रविवार, 10 सितंबर 2017

दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से रेप; मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर, प्यून अरेस्ट

दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से रेप; मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर, प्यून अरेस्ट
दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से रेप; मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर, प्यून अरेस्ट, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.शहादरा के गांधी इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना हुई। पुलिस ने आरोपी प्यून विकास (40 साल) को अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर दिए हैं। उधर, दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रेसिडेंट स्वाति मालीवाल ने स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर 72 घंटे में रिपोर्ट और सीसीटीवी फुजेट मांगी हैं। बता दें कि 8 सितंबर को गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बस कंडक्टर ने 7 साल के सेक्शुअल अब्यूज की कोशिश की और बाद में गला काटकर हत्या कर दी गई। 3 साल से स्कूल में काम कर रहा था आरोपी...

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि विकास पिछले 3 साल से स्कूल में काम कर रहा था। पहले वह इसी स्कूल में सिक्युरिटी गार्ड था। शनिवार सुबह 11.15 बजे आरोपी बच्ची को खाली क्लास रूम में ले गया। जहां उसने मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। उस वक्त बच्ची टीचर्स को लंच बॉक्स देकर लौट रही थी।

- पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग कराई। इस दौरान उसने आरोपी के बारे में कई अहम बातें बताईं। उसने कहा कि आरोपी ने कैप पहनी हुई थी। इसी आधार पर पुलिस ने विकास की गिरफ्तार कर लिया। उसने जुर्म कबूल कर लिया है।

- दूसरी ओर, दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि स्कूल में बच्ची के साथ रेप की घटना हुई। घर लौटी तो फैमिली ने उसे हॉस्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन बाद में उन्हें मजबूरन बाइक से हॉस्पिटल जाना पड़ा।

बेटी गंभीर हालत में घर लौटी थी:मां

- विक्टिम की मां ने न्यूज एजेंसी से कहा, ''इस मामले में अब तक कोई पुख्ता कार्रवाई और जांच नहीं हुई। आज मेरी बेटी के साथ हुआ है, कल किसी के भी बच्चों के साथ हो सकता है। बेटी बहुत गंभीर हालत में स्कूल से घर लौटी थी। पूछने पर उसने मुझे अपने साथ हुई डरावनी घटना के बारे में बताया।''

- ''इसके बाद हम उसे फौरन हॉस्पिटल ले गए। जांच करने के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि पुलिस को बुलाओ और एफआईआर दर्ज करानी होगी। हम चाहते हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। लेकिन अब तक स्कूल मैनेजमेंट की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।''

केजरीवाल बोले- ऐसी घटनाएं असहनीय

- सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्कूलों में इस तरह की घटनाओं को सहन नहीं किया जा सकता है।

- उन्होंने ट्वीट किया, ''शर्मनाक! ये असहनीय है। पुलिस अपना काम अच्छी तरह से कर रही है। हमने मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में मिलेगी। दिल्ली के सभी स्कूलों में बच्चों की सेफ्टी के लिए प्रोटोकॉल तैयार करेंगे।''

क्या है गुड़गांव मर्डर केस?

- रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे का शुक्रवार को मर्डर हो गया था। तेजधार हथियार से उसका गला काटा गया था।

- गुड़गांव के डीसीपी ने बताया, "स्कूल बस के कंडक्टर ने बच्चे के साथ सेक्शुअल अब्यूज की कोशिश की। जब बच्चे ने चिल्लाने की कोशिश की तो कंडक्टर ने उसका मर्डर कर दिया।" बस कंडक्टर का नाम अशोक कुमार है। उसे अरेस्ट कर लिया गया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह बच्चे की बॉडी स्कूल के टॉयलेट में मिली थी। बच्चे का गला धारदार हथियार से रेता गया था। उसका एक कान भी पूरी तरह कट गया। बच्चा दूसरी क्लास में पढ़ता था।

- डीसीपी सिमरदीप सिंह के मुताबिक, "कंडक्टर अपनी जेब में चाकू लिए हुए था। वह वारदात की नीयत से ही बच्चों के टॉयलेट में घुसा था। आरोपी ने पूछताछ में खुद इस बात को माना है। वो स्कूल में पिछले 6-8 महीनों से काम कर रहा था।"

- पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार के मुताबिक, "मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले, इसके लिए रिक्वेस्ट करेंगे। घटना को देखते हुए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जो कदम उठाए जा रहे हैं। कानूनी पहलुओं को ध्यान रखा जाएगा। जांच में जिस चीज की जरूरत होगी, वो सब शामिल रहेंगी। 7 दिन में चार्जशीट फाइल करेंगे।"

गुड़गांव मर्डर: आरोपी के परिवार का हुक्का-पानी बंद, पिता बोले-स्कूल ने फंसाया

गुड़गांव मर्डर: आरोपी के परिवार का हुक्का-पानी बंद, पिता बोले-स्कूल ने फंसाया
गुड़गांव मर्डर: आरोपी के परिवार का हुक्का-पानी बंद, पिता बोले-स्कूल ने फंसाया
गुड़गांव.रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी बस कंडक्टर के परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है। कंडक्टर अशोक कुमार सोहना के घोमराज गांव का रहने वाला है। गांव वालों ने अशोक के परिवार का बायकॉट कर दिया है। इस मामले में पंचायत बुलाकर फैसला लिया गया है। वहीं, आरोपी के पिता और बहन ने उसे बेकसूर बताते हुए इसे स्कूल की साजिश कहा है। बहन बोली- भाई को पीटा गया, दबाव डालकर गलत बयान दिलाया ...

- बस कंडक्टर अशोक कुमार की बहन और पिता उसके बचाव में आगे आए हैं। बहन ने कहा है, "मेरे भाई की पिटाई कर उस पर गलत बयान देने का दबाव बनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को रिश्वत देकर ऐसा कराया है।"

- वहीं अशोक के पिता ने भी कहा, "मेरा बेटा ईमानदार और बेकसूर है। ये सब स्कूल की साजिश है। अशोक को फंसाया जा रहा है।"

बच्चे के माता-पिता का क्या कहना है?

- बच्चे के पिता वरुण और मां सुषमा का कहना है कि उनका बच्चा बस से कभी स्कूल नहीं गया, वो तो कंडक्टर को जानता तक नहीं था। इस वारदात के लिए स्कूल जिम्मेदार है।

आरोपी कंडक्टर का क्या कहना है?

- आरोपी अशोक ने मीडिया को बताया था, ''मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा। उसका गला रेत दिया।''

- जब उससे पूछा गया कि उसने क्या पहले भी किसी बच्चे को सेक्शुअली एब्यूज किया है, तो आरोपी ने कहा- ''नहीं। ये पहली बार था। मैं घबरा गया था। पता नहीं कैसे हो गया। मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं गलत काम करना चाहता था। लेकिन किया नहीं।''

- चाकू के बारे में पूछे जाने पर अशोक ने कहा, ''वो सब्जी काटने वाला चाकू था। वो गंदा हो गया था। उसे साफ करने के लिए मैं टॉयलेट तक ले आया था। उसी से बच्चे का गला रेता।''

- यह पूछने पर कि क्या बच्चों का टॉयलेट इस्तेमाल करने से उसे किसी ने रोका नहीं? अशोक ने बताया- हम वहां जाते रहते थे। कई बार देख लिए जाते थे तो हमें टोका जाता था।
हरियाणा के मंत्री बोले- बच्चे के परिवार से पूरी हमदर्दी
- हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने रविवार को कहा कि बच्चे के परिवार के साथ पूरी हमदर्दी है। उन्होंने स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
- उन्होंने साफ किया कि अगर परिवार को तसल्ली नहीं है तो किसी भी एजेंसी जांच कराई जा सकती है। शर्मा ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर सारे गुनाहगार पकड़ लिए जाएंगे

शनिवार, 9 सितंबर 2017

जैसलमेर,माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित भवनों का किया लोकार्पण

षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने हमीरा राजकीय उच्च
जैसलमेर,माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित भवनों का किया लोकार्पण


      जैसलमेर, 09 सितम्बर। षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी नें शनिवार को ग्रामपंचायत हमीरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रमसा के तहत विद्यालय सुदृढ़िकरण योजनान्तर्गत नवनिर्मित कक्षा-कक्षों के लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर किया। इस दौरान बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , समाजसेवी जुगल किषोर व्यास ,स्वरुपसिंह राठौड़ व पूर्व प्रधान श्रीमती करुणा कंवर , सरपंच हमीरा आनन्दसिंह उपस्थित थे।
      षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने हमीरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में 50 लाख 42 हजार रुपये लागत के नवनिर्मित कक्षा कक्ष ,पुस्तकालय ,कम्प्यूटर कक्ष इत्यादि का लोकार्पण कर विद्यालय के लिए समर्पित किया। इस दौरान जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक मन्नीराम मीणा ,अतिरिक्त जिला षिक्षाधिकारी कमल किषोर व्यास ,प्राचार्य मनीष कुमार दवे के साथ ही ग्रामीणजन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
                                          --000--

केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री शेखावत आज रामदेवरा व पोकरण आएगें

 केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री शेखावत आज रामदेवरा व पोकरण आएगें


      जैसलमेर, 09 सितम्बर। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत रविवार ,10 सितम्बर को रामदेवरा व पोकरण आएगें। कृषि राज्यमंत्री श्री शेखावत रविवार को अपरान्ह 4ः30 बजेः पोकरण में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। उसके बाद वे रामदेवरा जाएगें एवं बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करेगें।
       प्रभारी अधिकारी सामान्य-अनुभाग ने बताया कि कृषि राज्यमंत्री की यात्रा के लिए तहसीलदार पोकरण को प्रोटोकोल अधिकारी लगाया गया है।
                                                --000--

जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह भाटी का 52 वां बलिदान दिवस समारोहपूर्वक मनाया

जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह भाटी का 52 वां बलिदान दिवस समारोहपूर्वक मनाया

शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थाई रहती है एवं उनकी

शहादत को स्मरण करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है

--ः षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी




जैसलमेर, 09 सितम्बर। षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि शहीदों की शहादात सदैव चिरस्थायी रहती है एवं उनकी शहादत को स्मरण करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पूनमनगर के शहीद पूनमसिंह भाटी ने पुलिस प्रहरी के रुप में देष की रक्षा के लिए सीमा पर पाक दुष्मनों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर शहादत दी यह पुलिस विभाग का पहला उदाहरण है। उन्होंने शहीद सपूत पूनमसिंह के साथ ही जिले के अन्य शहीदों को श्रृद्धा सहित नमन् करते हुए कहा कि आज गौरव का दिन है कि मुझे शहीद के बलिदाल दिवस में शामिल होने का अवसर मिला है।

षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी शहीद पूनमसिंह स्मृति संस्थान के तत्वावधान एवं बलिदान दिवस समिति के सौजन्य से आयोजित शहीद पूनमसिंह के बलिदान दिवस श्रृद्धाजंलि समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता युआईटी अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह ने की एवं जैसलमेर विधायक छोटूंिसंह भाटी ,पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव , पूर्व युवराज चैतन्यराज सिंह , पूर्व विधायक गोवद्र्वन कल्ला ,सांगसिंह भाटी ,समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास , विक्रमसिंह नाचना , उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता देवेन्द्रसिंह राघव ,से.नि.ब्रिगेडियर वी.डी.एस निर्वाण विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी के साथ ही अन्य अतिथियों ने सर्वप्रथम शहीद पूनमसिंह की मूर्ति पर पुष्प चक्र एवं माल्यार्पण कर श्रृद्धाजंलि अर्पित की। षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने गत एक वर्ष में 109 शहीदों के नाम विद्यालयों का नामकरण किया। उन्हांेंने कहा कि राज्य सरकार ने 200 वीर-वीरांगनाओं के पाठ विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल किया है जिससे आने वाली युवा पीढ़ी को उनके वीर गाथाओं का ज्ञान होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेष की 316 पुस्तकालयों में शहीद भगतसिंह के जेल डाॅयरी की पुस्तिका को उपलब्ध कराया है। उन्होंने शहीद पूनमसिंह के नाम विद्यालय का नामकरण हो इसके लिये षिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देष दिये एवं विष्वास दिलाया कि उसमें सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उन्हांेंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र भक्ति के विकास में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने युवाओं को देष के प्रति अपना भाव रखने , देष के अहित के कोई काम नहीं करने , स्वच्छ समाज का विकास करने , भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद मुक्त देष हो इसके लिए संकल्प लेवें।

अध्यक्षीय उद्बौद्धन में डाॅ. जितेन्द्रसिंह ने कहा कि जैसलमेर का इतिहास सदैव गौरवषाली रहा है एवं यहां के वीर सपूतों ने देष की रक्षा के लिये अपने प्राणों का उत्सर्ग किया वह हमारे लिये वंदनीय है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती वाषिंदे होने से हमारा दायित्व ओर अधिक बढ़ जाता है कि वे सीमा पर रहने वाले सैनिकों को सदैव सहयोग करें।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शहीद पूनमसिंह ने जो शहादत देष के लिए दी वह हमारे लिए गौरवषाली है। उन्होंने शहीद पूनमसिंह की शहादत का पाठ विद्यालयी पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने एवं उनके नाम से विद्यालय का नामकरण करने की बात कही।

पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने शहीद को शत्-शत् नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले शहीद सदैव याद किए जाते है। उन्होंने संकल्प से सिद्धि से राष्ट्र के विकास सभी को सहयोग करने एवं संकल्प करने का आह्वान किया। पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला ने शहीद पूनमसिंह के वृतांतों पर प्रकाष डाला। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने भी कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि शहीद पूनमसिंह जैसे वीर सपूत हमारे यहां पैदा हुए है। समारोह के प्रारंभ में समिति एवं संस्थान के सह सचिव शैतानसिंह पूनमनगर ने संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने इस अवसर पर शहीद पूनमसिंह के साथ युद्ध लड़ने वाले बडौड़ागांव निवासी चंदनसिंह भाटी का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। वहीं षिक्षा के क्षेत्र में जिले में अव्वल रही छात्रा भाविष शर्मा , निषा भाटी ,कविता पालीवाल का भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। इसके साथ ही साहित्य के क्षेत्र में रतनसिंह भाटी तथा सुल्तानसिंह पूनमनगर के उल्लेखनीय योगदान के लिए भी उनका सम्मान किया गया।

समारोह के दौरान षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी का पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास , से.नि.कर्नल भीमसिंह भाटी, समिति के कार्यवाहक संयोजक जितेन्द्रसिंह भाटी ने हार्दिक स्वागत किया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा , उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार ,तहसीलदार विरेन्द्रसिंह ,उप सभापति नगरपरिषद रमेष जीनगर , पूर्व अध्यक्ष युआईटी उम्मेदसिंह तंवर , समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान, डाॅ.दाऊलाल शर्मा ,हिम्मताराम चैधरी ,ओम सेवक , पदमसिंह भाटी, सरपंच चुतराराम प्रजापत , सवाईसिंह देवड़ा ,तारेन्द्रसिंह झिनझिनयाली के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक ,पार्षदगण ,मीडियाप्रतिनिधि ,पुलिसकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन सांवरा एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। ---000----