गुरुवार, 7 सितंबर 2017

बाड़मेर शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी आज बाड़मेर में



बाड़मेर शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी आज बाड़मेर में 
बाड़मेर दिनांक 08/09/2017 शुक्रवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी बोथिया आएंगे, प्रातः 11:15 पर B.L.M.C.L. द्वारा निर्मित भवन रा. उ. प्रा. वि. मुलोनी मेघवालो की ढाणी, बोथिया का लोकार्पण करेंगे उसके बाद बोथिया स्कूल के सामने अपना संस्थान एवं ग्राम पंचायत कपूरड़ी के सहयोग से 508 पौधे लगाएंगे, पशचात रा. उ. प्रा. वि. बोथिया में ग्राम पंचायत द्वारा करवाये गये विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे तत्पश्चात ेस्थनीय जनता को मंच से सम्बोधित करेंगे, कार्यकर्म में ललित जी शर्मा ( अध्यक्ष अपना संस्थान एवं प्रान्त संधचालक ) अयश श्री गणेशनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में शिव विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता एवं बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन, श्री उमेश गुप्ता M.D. (B.L.M.C.L.) बलंकल एवं अनिल सूद सहायक प्रबंधक (S.W.M.L.) के विशिष्ठ आतिथ्य के रूप में उपस्थित रहेंगे | कार्यकर्म के पश्चात माननीय मंत्री जी आम जन की समस्या सुनेगे व भोजन करने के बाद 3:30 बोथिया से रवाना होंगे |

बाड़मेर बैंकर्स अधिकाधिक जरूरतमंद लोगांे को लाभांवित करेंःचौधरी



बाड़मेर बैंकर्स अधिकाधिक जरूरतमंद लोगांे को लाभांवित करेंःचौधरी

-सांसद ने कहा कि बैंकर्स की धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया जाएगा।


बाड़मेर, 07 सितंबर। सभी बैकर्स सरकार की ओर से प्रायोजित ऋण योजनाओं में जरूरतमंद लोगों को अधिकाधिक ऋण प्रदान करें। इसमंे किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बैंकिंग गतिविधियांे एवं सरकार की ओर से प्रायोजित ऋण योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि बैंक प्रतिनिधियांे को बैंकर्स की ओर से समुचित सुविधाएं दी जाए, ताकि वे जन कल्याणकारी योजनाआंे को प्रगति मंे सहयोग दे सके। उन्हांेने भुगतान मंे लापरवाही बरतने वाले बैंक प्रतिनिधियांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सांसद चौधरी ने ऋण वितरण मंे धीमी प्रगति पर विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के समस्त प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करें। उन्हांेने कहा कि रोड़ा एक्ट के मामलांे मंे आवश्यक कार्रवाई के लिए उपखंड अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बैंकर्स को मध्यम वर्ग को लंबी अवधि का ऋण वितरण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बैंकिंग प्रतिनिधियांे की सेवाओ के बारे मे कहा कि उनका समय गांवांे के अनुसार निर्धारित किया जाए ताकि ग्राहको को समय पर बीसी सेवाए मिल सके। उन्हांेने जन शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे की अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए बैंकांे मंे होर्डिग्स लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक महाप्रबन्धक आरबीआई आर पी पालीवाल ने बैंकर्स को आरबीआई की ओर से समय-समय पर जारी नियमांे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंकर्स को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश अनुसार वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक दिनेश प्रजापति ने कहा कि बैंकर्स जरूरतमंद छोटे-छोटे लोगों को अधिकाधिक ऋण दें। साथ ही कृषकों को वेयर हाउस आदि के लाभ सुविधाएं बताएं। बैठक के दौरान एसबीआई अग्रणी बैंक मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार गीगल ने विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न बैंकर्स उपस्थित रहे। बैठक मंे आईसीआईसी बैंक के अधिकारियांे को खाता धारकांे को पासबुक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसबीआई एवं आरसेटी की ओर से प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया गया।

संतृष्ट नहीं होने पर अन्य बैंक मंे खाता परिवर्तित करवाएं
बाड़मेर, 07 सितंबर। बैंकिंग सेवाआंे से संतुष्ठ नहीं होने पर अन्य बैंकांे मंे अपना खाता अथवा भुगतान जमा करवाने की प्रक्रिया परिवर्तित करवाई जा सकती है।

जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति के दौरान आईईसीआई बैंक की सेवाआंे को लेकर विभिन्न सदस्यांे की ओर से उठाए गए मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बैंकर्स को बेहतरीन सेवाएं देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि अगर किसी बैंकर्स की सेवाआंे से खाता धारक संतुष्ठ नहीं है तो अपना खाता परिवर्तित करवा सकता है। इसके अलावा अगर किसी दूसरे खाते मंे अपना भुगतान जमा करवाना चाहता है तो आधार सीडिंग के जरिए परिवर्तित करवा सकता है।

आमजन तक पहुंचंे कल्याणकारी योजनाआंे का फायदाःचौधरी

-विकास योजनाओं के क्रियान्वयन मंे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बाड़मेर, 07 सितंबर। जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा अधिकाधिक आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाड़मेर जिले को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार जन कल्याणकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन को लेकर बेहद गंभीर है। इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त घोषित करवाने के लिए जन प्रतिनिधि भी सक्रिय योगदान करें। उन्हांेने सरकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि अधिकारी सरकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन को लेकर गंभीरता से कार्य करें। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने मनरेगा मंे कार्य स्वीकृत करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत कार्य पूर्ण करवाने एवं बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कांे की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सभी लाभार्थियांे को निर्धारित समयावधि मंे पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने गलत खातांे मंे जमा हुई पेंशन का भुगतान वास्तविक पेंशनरांे को करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बाड़मेर जिले मंे आयल पेट्रो केमिकल, हैंडीक्राफ्ट से संबंधित नए टेªड प्रारंभ होने वाले है। उन्हांेने पांच वर्ष से पुरानी सड़कांे के मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले को 31 दिसंबर तक ओडीएफ घोषित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बजट की कोई कमी नहीं है। इस दौरान सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल ने सेड़वा मंे बैंक सेवाएं नहीं मिलने एवं कोनरा सरपंच साकर खान ने बीएसआर दरांे के कारण विकास कार्य प्रभावित होने का मामला उठाया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी अशोक संेगवा, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित बैठक अब 11 को
बाड़मेर, 07 सितंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक अब 11 सितंबर को जिला कलक्टर कार्यालय मंे प्रातः 10.30 बजे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे पूर्व में उक्त बैठक 8 सितंबर को निर्धारित की गई थी, जो अब 11 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे आयोजित कीे जाएगी। उक्त बैठक के दौरान प्रथम चरण मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी एवं द्वितीय चरण मंे चयनित लीलसर ग्राम पंचायत मंे कराए जाने वाले विकास कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान पूर्व की बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना एवं संबंधित सूचनाआंे के साथ विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए लोक सूचना जारी
बाड़मेर, 07 सितंबर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाआंे के उप चुनाव के तहत पंचायत समिति सदस्य, पंच चुनाव के लिए गुरूवार को निर्वाचन के लिए लोक सूचना जारी कर दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति मंे पंचायत समिति सदस्य 14 एवं 20, ग्राम पंचायत रामसर का कुआं मंे वार्ड 3 के लिए वार्ड पंच, जाखड़ो की ढाणी मंे वार्ड 5, सूरा चारणान मंे 11, गंगासरा मंे 5, बाड़मेर ग्रामीण मंे 21, रोहिली मंे 1, बाणियावास मंे वार्ड 2 , बड़नावा जागीर मंे वार्ड 1, भाखरसर मंे वार्ड 7, सिवाना मंे वार्ड 24, शिव पंचायत समिति मंे पंचायत समिति सदस्य 7, गडरारोड़ पंचायत समिति मंे पंचायत समिति सदस्य 15, बेरीगांव मंे वार्ड 9, लूणवा जागीर मंे वार्ड 3, इन्द्रोई मंे वार्ड 5, पांधी का पार मंे वार्ड 7, खारा राठौड़ान मंे वार्ड 4, सड़ा मंे वार्ड 8, बालोतरा मंे पंचायत समिति सदस्य संख्या 2, कनाना मंे वार्ड 10, नवातला बाखासर मंे वार्ड 2, पूंजासर मंे वार्ड 1, सारला मंे वार्ड 10, गिड़ा मंे वार्ड 2, मेहलू मंे वार्ड 1, मेघवालांे का तला मंे वार्ड 7 एवं नया सोमेसरा मंे वार्ड 4 मंे वार्ड पंच के लिए उप चुनाव होगा।

जैसलमेर रीण स्वीकृति के लिए साक्षात्कार का आयोजन आगामी 15 सितम्बर शुक्रवार को



जैसलमेर  रीण स्वीकृति के लिए साक्षात्कार का आयोजन

आगामी 15 सितम्बर शुक्रवार को




जैसलमेर ,07 सितम्बर। जिले में राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम जैसलमेर द्वारा राष्ट्रीय निगम योजनाओं के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में ़ऋण स्वीकृत के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सफाई कर्मचारी वर्ग के लोगों से आवेदन-पत्र किए गये थे। इन आवेदन-पत्रों की संवीक्षा एवं पात्र व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत करने के लिए आगामी 15 सितम्बर शुक्रवार को सुबह 11 बजे साक्षात्कार का आयोजन रखा गया है।

परियोजना प्रबन्धक, अनुजा निगम जैसलमेर हिम्मतसिंह कविया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ग के जिन व्यक्तियों ने ़ऋण प्राप्ति के लिए कार्यालय परियोजना प्रबन्धक, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. जैसलमेर में आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए है वे सभी उक्त निर्धारित की गई तिथि को अपने मूल दस्तावेजों के साथ नियत समय पर अनुजा निगम कार्यालय में साक्षात्कार बाबत आवष्यक रुप से उपस्थित होवें।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर प्रार्थी के आवेदन-पत्र पर किसी प्रकार का कोई विचार नहीं किया जाएगा।

---000---

बाड़मेर एनएचएम संविदा कार्मिको ने रैली व प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौपा

बाड़मेर एनएचएम संविदा कार्मिको ने रैली व प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री के नाम का
ज्ञापन कलक्टर को सौपा



बाड़मेर :- जिलें में चिकित्सा विभाग में पिछले 10 वर्षो से अल्प मानदेय
पर कार्यरत विभिन्न संवर्ग के संविदा  कार्मिको ने जिला स्वास्थ्य भवन से
रैली निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली कलेक्ट्रेट पहुंची
जहां संविदा कार्मिको ने सरकार के विरोध में  नारे लगाये। और मुख्यमंत्री
के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

गुरूवार को एनएचएम के समस्त संविदा कार्मिको ने सुबह सीएमएचओ आफिस के आगे
एकत्रित हुए और वहां से एकत्रित समस्त संविदा कार्मिको ने रैली निकाल शहर
के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्री पंहुची जहां रैली सभा में तब्दिल
हो गई वहां राजस्थान एनएचएम प्रबन्धकीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष
उमेदाराम ने संविदा कार्मिको को सम्बोधित करते हुए हमारी एक मात्र मांग
सभी संविदा कार्मिक को स्थाई करने की है अगर सरकार ने हमारी मांगे नही
मानी तो हम जयपुर में  विधानसभा का घेराव करेगे।

सुनीता आशा सहयोगीनी  ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षो में
नाम मात्र की मानदेय वृद्धि की गई है, जो समान अवधि में मंहगाई की
अपेक्षा बहुत ही कम है जबकि इसी अवधि में राज्य व जिला स्तरीय संविदा
कार्मिको को 120 प्रतिशत तक मानदेय वृद्धि दी गई है। इसके अतिरिक्त
नियमित कर्मचारियों की तरह ही सेवा देने के उपरान्त नियमित कर्मचारियों
को देय सुविधाओं का अभाव है। इन संविदा कार्मिको द्वारा अपने जीवन का
स्वर्णिम समय विभाग को समर्पित किया है। अब जीवन के इस पड़ाव में जब
परिवार की समस्त जिम्मेदारियॉ इनके कंधों पर है, जो कि दिये जा रहे
मानदेय में र्निवहन करना संभव नहीं हो पा रहा है। अपनी आजीविका हेतु नवीन
व्यवसाय आदि भी प्रारंभ करना कठिन है।

जिला सचिव जोगेष शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन राज्य सरकार
द्वारा वर्ष 2013 में सीधी भर्ती निकाल कर इन पदों का सृजन कर बोनस अंको
का लाभ देते हुए विज्ञप्ति जारी की थी। इसके साथ ही पूर्व सरकार द्वारा
पैरामेडिकल कार्मिको को भी बोनस अंकों का लाभ देते हुए भर्ती जारी की गई
थी, जिसे वर्तमान सरकार ने पूर्ण करवा दिया जबकि विभाग में ही काम करने
वाले अन्य सवंर्ग के संविदा कार्मिको को भर्ती से वंचित रखा गया है।
वर्तमान सरकार द्वारा सूराज संकल्प पत्र के पेज संख्या 12 एवं बिन्दु
संख्या 5 पर कर्मचारी कल्याण की घोषणा में एक उच्च स्तरीय मंत्री मण्डल
समिति बनाकर नियमितीकरण का वादा संविदा कार्मिको से किया था। किन्तु
सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने को है फिर भी संविदा कार्मिको के नियमितिकरण
की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है।

कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का दिया ज्ञापन

गुरूवार को समस्त संविदा कार्मिक ने रैली निकालकर कलेक्ट्री के आगे
प्रदर्षन करने के बाद एक प्रतिनिधित्व मण्डल कलक्टर को ज्ञापन देने गया
और कलेक्टर से अपनी मांगो के बारे में बताते हुए ज्ञापन दिया।

सांसद को दिया ज्ञापन

जिला सरंक्षक देवाराम चोधरी ने बताया की कलेक्ट्री के आगे प्रदर्षन के
दोरान समस्त संविदा कार्मिको से बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम
चौधरी ने वार्ता की एवं संविदा कार्मिको की मांग को सुनी और उन्होने
समस्त संविदा कार्मिको एवं आशा सहयोगिनीयो को आशवाशन दिया कि आपकी मांगे
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार तक आवश्यक रूप से पहुचाई जायेगी और जल्द
नियमितिकरण करवाने के लिये प्रयास करूंगा।

जैसलमेर लाठी थाना क्षेत्र के चाचा गांव (आर्मी फिल्ड फायरिंग रेंज) एरिया मे गोवंश तस्करी का मामला



जैसलमेर लाठी थाना क्षेत्र के चाचा गांव (आर्मी फिल्ड फायरिंग रेंज) एरिया मे गोवंश तस्करी का मामला
घटना के संक्षिप्त हालातः-

 दिनांक 23.08.2017 को रात्रि के समय जरिये टेलीफोन इत्तिला मिली कि ‘‘जगतम्बा सेवा समिति भादरियाराय के बैलो को ले जाने के लिए ट्रक आरजे 19 जीबी 2371 मे भर रहे है।’’ वगैरा इत्तिला पर तत्परतापूर्वक पुलिस थाना लाठी से पुलिस जाब्ता मौके पर सरहद चाचा पहुंचे तब तक मुल्जिम ट्रक छोड़कर भाग गये। पुलिस जाब्ता द्वारा गौवंशीय बैलों को सुरक्षित करवाया तथा मौके पर ट्रक रेत में फंसा होने एवं रात्रि होने से कब्जा पुलिस में लिया जाकर उसी स्थान पर सुरक्षित रखा गया, उसी रोज सुबह घटनास्थल पर काफी लोग एकत्रित होने पर वृताधिकारी वृत पोकरण व थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को अविलम्ब मौके पर भिजवाया गया जिनके द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों को उक्त घटना में शरीक मुल्जिमान की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने का आवश्वासन दिया जाकर कानून व्यवस्था बनाये रखी।

 इसी सम्बन्ध में प्रार्थी पेम्पसिंह राजपुत निवासी भादरिया हाल व्यवस्थापक भादरिया मंदिर गौशाला की रिपोर्ट पर अपराध संख्या 67 दिनांक 24.08.2017 धारा 3,5,6,8,9,10 राज0 गोवंशीय अधि0 1995 पुलिस थाना लाठी में दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान श्री माणकराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को सुपुर्द किया गया।

 उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा विशेष टीमो का गठन कर आधुनिक तकनीक की सहायता से गोवंश तस्करो की पहचान कर पोकरण, फलोदी, लोहावट, जोधपुर आदि क्षेत्रो मे निरन्तर तलाश कर अब तक 06 मुल्जिमान की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिसमे ट्रक चालक गनीखां, गोवंश का निर्यात करने वाले मुख्य तीन आरोपियो मे से अभि0 इलियास खां पुत्र मेहबुब खां मुसलमान निवासी होपारडी को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 03 स्थानीय सहयोगियो को गिरप्तार किया जा चुका है।

 गिरफ्तार किये गये आरोपी गनीखां पुत्र अमीरद्वीन निवासी मोरिया पुलिस थाना लोहावट के विरूद्व पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही, पुलिस थाना पचपदरा बाडमेर, पुलिस थाना सिणधरी व पुलिस थाना ब्यावर मे कुल 04 मामले गोवंश तस्करी के दर्ज है। इसी तरह अभि0 इलियासखां के विरूद्व पुलिस थाना बिलाडा जोधपुर, पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर, पुलिस थाना फलोदी जोधपुर मे कुल 03 मामले गोवंश तस्करी के दर्ज है।

 इनमे से अभि0 गनीखां को थाना शिवगंज सिरोही के गोवंश तस्करी के मामले मे सजा हो चुकी है, मगर सजा भुगतायी जाना शेष होने से अभि0 वर्ष 2015 से पुलिस गिरफ्तारी से फरार चल रहा है जिसके विरूद्व शिवगंज न्यायालय से स्थाई गिरप्तारी वारण्ट जारी हो रखा है। जो अब लाठी प्रकरण मे गिरफ्तारी के बाद उक्त सजा भी भुगतेगा। उपरोक्त मुल्जिमान का पुराने विचाराधिन मामलो मे वांछित होने तथा गोवंश तस्करी के और मामलो मे संलिप्त होने से इन्कार नही किया जा सकता।

 उपरोक्त मुल्जिमान के विरूद्व पूर्व मे दर्ज प्रकरणो से यह स्पष्ट होता है की उक्त मुल्जिमान गोवंश तस्करी के आदतन अपराधी है। जिन्होने लाठी प्रकरण से पूर्व जालोर गुजरात बाॅर्डर पर आई बाढ से रास्ते खराब होने के कारण पहले रास्ते की रैकी की, रास्ता खराब होने के कारण लाठी क्षेत्र से गोवंश भरकर जोधपुर सिरोही आबुरोड के रास्ते से गुजरात मे सप्लाई देना चाहते थे।

 यह प्रकरण एक तरीके से ब्लांइड था जिसको श्रीमान पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन मे श्री नानकसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण, माणकराम विश्नोई नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण व उनकी टीम ने अथक प्रयास कर मामले को उजागर किया एंव प्रकरण को सफल बनाने के प्रयास निरन्तर जारी है।