हे,


जानकारी के अनुसार गीता ने आत्महत्या गुरुवार रात को अपने क्वार्टर पर की. रात को इसका पता चलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाया और स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गीता ने आत्महत्या से पहले अपने भाई को व्हाट्सअप पर एक सुसाइड नोट भेजा. इसमें उसने पिता, भाई व मां से माफी मांगी है. गीता ने सुसाइड नोट में सांचौर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा व थाने की महिला कांस्टेबल केलम पर ड्यूटी के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. गीता ने सुसाइड करने से पहले तीन-चार बार सांचोर डीवाईएसपी ओमप्रकाश उज्जवल से भी बात की बताई जा रही है.


थानाप्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेजा

घटना की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को सुबह पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे. परिजनों ने सांचौर थानाप्रभारी और डीवाईएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार दिया. बाद में दोपहर में पुलिस अधीक्षक ने थानाप्रभारी को मौखिक आदेश पर थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया. लेकिन परिजन थानाप्रभारी और डीवाईएसपी को निलंबित करने की मांग पर अड़े हैं और अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है.


प्राथमिकी में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

मृतका के भाई ने दी अपनी प्राथमिकी में थानाप्रभारी व डीवाईएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी सांचौर में ही डेरा डाल रखा है.

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 
सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 

सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में गुरुवार को तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई.  करीब 10-12 राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस के जवानों ने स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो के साथ एक पिस्तौल और एक रिवॉल्वर  को जब्त किया है. बताया जा रहा है  कि सिरोही पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उदयपुर से स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भर कर तस्करी की जा रही है. जिसके बाद बरलूट थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान यह वारदात हुई. बताया जा रहा है कि ये तस्कर स्कॉर्पियो में डोडा पोस्त भरने के लिए उदयपुर की तरफ जा रहे थे.

पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी के नहीं रोकने पर पुलिस ने इस गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद तस्करों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई  लेकिन पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए इन तस्करों को दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कल्याण मल मीणा भी मौके पर पहुंचे. पकड़े गए दोनों तस्कर सुरेश जाट और ओमप्रकाश जाट हैं और बाड़मेर जिले के निवासी हैं. ये हत्या के मामले में फरार बताए जा रहे हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ कई जिलो में मामले दर्ज हैं.