मंगलवार, 19 मार्च 2019

*अमीन खान के साथ गहन मन्त्रणा लोकसभा चुनाव को लेकर मानवेन्द्र सिंह की*

*अमीन खान के साथ गहन मन्त्रणा लोकसभा चुनाव को लेकर मानवेन्द्र सिंह की*

*पदमडा पहुंचे सामाजिक कार्यक्रम में*

*बाडमेर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार कर्नल मानवेन्द्र सिंह आज गडरा क्षेत्र के दौरे पर रहे।।मानवेन्द्र सिंह देतानी अमीन खान के निवास पर पहुंचे। अमीन खान और ग्रामीणों ने मानवेन्द्र सिंह का स्वागत किया।।अमीन खान और मानवेन्द्र सिंह के बीच लम्बी मुलाकात हुई।दोनो के बीच लोकसभा चुनावों को लेकर मन्त्रणा हुई।।लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए योजना बद्ध बातचीत हुई।।अमीन खान से मन्त्रणा के बाद मानवेन्द्र सिंह उनके साथ ही सरहदी गांव पदमड़ा में कांग्रेस के पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजी इशाक खान के वहां सामाजिक कार्यक्रम मेभाग लेने पहुंचे।।समारोह में आये लोगो ने दोनो का स्वागत किया। उनके साथ सवाई सिंह राठौड़ ,जोगराज सिंह ,सफी खान सम्मा ,मोतीलाल मालू,गणपत सिंह ताणु भी थे।।इसी कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी शिरकत की।।*

*मनोहर पार्रिकर भी कर्नल मानवेन्द्र सिंह की प्रतिभा के मुरीद थे*

*मनोहर पार्रिकर भी कर्नल मानवेन्द्र सिंह की प्रतिभा के मुरीद थे*


रक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए श्री मनोहर पर्रिकर जी ने फ़रवरी 2017 मैं  प्रधानमंत्री के साथ एक मुलाक़ात के दौरान उन्होंने गोवा  पुन: जाने की इच्छा ज़ाहिर की थी  ।।प्रधानमंत्री जी ने उन्हें कहा की ठिक है आप गोवा चले जाओ लेकिन मुझे आप जैसा व्यक्ति बताओ जिसको रक्षा जैसा महत्वपूर्ण का दाहित्व दिया जाये।
पर्रिकर जी ने हल्के से मुस्कुराये ओर कहा की पार्टी मै मेरे ज्यादा अच्छे है लोग मिलेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा मुझे तो आप जैसा ही चाहिये

*रक्षा मंत्री जी ने कहा :- मानवेन्द्र सिंह बिल्कुल मेरे जैसा है ओर सैनिक भी है सेना का अनुभव भी अच्छा है। में भी कभी कभी उनसे मंत्रालय संबंधित चर्चा करता हू  एक अच्छा सफल मंत्री साबित होगा पर्रिकर साहब की बात सुनकर मन ही मन मै शांत हो गये ओर इस बाबत नितिन गडकरी जी ओर अमित शाह से इस मामले मै चर्चा की।  पर्रिकर जी भी मानते थे कर्नल मानवेन्द्रसिंह जी को।*

शनिवार, 9 मार्च 2019

बाड़मेर रिफाइनरी रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना एवं संचालन के लिए हुआ एग्रीमेंट

बाड़मेर रिफाइनरी 
रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना 
एवं संचालन के लिए हुआ एग्रीमेंट

जयपुर: प्रदेश के बाड़मेर जिले में देश की सबसे बड़ी 9 एम.एम.टी.पी.ए. क्षमता की रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना व संचालन हेतु शुक्रवार को राज्य सरकार एवं एच.पी.सी.एल. तथा संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी कम्पनी के मध्य महत्वपूर्ण स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट ( एस.एस.ए.) पर हस्ताक्षर हुए।

इस एग्रीमेंट में राज्य सरकार परियोजना की कुल लागत 43,129 करोड रूपये होगी जिसे संयुक्त उपक्रम एच.पी.सी.एल के 74 प्रतिशत व राजस्थान सरकार 26 प्रतिशत अंश पूंजी से पूर्ण किया जायेगा।

राज्य सरकार इसके लिए 4567.62 एकड़ भूमि पचपदरा में रिफाइनरी-पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स, टाउनशिप के लिए तथा 97.09 एकड़ भूमि नाचना में वाटर रिजर्वोयर तथा पम्पिग स्टेशन के लिए उपलब्ध करायेगी। पचपदरा में ही रिफाइनरी कॉम्पलेक्स से लगती हुई 250 एकड़ भूमि राज्य सरकार द्वारा एच.पी.सी.एल को रिफाइनरी उत्पादों के मार्केटिंग टर्मिनल निर्माण हेतु उपलब्ध कराई जायेगी जिसकी लागत भी एच.पी.सी.एल द्वारा ही वहन की जायेगी।

राज्य सरकार द्वारा परियोजना संबंधी सभी स्वीकृतियॉ इत्यादि प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री द्वारा केबिनेट मिटिंग में रिफाइनरी परियोजना को गति देने के निर्णय के क्रम में यह महत्वपूर्ण सपोर्ट एग्रीमेंट है जिस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (खान एवं पेट्रोलियम) श्री सुदर्शन सेठी, राजस्थान रिफाइनरी कम्पनी के सी.ई.ओ. श्री शेखर पी. गायकवाड़ तथा एच.पी.सी.एल के डीजीएम श्री मनोज गोयल द्वारा शुक्रवार को हस्ताक्षर किये गये।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव (खान एवं पेट्रोलियम) अतिरिक्त निदेशक (पेट्रोलियम) तथा राजस्थान रिफाइनरी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

रामगढ़ (जैसलमेर) : सेना ने आर्मी कैंप के पास से पकड़ा संदिग्ध

: रामगढ़ (जैसलमेर) : सेना ने आर्मी कैंप के पास से पकड़ा संदिग्ध
फाइल फोटो 

जैसलमेर भारत पाक के  रहे तनाव के बीच सरहदी जिले में  व्यक्तियों की बढ़ आ गयी ,आज फिर रामगढ़ में एक  दस्तयाब किया ,रामगढ़ क्षेत्र के सोनू के पास है सेना का कैंप, जंहा संदिघ्ध पकड़ा गया ,पठान खान बताया जा रहा पकड़े गए संदिग्ध का नाम, सियालों की बस्ती सम का निवासी है संदिग्ध पठान खान, संदिग्ध पठान खान से पेन ड्राइव हुए बरामद, संदिग्ध के फोन में पाकिस्तान की थी वीडियो कॉल

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की बेठक आयोजित

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की बेठक आयोजित
जिला एसोसिएशन संगठन के रीढ़ की हड्डी होती है - आर बी पूरी

 जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन जैसलमेर की एक महत्वपूर्ण बैठक राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी के मुख्य आतिथ्य में व राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव धनपत सेठिया की अध्यक्षता तथा जयपुर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव एवं फार्मासिस्ट काउंसिल की सदस्य नवीन सांगी व औषधि नियंत्रक जैसलमेर राजेश मीणा के वशिष्ठ अतिथियों में शुक्रवार को शहर स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रांगण में आयोजित हुई जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज और भाटिया ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में केमिस्ट्री से संबंधित समस्याओं और फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा गई इस अवसर पर राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी ने कहा कि हमारी एसोसिएशन केमिस्ट ओं की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार से लगातार विचार-विमर्श कर रही है तथा कई समस्याओं का समाधान भी हो चुका है और बाकी वाली समस्या के बारे में जल्दी समाधान होने की आशा है उन्होंने कहा कि जिला केमिस्ट एसोसिएशन हमारे संगठन की रीड की हड्डी होती है तथा इसे मजबूत करना हमारा कर्तव्य है इस अवसर पर औषधि नियंत्रक राजेश मीणा ने फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया
रक्त दाताओं का हुआ सम्मान- इस अवसर पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा केमिस्ट दिवस 20 दिसंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया  था उस शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त केमिस्ट ओं का व फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने में एसोसिएशन का सहयोग करने वाले सभी केमिस्टkS को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
यह थे उपस्थित -बैठक में हेम सिंह भाटिया जगदीश प्रसाद हर्ष मनमोहन भाटिया हुकम चौधरी महेंद्र सिंह भाटी सुभाष आनंद बगड़ा पवन वैष्णव राकेश भाटिया नरेश खत्री खेतेश परिहार असकर अली रमेश परिहार आकाश भाटिया श्रीमती अचल कंवर जीतमल खत्री शैतान सिंह मांगी लाल खत्री डूंगर दान सत्यनारायण गौतम विनोद गहलोत कपिल वास्तु दिनेश राजेंद्र परिहार मोहित वासु देवी सिंह सत्या राजेंद्र सिंह चौहान ओम प्रकाश चqतराराम nsoiky सहित कई केमिस्ट उपस्थित थे