बुधवार, 30 अगस्त 2017

बाबा रामदेवरा मेले में मंगलवार को आयोजित हुए भव्य एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख कर श्रृद्धालू झूम उठे



बाबा रामदेवरा मेले में मंगलवार को आयोजित हुए

भव्य एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख कर श्रृद्धालू झूम उठे

रामदेवरा , 30 अगस्त। जगविख्यात बाबा अंतर प्रांतीय बाबा रामदेव जी के 633 वें भादवा मेले के अवसर पर

मंगलवार को जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के आदेषानुसार मेला प्रषासन एवं ग्रामपंचायत रामदेवरा के सहयोग से सुर संगम कला केन्द्र जैसलमेर के तत्वावधान में मेला चैक स्थित ग्रामपंचायत रामदेवरा के रंगमंच पर जैसलमेर ,बाड़मेर ,बायतू, पोकरण के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों द्वारा बाबा के लोक भजन लोक संगीत ,लोकनृत्यों का भव्य ,मनोहारी एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज रजनीकान्त साण्डलीया बाड़मेर और सुनीता चैधरी बायतू के बेहतरीन ढंग से पेष किये गए। सुर संगम कला केन्द्र के सचिव मोहनखां ने बताया कि बाबा के लोकप्रिय भजन ’’ खम्मा-खम्मा ओ म्हारा रुणैचा रा धणिया व भादूड़े री बीज रो जद चन्दो करे प्रकाष से किया गया एवं मेला मैदान को भक्ति रस में डूबो दिया मैला मैदान में हजारों की तादाद में मौजूद श्रृद्धालूगण झूम उठे।

सुर संगम कला केन्द्र के सचिव मोहनखां ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्रामपंचायत रामदेवरा की सरपंच श्रीमती भूरीदेवी के मुख्य आतिथ्य में, विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी नारायण सुथार व रामसिंह भाटी की अध्यक्षता में तथा उप अधीक्षक पुलिस नानकराम, थानाधिकारी रामदेवरा अमरसिंह, उप सरपंच रामदेवरा चुतरसिंह तंवर ,समाजसेवी नारायणसिंह तंवर , उम्मेदसिंह भाटी , प्रकाषसिंह तंवर , ग्रामसेवक ईच्छालाल माली, ग्राम रोजगार सहायक कानसिंह तथा ग्रामसेवक केलावा मोतीराम के विषिष्ट आतिथ्य कें रुप में उपस्थित थे। इस अवसर पर कई पदाधिकारीगण/रामदेवरा के वार्डपंच/मौजीज लोग, मीडियाकर्मी एवं अच्छी संख्या में यात्रीगण उपस्थित थे।

सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण का केन्द्र स्वर्ण नगरी जैसलमेर की बिजली के नाम से सुविख्यात लोक कलाकार अन्नू सौंलकी का ’’घूटना चकरी भवाई नृत्य और रामगढ के उदाराम मेगवाल का ’’ तराजू अग्नि नृत्य रहा। इन कलाकारों के आष्यचर्यचकित प्रस्तुतीयों को देख कर दर्षकगण भाव विभौर से हो गये। इसी प्रकार दुर्गा एण्ड राणी द्वारा प्रस्तुतत किए ’’ होलीयो में उड़े रे गुलाल गयो रंग मेला में.... लोकगीत ,लोकनृत्य पेष कर जातरुओं की वाहवाही लूटी।

कैसूम्बला बाड़मेर जिले के ख्यातनाम लोक कलाकार हाकम खां ने बड़े उंचे स्वर में पष्चिमी राजस्थान लोकप्रिय गीत ’’ डोरो ’’ तथा भजनगायक कलाकार राजेन्द्र रंगा द्वारा ’’ रुणझूण बाजे घूघरा....... ओर पोकरण के प्रसिद्ध लोक कलाकार रेंवताराम ने ’’ मां मन्हे घौड़लीयो मंगवा दे कच्छी घोड़ी लोक नृत्य पेष कर पूरे मेला चैक को दर्षकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम के दौरान लोकवाद्य तबला पर उस्ताद मोहनखां , हाॅरमोनियम पर खेमचंद वैष्णव ,ढौलक पर अमामखां तथा खेतेखां ,छुगेखां ,बाबूखां ,सवाईखां ,सलीमखां ,गुलाबखां ,बीरबल खां,भूंगरखां ,पेपेखां इत्यादि ने ढौजक एवं खड़ताल पर बड़ी बेखुबी के साथ संगत दी। छुग्गे खां पाटी के मौरचंग कार्यक्रम और सपना केे राजस्थानी नृत्य को देख कर दर्षक मंत्रमुग्ध हो गये।

रामदेवरा आए सभी लोक कलाकारों ने सामुहिक रुप से ’’ दमादम मस्त कलंदर ’’सूफीया कलाम की प्रस्तुती देकर मेलार्थियों को आनन्दित सा कर दिया। इसी क्रम में मेले में आए बीकानेर के एक कलाकार ने शानदार ढंग से ’’ अर -अर......कालबेलिया डांस पेष किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार मनोहर महेचा ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायक निदेषक सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर श्रवण कुमार चैधरी , पी.आर.ओ. विभाग के कार्यालय सहायक ओमपंवार ,वरिष्ठ सहायककर्मी षिवलाल शर्मा के साथ ही मारवाड़ लोक कला मण्डल के दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा का विषेष योगदान रहा। इन कार्यक्रमों की

--000---

खाद्य निरीक्षक द्वारा बाबा के मेले में बेहतरीन ढंग से लिए जा रहे सैम्पलिंग

रामदेवरा , 30 अगस्त। अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला के अवसर पर मेले के दौरान संपूर्ण मेला क्षेत्र में स्थित दुकानों ,रेस्टोरेंटों में खाद्य वस्तुओं की सैम्पलिंग गतिविधियों को सुचारु ढंग से संचालित किए जाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में नियुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी जैसलमेर लक्ष्मीनारायण गुप्ता द्वारा बेहतर ढंग से गंभीरता के साथ निरीक्षण कर सैम्पलिंग लेने का कार्य सुसम्पादित किया जा रहा है।

मेले के दौरान श्री गुप्ता द्वारा किए गए सघन निरीक्षण के दौरान सड़ी -गली व बासी सब्जियाॅं , रोटी ,चावल , दाल इत्यादि को मौके पर ही नष्टीकरण करवाया गया। उन्होंने बताया कि मेले में 10 खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गये। इसके साथ ही मेले में विक्रेताओं को पोलिथीन का उपयोग नहीं करने के संबंध में मौके पर हिदायत दी गई।

इसी तरह से खाद्य निरीक्षक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने भी मेले में भ्रमण कर निरीक्षण किया। तम्बाकूधारित दुकानदारों के चालान काटे और 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों तथा युवाओं को तम्काबू के सेवन न करने , सिगरेट धूम्रपान इत्यादि नहीं बेचने के लिए पाबन्द किया गया तथा मेले में खुले में सिगरेट तम्बाकू आदि का सेवन निषेद्य करने के लिए समझाईष की गई। --000--




बाबा के मेले में चाईल्ड हैल्पलाईन हैल्पडेस्क द्वारा दी जा रही बेहतरीन सेवाएॅ


रामदेवरा, 30 अगस्त। सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेले के दौरान चाईल्ड हैल्पलाईन 1098 जैसलमेर के माध्यम से मेला प्रषासन के निर्देषन में चाईल्ड हैल्पलाईन 1098 जैसलमेर द्वारा विगत 22 अगस्त से अब रामसरोवर तालाब की पाल पर कैम्प स्थापित कर मेले में अत्यधिक भीड़-भाड़. होने के कारण अपने परिजनों से बिछड़ जाने पर गुमसुदा बच्चों को उनसे मिलवाने के संबंध में अच्छी सेवाएॅं प्रदान की जा रही है।

चाईल्ड हैल्पलाईन मेला प्रभारी अर्जुनदेव बैरवा ने बताया कि बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जाकर परिवारों से मिलवाने का कार्य किया जा रहा है। मेले में बालश्रम तथा बाल विवाह की आवष्यक रोकथाम अधिनियमों के बारे में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर जानकारी कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मेले में हैल्पडेस्क में रामकिषन मीना , रविन्द्रसिंह ,अजय व्यास अपनी उत्कृष्ठ सराहनीय सेवाएॅं दे रहे है।

--000--

मेले में कनकदण्डवत करते आने वाले बाबा के श्रृद्धालुओं की रही गहमागहमी


रामदेवरा 30 अगस्त। सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला में भादवासुदी अष्ठमी और नवमी को बाबा के दरबार में देष के कौने-कौने से बाबा की समाधी के दर्षनार्थ करने के लिए यहां पहुंचने वाले भक्तजनों की कड़ी में पोकरण-रामदेवरा सड़क मार्ग पर ,बीकानेर -मुख्य मंदिर सड़क मार्गो पर कौसों दूर से बिना थकान महसूस किए कनक दण्डवत करके यहां पहुंचने वाले भक्तजनों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

रामदेवरा आने वाला हर श्रृद्धालु बाबा की समाधी एवं रामदेवरा स्थित झूला-पालना के दर्षन करने के पष्चात स्वयं बाबा द्वारा खुदवाए गए रामसरोवर में डूबकी लगाना नहीं भूलते है तथा परचा बावड़ी के पवित्र जल को गंगा समान मान कर बड़ श्रृद्धाभाव के साथ अपने साथ ले जा रीे है। इसी प्रकार रामसरोवर की पाल पर दूर दराज से पहुंचे बाबा के रिखियों द्वारा रामसापीर के लोकभजन प्रस्तुत किए जा रहे है और जातरुओं द्वारा पाल पर जम्मे दिलाए जा रहे है।

---000--

जैसलमेर,सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण की कार्यवाही करावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर,सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप

ऋण वितरण की कार्यवाही करावें-जिला कलक्टर


गरीबों के उत्थान के लिए सकारात्मक भाव से कार्य करें बैंकर्स

जैसलमेर, 30 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं शहरी, ग्रामीण, एसटी पोप योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन, पीएनईजीपी योजना के साथ ही अन्य योजनाओं में ऋण स्वीकृति की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृति एंव ऋण वितरण की कार्यवाही कर जरूरतमंदों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करावें। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स सकारात्मक भाव रखते हुए गरीबो के उत्थान के लिए संचालित योजनाआंे का भरपूर लाभ दें एवं इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं रखें। उन्होंनंे कहा कि जिले के विकास में बैंकर्स का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए वे इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें साथ ही उन्होंनंे डिजिटल इण्डिया की क्रान्ति में भी गति लाने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओ.पी.भार्गव, रिजर्व बैंक के एजीएम ओ.पी.कविया, डीडीएम नाबार्ड दिनेष प्रजापत, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत, परियोजना प्रबंधक एससीडीसी हिम्मतसिंह कविया, मुख्य प्रबंधक एसबीआई सी.पी.लढा, निदेषक आरसेटी जगदीष नारायण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र के.सी.सैनी, परियोजना प्रबंधक एमपाॅवर संजय अमरावत के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर मीना ने बैंकर्स अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में गत वर्ष के जो ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए है उनको प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(पीएनईजीपी) के अन्तर्गत प्रस्तुत किए गए ऋण आवेदन पत्रों में बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति नहीं करने को भी गंभीरता से लिया एवं सख्त निर्देष दिये कि वे इसका पोर्टल खोलकर ऋण स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्र ही करावें। उन्होंने रिजर्व बैंक के एजीएम को कहा कि जो बैंकर्स समय पर एलबीआर नहीं भेजते है एवं बैठक मंे उपस्थित नहीं होते है उनके नियंत्रक को पत्र लिखकर उनके विरूद्व कार्यवाही करावें।

उन्होंने बैंक अधिकारियों को एमपाॅवर के महिला सहायता समूह द्वारा प्रस्तुत किए गए ऋण आवेदन पत्रों में शीघ्र ही ऋण वितरण की कार्यवाही करने के साथ ही कम से कम 50 हजार तक का ऋण अवष्य ही कराने पर जोर दिया। उन्होंने उद्योग केन्द्र द्वारा जैसलमेर शहर की कच्ची बस्ती में कांच-कषीदा कार्य के लिए जिन लोगों के ऋण आवेदन पत्र तैयार करावें उनमें ऋण स्वीकृति कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनें प्रधानमंत्री आवास योजना में कम ब्याज दर पर जो ऋण उपलब्ध कराया जाता है उसका लीड बैंक अधिकारी को प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिये। उन्होंनें नवजीवन योजना में जो भी ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए है उसमें ऋण वितरण कार्यवाही करने के निर्देष दिये ताकि शराब के धंधें में लिप्त लोग अपना व्यवसाय कर इससे मुक्ति पा सकें। उन्हांेनें बैंकर्स को विष्वास दिलाया कि रोडा एक्ट की वसूली में राजस्व अधिकारियों को निर्देष प्रदान कर दिए है कि वे उनकों बकाया वसूली में पूरा सहयोग प्रदान करेगंे।

बैठक के दौरान मोहनगढ के किसान प्रतिनिधि हिम्मताराम चैधरी, एडवोकेट मनोहरसिंह, हुकमाराम चैधरी ने किसानों से केसीसी पर अधिक ब्याज वसूलने, वंचित ऋणी पात्र किसानों को बीमा क्लेम दिलाने सहित अन्य समस्याएं जिला कलक्टर को बताई तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने बैंक अधिकारियांे को निर्देष दिये कि वे निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप भी केसीसी पर ब्याज लगावें साथ ही जिन बैंकों द्वारा अधिक ब्याज लगाया गया है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बैंकर्स की होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी भार्गव बैंक अधिकारियों को कहा कि वे नरेगा में जिन श्रमिकों के खाते बैंक में खुलें है एवं विकास अधिकारी के माध्यम से उनके सहमति पत्र प्रस्तुत कर दिए गए है उसके आधार पर उनके खातों को आधार कार्ड से लिंक करने की कार्यवाही गंभीरता से करावें।

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जिले के अधिक से अधिक लोगों को जोडने के निर्देष दिए वहीं मुद्रा योजना में ऋण वितरण से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होने स्टेण्डअप इण्डिया योजना में भी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला आवेदनक्रताओं को ऋण योजनाओं से लाभान्वित करने की आवष्यकता जताई।

रिजर्व के सहायक महाप्रबंधक कविया ने बैंकर्स की सरकार की प्रायोजित योजनाओं में आषातीत उपलब्धि नहीं होने को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिये कि वे इन योजनाओं में सेवा भावना के साथ कार्य कर गरीब के उत्थान में मददगार बनंे एवं समय पर ऋण वितरण कराने, समय पर लीड बंैक अधिकारी को एलबीआर रिपोर्ट भेजने के निर्देष दिये। उन्होंने बैंक अधिकारियों को रिजर्व बैंक द्वारा मानक स्तर तय किए गए के अनुरूप ऋण जमा अनुपात एवं ऋण वितरण की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत ने बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति के साथ ही ऋण जमानुपात एवं वार्षिक साख योजना वर्ष 2017-18 की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में आरसेटी के निदेषक जगदीष नारायण ने भी आरसेटी की गतिविधियांे पर विस्तार से प्रकाष डाला।

----000----

जालोर, आईसीटी लेब से अध्यापन कराने की योजना सख्ती से लागू होगी



जालोर, आईसीटी लेब से अध्यापन कराने की योजना सख्ती से लागू होगी

µकम्प्यूटर कोर्स करने के बावजूद आॅनलाइन अध्यापन नहीं कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

µकलक्टर एलएन सोनी ने जिला निष्पादन समिति की बैठक में शिक्षा से संबंधित योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा की


जालोर, 30 अगस्त। चयनित सरकारी स्कूलों में इन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलोजी (आईसीटी) लेब का उपयोग कर अध्यापन कराने की योजना को जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा। सरकारी खर्च पर कम्प्यूटर कोर्स करने के बावजूद आॅनलाइन अध्यापन नहीं कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला निष्पादन समिति की बैठक में शिक्षा से संबंधित योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

कलक्टर सोनी ने कहा कि सरकार ने रमसा के तहत विभिन्न चरणों में जिले की 183 माध्यमिक स्कूलों में आईसीटी लेब की स्थापना की है। प्रत्येक स्कूल में साढ़े तीन लाख रुपए खर्च किए गए हैं। अध्यापकों को कम्प्यूटर कोर्स कराकर तकनीकी रूप से दक्ष बनाया गया है, लेकिन सरकार की मंशा के मुताबिक संसाधनों का उपयोग नहीं हो रहा है। यह किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

कलक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो शिक्षक आरएससीआईटी कोर्स किए हुए है, उन्हें हर हालत में आईसीटी लेब का इस्तेमाल कर आॅनलाइन अध्यापन कराना होगा। इसकी पूरी माॅनिटरिंग की जाएगी। स्कूल में हर अध्यापक की आॅनलाइन कालांश का रजिस्टर संधारित करना होगा। स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान इस संबंध में बच्चों से पूछकर हकीकत जानी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्कूल में कोई समस्या हो तो उन्हें बताएं, समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने गत बैठक में दिए निर्देशों के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्र का समग्र निरीक्षण कर महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्धारित प्रपत्रा को भरें। उन्होंने चालू शैक्षणिक सत्रा में किए गए नामांकन की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य से अधिका उपलब्धि हासिल करने वाले स्कूलों को शाबासी और पिछड़ने वालों को दण्डित करें।

बैठक में मुख्य मंत्राी विद्यादान कोष की स्थिति, आगामी शिक्षक दिवस की आवश्यक तैयारिया, माॅडल स्कूल, शारदे बालिका छात्रावास, व्यावसायिक शिक्षा योजना एवं सर्व शिक्षा आदि की गतिविधियों व कार्यो आदि की समीक्षा की गई। इस अवसर पर रमसा के सदस्य सचिव ललित शंकर आमेटा, रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित जिले के दौरे पर

जालोर, 30 अगस्त। राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 1 से 9 सितम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्य मंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 31 अगस्त को सायं 8 जोधपुर से जालोर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। आयुक्त 1 सितम्बर को प्रातः 9 बजे आलासन, प्रातः10 बजे मेंगलवा व प्रातः 12 बजे तवाब ग्राम में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे । वे 2 सितम्बर को प्रातः 6 बजे जालेार से बाड़मेर के प्रस्थान करेंगे जहां वे उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेकर सायं 4 बजे बाड़मेर से जालोर आयेंगे। 3 सितम्बर को प्रातः 8 बजे राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीन में विशेष योग्यजनों के लिए आयोजित उपकरण वितरण एवं विशेष योग्यजन प्रमाण पत्रा के लिए विधिक शिविर में भाग लेंगे। विशेष योग्यजन आयुक्त 4 सितम्बर को जालोर से पाली के लिए प्रस्थान करेंगे वे वायद में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि आयुक्त 5 सितम्बर को प्रातः 6 बजे खेड़ा सांचैर में तुलसाराम महाराज जी के चातुर्मास समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 6 से 9 सितम्बर तक जालोर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे 10 सितम्बर को जालोर से अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

----0000----

मेडा ब्राह्मणान ग्राम का नाम परिवर्तित

जालोर, 30 अगस्त। राज्य सरकार की ओर से जिले की बागोड़ा तहसील के राजस्व ग्राम मेडा ब्राह्मणान का नाम परिवर्तित कर मेडा पुरोहितान किया गया हैं।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (1956 का अधिनियम संख्या-15) की धारा 16 के प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिले की बागोड़ा तहसील के राजस्व ग्राम मेडा ब्राह्मणान का नाम परिवर्तित कर मेडा पुरोहितान किया गया हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार भविष्य में इसे परिवर्तित कर मेडा पुरोहितान से जाना-पहचाना व संबोधित किया जायेगा।

---000---

मुख्यमंत्राी सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर, 30 अगस्त। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जालेार तहसील के एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिजन को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जालोर तहसील के निम्बलाना निवासी सुश्री कमीया उर्फ समीया पुत्राी पारसाराम भील उम्र-12 वर्ष की गत 22 फरवरी, 2017 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि जालोर उपखण्ड अधिकारी व तहसीदार की अनुशंषा पर मृतका के पिता पारसाराम को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

केम्पस प्लेसमेंट शिविर में बेरोजगार आशार्थियों का किया चयन

जालोर, 30 अगस्त। रोजगार कार्यालय की ओर से बुधवार को रोजगार कार्यालय परिसर में केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्शन ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट अहमदाबाद द्वारा ट्रेनीज व नवभारत फर्टीलाइजर लि. उदयपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव पद के लिए बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया। शिविर में 25 आशार्थियों का चयन किया गया। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह द्वारा 3 आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया गया।

---000---

1 सितम्बर से पी.डी. खातों का भुगतान इलेक्ट्रोनिक पेमेन्ट सिस्टम से

जालोर, 30 अगस्त। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसरण में 1 सितम्बर से पी.डी. खातों का भुगतान इलेक्ट्रोनिक पेमेन्ट सिस्टम के माध्यम से किया जावेगा।

कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने बताया कि मुख्यमंत्राी के बजट भाषण 2015-16 में की गई घोषणा की पालना में वित्त विभाग, राज. जयपुर के निर्देशानुसार पी.डी. खातों में 1 सितम्बर 2017 से भुगतान इलेक्ट्रोनिक पेमेन्ट सिस्टम के माध्यम से किया जावेगा। उन्होने बताया कि पीडी खातों से सम्बन्धित समस्त प्रशासक व संचालक यदि पूर्व में पीडी खाता स्वीकृति में वर्तमान में पीडी खाता प्रशासक व संचालक के पदनाम में परिवर्तन हो गया है, तो वित्त विभाग से अनुमति पुनः प्राप्त कर पीडी खाता मास्टर डेटा अपडेट करावें। ऐसे स्वायत्तशासी संस्थान व निगम जिनको आई.एफ.एम.एस. प्रणाली में कार्यालय आई.डी. आवंटित नही है तो सम्बन्धित प्रशासनिक विभाग से आईएफएमएस प्रणाली में आई.डी. आवंटित करवाकर सम्बन्धित कोषालय से यूजर आई.डी. तथा पासवर्ड प्राप्त करावें। पी.डी. खातों में 1 अगस्त 2017 को सम्बन्धित मदों में अवशेष रही राशि का योजनावार सम्बन्धित प्रशासक व संचालक द्वारा सम्बन्धित कोषालय व उपकोषालय को उपलब्ध करवाई जावे। 1 सितम्बर से समस्त पीडी खातों से भुगतान हेतु पीडी पेमेन्ट एडवाइस आॅनलाईन तैयार कर सम्बन्धित कोषालय/उपकोषालय में हार्ड काॅपी प्रस्तुत करावें, ताकि भुगतान सम्बन्धित कार्यवाही हो सके।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर, 30 अगस्त। जालोर शहर में 31 अगस्त गुरूवार को 33/11केवी रिको द्वितीय चरण व नर्मदा जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 31 अगस्त गुरूवार को 33/11 केवी रिको द्वितीय चरण व 33/11केवी नर्मदा जीएसएस की लाइनों के मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिससे गोडिजी, औद्योगिक प्रथम व द्वितीय चरण, बागोड़ा रोड़, लाल पोल, बड़ी पोल, सिरे मंदिर, महादेव मंदिर, सामतीपुरा रोड़ इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता



बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना सिवाना:-श्री भंवरसिंह सउनि पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद भीलो की ढाणी में मुलजिम कालुराम पुत्र गिरधारीराम जाति भील निवासी भीलो की ढाणी हिगलाज के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 56 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना बाखासर:-श्री धन्नाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद बाबरवाला में मुलजिम प्रेमाराम पुत्र उकाराम जाति कोली निवासी बाबरवाला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 5 बोतल हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

राज्य स्तर पर तीन जिला कलेक्टरों का भी होगा सम्मान



राज्य स्तर पर तीन जिला कलेक्टरों का भी होगा सम्मान

बाड़मेर, 30 अगस्त। आगामी 5 सितम्बर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में इस बार प्रारम्भिक, माध्यमिक एवं संस्कृत शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के अलावा तीन सर्वश्रेष्ठ जिला कलक्टरों का भी सम्मान किया जाएगा।

बिड़ला सभागार में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में आदर्श एवं उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत विद्यालय के विकास में जिलों को प्राप्त श्रेणी के आधार पर तीन सर्वश्रेष्ठ जिला कलक्टरों को लैपटॉप एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत राज्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों को प्राप्त श्रेणी के आधार पर तीन-तीन जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा, तीन-तीन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सर्व शिक्षा अभियान को तथा आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के तीन-तीन संस्था प्रधानों को भी लैपटॉप एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस बार शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, संस्था प्रधानों के अतिरिक्त परियोजनाओं, एसआईईआरटी, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर तथा अन्य संस्थानों के समकक्ष पदों पर कार्यरत 5 शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को भी राज्य स्तरीय शिक्षकों के सम्मान की भांति ही सम्मानित किया जाएगा।