सोमवार, 4 मार्च 2019

जैसलमेर: सम के रिसोर्ट में लगी आग, पर्यटकों में मची अफरा-तफरी

जैसलमेर: सम के रिसोर्ट में लगी आग, पर्यटकों में मची अफरा-तफरी

jaisalmer sam Desert resort catches fire, tourist in tainsion

जैसलमेर। राजस्थान के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक जैसलमेर के सम के मखमली धोरों पर स्थित रिसोर्ट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कई घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक रिसॉर्ट में लगे लाखों रुपये के टेंट जलकर खाक हो गए।


जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3 बजे सम स्थित jdr रिसोर्ट में आग लग गयी, जिससे तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक टेंट जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।


बता दें कि जैसमलेर घूमने आने वाले अधिकांश पर्यटक सम के धोरों में जरूर जाते हैं। यहां पर थार मरुस्थल में ऐसे रिसोर्ट बने हुए हैं, जहां ​देशी-विदेशी पर्यटक भोजन करते हैं और साथ लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद भी लेते हैं। सालभर में लाखों पर्यटक सम के धोरे देखने आते हैं।

जैसलमेर,लोकसभा आम चुनाव ,2019 सेक्टर अधिकारी चुनाव कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से सम्पादित करावें - जिला निर्वाचन अधिकारी

 जैसलमेर,लोकसभा आम चुनाव ,2019 
सेक्टर अधिकारी चुनाव कार्य को पूर्ण 
जिम्मेदारी से सम्पादित करावें - जिला निर्वाचन अधिकारी
सेक्टर अधिकारियों को चुनाव कार्य के सम्बन्ध में दिया प्रषिक्षण


जैसलमेर, 04 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) नमित मेहता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव -2019 की घोषणा करने के बाद चुनाव का कार्य सर्वोच्च प्राथमिक रहेगा। उन्होंने निर्वाचन कार्य को जिले में स्वतंत्र ,निष्पक्ष ,भयमुक्त एवं पारदर्षिता के साथ सम्पन्न करवाने के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभी से ही चुनाव कार्य को करने के लिए अपनी मानसिकता तैयार कर लें एवं वे चुनाव के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जो कार्य एवं दायित्व उनको निर्वहन करने हैं उनको पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संपादित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने सोमवार को डी.आर.डी.ए सभागार में आयोजित सेक्टर अधिकारियों के प्रषिक्षण के दौरान ये निर्देष दिए। इस दौरान प्रषिक्षण प्रभारी एवं उपनिदेषक सांख्यिकी डाॅ. बी.एल.मीना ,प्रषिक्षण सह प्रभारी एवं तहसीलदार पोकरण रामसिंह जोधा ,सह प्रषिक्षण प्रभारी एवं सी.बी.ई.ओ बलवीर तिवारी के साथ ही सभी सेक्टर अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होनें भयमुक्त मतदान सुनिष्चित करने के लिए सेक्टर अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं संपर्क स्थापित कर वीएमएसओ में सही जानकारी का इन्द्राज करने को कहा ताकि संवेदनषील एवं अति संवेदनषील केन्द्रों की निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्षितपूर्वक सम्पादित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार सेक्टर अधिकारी लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के उपरांत निर्धारित क्षेत्र का दौरा करें। साथ ही आवंटित मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर आवष्यक सुविधाओं की उपलब्ध सुनिष्चित करें। इसके अलावा आवष्यक सूचनाएॅं संकलित कर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र में सुपुर्द करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए वे अपना व्यवहार सदैव निष्पक्ष रखें एवं साथ ही उनके सद् व्यवहार में लोगों को भी लगें ऐसा भाव उन्हें रखना है। उन्होंने कहा कि प्रषिक्षण के दौरान दक्ष प्रषिक्षकों द्वारा सेक्टर अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान से पूर्व ,मतदान के दिवस जो कार्य करने है उसके बारे में दिए गये प्रषिक्षण को गम्भीरता से अर्जित करें एवं आयोग के निर्देषों की पूरी पालना करते हुए कार्य संपादित करें।
उन्होंने कहा कि वे भ्रमण के दौरान आदर्ष आचार संहिता की पालना को सुनिष्चित करेगें एवं वहीं स्वीप की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करेगें। उन्होंने कहा कि आयोग ने इस बार वीवीपेट मषीन का उपयोग ईवीएम के साथ कराया जा रहा है इसका मूल उद्वेष्य यह हैं कि मतदाता ने जिस अभ्यर्थी को मत डाला है उसकी पर्ची उसमें से निकलेगी व सात सैकेण्ड तक यह पर्ची उसके अवलोकन के लिये रहेगी ताकि उसे संतुष्टि होगी जिसे उसने मत दिया उसे ही यह मत पड़ा है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी सभी अनुभवी है एवं अपने अनुभव का उपयोग करते हुए चुनाव के कार्य को सुचारु ढंग से सम्पन्न कराएगें।
प्रषिक्षण प्रभारी डाॅॅ बी.एल.मीना ने सेक्टर अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनके द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी दी। वहीं उनसे प्रष्नोत्तरी कर प्रषिक्षण मे प्राप्त किए गये कार्यो की जानकारी ली एवं उनकी शंकाओं का भी समाधान किया। उन्होंनेे सेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान के दिवस किए जाने वाले माॅकपोल की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
दक्ष प्रषिक्षक रोहित अरोड़ा ,षिवलाल एवं प्रहलादसिंह ने सेक्टर अधिकारियों को पाॅवर पोईन्ट प्रजटैंनषन के माध्यम से मतदान से पूर्व एवं मतदान के दिवस जो कार्य उनके द्वारा किये जाने हैं उसके बारे में विस्तार से प्रषिक्षण प्रदान किया।


      आज होगा प्रायोगिक प्रषिक्षण
लोकसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को मंगलवार को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए.सभागार में ईवीएम मषीन के द्वारा प्रायोगिक प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) नमित मेहता ने इन सभी सेक्टर अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए आवष्यक रुप से यथा समय यह प्रायोगिक प्रषिक्षण प्राप्त करना सुनिष्चित करें।
                                ---000---

बाड़मेर ब्रहमा कुमारी आश्रम में मनाई षिव जयंति महोत्सव शिव जयंती संज्ञावाचक नही कत्र्तव्य रूप में मनाएं: गुप्ता

बाड़मेर ब्रहमा कुमारी आश्रम में मनाई षिव जयंति महोत्सव
शिव जयंती संज्ञावाचक नही कत्र्तव्य रूप में मनाएं: गुप्ता

स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हीरे तुल्य शिव जयंती महोत्सव का आयोजन जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा की अध्यक्षता एंव आश्रम प्रमुख बबिता बहिन, समाजसेवी रणवीर सिंह भादू, प्राचार्य डॉ ललिता मेहता के विशिष्ट आतिथ्य में मनाया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के कहा कि अज्ञान अंधकार के कारण आत्मा विकर्म करने के बाद दुख, अशांति की अनुभूति करती है। ऐसी तनावजन्य जिंदगी को सुखमय बनाने के लिए नियमित रूप से सत्यम् शिवम् सुंदरम् शिव परमात्मा के सत्य ज्ञान का अनुसरण करना चाहिए। ज्ञान के अभाव में मनुष्य ईश्वरीय वरदानों से वंचित रहता है। मनुष्य संकुचित विचारों से ऊपर उठकर आत्मचिंतन करे तो ईश्वरानुभूति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि परमपिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साधकों द्वारा संपूर्ण विश्व में प्रेम-सौहार्द्र के साथ मानवता का संदेश दिया जा रहा है। जिससे लोगों में वासुदेव कुटुम्बकम की भावना बलवती हो रही है। जो आज मानवता के लिए बेहद जरूरी है। हमें इनकी मुहिम में शामिल होकर विश्व के कल्याण में भागीदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा ने शिवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान बहिन बबिता ने शिव रात्रि के आध्यात्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि वर्तमान समय कलियुग अंत और सतयुग आरम्भ के संधिकाल का पहर चल रहा है। यही वह पुरूषोत्तम संगमयुग हैं जब परमात्मा शिव पुनः अवतरित होकर अज्ञान अंधकार रूपी घोर रात्रि का अंत करवाकर नव विश्व के प्रभात का पुनरोदय करते हैं। अतः हम सभी को उस परम पिता परमात्मा ज्योति स्वरूप शिव का ध्यान करना चाहिए। इस दौरान आश्रम प्रांगण में अतिथियों द्वारा झंडा रोहण कर दीप प्रज्वलित किया। वहीं शिव बाबा के जन्मोत्सव पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। डॉ राधा रामावत ने संस्थान कापरिचय दिया। स्वरूप पंवार, बिहारी पंवार एवं ऋतू बहिन ने बाबा के गीत सुना कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन हरीश सुथार ने किया। इस दौरान छगनलाल जाटोल, सुरेश शारदा, सुरेश जाटोल, डूंगरसिंह, पोकराराम सोनी, जगदीश भाई, भगवान दास ठारवानी, सुरेश माली, खेता राम माली, भगवान दास आसवानी, आनंद थोरी, गणेश बोस, ऋतू बहिन, विद्या बहिन, पार्वती बहिन, शीला बहिन, ममता बहिन सहित कई भक्त गण मौजूद रहें।

बाडमेर नकबजनी के प्रकरण में आरोपी दस्तयाब, 10 किलोग्राम ताम्बा तार बरामद करने में सफलता

बाडमेर  नकबजनी के प्रकरण में आरोपी दस्तयाब, 10 किलोग्राम ताम्बा तार बरामद करने में सफलता
   
    बाडमेर  पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्रीमति राषी डोगरा डूडी द्वारा जिले मे चोरी व नकबजनी की घटनाओं में लिप्त आरोपियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष बाड़मेर व वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निर्देषन में सुमन उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाब्ता की गठित टीम द्वारा प्रंकरण संख्या 23 दिनांक 03.03.19 धारा 457, 380 भादसं पुलिस थाना नागाणा में मुलजिम नरपतसिंह पुत्र उम्मेदसिंह जाति राजपूत निवासी मेकाणियों की ढाणी बान्दरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से चोरी का 10 किलोग्राम ताम्बा के तार बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। 

जैसलमेर में तीन और संदिग्ध दबोचे, आर्मी मूवमेंट की कर रहे थे रिकॉर्डिंग

जैसलमेर में तीन और संदिग्ध दबोचे, आर्मी मूवमेंट की कर रहे थे रिकॉर्डिंग
जैसलमेर में तीन और संदिग्ध दबोचे, आर्मी मूवमेंट की कर रहे थे रिकॉर्डिंग

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर संदिग्धों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. जैसलमेर में रविवार को लाठी इलाके में पकड़े गए एक संदिग्ध के बाद सोमवार को अब मोहनगढ़ इलाके में तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है. पकड़े गए तीनों संदिग्ध आर्मी के मूवमेंट की फोटोग्राफी कर रहे थे. मोहनगढ़ पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी है. बाद में इन्हें सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जाएगा. संदिग्धों के मोबाइल में संवेदनशील जानकारी बताई जा रही है. जैसलमेर में गत चार दिन में सात संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं.भारत-पाक बीच चल रहे तनाव के कारण पूरे बॉर्डर इलाके में हाई अलर्ट जारी है. लिहाजा पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सर्तक हैं. सोमवार को सुबह मोहनगढ़ के पीटीएम चौराहे के पास सेना का मूवमेंट हो रहा था. उसको तीन लोग अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करने लगे. सेना के अधिकारियों ने जब उनको ऐसा करते देख मना किया तो वे तीनों ही वहां से भागने लगे. शक होने पर सेना के अधिकारियों ने उनको अपने कब्जे में ले लिया और जैसलमेर स्थित सदर थाने के सुपुर्द कर दिया. वहां से उनको मोहनगढ़ थाने भिजवा दिया गया. मोहनगढ़ थाने में तीनों से कड़ाई से पूछताछ चल रही है.संदिग्धों के मोबाइल में संवेदनशील जानकारी बताई जा रही है. उनके मोबाइल में संदिग्ध व्हाट्सएप ग्रुप मिलने की भी जानकारी सामने आई है. व्हाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तानी लोगों के जुड़े होने की भी सूचना है. पकड़े गए लोगों में से एक युवक मिट्ठूराम मोहनगढ़ का बताया जा रहा है, जबकि दो अन्य पिता-पुत्र हैं. राजपाल और उसका पिता सरजीत सिंह गंगानगर के रहने वाले हैं. मिट्ठूराम के पाक विस्तापित होने की जानकारी सामने आ रही है. तीनों ही खेतों की रखवाली का कार्य करते हैं. तीनों से पुलिस और सेना के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. उसके बाद मोहनगढ पुलिस उनको जेआईसी को सौंपेगी.