शनिवार, 26 अगस्त 2017

सिरसा में राम रहीम के डेरे में घुसी सेना, अंदर सैकड़ों समर्थक होने की आशंका

सिरसा में राम रहीम के डेरे में घुसी सेना, अंदर सैकड़ों समर्थक होने की आशंका

सिरसा में राम रहीम के डेरे में घुसी सेना, अंदर सैकड़ों समर्थक होने की आशंका
पानीपत। सिरसा में गुरमीत राम रहीम के डेरे में आर्मी दाखिल हो गई है। यहां उसके सैकड़ों समर्थकों के मौजूद होने की आशंका है। इसके अलावा प्रदेश में डेरा अनुयायियों के हिंसक होने के बाद बिगड़े शनिवार को हालात कंट्रोल में हैं। विभिन्न जगह पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स मोर्चा संभाले हुए है।​ सिरसा, पंचकूला और कैथल में कर्फ्यू जारी है। हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इसमें होम सक्रेटरी, नेशनल सिक्युरिटी एडवायजर अजीत डोभाल और आईबी चीफ भी मौजूद हैं। जानें कहां कैसे हैं हालात...




सिरसा

- शहर में कर्फ्यू तीसरे दिन भी जारी है, लेकिन कुछ वक्त के लिए जरूरी काम निपटाने के लिए ढील दी गई है। ऐेसे में आवागमन देखा गया।

- सूचना मिली है कि डेरा सच्चा सौदा पर कब्जा किए जाने की तैयारियां चल रही हैं। आर्मी डेरे में दाखिल हो गई है।

- यहां सैकड़ों समर्थकों के मौजूद होने की आशंका है। आर्मी के साथ रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवान भी हैं। यहां से राम रहीम के समर्थकों काे बाहर निकालकर डेरा की तलाशी ली जाएगी।

कैथल

- कैथल में कर्फ्यू में दोपहर 2 बजे तक की ढील दी गई है। शहर और जिले में हालात सामान्य हैं, लेकिन फोर्स चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है।

- इसी बीच सुबह करीब पौने 11 बजे हरियाणा पुलिस और बीएसएफ के करीब 300 जवानों ने कैथल शहर के जींद रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चा घर पर कब्जा ले लिया। यहां से भारी मात्रा में लाठियां-गंडासियां, पेट्रोल और बीयर की बोतलें मिली हैं।

- जानकारी है कि एक-एक करके जिलेभर के नामचर्चा घरों पर फोर्स कब्जा करने की नीति बना रही है।

फतेहाबाद

- फतेहाबाद के साहिल नामक युवक और एक महिला की सिरसा में भड़की हिंसा के बीच मौत हो जाने का समाचार है। साहिल की डेड बॉडी को रात में ही तो महिला की डेड बॉडी काे शनिवार सुबह यहां के नागरिक अस्पताल में लाया गया।

- स्थिति न बिगड़ें इसके लिए अस्पताल के बाहर फोर्स तैनात है, वहीं एसडीएम सतबीर जांगू, एसएचओ सहित कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

- पुलिस के अनुसार रतिया के रहने वाला साहिल कुमार सिरसा डेरे में गया हुआ था। जैसे ही दोपहर को डेरा प्रमुख को दोषी करार देने के बाद गिरफ्तार किया गया तो यह सूचना मिलते ही सिरसा डेरे में जमा समर्थक बिफर गए।

- डेरे पर तैनात फोर्स ने परिस्थितियां बिगड़ते दिखी तो फायरिंग कर डाली, जिसमें साहिल को दो छाती के पास तो दो मुंह के आस-पास चार गोलियां लगी।

- एंबुलेंस के जरिए उसे उसे सिरसा से हिसार की तरफ रवाना कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में साहिल ने दम तोड़ दिया। एंबुलेंस उसे लेकर फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

कुरुक्षेत्र

- कुरुक्षेत्र में भी फोर्स ने मिर्जापुर और पिपली स्थित डेरा सच्चा सौदा के दो नामचर्चा घरों को खाली कराकर सील कर दिया है।

कई और जगह स्कूलों की छुट्टी की गई

- प्रदेश में बिगड़े हालात के बाद रोहतक, भिवानी, पानीपत, सोनीपत और जींद में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। जगह-जगह फोर्स तैनात है, जो हालात पर नियंत्रण बनाए हुए है।

- बाबा राम रहीम को शुक्रवार रात को रोहतक की सुनारियां स्थित जिला जेल लाया गया था, जो अब 28 अगस्त तक यहीं रहेंगे।

PAK कोर्ट ने हिंदू लड़की को मुस्लिम पति के साथ रहने की मंजूरी दी

PAK कोर्ट ने हिंदू लड़की को मुस्लिम पति के साथ रहने की मंजूरी दी

इस्लामाबाद.पाकिस्तान ने 21 साल की हिंदू लड़की को मुस्लिम पति के साथ रहने की इजाजत दे दी है। लड़की ने कोर्ट में कहा था कि वो नए मजहब को अपनी इच्छा से कबूल कर रही है और वो अपने पैरेंट्स के साथ रहना नहीं चाहती है। अपनी बात को साबित करने के लिए लड़की ने कोर्ट में अरबी में प्रार्थनाएं पढ़ीं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शौकत अजीज सिद्दीकी ने पुलिस को कपल को सिक्युरिटी देने का निर्देश दिया है। लड़की की फैमिली ने लगाया था किडनैपिंग का आरोप...


PAK कोर्ट ने हिंदू लड़की को मुस्लिम पति के साथ रहने की मंजूरी दी, national news in hindi, national news

- द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, "मारिया, जिसका हिंदू नाम अनूशी था, उसके परिवार ने आरोप लगाया कि एक मुस्लिम लड़के ने लड़की को जबरदस्ती किडनैप किया और उसे इस्लाम में कनवर्ट कराया। इसके बाद उससे शादी कर ली।"

- "मारिया ने कोर्ट में अरबी प्रार्थनाएं पढ़ी और कोर्ट में ये साबित किया कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम कुबूल किया है। उसने कहा कि इस्लमा कुबूल करने के लिए उस पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला गया।"

कोर्ट के कहने पर फैमिली से मिली

- "मारिया अपने पति बिलावल अली भुट्टो के साथ कोर्ट पहुंची। उसने कोर्ट से कहा कि अपनी मर्जी से शादी करने के बाद उसे खतरा है और हमें प्रोटेक्शन दिया जाए।'

- "जब कोर्ट ने मारिया से कहा कि वो अपने पैरेंट्स से मिल ले तो उसने मना कर दिया। लेकिन, बाद में कोर्ट के निर्देश पर उसने पर्सनल सेक्रेटरी के दफ्तर में फैमिली से 40 मिनट तक मुलाकात की।"

फैमिली ने कहा- पति छोड़ देगा

- रिपोर्ट के मुताबिक, "मारिया की मां ने कोर्ट से कहा कि बेटी कुछ वक्त के लिए परिवार के साथ रहने दिया जाए ताकि हम उसे समझा सकें। उन्होंने ये भी कहा कि मारिया का पति कुछ वक्त बाद उसे छोड़ देगा।"

- "जस्टिस सिद्दीकी ने कहा कि मेरे नजरिए से मारिया की कस्टडी फैमिली को नहीं दी जा सकती है। इन हालात में उसे इस्लाम से वापस हिंदू धर्म कुबूल करने के लिए मजबूर किया जा सकता है। अगर वो अपनी कोशिशों में कामयाब हो जाते हैं तो इस लड़की की जिंदगी के लिए आगे खतरा हो सकता है।"

इस टेंडेंसी पर कोर्ट ध्यान दे- PAK हिंदू काउंसिल

- पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) के मेंबर और पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के संरक्षक रमेश कुमार ने कहा कि इस तरह की सोच केवल मैरिज कॉन्ट्रैक्ट में दाखिल होने के लिए है और कोर्ट को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि ये ट्रेंड समाज के मजबूत धागे को कमजोर कर रहा है।

- कुमार ने कहा, "करो-कारी (परिवार को बेइज्जत करने के लिए कपल की हत्या) हिंदू समाज में खत्म हो चुकी है और मारिया का इस बारे में डर निराधार है।'

- कोर्ट ने जब कुमार से पूछा कि वो क्या पति-पत्नी की कस्टडी लेने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि वो केवल मारिया की कस्टडी ले सकते हैं ताकि उसे समझाया जा सके। इस पर जस्टिस सिद्दीकी ने कहा कि दोनों इस्लामाबाद में साथ रह सकते हैं और इस दौरान उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दी जाए।

शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

चूरू पुलिस थाना राजगढ के दौहरे हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी सहित अब तक चार गिरफ्तार।



चूरू पुलिस थाना राजगढ के दौहरे हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी सहित अब तक चार गिरफ्तार।
दिनांक 15.08.17 के वक्त 09.35 एएम पर श्री प्रवीण कुमार पुत्र श्री राजवीर जाति जाट उम्र 24 साल निवासी राघा छोटी ने हाजीर थाना होकर इस आषय की पेष की कि मैं प्रवीण पुत्र राजवीर जाति जाट निवासी राघा छोटी का रहने वाला हुं। हमारे गांव राघा छोटी में नरेन्द्र निवासी ढंलाली ने शराब का ठेका ले रखा है जिसकी दुकान पर मेरा चाचा आन्नद पुत्र भोलाराम सैल्समैन के तौर पर कार्य कर रहा था और मेरे पापा राजवीर पुत्र भोलाराम जाट ठेका की गाडी पर ड्राईवर के तौर पर कार्य करता था और आॅफीस और दुकान किराये पर दे रखी थी आज रात्री करीब 11.30 बजे से 12 बजे के बीच में हमारे यहां घटना हुई जिसमें रविन्द्र उर्फ (मिन्टु) पुत्र जलेसिहं राघा बडी निवासी, कालु पुत्र सोमवीर जाति जाट निवासी बिसलाण, सुनिल चमार राघा बडी, सोमवीर पुत्र हरपाल निवासी राघा छोटी, बलवान जाट राघा बडी वा रवि पुत्र मैहताप गांव बिसलाण वा 5-7 अन्य तीन गाडीयों में भरकर आये जिसमें एक सफेद बोलेरो वा एक सफेद कैम्पर गाडी तथा व जीप डी0ई0 मेजर आर जे 10 9211 में भरकर आये आते ही रविन्द्र (मिन्टु) के हाथ में बंदुक थी आते ही शराब ठेकेदार और उनके बीच कहा सुनी हो गई साथ में दो तीन और बंदुक लेकर आये हुवे थै जब कहा सुनी आपसी लडाई में बदल गई तब मेरे पापा वा चाचा वा भाई मोहित और मैं प्रवीण आपसी बचाव करनें के लिये आगे आये तो उन्होनें गुस्से में आकर मेरे पापा के पेट में गोली मार दी और दुसरे साथीयों ने हम पर फायर कर दिये जिसमें एक चाचा के लगी और जब हम लोगों ने उनकों पकडनें का प्रयास किया तो गोली चलाते हुवे भाग गये इसी दौराना पापा राजवीर और चाचा आन्नदवीर की मौके पर ही मोत हो गई। फिर हम और ठेकेदार मिलकर राजगढ अस्पताल लाये और हम सभी मिलकर उचित कार्यवाही की मांग करते है। इन सबके पिछे ठेके को लेकर आपसी विवाद करते रहते थै। और गाली गलोच और मारनें की पहले भी एक दो बार धमकी देकर गया था मिन्टु के साथ यह विवाद चल रहा था और अन्य लोगों को मैं देखकर पहचान सकता हुं। वगैर वगैरा पर एफआईआर नं0 347/17 धारा 302,147,148,149 भादंसं व 27 आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थाना अधिकारी श्री अनिल विष्नोई पु0नि0 द्वारा शुरू किया गया।

दौराने अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा सोमवीर उर्फ कालू निवासी बिसलान को पूर्व में दिनांक 15.08.2017 को गिरफ्तार किया जा चुका था। तत्पश्चात थानाधिकारी राजगढ श्री अनिल विश्नोई को दिनांक 25.08.2017 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपीगण सोनी धर्मशाला रतनगढ में छुपे हुए है। जिस इत्तला पर थानाधिकारी राजगढ श्री अनिल विश्नोई ने अपने निर्देशन में गठित हथियारबन्द टीम सहित रतनगढ़़ पहुच कर थानाधिकारी रतनगढ श्री अरविन्द कुमार पु0नि0 व श्री सुरेन्द्र कुमार उप निरीक्षक पुलिस थाना रतनगढ की इमदाद से सोनी धर्मशाला रतनगढ में तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य अभियुक्त 1.रविन्द्र उर्फ मिन्टीयां पुत्र जिले सिंह जाति जाट उम्र 33 साल, 2.प्रवीन्द्र उर्फ कालू पुत्र सोमवीर जाति जाट निवासी बीसलान, 3.बलवान पुत्र रामस्वरूप जाति जाट निवासी राघा बडी को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ व अनुसंधान जारी है। इन आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु श्री सुरेन्द्र कुमार कानि. साईबर सैल जिला चूरू को भी स्पेषल टीम में शामिल किया गया था। जिसकी अहम भूमिका रही है।

बाड़मेर ट्रक से 1550 कार्टन अवैध शराब की बरामद,

बाड़मेर ट्रक से 1550 कार्टन अवैध शराब की बरामद,


बाड़मेर
एसपी डॉ.गगनदीप सिंगला के निर्देश पर बड़ी कार्रवाही
गुड़ामालानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा,
ट्रक से 1550 कार्टन अवैध शराब की बरामद,
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
मेगा हाईवे पर हुई कार्यवाही
एसएचओ जयकिशन सोनी के नेतृत्व में हुई कार्यवाही।

मारवाड़ रत्न पुरस्कारों के आवेदन की घोषणा एक अन्तर्राष्ट्रीय, चार राष्ट्रीय व दस राज्य स्तरीय/क्षेत्रीय पुरस्कार आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2017

मारवाड़ रत्न पुरस्कारों के आवेदन की घोषणा

एक अन्तर्राष्ट्रीय, चार राष्ट्रीय व दस राज्य स्तरीय/क्षेत्रीय पुरस्कार

आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2017




जोधपुर। 560वें जोधपुर स्थापना दिवस समारोह पर मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओें को प्रदान किये जाने वाले मारवाड़ रत्न पुरस्कार 2017-18 के लिए आवेदन आमन्त्रित किये गये हैं।

मेहरानगढ़ म्यू़ज़यम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल ने बताया कि मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट द्वारा मेहरानगढ़ पुरस्कार 2017-18 के तहत प्रतिवर्ष दिये जाने वाले मारवाड़ रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन आमन्त्रित किये गये हैं। इन पुरस्कारों के तहत अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी विदेषी मूल के नागरिक द्वारा मारवाड़ के लिए स्थायी महत्त्व की सेवाओं के लिए ‘‘महाराज सर प्रतापसिंहजी सम्मान’’ राष्ट्रीय पुरस्कारों में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘‘राव जोधाजी सम्मान’’, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘‘महाराजा हनवन्तसिंहजी सम्मान’’, नागरिक अथवा रक्षाकर्मियों के लिए असाधारण बहादुरी के क्षेत्र में ‘‘मेजर दलपतसिंहजी (हाइफा हीरो) सम्मान’’, राजस्थान के लोक साहित्य एवं जातीय संगीत की विधा और मौखिक परम्पराओं के लिए अनुसंधान और योगदान के क्षेत्र में ‘‘पद्मश्री कोमलजी कोठारी सम्मान’’ प्रदान किया जायेगा।

इसके साथ ही राज्य स्तरीय एवं क्षेत्रीय पुरस्कारों में राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में ‘‘महाराजा विजयसिंहजी सम्मान’’, शैक्षणिक और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘‘महाराजा मानसिंहजी सम्मान’’ मानव निर्मित या प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में ‘‘महाराजा उम्मेदसिंहजी सम्मान’’ महिला सषक्तिकरण की दिषा में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘‘राजदादीसा बदन कंवर भटियाणीजी सम्मान’’, बालिका षिक्षा को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘‘एच.एच. राजमाता कृष्णाकुमारीजी सम्मान’’, क्षेत्रीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘‘एच.एच. महाराजा श्री गजसिंहजी (द्वितीय) सम्मान’’, खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘‘चिरंजीव युवराज शिवराजसिंहजी सम्मान’’, पत्रकारिता (प्रकाषित/इलेक्ट्रोनिक्स/साईबर) के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए ‘‘मुहता नैणसी सम्मान’’, राजस्थानी गद्द साहित्य को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘‘पद्मश्री सीतारामजी लाळस

सम्मान’’ व राजस्थानी काव्य को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘‘ डॉ नारायण सिंहजी भाटी ’मालूँगा’ सम्मान’’ प्रदान किया जायेगा।




उक्त पुरस्कारों के लिए आवेदन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की वेबसाइट www.mehrangarh.org से डाउनलोड कर सकते हैं अथवा ई-मेल dirmmpp@mehrangarh.org से भी मंगवा सकते हैं अथवा व्यक्तिगत रूप से भी मेहरानगढ़ से प्राप्त किये जा सकते हैं।




उपरोक्त आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2017 है। तत्पष्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।।