मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

जैसलमेर महिलाओ को आरक्षण की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन बलिदान दिवस व पटेल जयंती पर दी श्रद्धांजलि



जैसलमेर महिलाओ को आरक्षण की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

बलिदान दिवस व पटेल जयंती पर दी श्रद्धांजलि


tSlyesjA लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने की मांग को लेकर जिला महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर जैसलमेर को सौपा जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने बताया कि जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में महिलाओं को उनका हक़ दिलवाते हुए 33 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव व पाटोदी प्रधान श्रीमती रशीदा बानो के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थी

बलिदान दिवस व पटेल जयंती पर दी श्रद्धांजलि - 31 अक्टूबर को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के भवन में महिला कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमलता चोहान एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव व पाटोदी प्रधान रशीदा बानो के साथ जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प पुष्प अर्पित कर व डॉ मिनट का मौन रखकर दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की

---------------------------००००------------------------------

श्री पुष्कर मेला - 2017 जहां ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला आध्यात्मिकता का आलोक उतरा पुष्कर में आध्यात्मिक यात्रा आयोजित



अजमेर लौहपुरूष को किया याद, रन फॉर यूनिटी का आयोजन
अजमेर, 31 अक्टूबर। देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सरकारी विभागों, प्रशासनिक कार्यालय एवं विद्यालयों के अधिकारियों-कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज पटेल मैदान से रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सर्वप्रथम पटेल मैदान में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अजमेर श्री कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री राम सिंह धाबाई, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह, श्री आनंद कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य एवं संयोजक राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

माल्यार्पण पश्चात रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया जो पटेल मैदान से रवाना होकर बजरंगगढ़ चौराहा, आगरा गेट से होती हुई पुनः पटेल मैदान में सम्पादित हुई। जिसमें राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय केन्द्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में ओसवाल जैन उमावि के चित्रांशु ने प्रथम, ओसवाल जैन के शाहरूख खान ने द्वितीय तथा इसी स्कूल के तरूण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह निबन्ध प्रतियोगिता में ओसवाल जैन के निखिल चौहान प्रथम, राजकीय बालिका उमावि श्रीनगर रोड़ की आरती मीना द्वितीय तथा ओसवाल जैन के नवीन प्रजापत तृतीय स्थान पर रहे। कविता प्रतियोगिता में ओसवाल जैन के गणेश प्रथम व मोईनियां स्कूल के अदनान खान द्वितीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय बालिका श्रीनगर रोड़ स्कूल की कुमकुम जाटव प्रथम, मोईनियां स्कूल के अमित मीना द्वितीय तथा ओसवाल जैन के चित्रांशु तृतीय रहे।



श्री पुष्कर मेला - 2017

जहां ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला

आध्यात्मिकता का आलोक उतरा पुष्कर में

आध्यात्मिक यात्रा आयोजित


अजमेर, 31 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में मंगलवार को आध्यात्मिक यात्रा आयोजित हुई। इसमें आध्यात्मिकता के आलोक ने पूरे पुष्कर तीर्थ क्षेत्र को आलोैकित कर दिया। पुष्कर में कार्तिक मास की एकादशी के अवसर पर आध्यात्मिक यात्रा गुरूद्वारा से आरम्भ होकर मेला मैदान तक चली। इस यात्रा को स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, उपखण्ड अधिकारी श्री वी.के.गोयल, मेला अधिकारी डॉ.एस.एस.चन्दावत तथा साधु संतों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं, ऋषि- मुनियों एवं महापुरूषों की सुसज्जित झांकियों ने सबका मन मोह लिया। आध्यात्मिक यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालूओं द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। आध्यात्मिक यात्रा के दौरान जहां ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला की धुन गुंजती रही।

आध्यात्मिक यात्रा के मेला मैदान पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के साथ चल रहे 108 - 108 के जत्थों में संत महात्माओं ने भी भाग लिया। संत महात्माओं द्वारा मेला मैदान में श्रद्धालूओं को धर्म एवं राष्ट्र के संबंध में संबोधित किया गया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बचानी, प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री जोगेन्दर सिंह दुआ सहित बड़ी संख्या में महंत, धर्माचार्य एवं संत महात्मा उपस्थित थे।





डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण आयोजित
अजमेर, 31 अक्टूबर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ( आरसेटी) के द्वारा 10 दिवसीय डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि 10 दिवसीय डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट मैंकिग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में पुष्कर, घूघरा,किशनगढ़, रलावता, खूटिया, जालिया, लोडियाना, बिजयनगर के 27 पशुपालको को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आरसेटी में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री आर.सी.टेलर, बैंक ऑफ बड़ौदा अजमेर ,के मुख्य अतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथी द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि सफल उद्यमी बनें तथा बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की। अच्छे उद्यमी जो स्वरोजगार करने हेतु बैंक से ऋण लेता है और कार्य के द्वारा आय अर्जित कर बैंक को समय पर ऋण की किश्त अदा करता है। इस प्रकार की उद्यमियों को बैक सदैव सहयोग प्रदान करता है। सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। तत्पश्चात् संस्थान में संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़ द्वारा आभार प्रकट किया। इस दौरान एफ.एल.सी.सी. श्री एम.एम.शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

विधानसभ क्षेत्र जैसलमेर की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाषन



विधानसभ क्षेत्र जैसलमेर की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाषन


जैसलमेर, 31 अक्टूबर। अर्हता दिनांक 01 जनवरी ,2018 के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्र 132 की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर को प्रारुप प्रकाषन कर दिया गया है एंवं सभी मतदान केन्द्रों पर पदाभिहीत अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर हंसमंुख कुमार ने बताया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत संबंधित पात्र अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर नियुक्त बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाने के लिए प्रारुप 6 प्रस्तुत कर सकते है इसके साथ ही नाम हटवाने के लिए प्रारुप 7 ,संषोधन कराने के लिए प्रारुप 8 ,एक भाग से दूसरे भाग में परिवर्तन के लिय प्रारुप 8 क पूर्ण रुप से पूर्ण रूप से भरकर प्रसतुत कर सकते है। ये सभी प्रारूप पदाभिहीत अधिकारी/बीएलओ के पास उपलब्ध है जो निःषुल्क प्राप्त किया जा सकते है।

विषेष अभियान तिथि 12 नवंबर एवं 19 नवंबर रविवार को नियुक्त समस्त बीएलओ प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावें/आपत्तियां प्राप्त करेगें। सभी नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देषित किया जाता है कि वे अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से पालना करना सुनिष्चित करेगें।

---000---

05 नवम्बर से विधिक सेवा सप्ताह का होगा आयोजन - डाॅ.गोयल
जैसलमेर 31 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनंाक 05 नवम्बर से 12 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मदनलाल भाटी की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह का उद्घाटन समारोह प्रातः 09.00 बजे से अटल सेवा केंद्र, जिला परिषद, जैसलमेर मे किया जाएगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु जागरूक करें। इसके अतिरिक्त डाॅ गोयल ने कहा कि सप्ताह के तहत जो भी विभाग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाना चाहे तो उसका प्राधिकरण स्वागत करता है। उन्होंने अपील की विधिक सेवा सप्ताह के तहत अधिक से अधिक विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

पंचम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 दिसंबर को होगा
एडीआर सेंटर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में जिला न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने बताया कि पंचम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 दिसंबर को किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इसमें प्री-लिटिगेशन और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, अन्तर्गत धारा 138, परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (अशमनीय को छोड़कर) मामले, मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लम्बित), अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एंव विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। पक्षकार उक्त प्रकार के मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा के माध्यम से उनका शीघ्र निस्तारण करवा सकते हैं। उन्होनें पक्षकारों से अपील की कि अधिक से अधिक प्रकरणों को इस लोक अदालत में रखवाकर इसका लाभ उठावें।




---000---

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ



बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
आज मंगलवार को पुलिस लाईन बाड़मेर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भव्य परेड का अयोजन किया गया जिसमें पुलिस के अलावा बीएसएफ, एनसीसी की टुकडियों ने भाग लिया। डाॅ0 गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा परेड की सलामी लेकर पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

सभी पुलिस अधिकारीयों एवं पुलिस कर्मियों ने शपथ लेते हुए प्रतिज्ञा की कि ‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हॅू कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देषवासियों के बीच यह संदेष फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूॅगा। मैं यह शपथ अपने देष की एकता की भावना से ले रहा हॅू जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्षिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देष की आंतरिक सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हॅू।

इस अवसर पर बीएसएफ के अधिकारी सहित जिला मुख्यालय के पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इससे पूर्व प्रातः बीएसएफ गेट से टाउन हाॅल तक आयोजित रन फोर यूनिटी में पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल हुए।

जैसलमेर सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर परैड का आयोजन




जैसलमेर सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर परैड का आयोजन
पुलिस, बी.एस.एफ. एवं बोर्डर होम गार्ड की टुकडियों द्वारा पुलिस लाईन परैड ग्राउड से हनुमान चैराहा तक परैड का प्रदर्शन किया गया
पुलिस लाईन ग्राउड में सरमोनियम परैड का आयोजन किया गया
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में सलामी लेकर रवाना किया गया
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस, बी.एस.एफ. एवं बोर्डर होम गार्ड की टुकडियों द्वारा पुलिस लाईन परैड ग्राउड में सरमोनियम परैड का आयोजन कर सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा सरमोनियम परैड की सलामी लेकर तीनों टुकडियों को गंगाराम निरीक्षक पुलिस आर आई पुलिस लाईन जैसलमेर के नेतृत्व में बी.एस.एफ. एसएचक्यू (नोर्थ) जैसलमेर के 60 जवानों की दौ टुकडियाॅ का नेतृत्व एसआई रवि कुमार एवं बोर्डर होम गार्ड के 24 जवानों की टुकडी का नेतृत्व हमीरसिंह भाटी द्वारा करते हुए, पुलिस लाईन परैड ग्राउड से विजय स्थम्भ होते हुए हनुमान चैराहा तक परैड का प्रदर्शन कर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर एकता का परिचय दिया।




सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर शपथ ली गई

ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 31 अक्टूम्बर 2017 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के उपलक्ष में जिला मुख्यालय एवं जिले के सम्पूर्ण थानों में ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ की शपथ ली गई।