शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

एसीबी की बड़ी कार्यवाही: रिश्वतखोर थानाधिकारी को 1.50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

एसीबी की बड़ी कार्यवाही: रिश्वतखोर थानाधिकारी को 1.50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा


जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लक्ष्मणगढ़ थाने के थानाधिकारी को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने रिश्वत की यह राशि अपने दलाल के मार्फत ली थी। जिसके तहत किसी मुकदमे में परिवादी रामनिवास को निकालने के लिए यह सौदा तय हुआ था। एसीबी ने मामले में दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी ने लक्ष्मणगढ़ थाने में दर्ज एक मुकदमे में उसे निकालने के लिए थानाधिकारी होशियार सिंह उससे 1.50 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। इस पर ब्यूरो ने पहले शिकायत का सत्यापन कराया। जहां मामला सही पाया गया। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछा दिया। परिवादी ने जैसे ही थानाधिकारी व दलाल को राशि 1.50 लाख रुपए की राशि दी तो इशारा मिलने के साथ ही ब्यूरो ने छापा मारा। जहां थानाधिकारी होशियार सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी रिश्वतखोर थानाधिकारी होशियार सिह से पूछताछ करने में जुटी है। एसीबी इन सवालों पर अपना फोकस कर रही है कि रिश्वत की इतनी बड़ी राशि महज थानाधिकारी तक ही जानी थी या इसमें ओर भी पुलिस अफसर शामिल हो सकते हैं।

वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बीकानेर के गोल्फर पुष्पेंद्र राठौड़ ने जीते गोल्ड एवं सिल्वर मैडल

वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बीकानेर के गोल्फर पुष्पेंद्र राठौड़ ने जीते गोल्ड एवं सिल्वर मैडल 
bikaners-golfer-pushpendra-rathore-won-the-gold-and-silver-medal-in-world-police-games

जयपुर। यूएसए में लॉस एंजिल्स में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर सर्विसेज गेम्स में बीकानेर के गोल्फर, सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी, पुष्पेंद्र राठौड़ ने गोल्फ में गोल्ड एवं सिल्वर मैडल जीते हैं। राठौड़ के तीन राउंड्स में 77, 71 और 74 स्कोर थे। व्यक्तिगत खेलों में उन्होंने नेट स्कोर में गोल्ड मैडल तथा ग्रोस स्कोर में सिल्वर मैडल जीता। इन मैडल्स् को जीतने के लिए ही डीआईजी राठौड़ ने इन खेलों में भाग लिया था। वे इससे पूर्व भी अनेक प्रतियोगिताओं में कई मैडल जीत चुके हैं। इस इंटरनेषनल एथलेटिक इवेंट में विभिन्न देषों से 300 गोल्फर्स शामिल हुए थे। राठौड़ ने कहा कि ‘‘सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक, के. के. शर्मा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जो स्वयं एक बेहतरीन गोल्फ खिलाड़ी हैं।‘‘ राठौड़ वर्तमान में नई दिल्ली में तैनात हैं।

इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से हरियाणा पुलिस के एसपी कुलविंदर सिंह भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। टीम इवेंट में इस जोड़ी ने नेट स्कोर्स में गोल्ड मैडल तथा ग्रोस स्कोर्स में ब्रोंज मैडल जीता। इस प्रतियोगिता में 80 से अधिक देश शामिल हुए हैं। यूएसए में 7 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित यह गोल्फ प्रतियोगिता लॉस एंजिल्स के ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब, हार्डिंग गोल्फ क्लब एवं विल्सन गोल्फ क्लब में आयोजित की गई।

अजमेर नरेगा श्रमिको को समय पर भुगतान करने के निर्देश



अजमेर  नरेगा श्रमिको को समय पर भुगतान करने के निर्देश

श्रमिकों के भुगतान विलम्बित होने पर विकास अधिकारियों पर लगाई शास्ति
अजमेर 18 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। भुगतान विलम्बित होने पर उन्होंने विकास अधिकारियों पर एक-एक हजार रूपए की शास्ति आरोपित की है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में एक अगस्त तक महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के 9 करोड़ 24 लाख 24 हजार रूपए का भुगतान विलम्बित हुआ है। महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम के अनुसार ग्रामीण एवं पंचायतराज विभाग द्वारा समय-समय पर श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान विलम्बित नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया था। विलम्बित भुगतान को अनियमितता की श्रेणी में माना गया है। नरेगा अधिनियम के अध्याय 6 की धारा 25 के तहत श्रमिक भुगतान में विलम्ब के कारण एक-एक हजार रूपए की शास्ति विकास अधिकारियों पर आरोपित की गई है। यह राशि राजकोष में जमा करायी जाएगी। इस शास्ति को विकास अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ दोषी कार्मिकों पर आरोपित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा में श्रमिकों की मजदूरी के पंचायत समिति सरवाड में 66 लाख 52 हजार, अरांई में एक करोड़ 66 लाख 21 हजार, केकड़ी में एक करोड़ 5 लाख 40 हजार, जवाजा में 18 लाख 75 हजार, पीसांगन में 2 करोड़ 38 लाख 2 हजार, भिनाय में 4 लाख 87 हजार, मसूदा में 48 लाख 62 हजार, श्रीनगर में 53 लाख 92 हजार तथा सिलोरा में 2 करोड़ 21 लाख 93 हजार रूपए विलम्बित है।




जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 28 अगस्त को
अजमेर 18 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 28 अगस्त को मध्यान्ह 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी ने बताया कि इस बैठक में जिले के पर्यटन विकास पर चर्चा करने के साथ ही पर्यटन विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।




श्रीनगर में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 22 अगस्त को
अजमेर 18 अगस्त। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा श्रीनगर पंचायत समिति सभागार में 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि इस एक दिवसीय उद्योग विभाग, राजस्थान वित्त निगम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित उद्योग आधार मेमोरेण्डम, हस्तशिल्पियों के पंजीयन, बुनकरों के पंजीयन, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। उद्यमी , बेरोजगार युवक, दस्तकार व बुनकरों से इस शिविर में उपस्थित होकर लाभ ले सकते है।


महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल करेगी कई कार्यक्रमों में शिरकत
अजमेर 18 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल शनिवार 19 अगस्त को अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।

श्रीमती भदेल प्रातः 9 बजे नगर निगम के वार्ड संख्या 29 में गड्डी मालियान स्थित सामुदायिक भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतिय¨गिता व बालिका क¨शल शिविर के प्रमाण पत्रा¨ं का वितरण करेंगी। इसके पश्चात अजय नगर के डी.के.पेलेस में आयोजित फोटो विडियोग्राफी वर्कशाॅप में प्रतिभागियों को संबोधित करेंगी। वे प्रातः 10 बजे वार्ड नं 25 म­ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतिय¨गिता व बालिका क¨शल शिविर के प्रमाण पत्रा¨ं का वितरण खानपुरा में करेगी। श्रीमती भदेल सायं 5.30 बजे जय श्रीराम अखण्ड भारती स्मृति दिवस म­ भाग ल­गी। साथ ही रविवार 20 अगस्त क¨ प्रातः 9 बजे नवीन गार्डन गुरुद्वारा के पास वाली गली ध¨ला भाटा वार्ड संख्या 36 में प्रमाण पत्रा वितरित करेंगी।




सेवानियोजित मतदाताओं की मतदाता सूची के संबंध में बैठक आयोजित

अजमेर 18 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार आर्हता दिनांक एक जनवरी 2017 के संदर्भ में सेवा नियोजित मतदाताओं की अन्तिम भाग की मतदाता सूचियों को नये सिरे से तैयार करने के संदर्भ में अजमेर जिले में स्थित पीस स्टेशन छावनी अजमेर व सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर प्रथम व द्वितीय के अधिकारियों की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 18 अगस्त को आयोजित हुई।

बैठक में पीस स्टेशन छावनी अजमेर से श्री विवेक सिंह यादव, कमाण्डेंट सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर प्रथम से श्री जीवराज सिंह शेखावत व सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर द्वितीय से श्री गोपाल राम उपस्थित हुए।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम के लिए एक समन्वयक अधिकारी की नियुक्ति की जाए। समन्वय अधिकारी द्वारा कार्यरत सभी सेवा नियोजित मतदाताओं के नाम शत प्रतिशत सेवा नियोजित मतदाता सूची में पंजीकृत किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। आॅनलाइन आवेदन पत्रा 25 अगस्त तक आवश्यक रूप से विभाग के पोर्टल सर्विस वोटर डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर दर्ज होने चाहिए।

जालोर,विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 5 लाख की स्वीकृति जारी



जालोर,विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 5 लाख की स्वीकृति जारी

जालोर, 18 अगस्त। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत एक कार्य के लिए 5 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति के साथ ही प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण करने की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंसा पर विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत देवकी ग्राम पंचायत के हडमतगढ़ ग्राम में तालाब की सुरक्षा दीवार कार्य के लिए 5 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। प्रथम किश्त के रूप में 4 लाख की राशि हस्तांतरण करने की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।

---000---

जिले के विद्याथर््िायों ने वी.सी. के माध्यम से राजस्थान डिजी फेस्ट में भाग लिया
जालोर, 18 अगस्त। राजस्थान सरकार द्वारा कोटा में आयोजित राजस्थान डिजी फेस्ट का दूसरे दिन भी सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट, समस्त पंचायत समिति एवं चयनित कुछ ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रो में स्थित वी.सी. केन्द्र में किया गया।

इस दौरान सभी स्थानों के निकटवर्ती शिक्षण संस्थानों के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने वी.सी. केन्द्र पहुॅंचकर राजस्थान सरकार की ई-गवर्नेंस योजनाओं एवं सूचना तकनीकी का ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में जिले के विद्यार्थियों ने वीडियो काॅफे्रस द्वारा सहभागिता की। जालोर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर की छात्रा सोनू सैन एवं विद्याभारती बी.एड.काॅलेज की मंजू परिहार, राजकीय सीनियर सैकण्डी स्कूल चरली (आहोर) के छात्रा दिनेश कुमार एवं जय भारती सीनियर सैकेण्डी स्कूल रामसीन (जसवंतपुरा) के छात्रा हितेश जैन प्रश्नों के सही उत्तर देकर विजेता रहे।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी उपनिदेशक मनीष भाटी ने उपस्थित विद्यार्थियांे को सूचना तकनीकी में करियर की संभावना और सहायक लेखाधिकारी रामगोपाल विश्नोई ने रोजगारोन्मुख शिक्षा प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रोग्रामर मीना अजित सिंह, सूचना सहायक चम्पालाल माली, गौतम कुमार, मुकेश सोनी, लक्ष्मण सिंह, सौरभ सैनी एवं वीसी इंजीनियर संदीप खत्राी भी उपस्थित रहे। सभी ब्लाॅक मुख्यालय पर संबधित प्रोगामर और चयनित ग्राम पंचायतों के वीसी केन्द्रों पर सूचना सहायकों ने सूचना तकनीक के क्षेत्रा में करियर गाइडेन्स प्रदान की।

---000---

बाड़मेर राजस्थान को ओडीएफ बनाने के मिशन में जुटेंःराठौड़़



बाड़मेर राजस्थान को ओडीएफ बनाने के मिशन में जुटेंःराठौड़़
,बाड़मेर 18 अगस्त। राजस्थान को पूरी तरह से खुले मंे शौच से मुक्त बनाने के मिशन मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाए। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टरांे से यह बात कही।

इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राठौड़ ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला कलक्टरों के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, ग्राम, ग्राम पंचायतों एवं शहरों को खुले में शौच मुक्त घोषित करने एवं उनके सत्यापन की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि मार्च 2018 तक पूरे राज्य को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जो लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करने के लिए अधिकारियों को मिशन की तरह कार्य करना होगा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। राठौड़ ने जिला कलक्टरों से शौचालय निर्माण के साथ-साथ उनका समय पर सत्यापन और भुगतान के काम में भी तीव्रता लाने के लिए कहा। इस दौरान मुख्य सचिव अशोक जैन ने जिला कलक्टरों को शौचालयों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र जल्दी से जल्दी जमा कराने के लिए कहा। उन्होंने स्मार्ट विलेजों को ओडीएफ करने के काम को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश भी दिए। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेसिंग मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी उपस्थित रहे। वीडियो काफ्रेंसिग के जरिएए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी, आयुक्त एवं शासन सचिव नवीन महाजन, प्रमुख शासन सचिव मंजीत सिंह एवं निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती आरुषी मलिक ने भी विभागीय योजनाआंे की प्रगति की जानकारी ली।