मंगलवार, 15 अगस्त 2017

बाढ़ भी नहीं रोक पाई जश्न-ए-आजादी: तिरंगा फहराने नाव से पहुंचे जवान, पानी में दी सलामी

बाढ़ भी नहीं रोक पाई जश्न-ए-आजादी: तिरंगा फहराने नाव से पहुंचे जवान, पानी में दी सलामी

पूरा देश जश्न-ए-आजादी की 70 वीं सालगिरह मना रहा है. दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में कुदरत का कहर जारी है. ऐसे ही असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बारिश भी लोगों के अंदर देश भक्ति की भावनाओं को रोक नहीं सकी. बाढ़ में डूबे इलाकों से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां देशभक्ति के आगे बाढ़, तबाही और जलजमाव शब्द फीके नजर आ रहे हैं. बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बिहार के बगहा में जल सैलाब और तबाही के मंजर के बीच जश्न-ए-आजादी पर शान से तिरंगा फहराया गया.

Image may contain: 2 people, people sitting, outdoor and water

असम के नागांव, ढुबरी और बारपेटा जिलों में बाढ़ का पानी भरने के बावजूद स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया गया. इस दौरान लोगों नांव में बैठकर झंडा फहराकर तिरंगे को सालामी दी गई हैं. असम में बाढ़ की स्थिति खराब होने के चलते 10 लोगों की मौत हुई है, जहां 21 जिलों में 22.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और बचाव के लिए सेना को बुलाया गया है.

पानी से डूबे अनुमंडलीय मैदान में एसडीएम धर्मेंद्र कुमार नाव से झंडा फहराने पहुंचे तो लोगों का भी उत्साह इस दौरान देखते ही बना. जिले के एसपी शंकर झा भी कमर भर पानी में घुस कर राष्ट्रीय पर्व और ध्वजारोहण के कार्यक्रम में पुलिस जवानों के साथ मौजूद रहे.

जवानों ने कमर भर पानी में घुस कर परेड किया और तिरंगे को सलामी दी. इलाके के अन्य सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी कुछ इसी तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. बगहा का इलाका बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.

बाड़मेर शहीद प्रेम सिंह की वीरांगना रैना सारण ने किया सार्वजनिक ध्वजारोहण अहिंसा सर्किल पर।।* *ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा सार्वजनिक ध्वजारोहण।*

बाड़मेर शहीद प्रेम सिंह की वीरांगना रैना सारण ने किया  सार्वजनिक ध्वजारोहण अहिंसा सर्किल पर।।*

*ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा सार्वजनिक ध्वजारोहण।*




*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा अहिंसा सर्किल पर सार्वजनिक ध्वजारोहण आयोजित किया।शहीद प्रेम सिंह सारण की वीरांगना रैना सारण और ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने ध्वज फहराया।।*

*ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा दो वर्ष पूर्व सार्वजनिक ध्वजारोहण की परमोरा शुरू की थी.71 वें स्वतंत्रता दिवस पर अहिंसा सर्किल पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में रैना सारण और आज़ाद सिंह राठौड़ ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।तत्पश्चात ध्वज फहराया।इस अवसर पर ग्रुप सदस्य चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,मदन  बारूपाल,नरेंद्र खत्री,छोटू सिंह पंवार ,रमेश सिंह इन्दा,छोटू सिंह पंवार,दिग्विजय सिंह चुली,भुवनेश शर्मा,जय परमार,मनीष जैन,अशोक मंगस,विरमाराम ,मुकेश जैन अमन , बलबीर माली, सहित पुलिकर्मी और आम नागरिक बड़ी तादाद में शिरकत की।इस अवसर पर शहीद की वीरांगना रैना सारण ने कहा कि सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण से आम नागरिकों में राष्ट्र भक्ति का जज्बा जागेगा।उन्होंने कहा कि देश बदलाव में दौर में है।युवाओ को आगे आकर देश हित के लिए आगे आना होगा।उन्होंने कहा कि भारत चीन और पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए युवा जज्बे की देश को जरूरत हैं।उन्होंने युवाओ से अपील की की सोसल मीडिया में नकारात्मक पोज़त दल देश और जवानों को हतोत्साहित नही करें।इस वक़्त देश की सेना को आपके जज्बे की जरूरत हैं।सेना का मनोबल बनाये तोड़े नही।आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि युवा सोच देश मे बदलाव लाएगी।देश के प्रति आपकी भी जिम्मीदरी है।युवाओ को देश के प्रति सोच   सकारात्मक रखे।।राष्ट्र को आगे बढ़ाने में सहयोग करे।

*!इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने शहीद की वीरांगना का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।*

जालोर में ऊर्जा राज्य मंत्राी ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहरण जिले में उत्साह व उमंग के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया



जालोर में ऊर्जा राज्य मंत्राी ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहरण

जिले में उत्साह व उमंग के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया

जालोर, 15 अगस्त। 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह जालोर जिले मंे उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय जालोर स्टेडियम मंें सम्पन्न हुआ जहां राज्य के ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया।

स्वाधीनता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह मेें मंत्राी पुष्पेन्द्रसिंह ने जालोर स्टेडियम में परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर कैलाशदान के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, जिला कलक्टर एल.एन.सोनी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, पूर्व मंत्राी जोगेश्वर गर्ग, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, उप वन संरक्षक अनिता उपस्थित थे। समारोेह में महामहिम राज्यपाल का आम जनता के नाम संन्देश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने किया। जालोर नगर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयांे के छात्रा-छात्राआंे ने आकर्षक व्यायाम की प्रस्तुती की। तत्पश्चात् स्काउट के छात्रा-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पिरामिडों का प्रदर्शन किया ।

समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह ने स्वाधीनता दिवस पर उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए स्वाधीनता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों का स्मरण करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गये जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में बताया वहीं उपस्थित आम लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा संचालित कार्यो में सहभागी बनकर राज्य को विकास के पथ पर आगे बढाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 50 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। समारोह में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गैर नृत्यकों ने परम्परागत वेश-भूषा में गैर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुती दी जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने सेल्फी से होने वाले नुकसानों के बारे में अपनी आकर्षक प्रस्तुती देकर सर्वाधिक दाद बटौरी।

समारोह में जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, जालोर प्रधान सुश्री संतोष कुमारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया, जालोर उपखड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी गण एवम् नागरिक उपस्थित थे।

मुख्य समारोह से पूर्व जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया तथा पुलिस गारद की सलामी लीे। इस अवसर पर कलेक्टेªट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट परिसर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने ध्वजारोहण किया जबकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने, जिला परिषद भवन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने, उपखण्ड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने, तहसील कार्यालय पर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, जिला अभिभाषक कार्यालय पर अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने एवं पेंशनर कार्यालय पर धनराज दवे ने ध्वजारोहण किया। मध्यांह में बालीबाल व क्रिकेट मैच भी आयोजित किए गयें।

----000---

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह




स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने किया ध्वजारोहण

सराहनीय सेवाओं के लिए 22 लोगों को दिए प्रशस्ति-पत्र


जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 15 अगस्त, 2017 को 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातः कालीन मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खडी होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर हुकमसिंह भाटी के नेतृत्व में पहली बार परेड में शामिल हुई सीमा सुरक्षा बल की टूकड़ी के साथ ही राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस.की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।

मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 22 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री , नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह ,जिला कलक्टर कैलाष चन्द , जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीष ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, पूर्ण कालीक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल , उपसभापति रमेष जीनगर,पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला , पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन , समाजसेवी जुगल किषोर व्यास, के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित थे।

स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती मेघवाल ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली। महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन।

राज्यपाल सन्देश का पठन

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पुलिस बैण्ड की मधूर धूनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार बालिकाओं द्वारा कमल की पंखूड़ियों के बीच प्रकट हुई भारतमाता का दृश्य बहुत ही आकर्षक रहा।

नए भारत का संकल्प की शपथ दिलाई

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती मेघवाल ने समारोह में सभी सम्भागियों को ’’नये भारत का संकल्प ’’ की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लेते है कि वर्ष 2022 तक नए भारत का निर्माण करेंगे इसके साथ ही संकल्प लेते है कि स्वच्छ , गरीबी मुक्त ,भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त ,सम्प्रदायवाद मुक्त ,जातिवाद मुक्त भारत का निर्माण करेंगे एवं नये भारत के निर्माण के अपने इस संकल्प की सिद्धि के लिये हम सब मन और कर्म से जुट जाएगें।

स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण , शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती

इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए संजीव पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। वहीं सेवा ही उनकी ड्यूटी हैं से ओतप्रोत आपातकाल में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को कैसे उपचार के लिए ले जाया जाता हैं उसकी भी संजीव प्रस्तुती दी। समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं के साथ ही पहली बार नवाचार के रुप में स्वामी विवेकानंद माॅडल उच्च माध्यमिक विद्यालय ,सैन्टपाॅल ,मिषन स्कूल की छात्राओं ने अनेकता में एकता सांस्कृतिक समागम के रुप में राजस्थानी, गुजराती एवं हरियाणवी लोक संस्कृतिक आधारित गीतों पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे सभी दर्षकों ने सराहा वहीं बालिकाओं ने घूमर नृत्य की भी शानदार प्रस्तुती की





लेजियम एवं डम्बलस का कार्यक्रम भी रहा आकर्षक

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस एवं घोष वादन की प्रस्तुति की गई जो बहुत ही आकर्षक रही।

जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया स्वाधीनता दिवस

जिले में 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह ध्वजारोहण के साथ ही समारोह पूर्वक मनाया गया।

ये थे उपस्थित

समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, उप वन संरक्षक अनुप के आर, उपायुक्त उप निवेषन मोहनदान रतनू, कोषाधिकारी जसराज चैहान, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, आयुक्त नगर परिषद झब्बरसिंह के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थें। समारोह का अवलोकन विदेषी मेहमानों ने भी किया। पूरा मैदान दर्षको से खचाखच भरा था एवं सभी कार्यक्रमों को उन्होंने उत्साह के साथ देखा।

---000---

उद्घोषकों ने स्वाधीनता दिवस समारोह का समा बान्धा

जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अत्यन्त रौचक एवं आकर्षक शैली में कमैंन्ट्री कर उद्घौषकों ने समारोह में समा बान्ध दी। इस अवसर पर व्याख्याता बराईदीन सांवरा, रंगकर्मी विजय बल्लाणी, ने औजस्वी वाणी में कमेन्ट्री।

---000---



जिला कलक्टर मीना ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

जैसलमेर, 15 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। जिला कलक्टर मीना ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।

ध्वजारोहण के अवसर पर उपखंड अधिकारी हसंमुख कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीना, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, कोषाधिकारी जसराज चैहान, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा, उपनिदेषक सूचना प्रौद्योगिकी हरिषंकर अग्रवाल. के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

-----000-----



पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण

जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

ध्वजारौहण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे के साथ ही पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।



जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री भाटी ने किया जिला न्यायालय पर ध्वजारोहण

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष मदनलाल भाटी ने जिला न्यायालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल, न्यायिक मजिस्टेªट प्रवीण चैहान के साथ ही अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कार्मिक उपस्थित थे।



जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद भवन पर किया ध्वजारोहण

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी को हार्दिक बधाई दी। ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रसाद मीणा के साथ ही जिला परिषद के अधिकारी एवं कार्मिकगण भी मौजूद थे।





सभापति श्रीमती कवित खत्री ने नगरपरिषद कार्यालय में किया ध्वजारोहण

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगरपरिषद कार्यालय में सभापति श्रीमती कविता खत्री ने ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी।

इस अवसर पर नगरपरिषद के आयुक्त झब्बरसिंह चैहान, उपसभापति रमेष जीनगर, पार्षदगण एवं नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।



नगर विकास न्यास अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह ने किया ध्वजारोहण

71वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर विकास न्यास, जैसलमेर के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह द्वारा नगर विकास न्यास कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर न्यास सचिव अषोक कुमार असीजा, अधिषाषी अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, समस्त कर्मचारीगण एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण व कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक भुराराम, शिवनारायण, शंकरलाल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को अल्पाहार वितरित किया।

------000-----

जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी गुरूवार को जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें

जैसलमेर, 15 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजस्व उप निवेषन, सैनिक कल्याण एवं पूर्नवास मंत्री श्री अमराराम चैधरी दो दिवसीय यात्रा पर 16 अगस्त को रामदेवरा एवं 17 अगस्त जैसलमेर आएगें। वे 16 अगस्त को दोपहर 1 बजे रामदेवरा पंहुचेगें एवं वहां बाबा रामसा पीर की समाधी के दर्षन करेगें वे वहां से सांय जैसलमेर पहंुचेगें एवं रात्रि विश्राम जैसलमेर करेगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरूवार, 17 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें एवं वे बैठक में राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के साथ ही विभिन्न विकास की गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा करेगें। उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति के साथ आवष्यक रूप से बैठक में उपस्थित होवें । उन्होंनंे उपखण्ड अधिकारी पोकरण व रामदेवरा को प्रभारी मंत्री की यात्रा के दौरान प्राॅटोकाॅल का दायित्व सौंपा है।

------000-----





अजमेर, 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा राज्य मंत्राी ने झण्ड़ारोहण किया




अजमेर, 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह

जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा राज्य मंत्राी ने झण्ड़ारोहण किया

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 141 व्यक्तियों को किया सम्मानित


अजमेर, 15 अगस्त। अजमेर जिला मुख्यालय पर 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया गया जहां शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा 141 व्यक्तियों को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने किया।

समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हम सभी संकल्प ले कि स्वतंत्राता की बलिवेदी पर शीश चढ़ाने वालों भारतीय संतानों के सपनो को साकार करने में कोई कसर नही छोड़ेगे। उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्राी लोकप्रिय सांसद सांवरलाल जाट को लोकतन्त्रा का सजग प्रहरी बताया। वे जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए अंतिम सांस तक किसानों की आवाज उठाते रहे।

उन्होंने कहा कि हम यह संकल्प करे कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन के उद्देश्यों के अनुकूल अन्त्योदय के सिद्धांत अनुसार गरीबों के कल्याण हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। हम सभी उनकी स्मृति में यह वर्ष “गरीब कल्याण वर्ष“ के रूप में मना रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने संकल्प से सिद्धि का मंत्रा हमे दिया है। इस दिवस को “संकल्प दिवस“ के रूप में मानते हुए 9 अगस्त 1942 के अंगे्रजों भारत छोड़ो की 75 वर्ष पूरे होने पर आज गदंगी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, साम्प्रदायिकता, आंतकवाद के विरूद्ध भारत छोड़ो आंदोलन चलाना होगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रण लें। यह लक्ष्य आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक 2022 तक पूरा करेंगे। प्रधानमंत्राी श्री मोदी करेगे या मरेंगे की तर्ज पर करेंगे और करके रहेंगे का नारा दिया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान इस समय विकास की नई करवट ले रहा है। मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में एक नया राजस्थान निर्मित हो रहा है। शिक्षा, आर्थिक ़क्षेत्रा, औद्योगिक क्षेत्रा प्रशासन में पारदर्शिता, जल संरक्षण, चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्रा में राजस्थान देश का राॅल माॅडल बनता जा रहा है। हाल ही में फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन के जरिए राजस्थान के प्रयास सुदूर देशों तक पहुंचे है। इसकी देश के व विदेश के शिक्षाविदों ने सराहना की है। परीक्षा परिणाम तथा नामांकन के साथ -साथ विद्यादान कोष, अक्षम पेटिका, ज्ञानसंकल्प पोर्टल के प्रयास अपने आप में अनूठे हैं। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि पूरा अजमेर जिला विकास का आज नया अध्याय लिख रहा है। स्मार्ट सिटी, हृदय योजना, अमृत योजना, प्रसाद योजना से करोड़ो के विकास कार्य हो रहे है। आनासागर के चारो ओर पाथवे, महाराणा प्रताप स्मारक, सुभाष उद्यान का कायाकल्प, झलकारी बाई स्मारक, नगर वन उद्यान, विज्ञान उद्यान, पासपोर्ट का केन्द्र, नया बाजार में बना रहा पार्किग, माकड़वाली में माॅडल स्कूल, कबड्डी अकेडमी का डे बोर्डिग केन्द्र, हमारे आराध्य श्रीजी महाराज के नाम पर सलेमाबाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण कर उनके पावन चरणों में श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्राी की मंशा के अनुसार हैप्पी इंडेक्स में वृद्धि हो तथा सभी सुखी हो स्वस्थ रहे खुशहाल जीवन बिताए। इसी से सबका साथ और सबका विकास होगा।



परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

स्वाधीनता दिवस समारोह में परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट के परेड कमांडर संचित निरीक्षक श्री सुरेश कुमार डाबरिया थे। हाड़ी रानी बटालियन ने उप निरीक्षक श्री कन्हैयालाल, राजस्थान पुलिस प्लाटून ने श्री ओम प्रकाश एवं श्रीमती प्रीति रत्नू, राजकीय रेलवे पुलिस ने श्री राधेश्याम, होम गार्ड प्लाटून ने प्लाटून कमांडर श्री भंवर सिंह भाटी एवं श्री ओम प्रकाश राजकीय महाविद्यालय एनसीसी ने श्री विकास गौरा, राजकीय महाविद्यालय राज नेवल प्लाटून ने श्री रामावतार चैधरी, राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल ने श्री देवेन्द्र मदियान, हरी सुन्दर बालिका विद्यालय स्काउट ने सुरी भावना परिहार तथा राजकीय ओसवाल स्कूल स्काउट ने मौहम्मद शहनवाज के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। परेड में राजस्थान पुलिस प्रथम, हाडी रानी बटालियन द्वितीय तथा रेलवे पुलिस तृतीय स्थान पर रही।

इसी प्रकार 8 बैण्ड समूहों ने अपने कौमी तराने प्रस्तुत किए। इसमें केन्द्रीय पुलिस बल का बैण्ड प्रथम, सेंट स्टीफन का द्वितीय तथा हरी सुन्दर बालिका का तृतीय स्थान पर रहा। केन्द्रीय पुलिस बल ने श्री थम बहादुर राजस्थान पुलिस ने श्री योगेन्द्र, सोफिया स्कूल ने सिमरन चिश्ती, सेंट स्टीफन स्कूल ने सोमेश रामरखयानी, हरी सुन्दर बालिका स्कूल ने हर्षा सोनी, सेंट पाॅल स्कूल ने अविशा भटनागर, गुरूकुल स्कूल ने चेष्टा भाटी तथा एचकेएच स्कूल ने सुन्दर लाल के नेतृत्व में बैण्ड वादन प्रस्तुत किया।

समारोह मंे जिले के 8 विद्यालयों की लगभग 230 छात्राओं ने सामूहिक गीत नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने सर पर हिमालय का छत्रा है ........ देश नहीं ऐसा अन्यत्रा है......गीत पर मनोरम नृत्य से सबका मन मोह लिया। नृत्य में एक लय के साथ थिरकते कदमों तथा सधे हुए हाथों से तिरंगे के साथ सैल्यूट किया।

व्यायाम प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र

स्वाधीनता दिवस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों का व्यायाम प्रदर्शन सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। योग व व्यायाम प्रशिक्षक श्री यतीन्द्र शास्त्राी के नेतृत्व में पतंजलि योग सेवा समिति, आर्य वीर दल तथा आर्य वीरांगना दल ने रस्सी पर व्यायाम आदि का प्रदर्शन किया। युवाओं के प्रदर्शन देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।




घुड़सवारी के करतब रहे रोमांचक

समारोह में घुड़सवारी के रोमांचक करतबों ने लोगों का मन मोह लिया। पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डाॅ. प्रवीण परिहार के नेतृत्व में घूड़सवारी के नायाब प्रदर्शन हुए। इसमें बादल, बिजली, वर्षा, केसर, तुषार, गजराज, करण तथा कंचन नामक अश्वों ने अपनी प्रस्तुति दी। इनके करतबों में व्यक्तिगत टेंट पैगिंग, ट्रीपल पैगिंग, फाॅयर जम्पिंग, फास्ट ग्लोपिंग स्पीड तथा स्टेण्डिंग सैल्यूट शामिल थे। प्रदर्शन में पुलिस लाइन, संस्कृति स्कूल, रेयान इन्ट्रनेशनल स्कूल, डीएवी स्कूल तथा डाॅ. नवीन परिहार ने सहयोग प्रदान किया।

इस मौके पर शिक्षा विभाग के छात्रा छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन का किया गया। सामूहिक व्यायाम में विद्यार्थियों ने विभिन्न मुद्राओं तथा फर स्टीक के उपयोग से इसे आकर्षक रूप प्रदान किया।

स्वतंत्राता सैनानियों का अभिनन्दन

स्वतंत्राता दिवस समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने जिले के स्वतंत्राता सैनानियों एवं उनके परिजनों का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इनमें श्रवण लाल प्रजापति, ईसर सिंह बेदी, शोभाराम गहरवार, जानकी गोकलानी, कटोरी देवी, जानकी देवी, ताहीरा, लेखा गुप्ता, रामकली, चम्पा देवी के साथ-साथ वीरांगना नारी श्रीमती मदीना बानो एवं पूर्व सैनिक श्री हाजी रूस्तम खान शामिल थे।

इस मौके पर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर श्री संपत सांखला, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत, कर बोर्ड चेयरमेन श्री वी. श्रीनिवास, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, अरविंद कुमार सेंगवा सहित प्रो. बी.पी.सारस्वत एवं अरविंद यादव उपस्थित थे।







सहायक जन सम्पर्क अधिकारी श्री गुर्जर सम्मानित

अजमेर, 15 अगस्त। सहायक जन सम्पर्क अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह गुर्जर को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।

श्री गुर्जर को पटेल मैदान में आयोजित समारोह में राजकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार -प्रसार में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उन्हें शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया।







शहीद स्मारक पर शहीदों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

अजमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने मुख्य समारोह से पूर्व शहीद स्मारक जाकर शहीदों को याद किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस मौके पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, उप महापौर श्री संपत सांखला, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण ने भी इस मौके पर पुष्प चक्र अर्पित किये।




अनेक स्थानों पर हुआ झण्डारोहण

अजमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक स्थानों पर झण्डारोहण हुआ।

स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने, संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं निवास पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा ने, जिला कलक्टर कार्यालय एवं निवास पर जिला कलक्टर श्री गौरव गौयल ने , जिला परिषद में जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक श्री एम.आर. विश्नोई ने, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय सूचना केन्द्र पर उप निदेशक ( जन सम्पर्क ) श्री महेश चन्द्र शर्मा ने झण्डारोहण किया।