स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने किया ध्वजारोहण
सराहनीय सेवाओं के लिए 22 लोगों को दिए प्रशस्ति-पत्र
जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 15 अगस्त, 2017 को 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातः कालीन मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खडी होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर हुकमसिंह भाटी के नेतृत्व में पहली बार परेड में शामिल हुई सीमा सुरक्षा बल की टूकड़ी के साथ ही राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस.की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।
मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 22 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री , नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह ,जिला कलक्टर कैलाष चन्द , जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीष ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, पूर्ण कालीक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल , उपसभापति रमेष जीनगर,पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला , पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन , समाजसेवी जुगल किषोर व्यास, के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित थे।
स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती मेघवाल ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली। महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन।
राज्यपाल सन्देश का पठन
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पुलिस बैण्ड की मधूर धूनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार बालिकाओं द्वारा कमल की पंखूड़ियों के बीच प्रकट हुई भारतमाता का दृश्य बहुत ही आकर्षक रहा।
नए भारत का संकल्प की शपथ दिलाई
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती मेघवाल ने समारोह में सभी सम्भागियों को ’’नये भारत का संकल्प ’’ की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लेते है कि वर्ष 2022 तक नए भारत का निर्माण करेंगे इसके साथ ही संकल्प लेते है कि स्वच्छ , गरीबी मुक्त ,भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त ,सम्प्रदायवाद मुक्त ,जातिवाद मुक्त भारत का निर्माण करेंगे एवं नये भारत के निर्माण के अपने इस संकल्प की सिद्धि के लिये हम सब मन और कर्म से जुट जाएगें।
स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण , शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती
इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए संजीव पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। वहीं सेवा ही उनकी ड्यूटी हैं से ओतप्रोत आपातकाल में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को कैसे उपचार के लिए ले जाया जाता हैं उसकी भी संजीव प्रस्तुती दी। समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं के साथ ही पहली बार नवाचार के रुप में स्वामी विवेकानंद माॅडल उच्च माध्यमिक विद्यालय ,सैन्टपाॅल ,मिषन स्कूल की छात्राओं ने अनेकता में एकता सांस्कृतिक समागम के रुप में राजस्थानी, गुजराती एवं हरियाणवी लोक संस्कृतिक आधारित गीतों पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे सभी दर्षकों ने सराहा वहीं बालिकाओं ने घूमर नृत्य की भी शानदार प्रस्तुती की
लेजियम एवं डम्बलस का कार्यक्रम भी रहा आकर्षक
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस एवं घोष वादन की प्रस्तुति की गई जो बहुत ही आकर्षक रही।
जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया स्वाधीनता दिवस
जिले में 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह ध्वजारोहण के साथ ही समारोह पूर्वक मनाया गया।
ये थे उपस्थित
समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, उप वन संरक्षक अनुप के आर, उपायुक्त उप निवेषन मोहनदान रतनू, कोषाधिकारी जसराज चैहान, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, आयुक्त नगर परिषद झब्बरसिंह के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थें। समारोह का अवलोकन विदेषी मेहमानों ने भी किया। पूरा मैदान दर्षको से खचाखच भरा था एवं सभी कार्यक्रमों को उन्होंने उत्साह के साथ देखा।
---000---
उद्घोषकों ने स्वाधीनता दिवस समारोह का समा बान्धा
जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अत्यन्त रौचक एवं आकर्षक शैली में कमैंन्ट्री कर उद्घौषकों ने समारोह में समा बान्ध दी। इस अवसर पर व्याख्याता बराईदीन सांवरा, रंगकर्मी विजय बल्लाणी, ने औजस्वी वाणी में कमेन्ट्री।
---000---
जिला कलक्टर मीना ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण
जैसलमेर, 15 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। जिला कलक्टर मीना ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।
ध्वजारोहण के अवसर पर उपखंड अधिकारी हसंमुख कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीना, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, कोषाधिकारी जसराज चैहान, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा, उपनिदेषक सूचना प्रौद्योगिकी हरिषंकर अग्रवाल. के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
-----000-----
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण
जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
ध्वजारौहण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे के साथ ही पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री भाटी ने किया जिला न्यायालय पर ध्वजारोहण
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष मदनलाल भाटी ने जिला न्यायालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल, न्यायिक मजिस्टेªट प्रवीण चैहान के साथ ही अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कार्मिक उपस्थित थे।
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद भवन पर किया ध्वजारोहण
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी को हार्दिक बधाई दी। ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रसाद मीणा के साथ ही जिला परिषद के अधिकारी एवं कार्मिकगण भी मौजूद थे।
सभापति श्रीमती कवित खत्री ने नगरपरिषद कार्यालय में किया ध्वजारोहण
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगरपरिषद कार्यालय में सभापति श्रीमती कविता खत्री ने ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी।
इस अवसर पर नगरपरिषद के आयुक्त झब्बरसिंह चैहान, उपसभापति रमेष जीनगर, पार्षदगण एवं नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
नगर विकास न्यास अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह ने किया ध्वजारोहण
71वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर विकास न्यास, जैसलमेर के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह द्वारा नगर विकास न्यास कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर न्यास सचिव अषोक कुमार असीजा, अधिषाषी अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, समस्त कर्मचारीगण एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण व कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक भुराराम, शिवनारायण, शंकरलाल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को अल्पाहार वितरित किया।
------000-----
जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी गुरूवार को जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें
जैसलमेर, 15 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजस्व उप निवेषन, सैनिक कल्याण एवं पूर्नवास मंत्री श्री अमराराम चैधरी दो दिवसीय यात्रा पर 16 अगस्त को रामदेवरा एवं 17 अगस्त जैसलमेर आएगें। वे 16 अगस्त को दोपहर 1 बजे रामदेवरा पंहुचेगें एवं वहां बाबा रामसा पीर की समाधी के दर्षन करेगें वे वहां से सांय जैसलमेर पहंुचेगें एवं रात्रि विश्राम जैसलमेर करेगें।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरूवार, 17 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें एवं वे बैठक में राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के साथ ही विभिन्न विकास की गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा करेगें। उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति के साथ आवष्यक रूप से बैठक में उपस्थित होवें । उन्होंनंे उपखण्ड अधिकारी पोकरण व रामदेवरा को प्रभारी मंत्री की यात्रा के दौरान प्राॅटोकाॅल का दायित्व सौंपा है।
------000-----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें