मंगलवार, 15 अगस्त 2017

जैसलमेर ’स्वतंत्रता दिवस पर विधुत ट्रांसफार्मर चोर गैंग के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी सफलता’



जैसलमेर ’स्वतंत्रता दिवस  पर विधुत ट्रांसफार्मर चोर गैंग के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी सफलता’


’जैसलमेर जिले के थाना झिंझनियाली, खुहड़ी एवं बाडमेर जिले के थाना शिव, गिराब में कई विधुत ट्रांसफार्मर चोरी करने की वारदातें कबुली’अन्य कई वारदातों से भी खुल सकता है पर्दा’

’सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन’


पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार थाना हल्का क्षेत्र मे विद्युत ट्रांसफार्मर चोरियो मे माल मुल्जिम पतारसी हेतू टीम का गठन कर जगतसिह उनि थानाधिकारी झिंझनियाली मय देवीसिह हैडकानि 97, कानि उगमसिह 133, कानि सतीशकुमार 479 द्वारा प्रकरण संख्या 13 तारीख 28.04.2017 धारा 379 भादस मे गिरफतार सुदा मुल्जिम कम्भीर खान पुत्र श्री गुलशेर खान उम्र 36 साल जाति मुसलमान निवासी बोरड़ी (नेगरड़ा) पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर व आसीन खान उर्फ यासीन खान पुत्र श्री गाजी इमाम खान

उम्र 27 साल जाति मुसलमान निवासी राणासर पुलिस थाना गिराब जिला बाडमेर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो दौराने पूछताछ विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने का स्वीकार किया गया तथा बताया कि मुराद खान पुत्र श्री उबभे खान निवासी भिभड़ा पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर के साथ मिलकर बाड़मेर जिले के शिव, गिराब हल्का मे व जैसलमेर के झिझनियाली, खुहड़ी हल्का क्षेत्र मे विभिन्न विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करना स्वीकार किया है बताया है कि पुलिस थाना खुहड़ी थाना क्षेत्र के नगराजा गांव मे विद्युत ट्रांसफार्मर चुराते समय कंरट आने से मुराद खान की मौत हो गई।

उक्त गिरफ्तारसुदा मुल्जिम आले दर्जे के चोर है जो विद्युत की चलती लाईन को काटकर विद्युत ट्रासंफार्मर चोरी करने के आदी है उक्त मुल्जिमानो मुराद खान के जैसलमेर मे ट्रांसपोर्ट चैराहा स्थित होटल पर दिन मे रहते थे व रात्रि मे मुराद खान के वाहन जीप को लेकर विभिन्न जगहो पर विद्युत ट्रासंफार्मर चुराकर विद्युत ट्रासंफार्मर तोड़कर तेल व तांबा निकाल कर बेचते थे तथा खाली विद्युत ट्रासंफार्मर को सूनसान जगह पर फेंक देते थे।

उक्त अभियुक्त विभिन्न विद्युत ट्रासंफार्मर चुराने की वारदातो को अंजाम दे चुके है थाना हाजा क्षेत्र से चुराये गये विद्युत ट्रासंफार्मर मुल्जिमानो की निशादेही पर कम्भीर खान व आसीन खान से दो खाली विद्युत ट्रासंफार्मर बरामद किये गये है। मुल्जिमानो को कल दिनांक 16.08.2017 को श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर के समक्ष पेश किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें