मंगलवार, 29 अगस्त 2017

बाड़मेर सामुहिक अवकाश पर रहेगंे जिले के समस्त चिकित्सक



बाड़मेर सामुहिक अवकाश पर रहेगंे जिले के समस्त चिकित्सक
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आवाहन पर सेवारत चिकित्सक अपनी

लंबित मांगों को लेकर पिछले कई वर्षों से ज्ञापन व मिलकर चिकित्सकों कि

समस्याओं से सम्बन्धित सघर्ष चल रहा है परन्तु अभी तक सरकार की ओर से

लंबित मांगो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है

11 अगस्त से गांधीवादी तरीके काली पट्टी बांधकर कार्य बहिस्कार किया जा

रहा है। सरकार कि ओर से अभि तक कोई निर्णय ना होने के कारण 30 अगस्त 2017

को जिले के समस्त सेवारत चिकित्सक सामुहिक अवकाश पर रहेंगें।

बाड़मेर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम

बाड़मेर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी के निर्देशानुसार
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय स्टेशन राॅड बाडमेर में राष्ट्रीय किशोर
स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. खेताराम
सोनी प्रभारी अधिकारी उजाला क्लिनिक (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने किशोरी
बालिकाओं को महावारी के दौरान साफ सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी
दी। सचिन भार्गव जिला कार्यक्रम प्रबधंक ने कार्यक्रम के दौरान किशोरी
बालिकाओं को बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य
जांच केंप का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति चाहे वो किसी
उम्र का हो उसे अपना स्वास्थ्य जांच अवश्य कराना चाहिए ताकि समय पर
बिमारी का उपचार एवं पता लगाया जा सके। स्वास्थ्य जांच केंप मंे रक्तचाप,
वजन, कैंसर, डायबिटीज आदि बिमारीयों के बारे में परामर्श के साथ मुक्त
चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने
बताया कि किशोरावस्था के दौरान खान-पान रहन-सहन तथा देनिक दिनचर्या के
बारे में विस्तारपुर्वक जानकारी प्रदान कि जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को
सुबह को भोजन करके ही स्कुल आना चाहिए जिससे कि दिनभर पढाई एवं अन्य
कार्यो में पुर्ण रूप से ध्यान दे सके क्योंकि कमजोरी के कारण चक्कर आना,
पढाई में मन नहीं लगना, आयु के हिसाब से स्वास्थ्य एवं शरीर का विकास ना
होना आदि के कारण भविष्य प्रभावित होता है।  आप व्यक्तिगत  श्री कुलदीप
कुमार सोनी आरकेएसके काउन्सलर के द्वारा यह जानकारी प्रदान कि गई कि
राजकीय जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग के कमरा न. 24 में उजाला क्लिनिक
कि स्थापना कि गई है जिसमें किशोर एवं किशोरीयों के स्वास्य संबधी
जानकारी प्राप्त करने के लिए सम्पर्क कर सकते है। विधालय के प्रधानाचार्य
श्री चैनाराम चैधरी के द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन में पूर्ण सहयोग
प्रदान किया गया विधालय के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर
प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया। निंबध प्रतियोगिता में प्रथम
स्थान कमला को द्वितीय लीला तृतीय ममता को पुरस्कृत किया  गया। पोस्टर
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इशिता शर्मा द्वितीय स्थान कृतिका तृतीय
स्थान वर्षा को पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त प्रशनोतरी का आयोजन कर
10 छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता माहेश्वरी के द्वारा किया । कार्यक्रम
के सफल संचालन हेतु श्रीमती कवता माहेश्वरी की प्रशंसा कि गई। कार्यक्रम
को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य जांच केंप का आयोजन किया गया जिसमें
लगभग 90 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कि गई। कार्यक्रम के दौरान श्री
भंवरलाल काउन्सलर, श्री प्रेमसिंह निर्मोही (एल.टी.) श्रीमती मौली
(एएनएम) तथा विधालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।








पोकरण रूट के विवाद को लेकर एक ही रात में दो निजी बसों में की तोड़फोड़



पोकरण रूट के विवाद को लेकर एक ही रात में दो निजी बसों में की तोड़फोड़ 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर, आरोपी हुए फरार 
 पोकरण
झलारियासे हनुमान बेरा, सेतरावा, जेठाणियां वाया जोधपुर के बीच चलने वाली निजी ट्रेवल्स की दो बसों को रविवार की रात्रि को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाकर धारदार हथियार के साथ तोड़फोड़ की। साथ ही लोहे के सरियों से गाड़ी को शीशे तोड़ दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही असामाजिक तत्व वहां से फरार हो गए।
निजी ट्रेवल्स की दो बसों को असामाजिक तत्वों ने दो अगल अलग जगहों पर निशाना बनाकर उसे सिर्फ क्षतिग्रस्त किया बल्कि लोहे के सरिये से उसे फाड़ दिया। असामाजिक तत्वों ने एक गाड़ी को झलारिया गांव के पास तोड़ा तो दूसरी गाड़ी को ऊजलां गांव के पास तोड़ा। जानकारी के अनुसार इन गाड़ियों को तोड़ने के इरादे से असामाजिक तत्वों ने गाड़ी का सुनियोजित तरीके से पीछा किया। सुनसान जगह देखकर बस के आगे गाड़ी खड़ी कर उसे रुकवाया तथा धारदार हथियारों से बसों को पूरी तरह से रोककर तोड़फोड़ की। बसों को तोड़ने की सूचना मिलने पर भणियाणा चौकी प्रभारी किशनाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
घटनाके पीछे बताया जा रहा है रूट विवाद : प्राप्तजानकारी के अनुसार पिछले दस साल से इस रूट पर आइनाथ ट्रेवल्स की दो बसें चलती है, लेकिन कुछ माह पूर्व उन्हीं के गांव के लोगों ने इस रूट पर इनके आगे पीछे बसें लगा दी। इसी को लेकर इनके बीच कल जोधपुर से रवाना होने से पूर्व सवारियों को लेकर इनके बीच विवाद हुआ। फिर रात को एक गुट ने तोड़फोड की।
 

सीएम राजे 2 को जैसलमेर में आईएचएचए सम्मेलन का करेंगी उद्घाटन



सीएम राजे 2 को जैसलमेर में आईएचएचए सम्मेलन का करेंगी उद्घाटन
जैसलमेर | इंडियनहेरिटेज होटल्स एसोसिएशन आईएचएचए का 6वां एनुअल कन्वेंशन जैसलमेर के सूर्यागढ़ में आगामी 2 एवं 3 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। हारनेसिंग हेरिटेज टू टूरिज्म एडवांटेज थीम पर आधारित इस वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा किया जाएगा। स्वर्णनगरी के नाम में विख्यात जैसलमेर में पहली बार आयोजित किए जा रहे इस आयोजन में आईएचएचए की काॅफी टेबिल बुक के तीसरे संस्करण का अनावरण भी किया जाएगा। कन्वेंशन के दौरान रोल ऑफ नेशनल म्यूजियम इन प्रिजर्विंग नेशनल हेरिटेज, बिल्ट हेरिटेज ऑफ जैसलमेर, फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी फेथ द्वारा गत साल किए गए कार्य और आगामी भविष्य में इसका विज़न, फाॅरमेशन ऑफ इंडियन सबकॉन्टिनेंट एंड इट्स इंपेक्ट आॅन बिल्ट हेरिटेज एंड एनवायरनमेंट, रोल ऑफ आवर हेरिटेज कुज़िन इन प्रिजर्विंग आवर हेरिटेज सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। 3 सितंबर को आईएचएचए की एनुअल जनरल मीटिंग एजीएम का आयोजन भी किया गया है। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम सूर्यागढ़, डेजर्ट पैलेस, जैसलकोट, नारायण निवास पैलेस, नाचना हवेली और डयूंस सफारी कैंप के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।

बाड़मेर 21 पदकों के साथ बाड़मेर चैम्पियन

बाड़मेर  21 पदकों के साथ बाड़मेर चैम्पियन 
खेल की खबरें 
बाड़मेर |25 से 27 अगस्त तक नवलगढ़ झूंझुनू में आयोजित हुई सब जूनियर केडेट वर्ग छात्र छात्रा जूडो प्रतियोगिता में 21 पदक प्राप्त कर बाड़मेर टीम चैंपियन रही। राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव रेखाराम सियोल ने बताया कि बाड़मेर ने इस प्रतियोगिता में 7 गोल्ड, 7 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज मैडल के साथ 21 पदक प्राप्त कर अपनी चैंपियनशिप को बरकरार रखा।
इसी सत्र से जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से राष्ट्र स्तर पर प्रथम आने वाले को 1 लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार, तृतीय को 37 हजार की पुरस्कार राशि मिलेगी। वहीं राज्य स्तर पर प्रथम को 50 हजार, द्वितीय को 25 हजार तथा तृतीय को 17 हजार की पुरस्कार राशि जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया देगा। इस पुरस्कार राशि के मिलने से जूडो खेल को जारी रखने के साथ साथ इसमें निखार लाने में सहायता मिलेगी। जूडो कोच खेमाराम चौधरी एवं टीम मैनेजर भगराज मायला ने बताया कि जमना, कमला, प्रियंका, गंगा , शां‍ति, चेतनराम तथा लक्ष्मण सिंह ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं गीता, रविना, मीना, दरिया, अनिता, ज्योति, प्रेम सिंह ने सिल्वर मेडल जीता और उर्मिला, अनीता, तारी, गणपत, अर्जुन सिंह, मुकेश कुमार उदाराम ने ब्रॉन्ज मैडल के साथ बाड़मेर की चैंपियनशिप बरकरार रखी। खिलाड़ियों के बाड़मेर पहुंचने पर उनका सम्मान किया गया। बाड़मेर के 7 गोल्ड मेडलिस्ट 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक तेलंगाना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।