बुधवार, 16 अगस्त 2017

जोधपुर, शहर की तंग गली मे लहराया तिरंगा ।

जोधपुर, शहर की तंग गली मे लहराया तिरंगा ।

जोधपुर, मारवाड सोशियल मीडिया सहयोग संस्थान की ओर से 71 वा स्वतन्त्रता दिवस लखजी की पोल मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । राष्ट्रीय ध्वज का  रोहण उत्तरी भारत के श्रेष्ठ विद्वान अग्निहोत्री  पं. सोमदत्त शर्मा सोमयाजी ने किया । इस अवसर चन्द्रशेखर आजाद की लघु नाटिका का मंचन हुआ जिसमें आजाद (बालक) का चरित्र रजत मेहता  आजाद (युवा) का किरदार आनन्द जोशी , माता ं कविता व्यास , अग्र्रेज मजिस्ट्रेट / अंग्रेज सिपही का चरित्र  प्रतीक मुथा ने निभाया । साथ ही भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई के चरित्रों का भी मंचन मौहल्लेवासियों के बालक एवं बालिकाओं ने किया ।

संस्था के प्रवक्ता रामजी व्यास ने बताया कि संस्था का उददेश्य आम जन भारतीयों में राष्ट्र के प्रति जागृति बढाने हेतु राष्ट्रीय पर्वो पर इस प्रकार गली मौहल्लो में कार्यक्रम किया जाना है । इस अवसर पर सुनील पुरोहित, नंदकिशोर जोशी, एस के बिस्सा एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजुद रहे । कार्यक्रम के अन्त में संस्था के अध्यक्ष मनोज बोहरा ने आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित आमजन का मुॅंह मीठा करवाया गया । 

बाड़मेर "माँ तुझे प्रणाम" योजना के अन्तर्गत युवाओं का अंतर्राष्ट्रीय सीमा - भ्रमण।

बाड़मेर "माँ तुझे प्रणाम" योजना के अन्तर्गत युवाओं का अंतर्राष्ट्रीय सीमा - भ्रमण।

      आज दिनांक 15 अगस्त 2017 को 1315 बजे से 1700 बजे के बीच मध्य प्रदेश सरकार की "माँ तुझे प्रणाम" योजना के अंतर्गत श्री कमल किशोर आर्य  की अध्यक्षता में 09 ऑफिशियल्स और 67 महिलाएं,  कुल -77 सदस्यों का दल मुनाबाव  रेलवे स्टेशन, सीमा चौकी मुनाबाव और मुनाबाव कान्फरेन्स हॉल का भ्रमण किया। सीमा चौकी मुनाबाव  में सीमा सुरक्षा बल के कंपनी  कमांडर और उपस्थित सदस्यों ने मध्य प्रदेश से आये महिलाओं के दल की आगवानी की और उन्हें सीमा सुरक्षा बल के बारे में, अंतराष्ट्रीय  सीमा पर की जाने वाली ड्यूटीज, ड्यूटी के दौरान प्रयोग किये जाने वाले हथियारों के अलावा मुनाबाव रेलवे स्टेशन और अंतराष्ट्रीय सीमा पर लगाये गए तारबंदी की भी जानकारी दी।
       "माँ तुझे प्रणाम" योजना वर्ष 2013-14 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवा और  युवतियों में देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, राष्ट्र के प्रति समर्पण,साहस की भावना जागृत करना एवं उन्हें  सेना और अर्ध-सैनिक बालों के प्रति आकर्षित करना है।

मंगलवार, 15 अगस्त 2017

जैसलमेर ’स्वतंत्रता दिवस पर विधुत ट्रांसफार्मर चोर गैंग के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी सफलता’



जैसलमेर ’स्वतंत्रता दिवस  पर विधुत ट्रांसफार्मर चोर गैंग के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी सफलता’


’जैसलमेर जिले के थाना झिंझनियाली, खुहड़ी एवं बाडमेर जिले के थाना शिव, गिराब में कई विधुत ट्रांसफार्मर चोरी करने की वारदातें कबुली’अन्य कई वारदातों से भी खुल सकता है पर्दा’

’सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन’


पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार थाना हल्का क्षेत्र मे विद्युत ट्रांसफार्मर चोरियो मे माल मुल्जिम पतारसी हेतू टीम का गठन कर जगतसिह उनि थानाधिकारी झिंझनियाली मय देवीसिह हैडकानि 97, कानि उगमसिह 133, कानि सतीशकुमार 479 द्वारा प्रकरण संख्या 13 तारीख 28.04.2017 धारा 379 भादस मे गिरफतार सुदा मुल्जिम कम्भीर खान पुत्र श्री गुलशेर खान उम्र 36 साल जाति मुसलमान निवासी बोरड़ी (नेगरड़ा) पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर व आसीन खान उर्फ यासीन खान पुत्र श्री गाजी इमाम खान

उम्र 27 साल जाति मुसलमान निवासी राणासर पुलिस थाना गिराब जिला बाडमेर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो दौराने पूछताछ विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने का स्वीकार किया गया तथा बताया कि मुराद खान पुत्र श्री उबभे खान निवासी भिभड़ा पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर के साथ मिलकर बाड़मेर जिले के शिव, गिराब हल्का मे व जैसलमेर के झिझनियाली, खुहड़ी हल्का क्षेत्र मे विभिन्न विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करना स्वीकार किया है बताया है कि पुलिस थाना खुहड़ी थाना क्षेत्र के नगराजा गांव मे विद्युत ट्रांसफार्मर चुराते समय कंरट आने से मुराद खान की मौत हो गई।

उक्त गिरफ्तारसुदा मुल्जिम आले दर्जे के चोर है जो विद्युत की चलती लाईन को काटकर विद्युत ट्रासंफार्मर चोरी करने के आदी है उक्त मुल्जिमानो मुराद खान के जैसलमेर मे ट्रांसपोर्ट चैराहा स्थित होटल पर दिन मे रहते थे व रात्रि मे मुराद खान के वाहन जीप को लेकर विभिन्न जगहो पर विद्युत ट्रासंफार्मर चुराकर विद्युत ट्रासंफार्मर तोड़कर तेल व तांबा निकाल कर बेचते थे तथा खाली विद्युत ट्रासंफार्मर को सूनसान जगह पर फेंक देते थे।

उक्त अभियुक्त विभिन्न विद्युत ट्रासंफार्मर चुराने की वारदातो को अंजाम दे चुके है थाना हाजा क्षेत्र से चुराये गये विद्युत ट्रासंफार्मर मुल्जिमानो की निशादेही पर कम्भीर खान व आसीन खान से दो खाली विद्युत ट्रासंफार्मर बरामद किये गये है। मुल्जिमानो को कल दिनांक 16.08.2017 को श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर के समक्ष पेश किया जावेगा।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालयों में ध्वजारोहण कर स्वाधीनता दिवस मनाया

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा   कार्यालयों में ध्वजारोहण कर स्वाधीनता दिवस मनाया 

एवं समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी’

             स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष पर गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक बंगलो,पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं क्वाटर गार्ड पुलिस लाईन में 71 स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया तथा परेड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया।

इस उपलक्ष पर मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त स्टाफ को मिठाई बांट कर स्वाधीनता दिवस की बधाई दी गई। इसके साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में स्थित स्कूल में ध्वजारोहण कर बच्चों को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए मिठाई बांटी तथा स्वाधीनता दिवस एवं स्वन्त्रता आंदोलन के बारे में जानकारी दी।

’पुलिस अधीक्षक  द्वारा जिला कलेक्टर जैसलमेर के साथ मिलकर वट  वृक्ष लगाया गया’

’पुलिस अधीक्षक  द्वारा जिला कलेक्टर जैसलमेर के साथ मिलकर वट  वृक्ष लगाकर मनाया स्वाधीनता दिवस और श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी पर्व’

           ज्ञात रहे कि आज दिनांक 15-08-2017 को गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा 71 वे स्वाधीनता दिवस और श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी के उपलक्ष्य पर जिला कलेक्टर जैसलमेर के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक बंगलो पर वट वृक्ष लगाकर मनाया।

इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकृति का अपने जीवन मे महत्व बताते हुए,जिले के प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने निवास स्थान या आस-पास के इलाकों में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष रोपण करने और अपनों को वृक्ष रोपण करने हेतु प्रेरित करने की अपील की।

’’’पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा प्रदान करने पर मोहनसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस पुत्र श्री मूलसिंह भाटी को  आज सवाईमानसिंह स्टेडियम जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया गया समानित।

’’’ जिले में कई सालों के बाद  पुलिस पदक प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन

बाढ़ भी नहीं रोक पाई जश्न-ए-आजादी: तिरंगा फहराने नाव से पहुंचे जवान, पानी में दी सलामी

बाढ़ भी नहीं रोक पाई जश्न-ए-आजादी: तिरंगा फहराने नाव से पहुंचे जवान, पानी में दी सलामी

पूरा देश जश्न-ए-आजादी की 70 वीं सालगिरह मना रहा है. दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में कुदरत का कहर जारी है. ऐसे ही असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बारिश भी लोगों के अंदर देश भक्ति की भावनाओं को रोक नहीं सकी. बाढ़ में डूबे इलाकों से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां देशभक्ति के आगे बाढ़, तबाही और जलजमाव शब्द फीके नजर आ रहे हैं. बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बिहार के बगहा में जल सैलाब और तबाही के मंजर के बीच जश्न-ए-आजादी पर शान से तिरंगा फहराया गया.

Image may contain: 2 people, people sitting, outdoor and water

असम के नागांव, ढुबरी और बारपेटा जिलों में बाढ़ का पानी भरने के बावजूद स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया गया. इस दौरान लोगों नांव में बैठकर झंडा फहराकर तिरंगे को सालामी दी गई हैं. असम में बाढ़ की स्थिति खराब होने के चलते 10 लोगों की मौत हुई है, जहां 21 जिलों में 22.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और बचाव के लिए सेना को बुलाया गया है.

पानी से डूबे अनुमंडलीय मैदान में एसडीएम धर्मेंद्र कुमार नाव से झंडा फहराने पहुंचे तो लोगों का भी उत्साह इस दौरान देखते ही बना. जिले के एसपी शंकर झा भी कमर भर पानी में घुस कर राष्ट्रीय पर्व और ध्वजारोहण के कार्यक्रम में पुलिस जवानों के साथ मौजूद रहे.

जवानों ने कमर भर पानी में घुस कर परेड किया और तिरंगे को सलामी दी. इलाके के अन्य सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी कुछ इसी तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. बगहा का इलाका बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.