शनिवार, 9 मार्च 2019

हत्या के बाद पूरी रात पत्नी के शव के साथ सोया युवक, मौत के बाद भी करता रहा दरिंदगी

हत्या के बाद पूरी रात पत्नी के शव के साथ सोया युवक, मौत के बाद भी करता रहा दरिंदगी
dead body

दिल्ली निहाल विहार थाना इलाके में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने पत्नी की मुंह दबाकर हत्या कर दी और फिर पूरी रात शव के साथ सोता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पत्नी के शव के साथ छेड़छाड़ भी की थी। अगले दिन आरोपी घर से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यूपी के मथुरा निवासी प्रेमपाल उर्फ पप्पू (30) पुत्र बलबीर सिंह बी-ब्लाक निहार विहार में पत्नी बबली (28) के साथ किराए के मकान में रहता था। उसके दो बच्चे हैं और दोनों ही मथुरा में दादा-दादी के पास रहते हैं।

प्रेमपाल डिश टीवी लगाने का काम करता है और शराब पीने का आदी है। उसने पांच मार्च की शाम को शराब पी। इसी दौरान उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद प्रेमपाल ने बबली का गला और मुंह दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई

मारवाड़ की राजनीति* *एक ही क्षेत्र के दो नेता,एक से आत्मीय मुलाकात,दूसरे के लिए समय नही मुख्यमंत्री के पास *

*मारवाड़ की राजनीति*

*एक ही क्षेत्र के दो नेता,एक से आत्मीय मुलाकात,दूसरे के लिए समय नही मुख्यमंत्री के पास *

*मारवाड़ की राजनीति में गर्माहट आने लगी है ज्यूँ ज्यूँ लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे नेताओ की धड़कने बढ़ने लगी।।कई नेता इधर उधर होने की फिराक में है।।ऐसे ही बाडमेर के दिग्गज जाट नेता वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ।।गत चुनाव में अशोक गहलोत के कारण कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। पांच साल ।।अब विधानसभा चुनावों के वक़्त से साफ लग रहा था कि उनका मन भाजपा में नही रम रहा।।विधानसभा चुनाव के दौरान उनके प्रयास रहे कि कांग्रेस में शामिल हो जाये मगर बात नही बनी।।इधर विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा में कर्नल खुद को सुरक्षित नही मां रहे।।लम्बे समय से कांग्रेस में शामिल  होने के प्रयास में जुटे है।इसी प्रयास के चलते आज जोधपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने कर्नल सोनाराम बेबाक सर्किट हाउस पहुंचे।।गौरतलब है जब कर्नल कांग्रेस में थे उनका अशोक गहलोत के साथ छतीस का आंकड़ा रहा।।कर्नल अक्सर गहलोत पर शब्द बाण से हमला करते रहते थे। सर्किट हाउस में गहलोत से मिलने पहुंचने के बाद सियासी गलियारों में यह खबर आग की तरह फैल गई कि कर्नल गहलोत से मिलने पहुंचे। घर वापसी की तैयारी।।मगर अशोक गहलोत ने कर्नल को एक घण्टे तक इंतजार करवाने के बाद भी मिलने का वक्क्त नही दिया।।आखिर उन्हें गहलोत से बिना मिले उन्हें वापस निकलना पड़ा।।कर्नल की राजनीतिके शख्शियत के लिए आज का घटनकरण यू टर्न हो सकता है।।उनकी छवि को नुकसान होने के साथ सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गए।।कहने को कर्नल ने औपचारिक मुलाकात की बात कही मगर सियासी हलकों में माना जा रहा कि कर्नल गहलोत से मिलकर कांग्रेस में वापसी चाहते थे।।मगर ये हो निहि सका।।इस वक्त जब कर्नल गहलोत से मिलने पहुंचे बाडमेर जेसलमेर के दिग्गज नेता वही मौजूद थे।।बाडमेर के पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह की गहलोत के साथ आत्मीय मुलाकात हुई। लम्बी राजनीतिक मन्त्रणा भी।।गहलोत के पास इस क्षेत्र से राजपूत नेता के तौर पर कर्नल मानवेन्द्र सिंह तो जाट नेता के रूप में हरीश चौधरी मौजूद है यही कारण रहा कि उनकी कर्नल सोनाराम में कोई दिलचस्पी नही दिखी।।गहलोत से खुले आम मिलने मिलने की खबरे मीडिया में आने के बाद भाजपा कर्नल पर क्या एक्शन लेगी यह भविष्य के गर्भ में है।।मगर गहलोत ने कर्नल को वक़्त नही देकर जता दिया कि कर्नल के द्वारा उनके खिलाफ कांग्रेस में रहते उगले शब्द बाणों को भूलें नहि।।

बाड़मेर सुनीता 'राष्ट्रीय नारी गौरव 2019 अवार्ड' से सम्मानित

बाड़मेर सुनीता 'राष्ट्रीय नारी गौरव 2019 अवार्ड' से सम्मानित

बाड़मेर। बाड़मेर की बेटी सुनीता को जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में 'राष्ट्रीय नारी गौरव 2019 अवार्ड' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्टील भवन शास्त्री सर्किल पर कैवल्य संस्थान जोधपुर द्वारा आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर की 51 मगिलाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएस पंकज चौधरी, विशिष्ट अतिथि मुकुल चौधरी व विक्रमसिंह राजपुरोहित ने महिलाओं को 'राष्ट्रीय नारी गौरव के पुरुस्कार से सम्मानित किया। संस्थान की अध्यक्ष निशा राठौड़ ने बताया कि राजस्थान ने विभिन्न जिलों की 51 महिलाओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें बाड़मेर की सुनीता चौधरी को संगीत के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अहम कार्यक्रमो में आमजन को जोड़ने के के लिए सम्मानित किया गया। सुनीता चौधरी जैसलमेर में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आईपीएस पंकज चौधरी ने कहा कि आज की नारी पुरुषों से कहीं कम नही है। उन्होंने कहा कि महिलाओ को सम्मान के साथ अधिकार मिले।

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

मानवेंद्र पर बोले गहलोत...मेरी नजर में विनिंग कैंडिडेट ही क्राइटेरिया है...

मानवेंद्र पर बोले गहलोत...मेरी नजर में विनिंग कैंडिडेट ही क्राइटेरिया है...


जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उनसे मानवेंद्र के बाड़मेर से चुनाव लड़ने को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर गहलोत ने एक बात साफ कर दिया कि उम्मीदवार उसी को बनाया जाएगा जो जिताऊ हो.

गहलोत से जब पूछा गया कि पार्टी ने घोषणा की थी कि किसी भी विधायक और हारे हुए उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जाएगा तो क्या ऐसी स्थिति में हरीश चौधरी या मानवेंद्र को बाड़मेर से उम्मीदवार बनाया जाएगा. इस पर गहलोत का कहना था कि किसे टिकट मिलेगा या नहीं. यह आलाकमान तय करता है लेकिन मेरी नजर में उम्मीदवार की योग्यता जीतना ही सबसे बड़ी है. यह कह कर गहलोत ने यह साफ कर दिया कि पार्टी को जीतने वाले उम्मीदवार चाहिए. विधायक हो या हारे हुए उम्मीदवार.


इससे पहले डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी यह कह चुके हैं कि जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. और अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसे साफ कर दिया. इसका मतलब है कि इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस वर्तमान विधायक या हारे हुए उम्मीदवार को भी टिकट दे सकती है. इसी ऐलान के बाद सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि मानवेंद्र सिंह को कांग्रेस बाड़मेर-जैसलमेर सीट से प्रत्याशी बना सकती है.


इस बीच जब अशोक गहलोत मीडिया से बात कर रहे थे तो उनसे पूछा गया कि क्या वैभव गहलोत को जोधपुर से चुनाव लड़ाया जा रहा है. तो उनका कहना था कि मैंने 15 साल से उन्हें रोक रखा था लेकिन अब कह रखा है वह चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन मेरे खाते से नहीं. वे पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कहीं से भी चुनाव लड़ें. 25 सदस्य किसी भी सीट से चुनाव लड़े मेरी कोई बाध्यता नहीं है. मेरी तरफ से हां है लेकिन वह चुनाव कहां से लड़ेंगे यह आलाकमान को ही तय करना है.


गहलोत ने कहा कि वैभव पार्टी के 15 साल से काम कर रहे हैं. विभिन्न पदों के साथ विधानसभा चुनाव में भी वो सक्रिय रहे हैं. कैंपेन में गए हैं. मेरे चुनाव प्रचार में भी आए थे और जिन्होंने भी बुलाया है उनके चुनाव प्रचार में वह जाते रहते हैं. ऐसे में आलाकमान को तय करना है उनको चुनाव लड़ना है या नहीं.

मानवेन्द्र सिंह की अशोक गहलोत के साथ लम्बी मन्त्रणा*

मानवेन्द्र सिंह की अशोक गहलोत के साथ लम्बी मन्त्रणा*


*जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सांसद विधायक मानवेन्द्र सिंह के बीच सर्किट हाउस में लम्बी राजनीतिक मन्त्रणा चली।।आज सर्किट हाउस में पश्चिमी राजस्थान के दिग्गज नेता मानवेन्द्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र की राजनीतिक हालातो पे लम्बी मन्त्रणा की।।सर्किट हाउस में गहलोत से मिलने केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद भी मौजूद थे।।इस दौरान मानवेन्द्र सिंह से आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर लम्बी चर्चा हुई।।*