गुरुवार, 31 अगस्त 2017

प्रेमिका के घर मिली प्रेमी की लटकती हुई डेडबॉडी, 4 साल से चल रहा था अफेयर

प्रेमिका के घर मिली प्रेमी की लटकती हुई डेडबॉडी, 4 साल से चल रहा था अफेयर

प्रेमिका के घर मिली प्रेमी की लटकती हुई डेडबॉडी, 4 साल से चल रहा था अफेयर
जींद (हरियाणा) . डिफेंस कॉलोनी में मंगलवार देर शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमिका के मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के परिजनों ने इस पर ऑनर किलिंग का संदेह जताया। मृतक युवक के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर प्रेमिका समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाई ने कहा- चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग ...

- दिनेश का लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चला हुआ था। मंगलवार देर शाम को दिनेश का शव लड़की के घर फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। लड़की के घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

- घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया।

- पुलिस ने मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमे लड़की से प्रेम के बारे में लिखा गया है।

- मृतक के बड़े भाई प्रवीन ने बताया कि दोनों के बीच पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था।

- मंगलवार देर शाम को सूचना मिली कि उसके भाई दिनेश का शव डिफेंस कालोनी में युवती के घर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।

- प्रवीन ने आरोप लगाया कि लड़की ने घरवालों के साथ मिलकर उसके भाई को घर बुला लिया फिर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।

- सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रवीन की शिकायत पर प्रेमिका गुड्डू, उसके पिता गुलाब सिंह, मां नीता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा, कैसे हुई मौत

- दिनेश कुमार मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर लड़की समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

- मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई।

बैंक अफसर ने शादी से पहले पत्नी से किया था रेप, मर्डर के लिए पिलाई फिनायल

बैंक अफसर ने शादी से पहले पत्नी से किया था रेप, मर्डर के लिए पिलाई फिनायल

बैंक अफसर ने शादी से पहले पत्नी से किया था रेप, मर्डर के लिए पिलाई फिनायल
यमुनानगर (हरियाणा). ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (मेन ब्रांच) में स्केल-1 ऑफिसर अमित कुमार पर उसकी पत्नी ने जहर पिलाकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। उसका यह भी आरोप है कि अमित ने पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। फिर रेप के मामले से बचने के लिए उससे शादी रचाई। अब उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। फिलहाल विक्टिम प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इन आरोपों को लेकर बुधवार को घरवालों ने एसपी राजेश कालिया से मुलाकात की।क्य़ा है पूरा मामला...

- लुधियाना के न्यू सुभाष नगर के रहने वाले अजायब सिंह ने बुधवार को एसपी से मुलाकात की।

तब उनके साथ अंबाला की राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष अंकित शर्मा, उपाध्यक्ष भूपेद्र सिंह, भोला ठाकुर व विक्रम कुमार भी साथ थे।

- शिकायत में बताया कि उसकी बेटी स्टेनो का कोर्स करने के लिए 2016 में यमुनानगर आई थी।

- यहां शिवपुरी कॉलोनी में वह अपनी मौसी के घर रहती थी। अजायब के मुताबिक यहां के पीर का माजरा के अमित कुमार की उनके साथ पहले पहले से जान पहचान थी। क्योंकि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अमित की पहली ज्वाइनिंग लुधियाना में हुई थी।

- परिवादी का आरोप है कि शादी का झांसा देकर अमित ने उसकी बेटी के साथ कई बार रेप किया था।

- शादी से मुकरने के बाद 2 मार्च 2017 को परिजनों ने अमित के खिलाफ महिला थाने में रेप की शिकायत दी थी।

- आरोप है कि रेप के मामले से बचने के लिए अमित ने बाद में एक मंदिर में विक्टिम से शादी रचा ली।

फिर पिला दी फिनाइल

- पिता अजायब सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही अमित उसकी बेटी को परेशान कर रहा है। हर बार उसे यह कहता है कि रेप के मामले से बचने के लिए उसने उससे शादी रचाई है।

- अमित के परिजनों ने भी उसकी बेटी को घर में घुसने नहीं दिया। यहां वे किराए के मकान में रह रही है। कई बार मारपीट करने की वजह से महिला पुलिस को भी शिकायत दी गई पर हर बार वह कार्रवाई से बच जाता है।

- अजायब का आरोप है कि पिछले काफी दिन से अमित उसकी बेटी को रास्ते से हटाने की साजिश रच रहा है। इसी वजह से 23 अगस्त को उसकी बेटी को जबरन फिनाइल पिलाई गई। बाद में उसे मरने के लिए छोड़ गया। किसी तरह उसे प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां बड़ी मुश्किल से उसकी जान बच सकी।




झूठा केस दर्ज कराया, हर जांच के लिए तैयार: अमित

पति अमित ने ससुर के तमाम आरोपों को सिरे से नकार दिया। उसने बताया कि पत्नी ने खुद ही फिनाइल पी है। वह तो खुद उसे लेकर अस्पताल गया था। पुलिस को उसके खिलाफ झूठी शिकायतें दी जा रही हैं। वह हर जांच के लिए तैयार है।

बिहार में पकड़ा गया सरहद पार से नकली नोट की खेप मंगवाने वाला मास्टरमाइंड

बिहार में पकड़ा गया सरहद पार से नकली नोट की खेप मंगवाने वाला मास्टरमाइंड

बिहार में पकड़ा गया सरहद पार से नकली नोट की खेप मंगवाने वाला मास्टरमाइंड
अजमेर. अजमेर सहित देश के कई शहरों में नकली करेंसी खपा चुके गिरोह के मास्टरमाइंड पीर मोहम्मद को बिहार में पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राजेंद्र सिंह ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर अजमेर लाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त को केसरगंज चौकी प्रभारी एएसआई राजाराम की सजगता से नकली नोट का कारोबार करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के चार शातिरों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से 84 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे।




- नोट बंदी के बाद जारी दो-दो हजार रुपए की नई करेंसी के बारे में आरबीआई ने यह दावा किया था कि करेंसी की नकल संभव नहीं है, लेकिन अजमेर में आरोपियों से बरामद नकली नोट हूबहू असली की तरह पाए गए।

- इस घटना से आरबीआई और देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। तफ्तीश में खुलासा हुआ था कि ये नकली नोट सरहद पार यानी पाकिस्तान और बांग्लादेश से लाए गए है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जसीम अंसारी, मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद सौहेल आलम और समरज आलम बिहारी गंज, बिहार के निवासी हैं।

नकली नोटों का बड़ा डीलर पीर मोहम्मद

- एएसआई राजाराम को मिली मुखबिर की सूचना पर पुलिस गिरफ्त में फंसे नकली नोट के सौदागर मोहम्मद यासीन अंसारी पुत्र मोहम्मद नईम अंसारी ने तफ्तीश में खुलासा किया था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से नेपाल और पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में नकली नोटों की खेप पहुंच रही है।

- बिहार मधेपुरा में नकली नोटों का मुख्य डीलर उसका ससुर पीर मोहम्मद है। पीर मोहम्मद ने नकली नोट देश के विभिन्न शहरों में खपाने के लिए एजेंट बना लिए हैं। एजेंटों को नकली नोट चलाने के एवज में 50 फीसदी राशि दी जाती है, जबकि एजेंटों ने अपने स्तर पर नकली नोट चलाने वालों को वेतन पर भर्ती कर लिया है।

- अारोपियों के बयान के आधार पर पुलिस मास्टरमाइंड पीर मोहम्मद की तलाश कर रही थी। एसपी राजेन्द्र सिंह के मुताबिक बिहार के पूर्णिया जिला पुलिस से सूचना मिली है कि नकली करेंसी गिरोह का मास्टर माइंड पीर मोहम्मद पकड़ा गया है और कोर्ट के आदेश से पूर्णिया जेल में है। एसपी ने सूचना के आधार पर पुलिस दल को बिहार से आरोपी को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर अजमेर लाने के आदेश दिए हैं।

तीन साल पहले भी पीर मोहम्मद गिरोह ने अजमेर में चलाए थे नकली नोट

- एसपी के अनुसार तीन साल पहले नकली करेंसी के मामले में आरोपी पीर मोहम्मद वांछित था। 16 अगस्त को पकड़े गए आरोपियों के बयान के आधार पर वह ताजा मामले में भी आरोपी माना गया है। पीर मोहम्मद की गिरफ्तारी के बाद नकली करेंसी गिरोह के देश भर में नेटवर्क का खुलासा होगा।

- गौरतलब यह है कि नोटबंदी के बाद अजमेर में पहली बार प्रिंटिंग मशीन से छपे दो हजार के नकली नोट की खेप पकड़ी गई है। कार्रवाई करने वाले एएसआई केसरगंज चौकी प्रभारी राजाराम ने पूर्व में भी स्कैनर और फोटो कॉपी मशीन के जरिए नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले स्थानीय गिरोह को पकड़ा था। यह गिरोह भी पांच साल से पचास और सौ रुपए के नोट की कलर फोटो कॉपी कर बाजार में चला रहा था।

बुधवार, 30 अगस्त 2017

अजमेर,जलदाय मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल ने ली समीक्षा बैठक जिले की पेयजल व्यवस्था सुव्यवस्थित करने केे दिए निर्देश



अजमेर,जलदाय मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल ने ली समीक्षा बैठक

जिले की पेयजल व्यवस्था सुव्यवस्थित करने केे दिए निर्देश


अजमेर, 30 अगस्त। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा भू-जल विभाग मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें जिले की पेयजल व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं श्री शंकर सिंह रावत, प्रमुख शासन सचिव श्री रजत मिश्रा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले की पेयजल व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रदान की।

जलदाय मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल ने जिले में अमरगढ़, जेठाना, लिड़ी का बाड़िया एवं झड़वासा में पेयजल परियोजनाओं को मौके पर ही स्वीकृत किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है प्रत्येक नागरिक तक इसकी पहुंच संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए। क्षेत्रा के निवासियों की आवश्यकता के अनुसार परियोजना बनायी जानी चाहिए। स्थानीय आवश्यकता के चिन्हिकरण में जनप्रतिनिधियांे को भी शामिल करने से परियोजना में सकारात्मक परिवर्तन आते है। परियोजनाओं के कार्यों की नियमित माॅनिटरिंग आवश्यक है। जिले में विभिन्न स्थानों पर लिकेज तुरन्त दुरूस्त किए जाने चाहिए। अवैध कनेक्शनों को शीघ्रता से हटाकर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने से पेयजल परियोजनाओं की सफलता की दर बढ़ेगी। पाइपलाइन के अन्तिम छोर तक पानी पहुंचाना विभाग का महत्वपूर्ण दायित्व है।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में 24 घण्टे के अन्तराल से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस संबंध में तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। स्मार्ट सिटी तथा अमृत योजना के पेयजल से जुड़े कार्याें की निविदा 15 सितम्बर तक जारी की जानी चाहिए। निविदा के उपरान्त तुरन्त कार्य आरम्भ कर पूरे वितरण तंत्रा को 24 घण्टे जलापूर्ति के अनुसार सुदृ़ढ़ करनी चाहिए।

बैठक में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में लगभग 80 किलोमीटर नई पाईपलाइन बिछाने की आवश्यकता बतायी। क्षेत्रा के वार्ड संख्या 1,2,3,6,46,47,56 से 60 के अन्तिम छोर तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। शहर के अन्दरूनी क्षेत्रों मे ंपुरानी एवं छोटी पाइपलाइनांे को बदलने, गांव अजयसर, खरचोड़ी, हाथीखेड़ा, लोहागल में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। इसी प्रकार माकड़वाली, चिला मदार, हरिभाउ उपाधयाय नगर, रावत नगर, कृष्णा काॅलोनी, होलीदड़ा, कमला बावड़ी की पेयजल परियोजनाओं अलवरगेट से केसर गंज तक मेन राइजिंग लाइन के लिए लेबर कार्य के बारे में भी कहा। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में लगभग 188 लाख के कार्य स्वीकृत होने पर आभार जताया।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने अजयसर, बालकपुरा एवं मिस्त्राी मौहल्ला में पानी की टंकी निर्मित करने तथा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने के लिए कहा। श्रीमती भदेल ने थोमस वाली गली, रामगंज गली नम्बर 33, तारामीना वाली गली, फकीराखेड़ा, गणेश नगर गली नम्बर एक, गांधी नगर, कालू की ढ़ाणी, बालूपुरा रोड एरिया, नेहरा नगर, सांई बाबा काॅलोनी, वकील काॅलोनी, सीवी नगर, हबिब नगर, शालीमार काॅलोनी, आदर्श नगर, आम का तालाब में नई पाइपलाइन बिछाने तथा विराट नगर से कल्याणीपुरा तक पुरानी की जगह नई पाइपलाइन डालने के लिए लगभग 171 लाख की स्वीकृति जारी करने पर जलदाय मंत्राी का आभार जताया।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्रा के 34 गांवों में पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए कहा इस पर प्रमुख शासन सचिव श्री रजत मिश्रा ने अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश प्रदान किए। गगवाना में सोमवार और मंगलवार को ग्राम पंचायत के अधीन पेयजल परियोजना के कनेक्शन जारी करने के लिए विशेष कैम्प लगाया जाएगा।

संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम ने बताया कि केकड़ी क्षेत्रा के 82 गांवों में पूर्व में पानी नहीं पहुंचता था। उन्होंने वर्तमान में बीसलपुर का पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने पर विभागीय अधिकारियों के कार्य की सराहना की। सरवाड़ में पाइपलाइन बदलने तथा केकड़ी और सांवर में जलापूर्ति नियमित करने के लिए कहा।

किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने नसीराबाद-किशनगढ़ शहर के पाइपलाइन कार्य में तेजी लाने के बारे में चर्चा की। ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने क्षेत्रा की महत्वपूर्ण पेयजल परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता बतायी। इस पर जलदाय मंत्राी ने बताया कि ब्यावर क्षेत्रा के 56 गांवों को मार्च 2018 से पहले पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। काम में तेजी लाने के लिए पूर्व में कार्य कर रही कम्पनी के स्थान पर अन्य कम्पनी को लगाया गया है। इससे माण्डावास, रतनपुरा, सुहावा, पाखरियावास, गढ़ी थोरियान, कुशालपुरा, बायला, शेषपुरा, अतितमंण्ड एवं नून्द्री मालदेव एसआर से जुड़े गांवों को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनिता रावत, अरांई प्रधान श्री रामलाल जाट, पीसांगन प्रधान श्री दिलीप पचार, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, प्रशिक्षु आईएएस टीना डाबी, मुख्य अभियंता सी.एम.चैहान एवं आई.डी खान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री आर.के ओझा, अधीक्षण अभियांता अरूण श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

अजमेर, 30 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें जिले के औद्योगिक विकास के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

श्री किशोर कुमार ने कहा कि जिले के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में काबिज अतिक्रमियों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर बेदखल करने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए रिको, खनन विभाग, पुलिस तथा प्रशासन के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जाएगी। केकड़ी में रिको तथा जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। केकड़ी में नए औद्योगिक क्षेत्रा की स्थापना के लिए संभावनाएं भी तलाशी जाएगी। रिको तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी जिला उद्योग संघों के साथ प्रत्येक माह की 10 तारीख को समस्याओं के समाधान के लिए 11 बजे रिको कार्यालय तथा दोपहर 3 बजे विद्युत कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित करेंगे।

इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल, रिको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री अजय गुप्ता, राजस्थान वित्त निगम के एस.एन जीनगर, जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री सुगनचंद गहलोत, सुरेन्द्र लोढ़ा, राजेश शर्मा, अशोक शर्मा, विमल सोगानी, दिपक शर्मा, शिवरतन मुंदड़ा, अनिल मित्तल, गोविंद बंसल, सिताराम शर्मा, सुभाष काबरा सहित उद्योग संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।



कैंपस प्लेसमेंट शिविर आयोजित

215 आशार्थी हुए लाभान्वित

अजमेर, 30 अगस्त। उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय द्वारा कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन बुधवार वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में किया जाएगा। शिविर में जिले के 215 बेरोजगार युवाओं ने भाग लेकर रोजगार प्राप्त किया।

उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्री चन्द्रभान अग्रवाल ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट शिविर के अन्तर्गत अजमेर जिले एवं जिले से बाहर के नियोक्ताओं ने भाग लिया। इसमें गुरूग्राम से अमेजन इण्डिया, एयरट ेल डीटीएच, मुद्गल मोटर्स, मूमल मोटर्स, मित्तल हाॅस्पिटल तथा अनन्ता स्पा एवं रिसोर्ट आदि द्वारा भाग लिया गया। इनके अतिरिक्त आई. टी. आई. अजमेर, प्रधानमंत्राी कौशल केन्द्र-अजमेर, बडौदा स्व रोजगार विकास संस्थान अजमेर, नगर निगम अजमेर तथा राज. कौैशल एवं आजीविका विकास निगम अजमेर जैसे 10 प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भी भाग लिया गया।

शिविर में कुल 215 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया जिसमें विभिन्न व्यवसायों के लिये 105 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन तथा विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा लगभग 110 आशार्थियों को प्रशिक्षण हेतु सूचीबद्ध किया गया। शिविर में लगभग 800 आशार्थियों द्वारा भाग लिया गया।




चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर, 30 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री कालीचरण शराफ शुक्रवार एक सितम्बर को प्रातः 11 बजे जवाहरलाल नेहरू मेेडिकल काॅलेज अजमेर में समीक्षा बैठक करेंगे।

अजमेर, फीडर सुधार कार्यक्रम से बदले हालात, हुआ विद्युत सुधार - श्री राणावत ऊर्जा राज्य मंत्राी ने पुष्कर के पास गनाहेड़ा में की जनसुनवाई



अजमेर, फीडर सुधार कार्यक्रम से बदले हालात, हुआ विद्युत सुधार - श्री राणावत

ऊर्जा राज्य मंत्राी ने पुष्कर के पास गनाहेड़ा में की जनसुनवाई


किसानों और आमजन को मिली राहत, संसदीय सचिव श्री रावत भी रहे उपस्थित

अजमेर, 30 अगस्त। ऊर्जा राज्यमंत्राी मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आज पुष्कर के नजदीक गनाहेड़ा में जनसुनवाई कर दर्जनों ग्रामीणों को लाभान्वित किया। उन्होंने पुष्कर में 33 केवी के नए जीएसएस के साथ ही उपभोक्ताओं के 3 साल से पुराने आॅडिट आक्षेपों के बिल माफ करने तथा आगामी सोमवार को शिविर लगाकर विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की अभिनव पहल से शुरू हुआ फीडर सुधार कार्यक्रम मिसाल बन गया है। पूरे राजस्थान में विद्युत छीजत में कमी आयी है।

ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आज संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत के साथ गनाहेड़ा व पुष्कर विधानसभा क्षेत्रा की विद्युत संबधी समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई की। उन्होंने किसानों व अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को आॅडिट बकाया के भारी बिलों पर राहत देते हुए कहा कि अगर किसी उपभोक्ता का आॅडिट बकाया बिल तीन साल से अधिक पुराना है तो उसे कुछ भी नहीं चुकाना होगा। इसी तरह सभी तरह के आॅडिट बिलों एवं विजीलेंस के मामलों की सुनवाई के लिए आगामी सोमवार को पुष्कर में ही शिविर आयोजित कर समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने पुष्कर क्षेत्रा के लोगों को नए 33 केवी जीएसएस की सौगात देते हुए अन्य क्षेत्रों में समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान अपने वर्तमान कनेक्शन को जिले में कही पर भी शिफ्ट करवाना चाहता है तो अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्राथमिकता के आधार पर उसे राहत देगा। बांसेली, तिलोरा व अन्य गांवों की एक ही लाइन होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात दिलाते हुए श्री राणावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत कनेक्शन के जितने भी मामले लम्बित हैं, उसे तुरन्त निस्तारित किया जाए। एक महिने में किसानों को विद्युत कनेक्शन के प्रकरणों पर कार्यवाही की जाए। तिलोरा के रामेश्वर लाल की शिकायत का निस्तारण करते हुए ऊर्जा राज्यमंत्राी ने 15 दिन में कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।

श्री राणावत ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 1500 से अधिक आबादी के सभी गांवांे को थ्री फेस बिजली की सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के दौरान आमजन से वादा किया था कि उन्हें विद्युत सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा। वर्ष 2013 में जब हमने काम करना शुरू किया तो विद्युत क्षेत्रा पर 80 हजार करोड़ रूपए का घाटा था। हमने लगातार प्रयास कर इस घाटे को कम किया है। मुख्यमंत्राी की अभिनव सोच के तहत अजमेर के बिठूर गांव से शुरू किया गया फीडर सुधार कार्यक्रम पूरे राजस्थान के लिए मिसाल बन गया है। राजस्थान में बिजली की छीजत में 4.50 प्रतितशत की कमी आयी है। सभी अधीशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए गए है कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर फीडर सुधार कार्यक्रम की जानकारी दें।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने कहा कि विद्युत मंत्रालय अपने स्तर पर लगातार माॅनिटरिंग कर रहा है कि फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत कहां पर कितनी प्रगति है। ट्रिपिंग की समस्या कितनी कम हुई है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में जितने भी परिवाद प्राप्त हुए है। उन सभी का तार्किक समाधान किया जाएगा।

संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने उन्हें स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शेष रही समस्याओं का भी जल्द निराकरण किया जाए। श्री रावत ने तीर्थराज पुष्कर आने पर श्री राणावत का स्वागत किया। कार्यक्रम में पीसांगन प्रधान श्री दिलीप पचार, एविविएनएल के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।




अजमेर दक्षिण की जनसुनवाई कल प्रातः 10 बजे
अजमेर, 30 अगस्त। ऊर्जा राज्य मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत कल प्रातः 10 बजे हाथीभाटा पावर हाउस स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई करेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि अजमेर दक्षिण से संबंधित सभी परिवादी अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए हाथीभाटा स्थित पावर हाउस पर पहुंचे। यहां ऊर्जा राज्य मंत्राी श्री राणावत एवं श्रीमती भदेल जनसुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ऊर्जा राज्य मंत्राी दोपहर 1.30 बजे ब्यावर पहुंचेंगे तथा डाक बंगले में जनसुनवाई करेंगे। उसके पश्चात वे मसूदा जाएंगे जहां पंचायत समिति में विद्युत संबंधी समस्याओं की जनसुनवाई करेंगे।


राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह

राज्य स्तर पर 3 जिला कलेक्टरों का भी होगा सम्मान


अजमेर, 30 अगस्त। आगामी 5 सितम्बर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में इस बार प्रारम्भिक, माध्यमिक एवं संस्कृत शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले षिक्षकों के अलावा तीन सर्वश्रेष्ठ जिला कलेक्टरों का भी सम्मान किया जाएगा।

षिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि बिड़ला सभागार में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में आदर्श एवं उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत विद्यालय के विकास में जिलों को प्राप्त श्रेणी के आधार पर तीन सर्वश्रेष्ठ जिला कलेक्टरों को लैपटाॅप एवं प्रषंसा पत्रा प्रदान कर सम्मनित किया जाएगा।

आदर्श-उत्कृष्ट विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले भी होंगे सम्मानित

उन्हांेने बताया कि इसी तरह आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत राज्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों को प्राप्त श्रेणी के आधार पर तीन-तीन जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा, तीन-तीन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सर्व षिक्षा अभियान को तथा आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के तीन-तीन संस्था प्रधानों को भी लैपटाॅप एवं प्रशंसा पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जएएगा।

परियोजनाओं, एसआईईआरटी, स्टेट ओपन स्कूल के 5 शिक्षक भी होंगे सम्मानित

श्री देवनानी ने बताया कि इस बार शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में विद्यालयों में कार्यरत षिक्षकों, संस्था प्रधानों के अतिरिक्त परियोजनाओं, एसआईईआरटी, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर तथा अन्य संस्थानों के समकक्ष पदों पर कार्यरत 5 शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को भी राज्य स्तरीय षिक्षकों के सम्मान की भांति ही सम्मानित किया जाएगा।


महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रा में किए गए नवाचारों के लिए

प्रदेश को मिलेगा स्कोच पुरस्कार


अजमेर 30 अगस्त । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए चलायी गई कल्याणकारी योजनाओं एवं नवाचारों के लिए प्रदेश को स्कोच पुरस्कार मिलेगा।

यह जानकारी बुधवार को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने देते हुए बताया कि प्रदेश में महिलाओं के कल्याण के लिए चलायी गई योजनाओं एवं नवाचारों के आधार पर दिए गए इस पुरस्कार को आगामी 8-9 सितम्बर को विभाग के निदेशक प्राप्त करेंगे। यह पुरस्कार समाज में आर्थिक परिवर्तनों एवं सामाजिक स्तर पर सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रदान किया जाता है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के लिए मुख्यमंत्राी राजश्री योजना, मुखबीर प्रोत्साहन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, जननी शिशु सुरक्षा योजना, आपकी बेटी योजना, अनुप्रति योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, महिला स्वयंसिद्धा योजना, विभिन्न पेंशन योजनाएं जैसी अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी हैं। जिससे महिलाओं का सामाजिक स्तर पर समृद्धता बढ़ी हैं तथा वे समाज में एक विशिष्ट स्थान पाती है। यह योजनाएं एवं नवाचार महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रा में मिल का पत्थर साबित होंगे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों के मानदेय कर्मियों को दी सौगात

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के मानदेय कर्मियों को सौगात देते हुए उन्हें ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश दिए जाने की घोषणाएं भी की। मानदेय कर्मी काफी समय से इस अवकाश के लिए मांग कर रहे थे। जिसे पूरी कर दी गई है। इससे प्रदेश के लगभग 60 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत लगभग 1.50 लाख मानदेय कर्मियों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका-आशा सहयोगी तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिवर्ष अब 10 दिवस का ग्रीष्मकालीन तथा 10 दिवस का शीतकालीन अवकाश देय होगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश एक से 30 जून की अवधि में तथा शीतकालीन अवकाश एक से 31 दिसम्बर की अवधि में देय होगा। संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी इन अवकाशों को स्वीकृत कर सकेंगे। किसी केन्द्र से समान अवधि में एक से अधिक कर्मी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। ये अवकाश मातृत्व अवकाश, गर्भ समाप्ति अवकाश अथवा आकस्मिक अवकाश के साथ जोड़कर नहीं लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अवकाश स्वीकृत करते समय आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन में व्यवधान ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अवकाश स्वीकृत करने की स्थिति में निकटतम केन्द्र की कार्यकर्ता, सहायिका अथवा आशा सहयोगिनी को मिनी केन्द्र संचालन के लिए अतिरिक्त चार्ज दिया जा सकेगा।

केन्द्र सरकार से मिलेगी प्रोत्साहन राशि

महिला में बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि समन्वित तंत्रा सुदृढ़ीकरण एवं पोषण सुधार कार्यक्रम के तहत प्रदेश में मातृ एवं शिशु पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए 74 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए है। यह परियोजना प्रदेश के 9 जिलों के 185 ब्लाॅक्स में 37 हजार 253 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चलायी जा रही है। इस परियोजना को समयबद्धता के साथ पूर्ण कर लिए जाने के कारण भारत सरकार ने प्रोत्साहन स्वरूप एक करोड़ 60 लाख रूपए की राशि राज्य सरकार को दी हैं।

उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत प्रदेश में मुख्य तीन गतिविधियां चलायी गई। जिसके अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल उपलब्ध कराकर बेहतर पर्यवेक्षण किया गया। इससे रियल टाईम माॅनिटरिंग सिस्टम विकसित हो सका। वहीं राज्य स्तर से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्तर तक निरन्तर प्रशिक्षण द्वारा उनकी क्षमता वर्द्धन की गई। साथ ही सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा समुदाय की भागीदारी बढ़ाते हुए स्वास्थ्य व पोषण संबंधित जानकारी का संप्रेषण किया गया। प्रदेश में 21 हजार 430 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन तथा महिला पर्यवेक्षकों को 677 टेबलेट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में समुदाय आधारित गतिविधि हेतु केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित संवितरण से जुड़े सूचकों को राज्य सरकार द्वारा नियत समय सीमा में गुणवत्ता अनुसार प्राप्त कर लिया गया तथा विश्व बैंक अनुबंधित स्वतंत्रा एजेंसी द्वारा सत्यापन भी कराया जा चुका है।

अजमेर जिले में वर्षा

अजमेर 30 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 404, श्रीनगर 341, गेगल में 250, पुष्कर में 357, गोविन्दगढ़ में 265, बूढ़ा पुष्कर में 185, नसीराबाद में 582.5, पीसांगन में 368, मांगलियावास में 476, किशनगढ़ में 401, बांदरसिदरी में 270.5, रूपनगढ़ में 454, अराई मंे 492, ब्यावर में 768 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।

इसी प्रकार जवाजा में 442, टाॅटगढ़ में 620, सरवाड़ में 386, केकड़ी में 519, सावर में 295, भिनाय में 442, मसूदा में 461.5, बिजयनगर में 525, नारायणसागर में 398 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 432.94 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।




बांधो में पानी की स्थिति

अजमेर 30 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.4, फाॅयसागर में 10.3, रामसर में 2, शिविसागर न्यारा 9.7, पुष्कर में 8.1, राजियावास में 4.9, मकरेड़ा मे 12.1, अजगरा में 2.3, ताज सरोवर अरनिया में 5.8, मदन सरोवर घानवा में 4.3, पारा में 7, नारायण सागर खारी में 1.5, देह सागर बडली में 8.4, न्यू बरोल में 1.0 तथा मान सागर जोताया में 3.5 फीट पानी है।

इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.2, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.5, खीरसमंद रामसर में 2, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3.5, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.5, जवाजा तालाब में 13.6, काली शंकर तालाब मे 3.8, देलवाड़ा तालाब मे 2.11, छोटा तालाब चाट में 5.8, मदन सागर डीडवाडा में 2, बूढ़ा पुष्कर में 5.9, कोड़िया सागर अरांई में 3.9, जवाहर सागर सिरोंज में 2.8, सुरखेली सागर अरांई में 2.6, बिजयसागर लाम्बा में 3.2, विजयसागर फतेहगढ़ 3.3, बांके सागर सरवाड़ में 7.8 फीट, सावर सागर दोथली में 0.85 तथा नया सागर मोठी में 0.80 फीट पानी है।