मंगलवार, 22 अगस्त 2017

अलविदा बाड़मेर महिला सैन्य कैमल सफारी का जैसलमेर में प्रवेश ,सुंदरा में दी विदाई

अलविदा  बाड़मेर महिला सैन्य कैमल सफारी का जैसलमेर में प्रवेश ,सुंदरा में दी विदाई 






BSF-AIR FORCE Camel expedition 2017.
  बाड़मेर कैमल अभियान दल की सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना की वीरांगनाएं  "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना की जन जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए शाम के 2000 बजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुंदरा पहुँची, वहाँ उनकी आगवानी 151वीं वाहिनी के कमांडेंट  श्री हरेंद्र सिंह तोमर, रेहमत सिंह, सरपंच सुंदरा, चतुर सिंह, सरपंच, रोहिरी, श्याम सिंह सोढ़ा, उप-सरपंच, मोहन सिंह  एवं भँवर सिंह,सीमा जन कल्याण समिति बाड़मेर, सीमा सुरक्षा बल के जवानों और 500 से ज्यादा  स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से किया। तत्पश्चात सुंदरा गांव की बालिकाओं ने कैमल अभियान दल की बहादुर बेटियों का स्वागत तिलक लगाकर किया। उप महानिरीक्षक,सीमा सुरक्षा बल श्री प्रतुल गौतम के आगमन के बाद मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा प्रस्तुत भांगरा डांस और स्थानीय कलाकारों का लोक-नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। 
       लोगों की भीड़ और उनका उल्लास  देख कर ऐसा लगता है कि "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" माननीय प्रधान मंत्रीजी का सपना भारतवर्ष के पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव तक साकार हो रहा है। सीमा सुरक्षा बल की महिला अधिकारी तनुश्री पारेख और वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस ने अपने ओजपूर्ण अविभाषण  के दौरान स्थानीय लोगों से लड़कियों की उच्च शिक्षा और बेटियों को सशक्त, आत्म निर्भर एवं स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री प्रतुल गौतम, डी. आई.जी.महोदय ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी   फिल्ड में पुरुषों से कम नहीं है और महिलाओं को शिक्षित कर हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।डी.आई.जी. महोदय के अभिभाषण के साथ कार्यक्रम का समापन रात लगभग 2245 बजे हुआ।
    कैमल अभियान दल की ये वीरांगनाएं 22अगस्त 2017 के प्रातः 1010 बजे बाड़मेर जिले की अंतिम सीमा चौकी नूरी का टिब्बा को पार कर जैसलमेर जिले की पहली सीमा चौकी रायथनवाला में 1115 बजे "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" अभियान का अलख जगाने पहुँच गईं।

जालोर,केन्द्रीय दल ने बाढ़ से हुए नुकसान की गहन समीक्षा की कहा - केंद्र से शीघ्र मिलेगी हरसम्भव मदद



जालोर,केन्द्रीय दल ने बाढ़ से हुए नुकसान की गहन समीक्षा की

कहा - केंद्र से शीघ्र मिलेगी हरसम्भव मदद


जालोर, 22 अगस्त। भारत सरकार के अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने मंगलवार को जालोर कलेक्टेªट सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक मंे जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा की और शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

जिला कलक्टर श्री एल.एन.सोनी ने पाॅवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बाढ़ व अतिवृष्टि से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी से दल को अवगत करवाया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में जनहानि, फसल खराबे, आधारभूत ढांचे एवं भवनों को हुए नुकसान तथा पशु हानि का विवरण प्रस्तुत करते हुए शीघ्र सहायता एवं मुआवजा राशि दिलाए जाने का आग्रह किया।

बैठक में विद्युत, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित खराबे का विवरण केन्द्रीय दल के समक्ष रखा।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी केन्द्रीय दल के सदस्यांे से बाढ़ एवं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए आधारभूत ढांचे को दुरूस्त करवाने के लिए शीघ्र केंद्रीय मदद उपलब्ध करवाने तथा पीड़ितों को मुआवजा राशि दिलवाने का आग्रह किया।

केन्द्रीय दल के सदस्य केन्द्रीय जल आयोग के निदेशक श्री पुनीत कुमार मित्तल तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त निदेशक श्रीमती शालिनी दास ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान की गहन समीक्षा करने के बाद कहा कि केन्द्र सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए गंभीर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पुनः बहाल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हरसंभव मदद प्रदान की जायेगी तथा पीड़ितों को मुआवजा राशि अतिशीघ्र दिलाई जाएगी।

बैठक में रानीवाड़ा विधायक श्री नारायण सिंह देवल, भीनमाल प्रधान श्री धुखाराम राजपुरोहित, प्रमुख शासन सचिव कृषि श्रीमती नील कमल दरबारी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी श्री विश्वजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश बुनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

केंद्रीय दल बुधवार को करेगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

जिला कलेक्टर श्री एल.एन. सोनी ने बताया कि केंद्रीय दल के सदस्य बुधवार को जालोर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालातों का जायजा लेंगे। केंद्रीय दल प्रातः जालोर से रवाना होगा और दोपहर तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेगा।

----000---

बाड़मेर छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों मंे 15 सितंबर तक हो सकेगी आक्षेपों की पूर्ति



बाड़मेर छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों मंे 15 सितंबर तक हो सकेगी आक्षेपों की पूर्ति
-अंतिम अवसर इसके बाद स्थायी रूप से आवेदन पत्र होंगे निरस्त
बाड़मेर, 22 अगस्त। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 के दौरान राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षा संस्थानों के पाठ्यक्रमों में ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों में लगे आक्षेपों की पूर्ति के लिए 15 सितंबर तक अंतिम अवसर दिया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर तक विद्यार्थी द्वारा सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं को एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रपोजल लॉक कर send proposal के माध्यम से लॉक कर आक्षेपित आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारी को ऑनलाईन नहीं करने की स्थिति में 15 सितम्बर के बाद छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को स्थायी रूप से निरस्त कर पोर्टल का लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन पत्रों में से कुछ आवेदन पत्रों में आंशिक कमियां होने के कारण स्वीकृतकर्ता अधिकारी एवं शिक्षण संस्थाओं की ओर से आक्षेपित किया गया था। किन्तु अनेक अवसर दिये जाने के उपरान्त अब तक विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं ने आक्षेपों की पूर्ति कर स्वीकृतकर्ता अधिकारी को प्रेषित नहीं किए है। उनके मुताबिक ऐसे मामलांे मंे संबंधित विद्यार्थियों एवं संस्थाओं से अपील की गई है कि आक्षेपों की पूर्ति कर स्वीकृतकर्ता अधिकारी को 15 सितंबर तक ऑनलाईन प्रेषित करें,ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा सके।




विशेष योग्यजन शिविरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज होगी समीक्षा
बाड़मेर, 22 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. महान्ति बुधवार को दोपहर 3 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों की समीक्षा करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला स्तर एवं पंचायत समिति स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, सीडीपीओ, सहायक बाल विकास अधिकारी एवं पर्यवेक्षक, शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक एवं माध्यमिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों मंे स्थिति ई-मित्रांे पर दिव्यांगांे का निःशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। उनके मुताबिक 24 सितंबर तक दिव्यांगों का पंजीकरण होगा। इसके बाद 25 सितंबर से शिविर का दूसरा चरण प्रारम्भ होगा।

 

बाड़मेर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विविध पहलूआंे से अवगत कराया



बाड़मेर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विविध पहलूआंे से अवगत कराया
बाड़मेर, 22 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विविध पहलूआंे से अवगत कराने के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बजाज एलायंस की ओर से कलिंगा होटल मंे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, निदेशक आत्मा दयालसिंह चौधरी एवं दी सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंधक भंवरदान चारण समेत विभिन्न अधिकारियांे ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे मंे जानकारी दी।

इस अवसर पर कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसल के लिए 2 एवं रबी की फसल के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम का भुगतान निर्धारित किया गया है। यह योजना खरीफ और रबी की फसलों के साथ वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती है। उन्हांेने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रदेश मंे सर्वाधिक 282 करोड़ रूपए की बीमा राशि का भुगतान स्वीकृत हुआ है। उन्हांेने अधिकाधिक किसानांे को फसल बीमा योजना से लाभांवित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कार्यशाला मंे आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई समस्याआंे का यथाशीघ्र समाधान करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे दी सेंट्रल कापरेटिव बैंक की ओर से 600 करोड़ का ऋण किसानांे को वितरित किया गया है। उन्हांेने किसानांे की बैंकर्स से संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पहली बार फसल का मुआवजा दिलवाने के लिए ड्रोन से सर्वे करवाया गया है। सेट्रल कापरेटिव बैंक के ग्राहकांे को जल्दी एटीएम उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, लीड बैंक अधिकारी अशोक कुमार गीगल, बजाज एलायंस के दीपक कुमार समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, बैंकर्स एवं किसान उपस्थित रहे। इस दौरान किसानांे की ओर से फसल बीमा संबंधित विभिन्न समस्याआंे से अवगत कराया गया।

पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति

के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 22 अगस्त। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में देय पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसके लिए छात्र-छात्राएं आगामी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

ऋण नहीं चुकाने वाले डिफाल्टरों की होगी प्रोफाइल तैयार
बाड़मेर, 22 अगस्त। राजस्थान राज्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम की ओर से दिए गए ऋण को नहीं चुकाने वाले डिफाल्टरों का 15 दिन में कारणों सहित जिलेवार प्रोफाइल तैयार की जाएगी। इस संबंध में अनुजा निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी.मोहन्ती ने भारत सरकार के ऋण को भुगतान की समीक्षा करते हुए भुगतान के लिए 3 तरह की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए है। राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम की ओर से प्रदेश में 8977 लोगों को स्वरोजगार के लिए रियायती दरों पर ऋण दिए गए थे, जिसमें अब भी लगभग 4 हजार से अधिक लोगों से ऋण की वसूली नहीं हो सकी है।

, जालोर किसानो की मांगें राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन



 , जालोर किसानो की मांगें राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन
शीघ्र समाधान के प्रयास
जालोर, 22 अगस्त। भीनमाल उपखण्ड कार्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों का ज्ञापन जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन राज्य सरकार को भेजा जा रहा है। राज्य सरकार के स्तर पर इन मांगों पर विचार किया जा रहा है। किसानों की उचित मांगों का शीघ्र समाधान निकाले जाने के प्रयास जारी हैं।

जिला कलेक्टर श्री एल.एन. सोनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों का ज्ञापन 8 अगस्त, 2017 को प्राप्त हुआ था, उसी दिन मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद द्वारा पंचायत समिति भीनमाल और रानीवाड़ा के विकास अधिकारियों को पानी के बहाव क्षेत्रा से झाड़ियां हटाने के आदेश दे दिए गए थे एवं इसकी एक प्रतिलिपि किसानों के प्रतिनिधि श्री सुरेश व्यास को भी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि झाड़ियां हटाने का कार्य चल रहा है। किसानों की अन्य मांगें राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन है।

श्री सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला परिषद सीईओ श्री हरिराम मीणा तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री नरेश बुनकर किसानों से वार्ता के लिए भीनमाल गए। वार्ता के अनुरूप किसानों का पक्ष जानकर राज्य सरकार के समक्ष शीघ्र रखा जाएगा।

---000----

ग्राम पंचायतों ने करवाई पानी के बहाव क्षेत्रों में झाड़ियों व बबूलों की कटाई
जालोर, 22 अगस्त। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों की ओर से बाढ़ व अतिवृष्टि से पानी के बहाव क्षेत्रा में आने वाली झाड़ियों व बबूलों की कटाई करवाकर रास्तों का दुरूस्तीकरण किया गया है।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सम्बन्धित विकास अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आहोर पंचायत समिति की कवराडा, बांकली, शंखवाली, पादरली, नोसरा, आहोर, नोरवा, भोरड़ा, काम्बा, चांदराई, पावटा, भंवरानी, रायथल, रामा, अजीतपुरा, अगवरी, चवरछा, डोडियाली, गुडा बालोतान, हरजी, थांवला, उम्मेदपुर, भैंसवाड़ा, बिठुडा, बाला, भाद्राजून व सुगालिया जोधा ग्रम पंचायत में, रानीवाड़ा पंचायत समिति की रानीवाड़ा कलां, रानीवाड़ा खुर्द, मैत्राीवाड़ा, भाटीप, धानोल, दहीपुर, चितरोड़ी, कोडका, कूड़ा, करड़ा, जालेराखुर्द, सुरजवाडा, मेडा, बडगांव, धामसीन, जाखड़ी, गांग, आखराड़, रतनपुर व रोपसी ग्राम पंचायत में झाड़ियों एवं बबूलों की कटाई की गई है।

चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास, झाब, आकोली, देवड़ा, चितलवाना, परावा, हाडेचा, गोमी, वीरावा, भीमगुडा,जानवी, सेसावा, केसूरी, डहूकियों व साहू की ढ़ाणी, हेमागुडा, दूठवा, काछेला, ईटादा, जाखड़ी, टांपी, डबाल, सिवाडा, होथीगांव व संुथडी ग्राम पंचायत में, सायला पंचायत समिति की सायला, तीखी, सांफाडा, उम्मेदाबाद, ओटवाला, आसाणा, तूरा, सुराणा, तिलोड़ा, दादाल, देताकलां व थलवाड़ ग्राम पंचायत में तथा भीनमाल पंचायत समिति की चैनपुरा, निम्बावास, पुनासा, वाडाभाड़वी, कावतरा, राउता, कुका, डूंगरवा, धुम्बड़िया, जैसावास, भागलभीम, दांतीवास, सेवड़़ी, भालणी, नई मोरसीम, जैरण, बाली, दासपां, नरता व जुंजाणी ग्राम पंचायत में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा अतिवृष्टि व बाढ़ से पानी के बहाव क्षेत्रा में आने वाली झाड़ियों व बबूलों की कटाई करवाकर रास्तों का दुरूस्तीकरण किया गया है।

---000---

विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 38.96 लाख की स्वीकृति जारी
जालोर, 22 अगस्त। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत तीन कार्य के लिए 38 लाख 96 हजार 800 रूपए की वित्तीय स्वीकृति के साथ ही प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण करने की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंसा पर विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत चांदना ग्राम पंचायत में काण्दर बस स्टेण्ड से जैन मंदिर तक सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य के लिए 10 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। प्रथम किश्त के रूप में 8 लाख की राशि हस्तांतरण करने की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुश्ंाषा पर भीनमाल विधानसभा क्षेत्रा के ब्लाॅक राप्रावि व राउप्रावि में छात्रा-छात्राओं के लिए फर्श दरी क्रय करने के लिए 19 लाख 96 हजार 800 की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त के रूप में 16 लाख की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं। साथ ही गजीपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोडिटा में दो अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 9 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त के रूप में 7 लाख 20 हजार रूपयों की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

मृत्तक कीे पत्नी को 5 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर
जालोर, 22 अगस्त। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से एक लाख व आपदा राहत में चार लाख रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि अतिवृष्टि के दौरान सायला तहसील के पोषाणा निवासी मीठाराम पुत्रा जोराराम माली की अतिवृष्टि एवं बाढ़ से घटित दुर्घटना में कोमता नदी के तेज बहाव में बह जाने के कारण 26 जुलाई, 2017 को मृत्यु हो गई थी। संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों की रिपोर्ट के आधार पर मृतक की पत्नी श्रीमती जमू देवी को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से एक लाख रुपए व आपदा राहत में चार लाख रूप्यों की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। साथ ही मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने मृतकों के आश्रितों को संवेदना प्रकट की है।

---000---

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् व सतर्कता समिति की बैठक बुधवार को
जालोर, 22अगस्त। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में 23 अगस्त बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के सदस्य सचिव व जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि बैठक में पूर्व आयोजित बैठक की पालना प्रगति सहित उपभोक्ता जागृति के लिए प्रचार-प्रसार, उपभोक्ता संरक्षण, संवर्धन व प्रोत्साहन आदि पर चर्चा की जाएगी।

---000---