शनिवार, 12 अगस्त 2017

जालोर जिला कलक्टर ने लिया फाइनल परेड रिहर्सल व अन्य तैयारियों का जायजा



जालोर जिला कलक्टर ने लिया फाइनल परेड रिहर्सल व अन्य तैयारियों का जायजा
जालोर 12 अगस्त। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने शनिवार को सवेरे शाह गेनाजी पूंजाजी स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए फाइनल परेड रिहर्सल व अन्य तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने खुली सफेद जिप्सी में सवार होकर फाइनल परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर तैयारियों को बारीकी से जाना। उन्होंने समारोह के लिए लगाये जा रहे टेन्ट, बैठक व्यवस्था एवं अन्य सभी तैयारियों की जानकारी ली । कलक्टर ने समारोह की तैयारियों के प्रति संतोष जताते हुए अधिकारियों व निर्देशकों को कार्यक्रम को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए जरूरी सुझाव व निर्देश दिए। अतिविशिष्ट मेहमानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कलक्टर सोनी ने अतिथियों के प्रोटोकाॅल का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि एवं अन्य विशेष मेहमानों के लिए नियत स्थानों पर नाम चस्पा कर दें तथा उनके साथ आने वाले मेहमानों के लिए पिछली पंक्तियों में स्थान सुरक्षित रखें। आगे की पंक्तियों में पहले से तय अतिथियों को प्रोटोकाॅल के अनुसार बैठाने की व्यवस्था की जाये।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, जालोर पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

’’ शहर जैसलमेर मे लगातार हो रही है बिना नम्बरी, बिना हेलमेट एवं ऑवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही ।

’’ शहर जैसलमेर मे लगातार हो रही है बिना नम्बरी, बिना हेलमेट एवं ऑवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही ।

 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में शहर जैसलमेर में प्रभारी यातायात शाखा भाखरराम के नेतृत्व में लगातार बिना नम्बरी, बिना हेलमेट एवं ऑवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही भारी कार्यवाही की जा रही है। पिछले माह के प्रारम्भ से आज दिन तक यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए 147 बिना नम्बरी वाहनों के खिलाफ, 779 बिना हेलमेट वाहन चालकों के खिलाफ, 112 ऑवर लोड वाहनों के खिलाफ एवं 39 तेजगति से वहां चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई तथा उक्त कार्यवाही लगातार जारी है। आगे भी जारी रहेगी। 

समस्त नगरवासियो से अपील है कि यातायात नियमो का पालन करे तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का हर सम्भव सहयोग करे। पुलिस लगातार बिना नम्बरी एवं बिना हेलमेट वाहन चालकों पर अपनी लगातार नजर रखे हुए है तथा ऐसे वाहनों एवं वहां चालकों की धड़पकड़ जारी है।

जैसलमेर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा प्रदान करने पर मोहनसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस पदक से होंगे समानित

जैसलमेर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा प्रदान करने पर मोहनसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस पदक से होंगे समानित

सवाईमानसिंह स्टेडियम जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया जायेगा समानित

जिले में कई सालों के बाद पुलिस पदक प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव ने बताया कि:- कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के रीडर के रूप में अपनी सेवा दे रहे मोहनसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस पुत्र श्री मूलसिंह भाटी को उनकी पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए सवाईमानसिंह स्टेडियम जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पुलिस पदक से समानित किया जायेगा।

जिला पुलिस जैसलमेर में यह पदक विगत कई वर्षों के लंबे अंतराल के बाद श्री भाटी को प्रदान किया गया है। जो जैसलमेर पुलिस के लिये गौरव का विषय है।

इससे पूर्व भी श्री मोहनसिंह भाटी स उ नि को पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा के कारण उत्तम सेवा चिन्ह, अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं सर्वोत्तम सेवा चिन्ह से भी समानित किया जा चुका है।









अजमेर विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ जिला कलक्टर डाॅ. सोनी हुए सम्मानित



अजमेर  विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ जिला कलक्टर डाॅ. सोनी हुए सम्मानित
अजमेर 12 अगस्त। विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ के जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को ई-ज्ञान केन्द्र नवाचार के लिए नई दिल्ली के ली मैरेडियन होटल में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।

10वें विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ को ई-ज्ञान केन्द्र नवाचार के लिए अवार्ड प्रदान किया गया है। नामी शिक्षाविद¨ं और शिक्षामंत्रिय¨ं ने इस सम्मेलन म­ भाग लिया था। श्रीलंका के शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वीएस राधाकृष्णन ने यह अर्वाड झालावाड़ कलक्टर ड¦. जितेन्द्र कुमार स¨नी क¨ प्रदान किया।

डाॅ स¨नी क¨ ट्राॅफी भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्राी श्री फग्गन सिंह कुलास्ते तथा शिक्षा विकास, ज्ञान एवं मानव संसाधन विकास प्राधिकरण, दुबई की कार्यकारी निदेशक कलथूम अल बलूनी ने प्रदान की। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 21 जुलाई 2016 क¨ यह ई-ज्ञान केन्द्र लांच किया था। इस नवाचार क¨ प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र म¨दी द्वारा सिविल स£वस डे 2017 पर जारी पुस्तक न्यू बिगनिंग म­ भी शामिल किया गया था। तेलंगाना सरकार ने इस नवाचार के लिए फरवरी 2017 में उन्हें लिडरशिप अवार्ड भी प्रदान किया था।

BF ने प्रेमिका के पति को दी ऐसी मौत, फोन पर बताया मैंने तेरा सुहाग उजाड़ा

BF ने प्रेमिका के पति को दी ऐसी मौत, फोन पर बताया मैंने तेरा सुहाग उजाड़ा


जयपुर.प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले प्रेमी को कोर्ट ने शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोनों के अवैध संबंधों का पता लगने पर पति ने पत्नी को टोकना शुरू कर दिया था। प्रेमी ने प्रेमिका से मुलाकात जारी रखने के लिए पति की हत्या की थी। जिस प्रेमिका से मिलने के लिए उसने हत्या की, उसी प्रेमिका ने हत्यारे के खिलाफ अब कोर्ट में गवाही दी।

फोन पर बताया कि तेरा सुहाग उजाड़ दिया मैंने

- आरोपी लोहरचा ने विमला को फोन कर बताया था कि उसका पति शराब के नशे में बेसुध पड़ा है।

- अगले दिन फिर से फोन कर विमला को बताया कि उसने गोकुल को रास्ते से हटा दिया है। अब दोनों मिल सकेंगे।

- घटना के सामने आने के बाद विमला ने लोहरचा के खिलाफ यह बयान कोर्ट में दिए।

- एडीजे काेर्ट संख्या पांच के न्यायाधीश पंकज नरूका ने आरोपी को परिस्थिती जन्य साक्ष्य के आधार पर दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

- मामले की सुनवाई के दौरान 19 लोगों ने गवाही दी।

कुएं में डाल दी थी लाश

- मोती लाल रैगर ने एफआईआर दर्ज कराई कि उसका भाई गोकुल रैगर दो दिन से लापता था।

- गोकुल की किसी ने हत्या कर सुनसान इलाके के कुएं में शव डाल दिया। जहां से बदबू आने लोगों को कुएं में शव होने की जानकारी मिली।