मंगलवार, 12 सितंबर 2017

बाड़मेर करीब सवा करोड़ रूपये की कीमत के अवैध डोडा जब्त, एक ट्रक व मोटरसाईकिल सहित पांच गिरफ्तार

 बाड़मेर करीब सवा करोड़ रूपये की कीमत के अवैध डोडा जब्त, एक ट्रक व मोटरसाईकिल सहित पांच गिरफ्तार


डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला पुलिस बाड़मेर की विशेष टीम व गुडामालानी पुलिस थाने की टीम ने आज उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए एक ट्रक को अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते हुए तथा उस ट्रक के आगे एस्कोर्ट करते एक मोटरसाईकिल को जब्त किया। कार्यवाही में 2 हजार 936 किग्रा. अवैध डोडा पोस्त की भारी मात्रा में जब्ती गई तथा संलिप्त पांच मुलजिमों को गिरफ्तार किया।
श्री सिंगला ने बताया कि जिला पुलिस के स्पेशल टीम के प्रभारी श्री ओमप्रकाश विश्नोई व श्री पन्नाराम स.उ.नि. को ए.टी.एस. जयपुर के सूत्रों से जानकारी मिली कि आज मध्यरात्रि के बात रामजी का गोल, पुलिस थाना गुडामालानी सरहद में एक ट्रक संख्या आर.जे. 19 जीए 2761 जो कि अवैध डोडा भरा हुआ है, द्वारा आपूर्ति की जाएगी तथा उस ट्रक के आगे - आगे एक बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाईकिल द्वारा एस्कोर्टिंग की जाएगी। मोटरसाईकिल पर दो आदमी होंगे। इस विश्वसनीय सूचना पर स्पेषल टीम द्वारा रामजी का गोल पर गोपनीय तरीके से निगरानी रखी गई तथा सूचना से श्री जयकिशन, उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी को अवगत कराते हुए समुचित स्थान पर नाकाबन्दी करने हेतु कहा गया। 
मध्यरात्रि के बाद उक्त ट्रक गांधव से आकर रामजी का गोल से गुड़ामालानी की ओर मुड़ते ही चैराहे पर खड़ी मोटरसाईकिल सवार द्वारा ईषारा दिया और ट्रक उस मोटरसाईकिल के पीछे हो गया। सरहद बांटा में मेगा हाईवे पर थानाधिकारी गुड़ामालानी मय दल द्वारा नाकाबन्दी की गई तथा विषेष दल द्वारा इस ट्रक व मोटरसाईकिल का पीछा किया गया। नाकाबन्दी स्थल पर उक्त दोनों वाहनों को घेराबन्दी करते हुए रूकवाया तथा दोनों दलों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोनों वाहन, पाॅंच अभियुक्तों को दस्तयाब किया। प्रारम्भिक पूछताछ करने पर बताया कि उक्त ट्रक में डोडा पोस्त भरा हुआ है जो अवैध है और स्थानीय तस्कर को आपूर्ति किया जाना है व उसी के निर्देशानुसार उक्त पोस्त डोडा मध्यप्रदेश से भरवाया गया है।
इस पर माल सहित जब्त वाहन व मुलजिम को लेकर पुलिस थाना गुड़ामालानी लाकर प्रकरण संख्या 138 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इस जब्त अवैध डोडा पोस्त का वजन करने पर 29 क्विंटल 36 किग्रा पाया गया जिसका वर्तमान मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रूपये आंकी गई है।

मुलजिमों का विवरण
एस्कोर्टकर्ता:- 
1 चम्पालाल पुत्र चेतनराम जाति सूथार निवासी खेजड़ी, बाण्ड, पु.था. गुडामालानी
2 राणमल पुत्र धूड़ाराम जाति दर्जी निवासी बाण्ड, थाना गुडामालानी
ट्रक में सवार -
3 राजू पुत्र दिलीप जाट निवासी आजाद नगर भीलवाड़ा


4 गोविन्द पुत्र कैलाशचन्द मीणा निवासी जोधा मण्डल का खेड़ा, प्रतापनगर भीलवाड़ा
5 भेरूलाल पुत्र शंकरजी जाति भाट निवासी गुडकिया, पु.था. रासमी चितौड़गढ

कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारी रहे शामिल
स्पेशल टीम - सर्वश्री मेहाराम कानि., भूप्रेन्द्रसिंह कानि. (साईबर सेल), कानाराम व रामवीर (कमाण्डो), वीरमखाॅं कानि. और स्वरूपसिंह ड्राईवर।
पुलिस थाना गुड़ामालानी - सर्वश्री पूनमाराम स.उ.नि., नरपतसिंह हैड कानि., रायचन्दराम कानि., महेन्द्रकुमार कानि., मोहनलाल कानि. व चालक श्रीराम शर्मा
                                                                                
                                                                    

बाड़मेर आयुक्त मीणा एपीओ, एसीईओ गुंजन सोनी को अतिरिक्त चार्ज

बाड़मेर आयुक्त मीणा एपीओ, एसीईओ गुंजन सोनी को अतिरिक्त चार्ज 


बाड़मेर |नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा को स्वायत्त शासन विभाग ने एपीओ कर दिया है। पिछले काफी दिनों से लगातार अवकाश पर थे। ऐसे में कलेक्टर ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आरएएस लेवल के अधिकारी  को ही आयुक्त लगाने की डिमांड की थी।  इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने आरएएस अधिकारी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने सोमवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुंजन सोनी को नगर परिषद आयुक्त का चार्ज देकर स्वायत्त शासन विभाग को अवगत करवाया था। शाम 5 बजे स्वायत्त शासन ने आयुक्त कमलेश मीणा को एपीओ कर मुख्यालय जयपुर कर दिया। वहीं अतिरिक्त चार्ज पर एसीईओ गुंजन सोनी को नगर परिषद आयुक्त बाड़मेर का चार्ज दिया गया है। 

बाड़मेर क्रूड चोरी मामला; बाड़मेर की अब तक की सबसे बड़ी चार्जशीट पेश, 37 हजार से अधिक पेज, 700 दस्तावेज



बाड़मेर
क्रूड चोरी मामला; बाड़मेर की अब तक की सबसे बड़ी चार्जशीट पेश, 37 हजार से अधिक पेज, 700 दस्तावेज
 
दो मोबाइल गिफ्ट किए, 10 हजार रुपए देता था गौतम

60 दिन में 32 आरोपियों के खिलाफ एसओजी ने पेश की पहली चार्जशीट, 15 को दूसरी चार्जशीट पेश होगी

फैक्ट्री मालिकों के खातों से लाखों का लेन-देन, रिटर्न फाइल जीरो

खेतसिंह प्याऊ में टैंकर खाली होते, गादान रोड फैक्ट्री से होती थी क्रूड की बिक्री

सरस्वती वेलपेड से लेकर एमपीटी तक हर कार्मिक की प्रति टैंकर की मिलती थी बंधी

बाड़मेर

क्रूडतेल चोरी प्रकरण में एक नागाणा और दो सदर थाने के दर्ज मुकदमों में एसओजी ने सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट में 32 आरोपियों के बयान, गवाह और बरामदगी दस्तावेज सहित कुल 38411 पेज की चार्जशीट तैयार कर पेश की गई। जिसमें 700 पेज दस्तावेज है, जबकि 37 हजार से ज्यादा पेज इंवेस्टिेगेशन रिपोर्ट की सीडी है। पुलिस की ओर से दर्ज करवाए गए सदर थाने के दो और नागाणा के एक समेत कुल तीन प्रकरण में यह चार्जशीट पेश की गई है, जबकि आरजीटी और जालोर में दर्ज प्रकरण में अभी तक चार्जशीट पेश की जानी है। 3/8 ईसी एक्ट में 60 दिन में चार्जशीट पेश किया जाना आवश्यक है। 13 जुलाई को नागाणा थाना पुलिस ने पानी की बिल्टी पर क्रूड तेल से भरे ट्रक को पकड़ा था। प्रोड्यूस वाटर की आड़ में क्रूड तेल चोरी किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि प्रोड्यूस वाटर के कागजात बनाकर क्रूड तेल को सरस्वती वेलपेड कोशलू से टैंकर में भर कर बीच रास्ते में अवैध फैक्ट्रियों में सप्लाई करते थे। जहां से क्रूड को जयपुर और अन्य ठेकेदारों को बेच दिया जाता था। अब तक कुल 32 आरोपी गिरफ्तार है। एमपीटी में अनलोड करने वाले कर्मियों, कंपनी का विवरण, इंचार्ज की भूमिका को लेकर जानकारी ली। जुर्म धारा 407, 420, 120बी भादस एवं 3/8 ईसी एक्ट का अपराध प्रमाणित माना है। ज्ञात एवं अज्ञात सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 173 (8) सीआरपीसी में अनुसंधान जारी रखा गया है।

^कोर्ट में एक प्रकरण की चार्जशीट पेश की है। गिरफ्तार 32 आरोपियों के खिलाफ प्रमाणित अपराध और ज्ञात और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पेश की गई चार्जशीट में करीब 38411 पेज है। फिलहाल हम जयपुर के लिए रवाना हो गए है। एडीजी उमेश मिश्रा और एएसपी बजरंगसिंह के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। -नरेंद्र शर्मा,डीएसपी, एसओजी

एसएमसीसी कंपनी का कार्य मनोज चौधरी देखता था। चोरी में नरेंद्र रोड लाइंस और एसएमसीसी एतराज नहीं करें इसलिए प्रत्येक वाहन से महीने के दस हजार रुपए गौतम भूरसिंह कटाता था और भगवानसिंह मनोज चौधरी को देता था। 26 दिसंबर 2016 को गौतम भूरसिंह ने मनोज को दो मोबाइल गिफ्ट किए है। मनोज ने भूरसिंह से 7 लाख रुपए उधार ले रखे थे। क्रूड चोरी में गौतमसिंह के साथ भूरसिंह की सक्रिय रूप से भागीदारी सामने आई है।

बाड़मेर. क्रूड तेल चोरी के आरोपियों को कोर्ट में पेश करती पुलिस।

{अब तक कोई रिटर्न नहीं भरा, खातों में लाखों का टर्नओवर : फ्लाईइंफोटेक एवं भंवरिया एंड ब्रदर्स ने दोनों फर्मों का शून्य रिटर्न दाखिल किया। किसी भी प्रकार की बिक्री नहीं दिखाई। गौतमसिंह के ग्रोस इनकम 753370 रुपए दिखाई गई। दोनों फर्मों के यश बैंक से प्राप्त रिकार्ड के अनुसार 2016-17 में बैंक खातों से लाखों रुपए क्रेडिट, डेबिट किए गए। इसके लिए कम्प्यूटर सीपीयू जब्त किए गए है। बैंकों और वाणिज्य विभाग का रिकार्ड जुटाया गया है। एसओजी ने बिल और कम्प्यूटर सीपीयू को जब्त किया है।

{एमपीटी में सर्वेयर, जीपीएस, सिटीएस, क्यूआरटी टीम की बंधी : एमपीटीपर आईसीएस कंपनी में लगे सर्वेयर प्रमोद महला, श्रीजीत, सतीश े गौतमसिंह की मिलीभगत थी। इस वजह से सर्वेयर टैंकर की ओके रिपोर्ट कर देता था। इसके एवज में 10-15 रुपए मिलते थे। सिटीएस सिस्टम पर लगे कर्मचारी बांकाराम जयप्रकाश अलर्ट आने के बावजूद समय पर मैसेज नहीं भेजते थे। इसके लिए गौतमसिंह बांकाराम को प्रति गाड़ी 1000 रुपए देता था। क्यूआरटी टीम लगा हुआ कुंभाराम लोकेशन गौतमसिंह को समय पर देता था। इसके बदले 7-8 हजार मिलते थे।

{खुद के टैंकरों से करते थे दोनों फैक्ट्रियों के बीच तेल परिवहन :गौतमसिंह राजपुरोहित और भूरसिंह अपनी फैक्ट्री खेतसिंह की प्याऊ से इस क्रूड ऑयल को एकत्र करने के बाद बाड़मेर गादान रोड पर बनी दूसरी फैक्ट्री में क्रूड को इकट्ठा करते थे। इसके लिए खुद के टैंकर काम में लिए। गादान रोड से खरीददार लोगों को फ्लाई इंफोटेक एवं भंवरिया एंड ब्रदर्स के नाम के बिल बनाकर माल बेच देता था। इसके जयपुर में खरीददार रमेश शर्मा, अब्दुल, पाली में राजेंद्र अग्रवाल, बबलू बनारस उर्फ एसपी गुप्ता, खूबीलाल कलकत्ता अन्य थे। गीतमसिंह और भूरसिंह ने नरेंद्र रोड लाइंस में 3 और एसएमसीसी में 2 टैंकर लगा रखे थे। इन टैंकरों से भी क्रूड को चोरी किया जाता था।

{सबसे ज्यादा क्रूड सरस्वती वेलपेड से चोरी हुआ :सबसे ज्यादाक्रूड चोरी सरस्वती वेलपेड से होता था। यहां तेल परिवहन में लगे 44 टैंकर थे, जिसमें लगभग सभी क्रूड चोरी में शामिल थे। सरस्वती वेलपेड से क्रूड ऑयल और प्रोड्यूस वाटर दोनों के टैंकर भरवाए जाते थे। ऐसे में प्रोड्यूस वाटर की आड़ में सबसे ज्यादा क्रूड चोरी होता था। सरस्वती-एक पर कुल 12, सरस्वती-दो पर कुल 7 राग ऑयल पर कुल 25 टैंकर लगे हुए थे। सरस्वती से भरकर मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल एमपीटी नागाणा में खाली होते थे। चालक, हेल्पर, वेलपेड पर काम करने वाले कार्मिक, प्रोडक्शन हेल्पर, डीजल जनरेटर ऑपरेटर मिलकर प्रोड्यूस वाटर के साथ क्रूड ऑयल भरवा देते थे। बीच रास्ते में गौतमसिंह राजपुरोहित की फैक्ट्री में खाली करते थे।

बाड़मेर पिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट सलाहकार बनकर पूरा किया मां का सपना

बाड़मेर  पिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट सलाहकार बनकर पूरा किया मां का सपना


जापान रेलवे ने भारतीय आईआईटीयन को सौंपी जिम्मेदारी

सरकारी स्कूलों में पढ़े संजीव, कोचिंग तक नहीं ली

संजीव ने जापान की युवति से रचाई शादी

जापान के टोक्यो में टाटा के फॉर्मर एग्जिक्यूटिव संजीव सिन्हा है बाड़मेर निवासी,1989 में जिले के पहले आईआईटीयन बनकर जापान गए

  बाड़मेर

देशकी पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के सलाहकार बने आईआईटीयन संजीव सिन्हा बाड़मेर के रहने वाले हैं। बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले ही प्रयास में आईआईटी में चयन हो गया। पिता वीरेंद्र सिन्हा ग्रिफ में नौकरी करते थे, लेकिन वेतन कम होने से बैंक से कर्ज लेकर बेटे की आईआईटी की पढ़ाई पूरी करवाई। जिले के पहले आईआईटीयन बने संजीव ने मां उषा रानी से 25 साल पहले किए वादे को पूरा कर दिखाया। अभावों में जीने को अभ्यस्थ संजीव ने मेहनत के बूते सफलता की नई इबारत लिख डाली। इस खुशी के मौके पर पिता वीरेंद्र सिन्हा ने भास्कर से बातचीत में कहा कि उनके बेटे की कामयाबी पर पूरे देश को फख्र है। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटा संजीव देश की पहली बुलेट ट्रेन का सलाहकार बनेगा। वीरेंद्र कहते हैं कि संजीव शुरू से ही जिद्दी था। प्रारंभिक पढ़ाई से प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। दसवीं बोर्ड में टॉपर रहा और बारहवीं बोर्ड में स्टेट मेरिट में 8 वें नंबर पर रहा। इसके बाद आईआईटी में पहले ही प्रयास में चयन हो गया। कानपुर में पांच साल की मेहनत के बाद आईआईटीयन बन गया। वहां से जापान के टोक्यो चले गए। वहां पर कई कंपनियां में काम करने के बाद टाटा की फॉर्मर एग्जिक्यूटिव बने।

देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका जिम्मा जापान रेलवे ने बाड़मेर निवासी आईआईटीयन संजीव सिन्हा को सौंपा है। टोक्यो में टाटा के फॉर्मर एग्जिक्यूटिव और राजस्थान के बाड़मेर से पहले आईआईटीयन संजीव सिन्हा को जापान रेलवे द्वारा अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का भूमि-पूजन कार्यक्रम अहमदाबाद में 14 सितंबर को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होना है। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2023 तक पूरा होना प्रस्तावित है।

बाड़मेर जिले से पहले आईआईटीयन बनने का रिकार्ड संजीव के नाम दर्ज है। उनका जन्म 21 जनवरी 1973 को बाड़मेर में हुआ। आठवीं तक की पढ़ाई बाल मंदिर स्कूल में की। इसके बाद सीनियर सैकंडरी स्कूल गांधी चौक से बारहवीं की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 1989 में आईआईटी में चयन हो गया। खास बात यह है कि संजीव ने पढ़ाई के दौरान कोचिंग नहीं ली। सेल्फ स्टडी के माध्यम से सफलता प्राप्त की।

बाड़मेर शहर की अंबेडकर कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिन्हा के दो बेटे संजीव राजीव है। राजीव सिन्हा सूरत के एक बैंक में एजीएम है। मां उषा रानी का 14 साल पूर्व निधन हो गया। पिता वीरेंद्र सिन्हा अकेले रहते हैं। वे जून में ही संजीव से मिलने टोक्यो गए थे। वहां पर बेटे बहू के साथ एक माह तक रहने के बाद बाड़मेर लौट आए। आईआईटीयन संजीव ने जापान में शादी की थी। उसके एक बेटी है।

सोमवार, 11 सितंबर 2017

जैसलमेर सितम्बर के अंत तक राजश्री एवं जननी सुरक्षा के बकाया भुगतान शुन्य हो जावें - जिला कलक्टर



जैसलमेर सितम्बर के अंत तक राजश्री एवं जननी सुरक्षा के

बकाया भुगतान शुन्य हो जावें - जिला कलक्टर




जैसलमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना के भुगतान की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देष दिए कि सितम्बर माह के अंत तक राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान शुन्य हो जायें यह सुनिष्चित करले। उन्होंने इसके लिए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम.डी.सोनी को प्रभारी अधिकारी लगाने के निर्देष दिए एवं कहा कि वे प्रतिदिन इसके भुगतान की माॅनेटरिंग करेगें।

जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली के साथ ही मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देषित करे कि वे मौसमी बीमारी के प्रति विषेष चैकसी बरतें एवं जो भी रोगी आवंे उनका समय पर उपचार करें। उन्होंने आसकन्द्रा में राजश्री के प्रकरणों में भुगतान नहीं होने पर नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पिलाये जा रहे काढ़े की जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि इसको वार्डवार एवं ग्रामवार लोगों को काढा पिलावें।

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनावें वहीं जहां भी सफाई अभियान चलें वहां पर हाथांे-हाथ कचरा उठानंे की कार्यवाही सुनिष्चित की जावें। उन्होंने शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया। नगर में 48 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति हो रही है।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देष दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखें एवं लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि जैसलमेर शहर के गौरव पथ के पास जो विद्युत पोल हटाने है उसको हटाने की कार्यवाही करें एवं इस संबंध में अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि विद्युत पोल षिफ्टिंग के लिए राषि विभाग द्वारा वि़द्युत वितरण निगम को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होने सहायक निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे कल ही आसकंद्रा जाकर पषुओं का पषु स्वास्थ्य बीमा करावें। उन्होंने अब तक जिले में बहुत कम हुए पषु स्वास्थ्य बीमें के प्रति नाराजगी जताई एवं इसमें विषेष प्रयास कर अधिक से अधिक पषुओं का स्वास्थ्य बीमा कराने के सख्त निर्देष दिए। उन्होंने पषुओं में भी फैलने वाली बीमारी के प्रति पूरी चैकसी बरतें एवं इसके लिए पषु चिकित्सा अधिकारियों को भी पाबंद कर दें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीणा, जलदाय जे.पी.जोरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओ डाॅ. जे.आर.पंवार, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गौतम , उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एम.डी.सोनी, सहायक निदेषक पषुपालन डाॅ. छाजेड़, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी,, नगरपरिषद राजीव कष्यप उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।



--000--

ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चैपाल मंगलवार को
जैसलमेर, 11 सितम्बर। ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चैपाल का आयोजन मंगलवार, 12 सितम्बर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

--000--

’’ नये भारत के संकल्प से सिद्धि ’’ को सफल बनाने का किया आह्वान


जैसलमेर, 11 सितम्बर। सीमावर्ती जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं और उनके आश्रितों सेे आह्वान किया गया है कि हम सब मिल कर भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात से संकल्प लें कि एक नए भारत का निर्माण करें और इसमें अपनी भागीदारी निभाएॅं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) भोजराजसिंह राठौड़ ने इन सभी भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं और उनके आश्रितों से आह्वान किया है कि वे जिस प्रकार सन् 1942 में हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने संकल्प लिया था अं्रग्रेजों भारत छोडो का और सन् 1947 में वह सफल महान् संकल्प साबित हुआ था और उसी के अनुरुप हम सब को एकजुट होकर मिलकर इस वर्ष 2017 में भी यह संकल्प लेना है कि हम मिलजुल कर सन् 2022 तक एक नये भारत का निर्माण के लिए सकारात्मक शौच के साथ सिद्धि हासिल करने के लिए एक मजबूत चरित्र निर्माण कर हम सब मिल कर यह संकल्प लेते है कि स्वच्छ भारत बनाने का ,गरीबी मुक्त भारत बनाने का , भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का ,आतंकवाद मुक्त भारत बनाने का , साम्प्रदायवाद मुक्त भारत बनाने का ,जातिवाद मुक्त भारत बनाने का तथा छुवाछूत मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेने पर विषेष जोर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार से हम सब नये भारत के निर्माण में इन संपूर्ण संकल्पों की सिद्धि के लिए मन और कर्म से राष्ट्र भावना के साथ जुटेगें तथा अपने आचरण व व्यवहार में इसका अनुसरण कर इन बुराईयों को दूर भगाएगें। इसमें अवष्य ही हम सभी को सफलता और कामयाबी मिलेगी जो नए भारत के निर्माण में नींव का पत्थर साबित होगा।

---000--