शनिवार, 9 मार्च 2019

बाड़मेर रिफाइनरी रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना एवं संचालन के लिए हुआ एग्रीमेंट

बाड़मेर रिफाइनरी 
रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना 
एवं संचालन के लिए हुआ एग्रीमेंट

जयपुर: प्रदेश के बाड़मेर जिले में देश की सबसे बड़ी 9 एम.एम.टी.पी.ए. क्षमता की रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना व संचालन हेतु शुक्रवार को राज्य सरकार एवं एच.पी.सी.एल. तथा संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी कम्पनी के मध्य महत्वपूर्ण स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट ( एस.एस.ए.) पर हस्ताक्षर हुए।

इस एग्रीमेंट में राज्य सरकार परियोजना की कुल लागत 43,129 करोड रूपये होगी जिसे संयुक्त उपक्रम एच.पी.सी.एल के 74 प्रतिशत व राजस्थान सरकार 26 प्रतिशत अंश पूंजी से पूर्ण किया जायेगा।

राज्य सरकार इसके लिए 4567.62 एकड़ भूमि पचपदरा में रिफाइनरी-पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स, टाउनशिप के लिए तथा 97.09 एकड़ भूमि नाचना में वाटर रिजर्वोयर तथा पम्पिग स्टेशन के लिए उपलब्ध करायेगी। पचपदरा में ही रिफाइनरी कॉम्पलेक्स से लगती हुई 250 एकड़ भूमि राज्य सरकार द्वारा एच.पी.सी.एल को रिफाइनरी उत्पादों के मार्केटिंग टर्मिनल निर्माण हेतु उपलब्ध कराई जायेगी जिसकी लागत भी एच.पी.सी.एल द्वारा ही वहन की जायेगी।

राज्य सरकार द्वारा परियोजना संबंधी सभी स्वीकृतियॉ इत्यादि प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री द्वारा केबिनेट मिटिंग में रिफाइनरी परियोजना को गति देने के निर्णय के क्रम में यह महत्वपूर्ण सपोर्ट एग्रीमेंट है जिस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (खान एवं पेट्रोलियम) श्री सुदर्शन सेठी, राजस्थान रिफाइनरी कम्पनी के सी.ई.ओ. श्री शेखर पी. गायकवाड़ तथा एच.पी.सी.एल के डीजीएम श्री मनोज गोयल द्वारा शुक्रवार को हस्ताक्षर किये गये।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव (खान एवं पेट्रोलियम) अतिरिक्त निदेशक (पेट्रोलियम) तथा राजस्थान रिफाइनरी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

रामगढ़ (जैसलमेर) : सेना ने आर्मी कैंप के पास से पकड़ा संदिग्ध

: रामगढ़ (जैसलमेर) : सेना ने आर्मी कैंप के पास से पकड़ा संदिग्ध
फाइल फोटो 

जैसलमेर भारत पाक के  रहे तनाव के बीच सरहदी जिले में  व्यक्तियों की बढ़ आ गयी ,आज फिर रामगढ़ में एक  दस्तयाब किया ,रामगढ़ क्षेत्र के सोनू के पास है सेना का कैंप, जंहा संदिघ्ध पकड़ा गया ,पठान खान बताया जा रहा पकड़े गए संदिग्ध का नाम, सियालों की बस्ती सम का निवासी है संदिग्ध पठान खान, संदिग्ध पठान खान से पेन ड्राइव हुए बरामद, संदिग्ध के फोन में पाकिस्तान की थी वीडियो कॉल

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की बेठक आयोजित

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की बेठक आयोजित
जिला एसोसिएशन संगठन के रीढ़ की हड्डी होती है - आर बी पूरी

 जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन जैसलमेर की एक महत्वपूर्ण बैठक राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी के मुख्य आतिथ्य में व राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव धनपत सेठिया की अध्यक्षता तथा जयपुर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव एवं फार्मासिस्ट काउंसिल की सदस्य नवीन सांगी व औषधि नियंत्रक जैसलमेर राजेश मीणा के वशिष्ठ अतिथियों में शुक्रवार को शहर स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रांगण में आयोजित हुई जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज और भाटिया ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में केमिस्ट्री से संबंधित समस्याओं और फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा गई इस अवसर पर राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी ने कहा कि हमारी एसोसिएशन केमिस्ट ओं की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार से लगातार विचार-विमर्श कर रही है तथा कई समस्याओं का समाधान भी हो चुका है और बाकी वाली समस्या के बारे में जल्दी समाधान होने की आशा है उन्होंने कहा कि जिला केमिस्ट एसोसिएशन हमारे संगठन की रीड की हड्डी होती है तथा इसे मजबूत करना हमारा कर्तव्य है इस अवसर पर औषधि नियंत्रक राजेश मीणा ने फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया
रक्त दाताओं का हुआ सम्मान- इस अवसर पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा केमिस्ट दिवस 20 दिसंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया  था उस शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त केमिस्ट ओं का व फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने में एसोसिएशन का सहयोग करने वाले सभी केमिस्टkS को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
यह थे उपस्थित -बैठक में हेम सिंह भाटिया जगदीश प्रसाद हर्ष मनमोहन भाटिया हुकम चौधरी महेंद्र सिंह भाटी सुभाष आनंद बगड़ा पवन वैष्णव राकेश भाटिया नरेश खत्री खेतेश परिहार असकर अली रमेश परिहार आकाश भाटिया श्रीमती अचल कंवर जीतमल खत्री शैतान सिंह मांगी लाल खत्री डूंगर दान सत्यनारायण गौतम विनोद गहलोत कपिल वास्तु दिनेश राजेंद्र परिहार मोहित वासु देवी सिंह सत्या राजेंद्र सिंह चौहान ओम प्रकाश चqतराराम nsoiky सहित कई केमिस्ट उपस्थित थे

जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी के पूरे प्रयास होंगे ,मानवेन्द्र सिंह

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित
आर सी पी क्लब को हराकर डी एफ ए की टीम विजेता बनी

जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी के पूरे प्रयास होंगे ,मानवेन्द्र सिंह






जैसलमेर राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला क्रीड़ा संघ के निर्देशानुसार जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय  फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह पूनम स्टेडियम में राजस्थान फुटबॉल संघ अध्यक्ष ,पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य,विधायक रूपाराम धनदे की अध्यक्षता,और सभापति कविता कैलाश खत्री,प्रधान अमरदीन फकीर ,युवराज चैतन्यराज सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के बिशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।

डी एफ ए बनी सिरमौर,चमचमाती ट्रॉफी मिली

इससे पूर्व जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आर सी पी क्लब और जिला फुटबॉल संघ की टीमो के बीच खेला गया। दो दो गोल की बराबरी के बाद पेनल्टी शूट आउट से डी एफ ए की टीम बाज़ी मार विजेता बनी।।लवजीत गहलोत मैच के श्रेष्ठ खिलाडी रहे।।अतिथियों द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफियां प्रदान की वही समदत खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किये गए।।
जेसलमेर पूनम स्टेडियम के विकास के साथ फुटबॉल अकेडमी खोलने के प्रयास होंगे; मानवेन्द्र सिंह*
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल वही सफल होता है जहां खिलाड़ियों में अनुशासन होता है।खिलाड़ियों को मैदान के प्रति पूर्ण आस्था रख इसे पवित्र बनाए रखना चाहिए।।उन्होंने कहा कि जेसलमेर फुटबॉल संघ ने अल्प समय मे जो सक्रियता दिखाई वो सराहनीय है। मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि फुटबॉल के प्रति जेसलमेर के युवाओ की दीवानगी देखते हुए जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी खोलने के शत प्रतिशत प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को आगे आना होगा। विधौक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर मे खेलों के प्रति जुनून है।।खेल और खिलाड़ियों के विकास के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र बिकास कर्र्यक्रम के तहत खेलों के विकास के लिए एक करोड़ के प्रस्ताव केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद के साझा प्रयासो से भेजे गए है।।उन्होंने कहा कि वो खुद लम्बे समय से खेल संघों से जुड़े है तो खेल और खिलाड़ियों का बिकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।।सभापति कविता कैलाश खत्री ने कहा कि खेलों के विकास के लिए नगर परिषद सदैव सहयोग के लिए तैयार है ।उन्होंने पूनम स्टेडियम में पानी की प्याऊ के निर्माण की घोषणा की।।प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि वो खुद खेलों से जुड़े है ।खेलों के विकास में पुरत सहयोग तन मन धन से देंगे।उन्होंने जिला फुटबॉल संघ को ग्यारह हजार की राशि सहयोगार्थ भेंट करने की घोषणा की। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने कहा कि जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों को तरासने का कार्य किया जाएगा। खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी।।सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,चन्दन सिंह भाटी ने भी संबोधित किया।

अतिथियों का बहुमान
इससे पूर्व समापन समारोह में शिरकत कर रहे मुख्य अतिथि,अध्यक्ष सहित विशिष्ट अतिथियों का जिला फुटबॉल संघ की और से साफा पहना स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया। बास्केटबॉल अकेडमी के कोच राकेश बिश्नोई का उनके उलेखनीय योगदान के लिए अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा मैच रेफरियों और सहयोगी कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया।

ये थे उपस्थित
जिला फुटबॉल संघ के समापन समारोह में डॉ अशोक तंवर,मांगीलाल सोलंकी,मनोहर सिंह कुंडा,राजेन्द्र सिंह चौहान,  युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास,सेवादल के खट्टन खान,रतन सिंह भाटी,खुशाल सिंह,अल्लाउदीन ,परमानंद गोयल,रवि भाटिया,रंगकर्मी विजय बल्लाणी,प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई,लक्ष्मण सिंह शेखवत,नरेंद्र सिंह बेरिसियाला,स्नोफॉर अली,महेंद्र कुमार भाटी,प्रेम सिंह चौहान, महावीर सिंह चौहान,उम्मेद सिंह भाटी,जितेंद्र सिंह सिसोदिया,राम सिंह HkkVh ,चुनीलाल पंवार,प्रयाग सिंह सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे पूर्व सभापति अशोक तंवर ने आभार व्यक्त किया तथा कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे
नागौर के बाल सम्प्रेषण गृह से शुक्रवार रात को तीन बाल अपचारी फरार हो गए. तीनों बाल अपचारी दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में निरुद्ध थे. जिला कलक्टर दिनेश यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. फरार हुए बाल अपचारियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे
जानकारी के अनुसार तीनों बाल अपचारी बाल सम्प्रेषण गृह से शुक्रवार रात करीब 8 बजे गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए थे. इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारी हरकत में आए और उनकी तलाश शुरू की. देर रात 11 बजे सूचना मिलने पर नागौर उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली.

जिला कलक्टर पहुंचे सम्प्रेषण गृह
शनिवार को सुबह कलक्टर दिनेश कुमार यादव सम्प्रेषण गृह पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद अन्य बाल अपचारियों से बातचीत भी की. कलक्टर ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड व अन्य गार्ड से भी घटना की जानकारी ली. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ियों व लापरवाही को गंभीर माना.