सोमवार, 4 मार्च 2019

जैसलमेर: सम के रिसोर्ट में लगी आग, पर्यटकों में मची अफरा-तफरी

जैसलमेर: सम के रिसोर्ट में लगी आग, पर्यटकों में मची अफरा-तफरी

jaisalmer sam Desert resort catches fire, tourist in tainsion

जैसलमेर। राजस्थान के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक जैसलमेर के सम के मखमली धोरों पर स्थित रिसोर्ट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कई घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक रिसॉर्ट में लगे लाखों रुपये के टेंट जलकर खाक हो गए।


जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3 बजे सम स्थित jdr रिसोर्ट में आग लग गयी, जिससे तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक टेंट जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।


बता दें कि जैसमलेर घूमने आने वाले अधिकांश पर्यटक सम के धोरों में जरूर जाते हैं। यहां पर थार मरुस्थल में ऐसे रिसोर्ट बने हुए हैं, जहां ​देशी-विदेशी पर्यटक भोजन करते हैं और साथ लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद भी लेते हैं। सालभर में लाखों पर्यटक सम के धोरे देखने आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें