मंगलवार, 22 अगस्त 2017

बाड़मेर शहर मंे आज से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा



बाड़मेर शहर मंे आज से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा
बाड़मेर,22 अगस्त। बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देषानुसार बुधवार से निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रषासन एवं आयुर्वेद विभाग के सहयोग से 23 एवं 24 अगस्त को बाड़मेर शहर मंे बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेषन, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय एवं राजकीय चिकित्सालय मंे प्रातः 8 से 12 बजे तक निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू एवं अन्य मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए काढ़ा तैयार किया जा रहा है। यह काढ़ा शरीर को रोगांे से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। उनके मुताबिक वृद्विचंद जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर डा.प्रदीप धनदे, रेलवे स्टेषन पर डा.पकंज विष्नोई, राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय मंे डा.नरेन्द्र कुमार एवं राजकीय चिकित्सालय मंे डा.शालिनी तथा डा.सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व मंे निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। घर मंे काढ़ा बनाने के लिए सूखा काढ़ा नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सालय से भी निःषुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

बाड़मेर सैकंडरी सेटअप मंे कार्यग्रहण नहीं करने वाले षिक्षकांे का रूकेगा वेतन



बाड़मेर सैकंडरी सेटअप मंे कार्यग्रहण नहीं करने वाले षिक्षकांे का रूकेगा वेतन
बाड़मेर, 22 अगस्त। प्राइमरी सेटअप से सैकंडरी सेटअप मंे पदोन्नत होने वाले षिक्षकांे के नवीन नियुक्ति स्थल पर कार्यग्रहण नहीं करने की स्थिति मंे उनका वेतन रोका जाएगा। इसमंे ऐसे षिक्षकांे को रियायत दी गई है जिनके नवीन स्थल पर पदभार ग्रहण करने पर विद्यालय मंे कोई भी षिक्षक पीछे नहीं रहेगा।

जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ऐसे विद्यालय जहां के एकल षिक्षक का सैकंडरी सेटअप मंे चयन हुआ है, लेकिन उसके नवीन स्थान पर पदभार ग्रहण करने से उस विद्यालय मंे षिक्षकांे की संख्या शून्य हो जाएगी, ऐसे षिक्षकांे को रियायत दी गई है। इसके अलावा समस्त षिक्षकांे को सैकंडरी सेटअप वाले विद्यालयांे मंे कार्य ग्रहण करना होगा। इस आदेष की पालना नहीं करने वाले षिक्षकांे का वेतन रोकने के आदेष दिए गए है।

Attachments area

जैसलमेर पुलिस कर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय



जैसलमेर पुलिस कर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय

बेस कीमति मोबाईल उसके स्वामी का लोटाया

मोबाईल मालिक ने पुलिस कर्मी की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रंशसा



पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में अपराध शाखा में पदस्थापित कानि0 चन्द्रभान 475 को कलक्टर परिसर के बाहर स्थित एटीएम में एक बेस कीमति मोबाईल पडा मिला, जिसके आस पास उसके मालिक की तलाश की मगर कोई पता नहीं चला, तब कानि0 चन्द्रभान वह फोन लेकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर में आया व अपराध सहायक श्री राजूराम निपु को सुपर्द किया जिस पर श्री राजूराम के द्वारा अथक प्रयास कर उसके स्वामी का पता लगा कर मोबाईल के मालिक श्री अरविन्द कुमार भार्गव को कार्यालय में बुलाकर उसका मोबाईल उसे सही सूपर्द किया। जिस पर मोबाईल के मालिक श्री अरविन्द कुमार भार्गव ने पुलिस कर्मी श्री चन्द्र भान कानि0 के उक्त ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करने पर उसके कार्य की भूरी भूरी प्रंशसा की।

बाड़मेर,अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगा



बाड़मेर,अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगा
बाड़मेर, 22 अगस्त। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल बुधवार को बाड़मेर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे का दौरा करेगा।

जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आर.बी.कौल की अगुवाई मंे तीन सदस्यीय अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल बुधवार को धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के विभिन्न गांवांे का दौरा बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेगा। इस केन्द्रीय अध्ययन दल मंे आर.बी.कौल के अलावा सुभाषचन्द्र एवं देषराज मीना शामिल है।

कृषि आयुक्त ने फसल बीमा एवं आपदा प्रबंधन कार्यों की जानकारी ली

बाड़मेर, 22 अगस्त। कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले ने मंगलवार को बाड़मेर जिले मंे फसल बीमा, अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रांे मंे राहत भुगतान एवं रेस्टोरेशन कार्यों की जानकारी ली।

जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले को बाड़मेर जिले में अतिवृष्टि के दौरान खराब हुई फसलों, भुगतान प्रक्रिया एवं अतिवृष्टि के दौरान जिला प्रशासन की ओर से किए गए बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान आयुक्त भाले ने अतिवृष्टि से फसलों मंे हुए खराबे के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए बाड़मेर जिले मंे आवश्यकतानुसार बजट आवंटित करवाने का भरोसा दिलाया।

बाड़मेर अवैध षराब जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर अवैध षराब जब्त करने में सफलता

1. श्री भवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम रतनसिंह पुत्र हमीर सिंह उम्र 25 साल निवासी केरली नाडी सरहद सिवंाना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 58 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

2. श्री भवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम उदय सिंह पुत्र रूपसिंह उम्र 38 साल पेषा मजदुरी नि सोलकिया का वास सिवाना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 53 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

3. श्री नीम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम पदमसिह पुत्र लखसिह राजपुत निवासी बान्दरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकडी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

4. श्री निम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम भूराराम पुत्र देवाराम भील उम्र 22 साल निवासी धनबा हाल सिणधरी चारणान के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 96 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर कार्यवाही

5. श्री मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर महावीर टाउन के पीछे सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम किशनलाल पुत्र बालाराम माली नि. विष्णु कालानी, जगदीश पुत्र हुकमसिह राणा राजपुत नि. कल्याणपुरा व अरूण पुत्र सुखदेव वाल्मिकी नि. हरीजन बस्ती द्वारा तास के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 4350 रूपये जुआ राषी जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।