बुधवार, 23 अगस्त 2017

बाड़मेर, प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 23 अगस्त। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे, विभागीय गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे। 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित समस्त योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। नेहरा ने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है

बाड़मेर अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे का जायजा



बाड़मेर अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे का जायजा
-केन्द्रीय अध्ययन दल ने केन्द्र की ओर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
बाड़मेर, 23 अगस्त। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने बुधवार को बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के विभिन्न गांवांे का दौरा कर बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्हांेने ग्रामीणांे से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे फसल खराबे एवं घरांे को हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी लेते हुए केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

कृषि विभाग के निदेशक आर.बी.कौल की अगुवाई मंे चार सदस्यीय केन्द्रीय दल ने धोरीमन्ना पंचायत समिति की अरणियाली, पुरावा, प्रतापनगर, आलेटी, माणकी समेत विभिन्न गांवों मंे अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। केन्द्रीय दल ने अरणियाली ग्राम पंचायत क्षेत्र मंे पानी से घिरे विद्यालय के भवन एवं जीएलआर को देखा। इसके उपरांत अरणियाली ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र ग्रामीणांे से रूबरू होकर अतिवृष्टि से फसलांे एवं घरांे को हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी ली। ग्रामीणांे ने बताया कि खरीफ की फसल खेतांे मंे पानी भरने के कारण नष्ट हो चुकी है। जबकि सैकड़ांे घर अभी तक पानी से घिरे हुए है। उन्होंने बताया कि अभी भी कई माह तक खेतांे मंे पानी का भराव रहेगा, इसकी वजह से किसान रबी की बुवाई भी नहीं कर पाएंगे। माणकी के पूर्व सरपंच गोरधनराम ने बताया कि उसने 24 बीघांे मंे बाजरा, मूंगफली एवं ग्वार की बुवाई की थी। लेकिन पानी के कारण फसल का खराबा हो गया है। मौजूदा समय मंे किसी भी फसल की बुवाई नहीं की जा सकती। केन्द्रीय दल ने कृषि विभाग के अधिकारियांे से कंटीजेंसी प्लान के बारे मंे जानकारी ली। कृषि विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि मौजूदा समय मंे किसी भी फसल की बुवाई नहीं की जा सकती। केन्द्रीय दल ने किसानांे से पिछले वर्ष हुई बुवाई एवं उत्पादन के बारे मंे भी जानकारी ली। इस दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी क्षेत्र मंे पानी से घिरे हुए घरांे के मालिकांे को 95 हजार रूपए की सहायता दिलाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से टयूबवैल खोदे जाए। केन्द्रीय दल ने अरणियाली मंे चिकित्सा विभाग की ओर से मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए चलाई जा रही गतिविधियांे की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर गतिविधियां संचालित की जाए। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन ने बताया कि अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे दस टीमांे के जरिए मौसमी बीमारियांे की रोकथाम संबंधित गतिविधियां चलाई जा रही है। इस दौरान आयुर्वेद विभाग के कार्मिकांे ने बताया कि ग्रामीणांे को काढ़ा पिलाया जा रहा है। केन्द्रीय दल ने काढ़ा बनाने की प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी ली। केन्द्रीय दल ने माणकी निवासी भारमलराम से फसलांे मंे हुए खराबे की जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप महानिरीक्षक स्टांप जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा ने केन्द्रीय दल को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रांे मंे हुए नुकसान एवं आपदा प्रबंधन के बारे मंे जानकारी दी। केन्द्रीय दल ने ग्रामीणांे से कहा कि केन्द्र सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए गंभीर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मंे हरसंभव मदद एवं पीडि़तों को मुआवजा राशि अतिशीघ्र दिलाई जाएगी। केन्द्रीय दल ने माणकी, पुरावा,प्रतापनगर समेत कई गांवांे मंे पानी से घिरे हुए घरांे एवं खेतांे का जायजा लिया। उन्हांेने पानी निकासी के बारे मंे जानकारी ली। इस पर जलदाय विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि जमीन मंे जिप्सम की परत होने के कारण पानी की निकासी करना संभव नहीं है। केन्द्रीय दल ने धोरीमन्ना तहसीलदार एवं पटवारियांे से ग्रामीणांे को अब तक वितरित किए गए मुआवजे के बारे मंे भी जानकारी ली। केन्द्रीय दल ने पटवारियांे को अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामीणांे को नियमानुसार मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश दिए। केन्द्रीय दल पुरावा मंे अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामीणांे को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए। इस दौरान धोरीमन्ना पंचायत समिति के प्रधान ताजाराम ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे मंे अवगत कराया।

रामदेवरा में स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ 633 वां जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ



रामदेवरा में स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ

633 वां जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ

देेवस्थान मंत्री रिणवा के साथ ही अन्य अतिथियों ने की मंगला आरती

बाबा के बीज पर उमड़ा श्रृद्धा भक्ति का ज्वार




रामदेवरा , 23 अगस्त। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कुलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा-शुक्ला द्वितीया के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में सम्पन्न हुई मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न के साथ 633 वाॅं जग विख्यात अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला बुधवार, 23 अगस्त से विधिवत् रूप प्रारम्भ हो गया है। देश के पश्चिमी अंचल के कुम्भ माने जाने वाले सुविख्यात मेले के शुभारम्भ अवसर पर देवस्थान मंत्री राज कुमार रिणवा , जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत , पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , जिला कलक्टर जैसलमेर कैलाष चन्द मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी , एस.सी.एस.टी आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ,समाजसेवी जुगल किषोर व्यास , बाबा वंषज गादीपति भोमसिंह तंवर ने बाबा रामदेव जी की समाधी की पूजा-अर्चना की एवं देष व प्रदेष में अमन चैन एवं खुषहाली की कामना की।

मंगला आरती के अवसर पर पूजारी पं. विष्णु कुमार छंगाणी ने अतिथियों से वैदिक मंत्रौचार के साथ बाबा रामदेव जी की समाधी के दूध , दही , सहद ,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक करवाया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। पूजारी कमल छंगाणी के साथ ही बाबा के वंषज तँवर समाज के गणमान्य नागरिक भी मंगला आरती के अवसर पर उपस्थित थे। बाबा की समाधी पर नई चादर चढ़ाई गयी एवं बुधवार को प्रातः बाबा की भोग आरती की गई। अतिथियों ने बाबा की समाधी पर इत्र एवं प्रसाद चढ़ाया एवं समाधी पर चंवर ढुलाया तथा बाबा के अखण्ड जौत के दर्शन किए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा , उपखण्ड अधिकारी पोकरण एवं मेलाधिकारी रणसिंह ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर प्रसाद मीणा ,विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ,तहसीलदार नारायणगिरी , समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान ,नारायणसिंह तंवर ने भी बाबा की समाधी के दर्षन किये एवं पूजा-अर्चना की।

इस दौरान ग्रामसेवक ईच्छालाल ,पटवारी रामदेवरा घेवरराम के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारीगण भी मंगला आरती के समय उपस्थित थे एवं उन्होंने बाबा की अखण्ड जौत के दर्शन किए एवम् समाधी के आगे नतमष्तक होकर नमन् किया।

मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार के खुलते ही मेलार्थी बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ निज मंदिर में प्रवेश किया। अनेक श्रृद्धालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर अपने ईष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। श्रृद्धालूगण बाबा की अवतरण तिथि भादवासुदी बीज के अवसर पर ईष्ट देव के दर्शन करने के लिये रात्रि में ही बैरीकेटिंग के मध्य डेरा जमाए रखा था। जिला कलक्टर मीना व पुलिस अधीक्षक यादव ने मेलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करके बाबा के भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्षन कराने के निर्देष दिए व सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष प्रदान किये।

जैसलमेर मंगला आरती के साथ राजस्थान का कुम्भ कहा जाने वाला बाबा रामदेव मेले का आगाज आई दर्शनार्थियों की बाढ़




जैसलमेर मंगला आरती के साथ राजस्थान का कुम्भ कहा जाने वाला बाबा रामदेव मेले का आगाज

आई दर्शनार्थियों की बाढ़


जैसलमेर। राजस्थान का कुम्भ कहलाने वाले जन जन के आराध्यदेव बाबा रामदेवजी का 633वा भादवा मेला आज ब्रम्ह मुहूर्त और मंगला आरती के साथ प्रारम्भ हुआ। बाबा की बीज पर आज सवेरे 5 बजे मंगला आरती व स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठान के साथ मेले का आगाज हुआ। आज सवेरे बाबा की समाधि पर विशेष पूजा अर्चना की गई। देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा ,जिला कलेक्टर के सी मीणा ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे कल रात्रि से ही बाबा के दरबार मे मत्था टेकने वाले जातरुओं की लंबी लम्बी कतारें लग गई। वहीं दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए माकूल प्रबंध किए गए। सुरक्षा के लिहाज से मेला परिसर में भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

मंगलवार, 22 अगस्त 2017

बाड़मेर विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रो का किया निरिक्षण,अनुपस्थित रहने वालो पर होगी कार्यवाही

बाड़मेर विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रो का किया निरिक्षण,अनुपस्थित रहने वालो पर होगी कार्यवाही
बाड़मेर 22 अगस्त। मौसमी बिमारियों को लेकर विभाग की ओर से लगातार मोनिटिरिंग की जा रही है। विभाग की ओर से लगातार विभिन्न क्षेत्रो का निरिक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी कर आमजन को तुरन्त राहत पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे है। मंगलवार को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थय डाॅ प्रेमचन्द दीप्पन ने विभिन्न गांवो के स्वास्थ्य केन्द्रो एवं अतिवृश्टि वाले क्षेत्रो में चल रहे कैम्पो का निरिक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी किये। उन्होने स्वास्थ्य कर्मीयों को कहा कि आमजन के राहत में कोताही पर कडी कार्यवाही की जायेगी। दीप्पन ने मंगलवार को एण्डपोस्ट बाछडाऊ का निरिक्षण किया जिसमें वार्ड बाॅय ईषराराम दो दिन से अनुपस्थित पाया गया। उन्होने उपस्वास्थ्य केन्द्र मांगता,सुदाबेरी,बोर चारणान,पीएचसी धोरीमन्ना का निरिक्षण किया जहां सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गई। उन्होने प्रषासन की ओर से उपलब्ध टेक्टर पर चल रही मोबाईल टीमो का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान टीम संख्या 04 में एएनएम सरोज मीणा अनुपस्थित पाई गई। उसके बाद दीप्पन चैनपुरा,बोर चारणान के अटल सेवा केन्द्र में चल रहे स्वास्थ्य कैम्प का भी निरिक्षण जिसमें आयुश चिकित्सक डाॅ मोहनलाल जागिंड अनुपस्थित मिले। षेश स्टाफ को उन्होने कर आवष्यक दिषा निर्देष करते हुए कहा कि जहां आवष्यकता है वहां एन्टीलार्वा डाला जाए। वहां से दीप्पन अरणीयाली पहुंचे ओर एन्टी लार्वा टीमो के कार्य को देखा वहां एन्टी लार्वा को लेकर किया जा रहा कार्य सन्तोश जनक पाया गया। निरिक्षण के दौरान धोरीमन्ना के ब्लाॅक सीएमओं डाॅ विश्णुराम विष्नाई साथ रहे।