मंगलवार, 12 सितंबर 2017

-बाड़मेर के पत्रकारांे ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें का अवलोकन।



मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से साकार होने लगा जल संरक्षण का सपना
-बाड़मेर के पत्रकारांे ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें का अवलोकन।
बाड़मेर, 12 सितंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें की बदौलत बाड़मेर जिले मंे जल संरक्षण का सपना साकार हो रहा है। कई स्थानांे पर हुए खड़ीन निर्माण से किसान रबी की फसल की तैयारी मंे है। वहीं तालाबांे मंे एकत्रित पानी से सैकड़ांे ग्रामीण एवं मवेशी अपनी प्यास बुझा रहे है। एमजेएसए के तहत हुए कार्याें का मंगलवार को बाड़मेर के पत्रकारांे ने अवलोकन किया।

शिव पंचायत समिति की झाफलीकला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नेगरड़ा की बिटकड़ी नाडी मंे 14.99 लाख की लागत से जीर्णाेद्वार कार्य कराया गया है। यहां जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत सैकड़ांे ग्रामीणांे, पुलिसकर्मियांे एवं विभिन्न विभागीय कार्मिकांे ने भी श्रमदान किया था। कुछ समय पूर्व यहां हुई बारिश से यह तालाब लबालब भर गया है। इस तालाब से बाड़मेर जिले के कई गांवांे के साथ जैसलमेर के मंडाई गांव के ग्रामीण भी पानी लेकर जा रहे है। ग्रामीणांे के मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत इस तालाब की खुदाई होने के बाद अब करीब एक वर्ष तक पर्याप्त पानी रहेगा। नेगरड़ा निवासी राणकंवर पत्नी ओनाड़सिंह के खेत मंे 1.40 लाख की लागत से टांके का निर्माण कराया गया है। इनके खेत मंे पानी का साधन नहीं होने से खासी दिक्कतांे का सामना करना पड़ता था। लेकिन एमजेएसए के तहत टांका निर्माण से उनकी एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। नेगरड़ा ग्राम पंचायत मंे दीपसिंह, गंगासिंह पुत्र दीपसिंह एवं तेजमालसिंह समेत कई ग्रामीणांे के खेतांे मंे 2 लाख की लागत से खड़ीन निर्माण कराया गया है। अब तक खरीफ की फसल तक सीमित रहने वाले ग्रामीण अब रबी की फसल की तैयारी कर रहे है। उनका कहना है कि अब वे खेत मंे तारामीरा, गेहूं एवं सरसांे की बुवाई करेंगे। उनके मुताबिक पहले इक्का दुक्का खेतांे मंे अधिक बारिश होने पर पानी का थोड़ा ठहराव होता था, लेकिन इसका वास्तविक रूप से फायदा नहीं मिल पाता था। दीपसिंह ने बताया कि अब रबी की फसल के लिए बारिश के पानी की जरूरत नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें की बदौलत उनका सपना साकार होने लगा है। शिव पंचायत समिति मंे एमजेएसए के तहत हुए कार्याें के अवलोकन के दौरान विकास अधिकारी डा. चांगदेव सोपान कामठे, अधिशाषी अभियंता सुखविन्दरसिंह, सहायक अभियंता तेजसिंह, सहायक अभियंता तेजसिंह, चंपालाल आर्य, कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी शामिल रहे। पत्रकारांे के दल ने बिटकड़ी नाडी के पास लगाए गए वृक्ष कंुज का निरीक्षण किया। यहां पर वन विभाग की ओर से 0.50 हैक्टेयर मंे 200 पौधे लगाए गए है। विकास अधिकारी डा. चांगदेव सोपान कामठे ने बताया कि शिव पंचायत समिति मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत 570.33 लाख की लागत से 387 कार्य कराए गए है। इसमंे टांका निर्माण के 302, खड़ीन 44, खेत तलाई 6, तालाब 7, पाइपलाइन 9, स्क्रीलर 12 एवं वृक्ष कुंज के 7 कार्य करवाए गए है। उन्हांेने बताया कि जल संरक्षण के कार्याें से आमजन को खासी राहत मिली है।

सांसद पटेल ने की पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता से की मुलाकात



सांसद पटेल ने की पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता से की मुलाकात
क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में खस्ताहाल सड़को के पुन निर्माण एवं नवीन प्रस्तावित सड़को के प्रस्तावों को केन्द्र सरकार को प्रेषित करने को लेकर चर्चा की।

सांसद देवजी पटेल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता को बताया की संसदीय क्षेत्र जालोर - सिरोही में जुलाई माह में लगातार हुई मूसलाधार बारिश ( औसत से लगभग 251 प्रतिश्त से ज्यादा बारिश हुई) जिसके कारण नदियों एवं नालों के जलस्तर व तेज बहाव के कारण कई बांध टूट गये। जिससे जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र की अनेक महत्वपूर्ण सडके और कई पुलिये पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत निर्मित एवं निर्माणाधिन सड़कें भी पानी के बहाव से जगह-ंजगह से टूट गई हैं । ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड में सड़कों का निर्माण कराने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है। सड़कों के निर्माण के लिए परियोजना विभाग के अभियंताओं द्वारा प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजे है। उक्त प्रस्तावित सड़को के मरम्मत एवं पुनः निर्माण हेतु विभाग से सभी औपचारिकताओं को पूरा कर केन्द्र सरकार को अतिशिघ्र प्रेषित किया जायें तांकि केन्द्र सरकार से स्वीकृति जारी करवाकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का कायाकल्प करवाया जा सके। इस अवसर पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नसिंह गोहिल, भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, बाबूनाथ गुन्दाऊ मौजूद थे।

जैसलमेर पंचायत उप चुनाव-2017 के लिए ईवीएम की एफएलसी प्रथम स्तरीय जांच बेहतर ढंग से कराए जाने के दिये निर्देष



जैसलमेर पंचायत उप चुनाव-2017 के लिए ईवीएम की एफएलसी

प्रथम स्तरीय जांच बेहतर ढंग से कराए जाने के दिये निर्देष



जैसलमेर, 12 सितम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2017 में जिले में रिक्त जिला परिषद सदस्यों और ग्राम पंचायतों के पंचों के निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान, जयपुर के निर्देषानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) जैसलमेर ने प्रभारी अधिकारी ,ईवीएम वेयर हाउस ( उपखण्ड अधिकारी ) जैसलमेर को एक पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के स्वामित्व की इस जिले के वेयर हाउस उपलब्ध ईवीएम की एफएलसी प्रथम स्तरीय जांच कार्य आवष्यक रुप से यथासमय करवाया जाना सुनिष्चित करावें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने बताया कि इस संबंध में संदर्भित पत्रों इत्यादि की छाया प्रतियाॅं प्रभारी,ईवीएम प्रकौष्ठ तहसीलदार जैसलमेर एवं जिला आसूचना अधिकारी जैसलमेर को प्रस्तुत की जाकर निर्देषित किया गया है कि वे इस संबंध में प्रदत्त निर्देेषों के परिपेक्ष्य में 22 बीयु/सीयु शीघ्र उपलब्ध करावें।

--000---

नेषनल अरबन हैल्थ मिषन के अन्तर्गत टीकारण सेवाओं के सुदृढ़िकरण के लिए

जिला स्तरीय टाॅस्कफोर्स कमेटी का गठन




जैसलमेर, 12 सितम्बर। निदेषक(आरसीएच) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएॅं राजस्थान, जयपुर और संयुक्त सचिव (यू.एच) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देषानुसार नेषनल अरबन हैल्थ मिषन के तहत जिले में टीकाकरण सेवाओं के सुदृढिकरण के लिए अद्योपदेन की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय टाॅस्कफोर्स कमेटी का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना द्वारा इस संबंध में जारी किए गए आदेष के अनुसार इस गठित कमेटी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ,एस.एम.ओ.एनपीएसपी यूनिट (डब्लूएचओ), जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ,जिला षिक्षाधिकारी (माध्यमिक) , आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर , उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग , जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी,नगरपरिषद ,चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ,शहरी प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र,गफूर भट्टा ,जिला समन्वयक और नोडल अधिकारी (एनयुएचएम) तथा जिला स्वास्थ्य प्रबंधक (एनएचएम) को सदस्य के रुप में लगाया गया है। आदेषानुसार इस संबंध में प्रत्येक माह में एक बैठक आवष्यक रुप से आयोजित किए जाने का दायित्व डीटीएफयुआई के सदस्य सचिव को सौंपा गया है।

--000--

पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव -2017

पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक में

उप चुनाव के लिए प्रस्तुत नाम निर्देषन-पत्रों की संवीक्षा ,

3 प्रत्याषियों के नाम विधि मान्य पाए गये




जैसलमेर, 12 सितम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम-2017 के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक (सामान्य महिला) में रिक्त पद पर होने वाले उप चुनाव के लिये प्रस्तुत किए गए नाम-निर्देषन-पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर हसमंुख कुमार द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि कुल 5 अभ्यर्थियों द्वारा 6 नाम निर्देषन-पत्र प्रस्तुत किए गये थे जिसमें से संवीक्षा के बाद 3 प्रत्याषियों के नाम विधि मान्य पाए गये है। इसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी मंजू उर्फ मंजूला , इण्डियन नेषनल कांग्रेस की प्रत्याषी सुषिला तथा निर्दलीय प्रत्याषी लक्ष्मीकंवर के नाम विधि मान्य पाए गए है।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि बुधवार ,13 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देषन-पत्र वापिस लिये जा सकते है। उन्होंने बताया कि उसी दिवस अपरान्ह 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा।

--000--

बाड़मेर प्रधान डाकघर में खुलेगा ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ और आधार कार्ड अपडेशन सेन्टर - डाक निदेशक केके यादव

बाड़मेर प्रधान डाकघर में खुलेगा ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ और आधार कार्ड अपडेशन सेन्टर - डाक निदेशक केके यादव

आधुनिकतम तकनीक से जुड़ रही हैं डाक सेवाएं, ग्रामीण शाखा डाकघर भी होंगे ऑनलाइन व हाईटेक -डाक निदेशक केके यादव

डाक विभाग अपनी बचत बैंक और बीमा सेवाओं को ऑनलाइन करने के बाद अब बैंकिंग क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहा है। डाक विभाग को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेमेंट बैंक आरंभ करने का लाइसेंस मिल चुका है और इसके तहत बाड़मेर प्रधान डाकघर में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खुलेगा। यह बात 12 सितंबर को बाड़मेर दौरे पर आये  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कही। डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि शीघ्र ही बाड़मेर प्रधान डाकघर में आधार कार्ड अपडेशन सेन्टर भी खोला जाएगा। निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया और जेठ्न्तरी गाँव की सभी योग्य बालिकाओं के खाते खोलकर इसे "संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" भी घोषित किया।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने डाकघर और बैंकों के एटीएम को आपस में जोड़ दिया है, इससे लोगों को काफी सहूलियत हो गई है।  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आरंभ होने के के बाद इसकी सेवा और पहुँच में और भी इजाफा होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से उपभोक्ताओं के लिए आसान, कम कीमतों, गुणवत्तायुक्त वित्तीय सेवाओं की आसानी से पहुंच के लिए विभाग के विस्तृत नेटवर्क और संसाधनों का लाभ मिलेगा।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक  गांवों, कस्बों और दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित तथा कम बैंकिंग वाले इलाकों में भुगतान बैंक के जरिए लोगों में अपनी पैठ बनाएगा। ये बैंक ग्राहकों से जमा ले सकते हैं किंतु लोन नहीं दे सकते। ये बैंक अपने ग्राहक से एक लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं। ये एटीएम/डेबिट कार्ड जारी करेंगे, लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं। ये अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान और धन भेजने की सेवाएं मुहैया कराएँगे। पेमेंट बैंक से डाक विभाग देश भर के सुदूर ग्रामीण हिस्सों तक अपने 1.55  लाख डाकघरों के जरिये पहुंच बनाएगा। डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से मूल बैंकिंग, भुगतान और प्रेषण सेवाएं प्रदान करने के द्वारा वित्तीय समावेशन और बीमा, म्युचुअल फंड, पेंशन और ग्रामीण क्षेत्रों एवं बैंक रहित और बैंक के अंतर्गत कार्य करने वाले क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए तीसरे पक्ष के वित्तीय प्रदाताओं के साथ समन्वय के माध्यम से ऋण तक पहुंच जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों के सम्बन्ध में  डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रोजेक्ट  के तहत बाड़मेर जिले  के ग्रामीण शाखा डाकघरों को भी शीघ्र हाईटेक किया जायेगा और वहाँ पर  हैण्डहेल्ड डिवाइस  दिया जायेगा। आर्थिक और सामाजिक समावेशन के तहत ग्रामीण पोस्टमैन चलते -फिरते  एटीएम  के रूप में नई भूमिका निभाएगा।  इसके तहत  शाखा डाकघरों को सोलर चार्जिंग उपकरणों से जोडने के साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर, स्मार्ट कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिये यन्त्र भी मुहैया कराये जायेंगे ताकि ग्रामीण लोगों को इन सुविधाओं के लिये शहरों की तरफ न भागना पडे और घर बैठे ही वे अपना भुगतान प्राप्त कर सकें।

डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है।  डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नालॉजी  अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं।  उन्होंने कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप एवं डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी जैसे तमाम कदम विभाग की "डिजिटल इण्डिया" के तहत की गई पहल हैं। डाकघरों में कोर इंश्योरेंस, कोर बैंकिंग, एटीएम जैसी तमाम आधुनिक सेवाओं का समावेश हुआ है। 

इस दौरान बाड़मेर  मंडल के  अधीक्षक डाकघर श्री कान सिंह राजपुरोहित, सहायक डाक अधीक्षक कृतिका  पालीवाल, डाक निरीक्षक देवाराम सुथार, दीपक कुमार, पारसमल सुथार, वासु देव सोनी सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बाड़मेर करीब सवा करोड़ रूपये की कीमत के अवैध डोडा जब्त, एक ट्रक व मोटरसाईकिल सहित पांच गिरफ्तार

 बाड़मेर करीब सवा करोड़ रूपये की कीमत के अवैध डोडा जब्त, एक ट्रक व मोटरसाईकिल सहित पांच गिरफ्तार


डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला पुलिस बाड़मेर की विशेष टीम व गुडामालानी पुलिस थाने की टीम ने आज उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए एक ट्रक को अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते हुए तथा उस ट्रक के आगे एस्कोर्ट करते एक मोटरसाईकिल को जब्त किया। कार्यवाही में 2 हजार 936 किग्रा. अवैध डोडा पोस्त की भारी मात्रा में जब्ती गई तथा संलिप्त पांच मुलजिमों को गिरफ्तार किया।
श्री सिंगला ने बताया कि जिला पुलिस के स्पेशल टीम के प्रभारी श्री ओमप्रकाश विश्नोई व श्री पन्नाराम स.उ.नि. को ए.टी.एस. जयपुर के सूत्रों से जानकारी मिली कि आज मध्यरात्रि के बात रामजी का गोल, पुलिस थाना गुडामालानी सरहद में एक ट्रक संख्या आर.जे. 19 जीए 2761 जो कि अवैध डोडा भरा हुआ है, द्वारा आपूर्ति की जाएगी तथा उस ट्रक के आगे - आगे एक बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाईकिल द्वारा एस्कोर्टिंग की जाएगी। मोटरसाईकिल पर दो आदमी होंगे। इस विश्वसनीय सूचना पर स्पेषल टीम द्वारा रामजी का गोल पर गोपनीय तरीके से निगरानी रखी गई तथा सूचना से श्री जयकिशन, उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी को अवगत कराते हुए समुचित स्थान पर नाकाबन्दी करने हेतु कहा गया। 
मध्यरात्रि के बाद उक्त ट्रक गांधव से आकर रामजी का गोल से गुड़ामालानी की ओर मुड़ते ही चैराहे पर खड़ी मोटरसाईकिल सवार द्वारा ईषारा दिया और ट्रक उस मोटरसाईकिल के पीछे हो गया। सरहद बांटा में मेगा हाईवे पर थानाधिकारी गुड़ामालानी मय दल द्वारा नाकाबन्दी की गई तथा विषेष दल द्वारा इस ट्रक व मोटरसाईकिल का पीछा किया गया। नाकाबन्दी स्थल पर उक्त दोनों वाहनों को घेराबन्दी करते हुए रूकवाया तथा दोनों दलों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोनों वाहन, पाॅंच अभियुक्तों को दस्तयाब किया। प्रारम्भिक पूछताछ करने पर बताया कि उक्त ट्रक में डोडा पोस्त भरा हुआ है जो अवैध है और स्थानीय तस्कर को आपूर्ति किया जाना है व उसी के निर्देशानुसार उक्त पोस्त डोडा मध्यप्रदेश से भरवाया गया है।
इस पर माल सहित जब्त वाहन व मुलजिम को लेकर पुलिस थाना गुड़ामालानी लाकर प्रकरण संख्या 138 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इस जब्त अवैध डोडा पोस्त का वजन करने पर 29 क्विंटल 36 किग्रा पाया गया जिसका वर्तमान मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रूपये आंकी गई है।

मुलजिमों का विवरण
एस्कोर्टकर्ता:- 
1 चम्पालाल पुत्र चेतनराम जाति सूथार निवासी खेजड़ी, बाण्ड, पु.था. गुडामालानी
2 राणमल पुत्र धूड़ाराम जाति दर्जी निवासी बाण्ड, थाना गुडामालानी
ट्रक में सवार -
3 राजू पुत्र दिलीप जाट निवासी आजाद नगर भीलवाड़ा


4 गोविन्द पुत्र कैलाशचन्द मीणा निवासी जोधा मण्डल का खेड़ा, प्रतापनगर भीलवाड़ा
5 भेरूलाल पुत्र शंकरजी जाति भाट निवासी गुडकिया, पु.था. रासमी चितौड़गढ

कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारी रहे शामिल
स्पेशल टीम - सर्वश्री मेहाराम कानि., भूप्रेन्द्रसिंह कानि. (साईबर सेल), कानाराम व रामवीर (कमाण्डो), वीरमखाॅं कानि. और स्वरूपसिंह ड्राईवर।
पुलिस थाना गुड़ामालानी - सर्वश्री पूनमाराम स.उ.नि., नरपतसिंह हैड कानि., रायचन्दराम कानि., महेन्द्रकुमार कानि., मोहनलाल कानि. व चालक श्रीराम शर्मा