जोधपुर, शहर की तंग गली मे लहराया तिरंगा ।
जोधपुर, मारवाड सोशियल मीडिया सहयोग संस्थान की ओर से 71 वा स्वतन्त्रता दिवस लखजी की पोल मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । राष्ट्रीय ध्वज का रोहण उत्तरी भारत के श्रेष्ठ विद्वान अग्निहोत्री पं. सोमदत्त शर्मा सोमयाजी ने किया । इस अवसर चन्द्रशेखर आजाद की लघु नाटिका का मंचन हुआ जिसमें आजाद (बालक) का चरित्र रजत मेहता आजाद (युवा) का किरदार आनन्द जोशी , माता ं कविता व्यास , अग्र्रेज मजिस्ट्रेट / अंग्रेज सिपही का चरित्र प्रतीक मुथा ने निभाया । साथ ही भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई के चरित्रों का भी मंचन मौहल्लेवासियों के बालक एवं बालिकाओं ने किया ।
संस्था के प्रवक्ता रामजी व्यास ने बताया कि संस्था का उददेश्य आम जन भारतीयों में राष्ट्र के प्रति जागृति बढाने हेतु राष्ट्रीय पर्वो पर इस प्रकार गली मौहल्लो में कार्यक्रम किया जाना है । इस अवसर पर सुनील पुरोहित, नंदकिशोर जोशी, एस के बिस्सा एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजुद रहे । कार्यक्रम के अन्त में संस्था के अध्यक्ष मनोज बोहरा ने आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित आमजन का मुॅंह मीठा करवाया गया ।
जोधपुर, मारवाड सोशियल मीडिया सहयोग संस्थान की ओर से 71 वा स्वतन्त्रता दिवस लखजी की पोल मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । राष्ट्रीय ध्वज का रोहण उत्तरी भारत के श्रेष्ठ विद्वान अग्निहोत्री पं. सोमदत्त शर्मा सोमयाजी ने किया । इस अवसर चन्द्रशेखर आजाद की लघु नाटिका का मंचन हुआ जिसमें आजाद (बालक) का चरित्र रजत मेहता आजाद (युवा) का किरदार आनन्द जोशी , माता ं कविता व्यास , अग्र्रेज मजिस्ट्रेट / अंग्रेज सिपही का चरित्र प्रतीक मुथा ने निभाया । साथ ही भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई के चरित्रों का भी मंचन मौहल्लेवासियों के बालक एवं बालिकाओं ने किया ।
संस्था के प्रवक्ता रामजी व्यास ने बताया कि संस्था का उददेश्य आम जन भारतीयों में राष्ट्र के प्रति जागृति बढाने हेतु राष्ट्रीय पर्वो पर इस प्रकार गली मौहल्लो में कार्यक्रम किया जाना है । इस अवसर पर सुनील पुरोहित, नंदकिशोर जोशी, एस के बिस्सा एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजुद रहे । कार्यक्रम के अन्त में संस्था के अध्यक्ष मनोज बोहरा ने आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित आमजन का मुॅंह मीठा करवाया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें