शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर मंे वाहनांे की गति सीमा निर्धारित



रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर मंे वाहनांे की गति सीमा निर्धारित
बाड़मेर,25 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर जिले की सीमाआंे से गुजरने वाले समस्त राजमार्गाें पर चलने वाले भारी वाहनांे की गति सीमा 40 एवं हल्के मोटर वाहनांे की अधिकतम सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की है। यह आदेश 5 सितंबर तक प्रभावशील रहेगा।

आदेश के मुताबिक बाड़मेर जिले मंे सड़क हादसांे को रोकने एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा रामदेवरा मेला अवधि के दौरान घटित होने वाले हादसांे को रोकने के लिए सुरक्षा के लिहाज से भारी एवं हल्के वाहनांे की गति सीमा निर्धारित करना आवश्यक है। ऐसे मंे मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 1220 (2) सपठित राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के अध्याय 8 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर ने वाहनांे की अधिकतम गति सीमा निर्धारित की है। इसके तहत रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर जिले की सीमाआंे से होकर गुजरने वाले समस्त राजमार्गाें तथा राज्य उच्च मार्गाें, ग्रामीण मार्गाें पर चलने वाले भारी वाहनांे के लिए 40 एवं हल्के मोटर वाहनांे की अधिकतम गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे बाड़मेर के 100 विद्यालय
बाड़मेर ,25 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे विद्युत कनेक्शन से वंचित 100 विद्यालय जल्दी सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इसके लिए केयर्न आयल एंड गैस ने 1.32 करोड़ की लागत से सौर ऊर्जा आधारित परियोजना पर कार्य शुरू किया है।

बाड़मेर जिले के 100 उच्च प्राथमिक विद्यालयांे मंे 2 किलोवाट क्षमता सौलर पैनल लगाया जा रहा है। इसके तहत सौलर पैनल, इनवेटर एवं बैटरी स्थापित होंगे। प्रत्येक विद्यालय मंे छह कमरांे संस्था प्रधान एवं अन्य पांच कमरांे मंे टयूबलाइट एवं पंखे लगाए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय मंे एक कंप्यूटर भी सौर ऊर्जा से चलाया जा सकेगा। इसके लिए केयर्न आयल एंड गैस ने शिक्षा विभाग से करार किया है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम सोलर परियोजना को क्रियान्वित करेगी। केयर्न आयल एंड गैस के सहायक प्रबंधक डा.यू.वी.द्विवेदी के मुताबिक 40 विद्यालयांे मंे सौलर पैनल स्थापित करने के लिए सामग्री आ चुकी है। अगले सप्ताह से सौलर पैनल लगाने का कार्य प्रारंभ होगा।

बाड़मेर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे शिक्षक सम्मान समारोह



ईआरओ नेट सॉफ्टवेयर के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया
बाड़मेर, 25 अगस्त। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियांे तथा तकनीकी कार्मिकांे को मतदाताआंे को एक कॉमन प्लेट फॉर्म पर लाने के लिए ईआरओ नेट संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने ईआरओ नेट के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए मतदाता सूचियांे के अपडेशन का कार्य प्राथमिकता से संपादित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि नए मतदाताआंे के पंजीकरण के साथ अपडेशन का कार्य एक नियमित प्रक्रिया है। इसको लगातार जारी रखा जाए। उन्हांेने आगामी समय मंे चुनाव के मददेनजर समस्त अधीनस्थ कार्मिकांे को भी प्रशिक्षण के विविध पहलूआंे से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने प्रोजेक्टर के जरिए ईआरओ नेट साफ्टवेयर के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि ईआरओ नेट मतदाताओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। उन्हांेने बताया कि इससे तहत मतदाता सूची से सम्बन्धित सभी आवेदन पत्र इस नेट में फॉर्म नंबर. 6,फॉर्म नंबर 7, फॉर्म नंबर 8 ऑनलाईन भरे जाएंगे। ईआरओ नेट से पूरे देश की मतदाता सूची एक हो जाएगी। इसमंे नए मतदाता का नाम इलेक्ट्रोनिक फॉर्म में भरने का प्रावधान किया गया है। इस फॉर्म में मतदाता की पहचान से संबंधित जानकारी यथा नाम, पता, फोटो, लिंग, आयु, उम्र, जन्मतिथि जैसी सही-सही जानकारियां भरी जाएगी। यदि किसी मतदाता का नाम पूर्व से ही किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कि मतदाता सूची में पंजीकृत है तो उस कि जानकारी तुरन्त प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल बहुभाषी बनाया गया है, जिससे राज्य विशेष का मतदाता अपनी भाषा चुन सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान फॉर्म नंबर 06 से लेकर 8 ए तक ऑन लाईन प्रायोगिक रूप से फॉर्म भरने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नए मतदाता का फॉर्म नंबर 06 एवं मतदाता पहचान पत्र में गलतियां होने पर मतदाता के लिए फॉर्म नंबर 08 बूथ लेवल ऑफिसर ही भरकर सुपरवाईजर के पास भेजेगा तथा सुपरवाईजर फॉर्म नबर 06 में भरी गई जानकारियों से सन्तुष्ट होने पर अपनी टिप्पणी लगाकर सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास भेजेगा। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं के पंजीकरण नंबर, मतदाता पहचान पत्र नंबर मिलने पर ही उसका नया मतदाता पहचान पत्र बन पाता है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को नए मतदाताओं के फॉर्म नम्बर 06 भरने की पूरी जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया।

जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे शिक्षक सम्मान समारोह
बाड़मेर, 25 अगस्त। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के साथ 5 सितम्बर को जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर भी शिक्षकों के सम्मान समारोह आयोजित होंगे।

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान उन शिक्षकों को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने शैक्षणिक, सृजनात्मक तथा भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय विकास आदि में विशेष योगदान दिया है। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी विशेष योग्यता वाले शिक्षकों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध मंे शिक्षा विभाग के शासन सचिव ने सम्मान समारोह पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर, नरूका ने सहायक निदेशक का कार्यभार संभाला



बाड़मेर, नरूका ने सहायक निदेशक का कार्यभार संभाला
बाड़मेर, 25 अगस्त। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे सहायक निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका मौजूदा समय मंे महानिरीक्षक मुद्रांक के पद पर कार्यरत है। इससे पहले चौहटन उपखंड अधिकारी समेत विभिन्न पदांे पर सेवाएं दे चुके है। उन्हांेने बताया कि मीडियाकर्मियांे के साथ बेहतरीन तालमेल एवं साझा प्रयासांे के जरिए आमजन तक सरकारी योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

रामदेवरा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध



रामदेवरा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए  पुलिस व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध


रामदेवरा , 25 अगस्त। जन-जन के आराध्य बाबा रामदेव के 633 वें भादवा मेले में पुलिस प्रषासन द्वारा मेले में आने लाखों जातरुओं के लिए सुरक्षा के कड़े व बड़े बेहतरीन प्रबन्ध किए गये हैं। मेले के हर कौने-कौने पर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गये है। मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुचारु रुप से बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर गौरव यादव के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा मेला प्रभारी के रुप तैनात है। इसके साथ ही मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 पुलिस उप अधीक्षक , 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , 6 प्रोब्बेषनल एस.पी और 25 पुलिस निरीक्षक, 1700 हैड कांनिस्टेबल व कांनिस्टेबल के साथ ही पर्याप्त पुलिसकर्मी एवं होमगार्डस और महिला कांस्टिबल के साथ आर.ए.सी के जवान तैनात किए गए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि रामदेवरा में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पर्याप्त यातायात पुलिसकर्मी लगाए गये हैं जो यातायात व्यवस्था को सुगमतापूर्वक बनाए रखे हुए है।

उप अधीक्षक पुलिस नानक सिंह एवं थानाधिकारी रामदेवरा अमरसिंह ने बताया कि मेला में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए कई सादा वर्दीधारी तैनात किए गये हैं इन पुलिस कर्मियों के पास हैण्ड मैटलडिकेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मंदिर परिसर एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र को पांच सैक्टरों में विभाजित किया जाकर कानून एवं शांति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के पुख्ता इन्तजात किए गये हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रत्येक जोन में उप अधीक्षक पुलिस रैंक के अधिकारी व प्रभारी लगाये गये हैं जो चैबौसों घण्टें कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे हुए हैं।

मेले में पुलिस द्वारा जैबकतरों ,उठाईगिरों ,संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। मेले में आने वाले मेलार्थियों को कतारबद्ध लाईन में खड़े कर शांतिपूर्वक दर्षन करवाए जा रहे हैं। मेले में निज मंदिर के उपर एवं अन्य मुख्य स्थलों पर छतों पर बैठे हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात हैं जो दूरबीन के माध्यम से हर गतिविधि पर पूर्ण नजर रखे हुए है। इसके साथ ही मुख्य चैराहों ,बस स्टैण्ड व नाकों पर भी पुलिसकर्मी तैनात हैं जो यात्रियों को आवष्यक जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं।

मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन्टरसैफ्टर वाहन भी यहां उपलब्ध रखे गये हैं जो कि वाहनों की गति पर जांच रख रहे हैं इसके साथ ही ओवरलोड वाहनों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। यातायात व्यवस्था का जिम्मा थानाधिकारी को सौंपा गया हैं जो यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाए रखे हुए है। मेले में पुलिस के पुख्ता प्रबंध होने के कारण किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है।

---000---
633 वें रामेदवरा मेले में चतुर्थी को भी रुणैचा नगरी में रही

श्रृद्धालुओं की ठीक ठाक रही गहमागहमी - बाबे के जैकारों से गूंज उठी नगरी

भक्तजनो ने सुगमतापूर्वक किए बाबा की समाधी के दर्षन ,की पूजा-अर्चना


रामदेवरा , 25 अगस्त। पष्चिमी राजस्थान के जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले में आस्था का ज्वार चलता ही जा रहा है। देष व प्रदेष के कौने-कौने से श्रृद्धालू मेले के तीसरेे दिन शुक्रवार भादवासुदी गणेष चतुर्थी को भी अच्छी संख्या में बाबा के भक्तजन पहुंचे एवं उन्होंने लाईन में खड़े होकर अपने ’’ईष्ठदेव रामसापीर की समाधी ’’ के श्रृद्धा सहित दर्षन किये एवं प्रसाद चढ़ा कर अपनी मनोकामना पूर्ण की।

रुणैचा नगरी में मेलार्थियों की दिनभर रैलमपेल बनी रही एवं भक्तजन लाईन में खड़े होकर अपनी बारी -बारी से बड़ी आस्था के साथ बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे हैं तथा भक्तजन सड़कम मार्गो पर डीजे पर शानदार गीतों की प्रस्तुती पर बड़े जोष-खरौस एवं उमंग के साथ डांस भी करते दिखाई दे रहे है। पूरी रुणैचा नगरी बाबा तेरी ’’जय बोलेगें -छोटे-मोटे सब बोलेगें ’’ एक-दो तीन चार बाबा तेरी जय-जयकार के साथ ही अनेक नारों से गुंजायमान हो उठी। तीसरे दिवस भी पैदल यात्री भी छोटे-छोटे संघ के रुप में रुणैचा नगरी पहुंचे और उन्होंने अपने ईष्ट देव के दर्षन किए। आस्था का ज्वार वास्तव में बाबा के श्रृद्धालुओं में इतना हैं कि वे दूर-दूर से पैदल की थकान को भी महसूस नहीं कर रहे हैं यहां तक कि आस्था इतनी हैं कि महिलाएं अपने नन्हे-मुन्ने बालको को गौद एवं कंधों पर बैठा कर कतार में खडी होकर बाबा की समाधी के धोक लगाने में आतूर नजर आ रही है। दर्षनोपरान्त श्रृद्धालुगण मेला परिसर में भ्रमण कर अपने मनपसंद की वस्तुएॅं कंठी-मालाएॅ खिलौनों और चर्चित गानों की सीडी इत्यादि की खरीददारी करने के साथ ही मेले में लगे सर्कस का भरपूर आनंद ले रहे है।

चतुर्थी को तीसरे दिवस मध्यप्रदेष ,गुजरात, अमृतसर -पंजाब ,हरियाणा के साथ ही राजस्थान के इत्यादि क्षेत्रों से भी बाबे के भक्तजन रेलों ,बसों एवं निजी वाहनों के माध्यम से रुणैचा नगरी पहुंचे और उन्होंने बाबा की समाधी के दर्षन करने के पष्चात डालीबाई के मंदिर ,परचा बावड़ी , गुरुद्वारा ,झूला-पालना के भी दर्षन किए। यहां आने वाले यात्रियों ने रामसरोवर तालाब में डूबकी लगा कर अपनी यात्रा को पूर्ण माना।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रणसिंह ने बताया कि मेले में पुलिस प्रषासन के कुषल नेतृत्व के कारण पर्याप्त पुलिस जाब्ता होने से अब तक मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुचारु ढंग से बनी हुई और आगामी निकट भविष्य में लगभग सप्तमी से दषमी तक गुजरात-पंजाब तथा जोधपुर,बीकानेर श्रीगंगानगर ,चुरु बाड़मेर जैसलमेर इत्यादि क्षेत्रों से बड़े-बड़े पैदल जातरु श्रृद्धालुओं के संघ यंहा पहुंचेगें। रामदेवरा सरपंच श्रीमती भूरीदेवी मीना , उप सरपंच चतुरसिंह तंवर , सहायक मेलाधिकारी तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी , विकास अधिकारी नारायण सुथार के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मेला पुलिस प्रभारी जयनारायण मीणा, सहायक मेलाधिकारी क्रमषः जोधाराम विष्नोई रामसिंह भाटी,आईदानसिंह पंवार तथा सत्यप्रकाष खत्री, ग्रामसेवक ईच्छालाल व पटवारी रामदेवरा भीखाराम जाखड़ ,उपखण्ड कार्यालय पोकरण एवं मेलाधिकारी कार्यालय के कार्यालय सहायक के.के.शर्मा आदि ने मेला परिसर का भ्रमण कर मेला व्यवस्थाओं को बेहतर एवं चाकचैबं बनाए रखने में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे है।

--000--मेला प्रषासन की पहल पर पहली बार जगह-जगह आर.ओ. के

मीठे पानी की मेलार्थियों के लिए की गई व्यवस्था -मेलार्थी मीठे व स्वच्छ पानी के व्यवस्था

की कर रहे मुक्तकंठ से सराहना


जलदाय विभाग द्वारा मेले में मेलार्थियों के लिए मीठे पानी की समुचित व्यवस्था

रामदेवरा , 24 अगस्त। सुप्रसिद्व बाबा रामदेवरा मेला के अवसर पर आने वाले लाखों जातरूओं के लिये जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के निर्देषों की पालना में मेला प्रषासन द्वारा पहल की जाकर सभी हर जगह- धर्मषालाओं एवं खानें-पीने की दुकानों व होटलों में आर.ओ. का मीठा पानी बाबा के भक्तजनों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। पूर्व में इन स्थलों पर मीठे पानी की सुविधा हर मेलार्थी के लिए उपलब्ध नहीं थी। मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रण सिंह ने बताया कि इस बार मेला प्रषासन द्वारा मीठे पानी की समुचित व्यवस्था कराई गई जिससेे यहां आने श्रृद्धालुओं को हर जगह पीने का मीठा और स्चव्छ पानी सुलभ हो रहा है। इस पहल एवं व्यवस्था की हर मेलार्थी मुक्तकंठों से सराहना कर रहे है। मेला कार्यालय के आगे आर.ओ मषीन के साथ पीने के पानी की ठण्डी मषीन भी लगायी गयी है जिससे मेलार्थी ठण्डा मीठा पीकर अपनी प्यास बुझा रहे है। जलप्रदाय विभाग द्वारा श्रृद्धालूगण रामदेवरा में संपूर्ण मेला क्षेत्र में मुख्य-मुख्य मार्गो पर टूंटियाॅं लगे पानी के टैंकरों के माध्यम से की गई बेहतरीन पेयजल व्यवस्था का पूरा-पूरा सदुपयोग कर रहे है।

विकास अधिकारी नारायण सुथार एवं सरपंच श्रीमती भूरीदेवी मीना ने बताया कि मेले में पहली बार ग्रामपंचायत द्वारा आर.ओ मषीने विभिन्न स्थानों पर लगाई जाकर कैम्परों के माध्यम से मेलार्थियों को मीठे पानी की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस बार मेले में आर.ओ. प्लाॅन्ट संचालित होने के कारण हर जगह पीने का मीठा पानी आसानी से सुलभ हो रहा है।

मेले में जलदाय विभाग द्वारा भी पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों को मेले के दौरान पीने के पानी के साथ ही उन्हें नहाने-धौने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

अधिषाषी अभियंता जलदाय पोकरण दिनेष नागौरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेलार्थियों के लिये पानी की समुचित व्यवस्था के लिये मेला क्षेत्र एवं गौमट में 11 नलकूप चैबीसौं घंटे संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन नलकूपो के माध्यम से रामदेवरा बूस्टिंग स्टेषन से करीब 30 लाख लीटर प्रतिदिन पीने का पानी मेलार्थियों के लिये उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। मेले में बिलिया हैडवर्क से प्रतिदिन 14 टैंकरों के माध्यम से पेयजल परिवहन कर मेला परिसर में हिमालय का मीठा पानी पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं रामदेवरा में दो आर.ओ प्लान्ट मीठे पानी के लिए संचालित है जिनसे भी मेलार्थियों को मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

मेले में कतार में खड़े मेलार्थियों व मेला क्षेत्र में मेलार्थियों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 14 सरकारी टैंकरों की व्यवस्था की गई है इन टैंकरों पर 40 टौंटियाॅ लगी हुई हैं जिससे मेलार्थियों को पीने का पानी सुविधापूर्वक मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि मेलार्थियों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में 55 सार्वजनिक नल तथा पोकरण से गौमट तक कई सार्वजनिक नल के माध्यम से पानी की सुविधा हर समय चोबीसों घंटे मेलार्थियों व पदयात्रियों को जलापूर्ति सुलभ कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि ने बताया कि पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिये वितरित किए जा रहे जल में पर्याप्त मात्रा में ब्लिंचिंग पाउडर मिलाया जा रहा हैं एवं जिसकी जांच निरंतर कनिष्ठ रसायनिज्ञ द्वारा की जा रही है। मेले में विधुत व्यवधान की स्थिति में पेयजल आपूर्ति को बनाए रखने के लिए एक डीजी जनरेटर लगा रखा है। उल्लेखनीय है कि पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का प्रभावी संचालन लेकर पर्याप्म मात्रा में कर्मठ पेयजल कार्मिक लगाए गए हैं। जलदाय विभाग द्वारा की गई पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के कारण मेलार्थियों को पीने के पानी की किसी भी प्रकार की कोई दुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

----000----




पोकरण में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर 3 सितम्बर को



पोकरण में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर 3 सितम्बर को

जिला कलक्टर ने षिविर के लिए अधिकारियांे को सौंपें दायित्व


जैसलमेर, 25 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर का आयोजन 3 सितम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण मुख्यालय पर किया जा रहा है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर के सफल आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को दायित्व एवं कार्य सौंपे एवं उन्हंे निर्देषित किया कि वे सौंपे गए कार्यो का संपादन सुचारू ढंग से करावंे।

जिला कलक्टर के आदेष के अनुसार षिविर के सफल आयोजन एवं सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण को षिविर प्रभारी तथा तहसीलदार पोकरण को सहायक षिविर प्रभारी नियुक्त किया है। आदेष के अनुसार पुलिस, उपखण्ड अधिकारी पोकरण, तहसीलदार, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास, परियोजना समन्वय सर्व षिक्षा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय, सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम कल्याण अधिकारी, रोजगार अधिकारी, आगार प्रबंधक रोडवेज जैसलमेर, परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण, सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क, अधिषाषी अभियंता जलदाय व विद्युत पोकरण, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सीओ स्काउट, उप कोषाधिकारी पोकरण, प्रबंधक आरएसएलडीसी, आरसेटी, लीड बैंक अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण, प्रबंधक एमपाॅवर परियोजना सांकडा को पत्र प्रेषित कर उन्हें मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर में िकिए जाने वाले कार्य सौंपे एवं उनका समय पर सम्पादन करने के निर्देष दिये।

आदेष के अनुसार संबंधित विभाग के अधिकारी आवष्यक कार्यवाही करते हुए षिविर तिथि को समय पर उपस्थित होकर विभाग के काउण्टर स्थापित कर समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचानें में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें।

जिला कलक्टर ने इस सभी अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे षिविर की समाप्ति के बाद उनके विभाग से संबंधित संपादित किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में षिविर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी को आवष्यक रूप से देना सुनिष्चित करेगें।

------000-------

निजी निक्षेप खातों के प्रषासक/संचालक 1 अगस्त को

अवषेष रही स्कीमवार राषि की सूचना उपलब्ध करावें


जैसलमेर, 25 अगस्त। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने जिले के समस्त निजी निक्षेप खातों को प्रषासकों को सूचित किया है कि कोष/उपकोष में संधारित निजी निक्षेप खातों के पीडी पेमेन्ट एडवांड्स के माध्यम से आॅनलाईन इलेक्ट्रोनिक भुगतान की प्रक्रिया 1 सितम्बर 2017 से प्रारम्भ की जानी है। उन्होंने निजी निक्षेप खातों के समस्त प्रषासक/संचालक को सूचित किया है कि 1 अगस्त 2017 को अवषेष रही स्कीमवार राषि की सूचना कोषालय/उपकोषालयों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएगें।

उन्होंने बताया कि ऐसे स्वायत्तषाषी संस्थान/निगम जिनको आईएफएमएस के अन्तर्गत आॅफिस आईडी आवंटित नहीं की है तथा जिनके खाते कोषालय/उपकोषालय के स्तर पर संधारित किए जाते है, उन्हें नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत कोषालय/उपकोषालय के माध्यम से संव्यवहार प्रारम्भ करने से पूर्व आॅफिस आईडी का आवंटन संबंधित प्रषासनिक विभाग से आईएफएमएस बजट माॅड्यूल पर करवाया जाना अनिवार्य होगा जिससे पे मेनेजर पर लाॅगिन कर पीडी खाते से पेमेन्ट/समायोजन एडवाइस तैयार की जा सकें।

-आई.टी.आई.में रिक्त स्थानों पर आवेदन
जैसलमेर, 25 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर में आॅनलाईन प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात रिक्त रहे स्थानों पर आॅफलाईन प्रवेश आवेदन पत्र 29 अगस्त 2017 तक जमा कराये जा सकते है संस्थान में मोटर मैकेनिक व्हीकल(नियमित), मैकेनिक डीजल (स्ववित पोषित व नियमित), रेफ्रिजेरेशन एवं एसी मैंकेनिक (स्ववित पोषित), वैल्डर(स्ववित पोषित व नियमित),सेविंग टेक्नोलोजी (स्ववित पोषित व नियमित),फ्रन्ट आॅफिस असिसटेन्ट (स्ववित पोषित व नियमित) ट्रेडों में इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते है।

प्राचार्य आई.आर. गेंवा ने बतायाकि प्रवेश के लिए साक्षात्कार 31 अगस्त 2017 को 10 बजे से आरक्षित श्रेणी व तत्पश्चात प्राप्त आवेदनों की वरीयता सूची के अनुसार किये जायेंगें।