गुरुवार, 23 मार्च 2017

बाड़मेर पुलिस अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद


बाड़मेर पुलिस अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री रूपाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सुरा चारणान में मुलजिम करणसिंह पुत्र नाथुसिंह जाति राजपूत निवासी सुरा चारणान के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 7 कार्टुन बीयर व 40 पव्वे धुमर के बरामद कर प्रकरण संख्या 24 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बीजराड़:- श्री पर्वतसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद भोजारिया में मुलजिम कुष्टाराम पुत्र धमुराम जाति मेगवाल निवासी भोजारिया के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 5 बोतल हथकडी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 12 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री मनीष सोनी उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा महादेव मोटर बाडी वक्र्स बाड़मेर के पास में मुलजिम नगाराम पुत्र सताराम जाति जाट निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 25 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 108 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री गोतमदास हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा थार हाॅस्पीटल बाड़मेर के पास में मुलजिम जसाराम पुत्र जुगताराम जाति जाट निवासी षिवकर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 25 पव्वे देषी मदीरा शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 109 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना षिव़:- श्री मोहनलाल उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद मुहडो की ढाणी में मुलजिम तेजसिंह पुत्र शेरसिंह जाति राजपूत निवासी मुहडो की ढाणी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 2 लीटर हथकढी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 38 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदऱ:- श्री घ्रवप्रसाद उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद षिवनगर बाड़मेर के पास मुलजिम देवीसिंह पुत्र महेषसिंह जाति राजपूत निवासी विष्णुकाॅलोनी बाड़मेर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 51 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदऱ:- श्री सांवलराम हैड कानि. 265 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद षिवनगर बाड़मेर के पास मुलजिम रामसिंह पुत्र लुणसिंह जाति राजपूत निवासी बाड़मेर आगोर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 10 बोतल बीयर व 1 बोतल वोडका शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 52 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदऱ:- श्री लाधुराम हैड कानि. 79 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद जस्साराम की प्याउ के पास मुलजिम कानाराम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी जस्साराम की प्याउ के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 53 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कल्याणपुऱ:- श्री तगाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद तिायिंगड़ी के पास मुलजिम तेजाराम पुत्र चैथाराम जाति गवारिया निवासी तिरसिंगड़ी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 16 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

अवैध मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना बालोतरा़:- श्री जगदीष सियाग उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद जसोल रोड़ बालोतरा के पास मुलजिम शफी मोहम्मद पुत्र श्री रमजूखां जाति मुसलमान निवासी रेबारियो का टांका बालोतरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 50 ग्राम अफिम का दुध बरामद कर प्रकरण संख्या 107 दिनांक 22.03.17 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




अजमेर खादी बोर्ड अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षा



अजमेर खादी बोर्ड अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षा
अजमेर, 23 मार्च। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर ने गुरूवार को जिला उद्योग केन्द्र में विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री सी.बी.नवल ने विभाग की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा के दौरान रोजगार वृद्धि पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, श्रमिकों का बीमा, आर्टिजन परिचय पत्रा, पावरलूम ईकाइयों का निरीक्षण, बुनकरों की हथकरघा योजनाएं, हस्तशिल्पियों के लिए विपणन प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पात्रा व्यक्तियों को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में लक्ष्यों से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने पर अजमेर उद्योग केन्द्र के कार्यों की सराहना की। जिले में कुम्हारी का कार्य करने वाले दस्तकारों को हस्तचालित चाक के स्थान पर विद्युत चालित चाक उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक सर्व करने के निर्देश दिए। इससे नाम मात्रा की राशि से दस्तकारों को विद्युत चालित चाक उपलब्ध होने से उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।

श्री बडगूजर ने संभाग खादी अधिकारी को पुष्कर स्थित खादी ग्रामोद्योग पर प्रशिक्षण केन्द्र के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।




अजमेर राजस्थान दिवस समारोह-2017

जिला स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन युवाओं ने दिखाया दमखम


अजमेर, 23 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत गुरूवार को जिला स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट पर पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीनदीप ब्ल्लग्गन ने मशाल को प्रज्ज्वलित कर हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। मशाल दौड़ कलेक्ट्रेट से रवाना होकर पुरानी आरपीएससी कार्यलय, जिला परिषद, सूचना केन्द्र, आगरा गेट, कोतवाली होते हुए राजकीय संग्रहालय पहुंची। मशाल दौड़ में ओलम्पियन जोरावर सिंह विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सिविल डिफेंस हाड़ीरानी बटालियन, महिला एवं बाल विकास की कार्यकर्ता सहित नगर निगम के आयुक्त श्री प्रियव्रत पंड्या, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह, पर्यटन विभाग के श्री रतनलाल तुनवाल सहित गणमान्य नागरिक, अधिकारी, मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

राजकीय संग्रहालय पहुंचने पर समस्त दलों को नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पंड्या एवं श्री अबु सूफियान चैहान ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि आगामी 25 मार्च को संभाग स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन होगा। जिसमें पूरे जोश के साथ सभी भाग लें। उन्होंने बताया कि अच्छे प्रदर्शन पर दलों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।




संभाग स्तरीय मशाल दौड़ में बैण्ड मलिकों की भी रहेगी सहभागिता
अजमेर, 23 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 25 मार्च को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय मशाल दौड़ में अजमेर शहर के बैण्ड मालिकों ने भी पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए जिला प्रशासन का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

सूचना केन्द्र में इस संबंध में गुरूवार सांय एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी तथा उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क श्री महेशचन्द्र शर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैण्ड मालिकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में राजस्थान दिवस पर अजमेर की संभाग स्तरीय मशाल दौड़ अपना विशिष्ट स्थान रखती है। जिसमें आमजन सहित विभिन्न संगठन भी अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते है। इसमें बैण्ड मालिकों ने भी अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैण्ड के दल द्वारा मशाल दौड़ के दौरान एवं पटेल स्टेडियम में संभागीय मशाल के निर्माण अवसर पर गाजे-बाजे के साथ सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बैठक में जितेन्द्र बैण्ड, प्रसिद्ध राजस्थान बैण्ड, मनोहर बैण्ड, कृष्णा बैण्ड, राहुल बैण्ड, सम्राट बैण्ड, जय अम्बे बैण्ड, संतोष बैण्ड, श्री राधे बैण्ड एवं महावीर दरबार बैण्ड के मालिक एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिन्हें मशाल दौड़ के दौरान विभिन्न टीमों के साथ लगाए जाने की जानकारी दी गई।




कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 23 मार्च। विभिन्न पर्वो पर कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि 29 मार्च को चेटीचण्ड, 4 अप्रेल को रामनवमी एवं 9 अप्रेल को महावीर जयन्ती के अवसर पर शहर के सदर कोतवाली, दरगाह, गंज, क्रिशच्यनगंज, सिविल लाइन थाना क्षेत्रा के लिए तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल एवं रामगंज, अलवर गेट, क्लाॅक टावर तथा आदर्श नगर थाना क्षेत्रा के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन पर्वों के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाशचन्द झंवर एव ंनायब तहसीलदार श्री महेश दत्त शर्मा, रिजर्व मजिस्ट्रेट होंगे।

अजमेर 805 वा उर्स पल्स पोलियो कार्यक्रम

 अजमेर 805 वा उर्स पल्स पोलियो कार्यक्रम  


विष्व स्वास्थ्य संगठन ने 1988 में पोलियो उन्मूलन के लिये कार्य नीती तैयार की। पोलियो के विषाणु तीन प्रकार के होते हैः- टाईप - च्1, च्2 व च्3 होते है। इन तीनो ही प्रकार से पक्षाघात (लकवा) होता है। सक्रमण व पक्षाघात शुरू होने में 10 से 21 दिन का समय लगता है। यह वाइरस मुख्यतः व्यक्ति से व्यक्ति को मल के माध्यम से फैलता है। संक्रमण के पष्चात एक माह अथवा एक माह से अधिक तक विषाणु (वाइरस) निरन्तर निकलते रहते है। कोई संक्रमित बच्चा अपने पडौस विषेषकर जहां स्वच्छता की कमी है सम्भवतः उन बच्चों को संक्रमित करता है जिन बच्चो को पोलियो का टीकाकरण नही किया गया है। 
भारत में 1995 में पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। जिसके अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एन.आई.डी.) व हाई रिस्क एरिया के लिये सब-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एस.एन.आई.डी.) के तहत पिलायी जाती है। 
विभिन्न एन.आई.डी, एस.एन.आई.डी. एवं सघन टीकाकरण के फलस्वरूप भारत में 13 जनवरी 2011 को अन्तिम पोलियो केस पोलियो वाइरस टाईप-च्1 हावडा, पष्चिम बंगाल में पाया गया था। इस प्रकार भारत में पोलियो उन्मूलन का प्रमाण-पत्र विष्व स्वास्थ्य संगठन से 27 मार्च 2014 को 

: गणगौर त्यौहार पर आज भी कायम है घुड़ला घुमाने की परम्परा.....

: गणगौर त्यौहार पर आज भी कायम है घुड़ला घुमाने की परम्परा.....

गणगौर के साथ घुड़ला लोक संस्कृति और जन मान्यता का हिस्सा बन गया है। म्हारो तेल बळे घी घाल घुडलो घूमे छै जी घूमे...। इस लोक गीत के पीछे निहितार्थ हमारी लोक संस्कृति और सामाजिक परम्पराओं को गणगौर के साथ घुड़ला इंगित करता है। बीकानेर में सूरज रोटे के उपवास के अगले दिन से घुड़ला निकाला जाता है।




लड़कियां घुड़ला लेकर अपने चाचा, ताऊ, और निकटतम परिजनों के घरों में जाती है। वहां गीत गाती हैं। इसके पीछे की दृष्टि यह है कि लड़की परिजनों को अहसास करवाती है कि मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी आप पर है। इस अवसर पर वे अपने रिश्तोंं को भी समझती है। घुड़ला उसी घर ले जाया जाता है जहां लडकी अपनी सुरक्षा समझती है।




पुराने शहर में घुड़ला घुमाने की परम्परा कायम है। समाज शा?ी सुधा आचार्य ने बताया कि घुडला घुमाने के पीछे समाज का मनोविज्ञान है। किवदंती है कि जोधपुर के पीपाड़ गांव में गणगौर की पूजा करती लडकियों को यौवन हमलावार घोड़ेल खां उठाकर ले गया। इन लडकियों को छुड़ाने के लिए तत्कालीन राजा ने उससे युद्ध किया।




इससे राजा का शरीर तीरोंं से बींध गया। राजा लड़कियों को छुडाकर ले आया। अब गणगौर के साथ घड़े में छेद करके दीपक रखा जाता है। इसे घुडैले के रूप में परिजनों के यहां यह संदेश देने के लिए घुमाया जाता है कि उनकी रक्षा की जिम्मेदारी परिजनों की है। लड़कियां गणगौर के साथ उनकी रक्षा करने वाले को प्रतीकात्मक दीपक की ज्योति के रूप में रखती है।




घुड़ला नृत्य
घुड़ले की कथा के साथ नृत्य भी शुरू हो गया है। घुड़ले को सिर पर रखकर महिला घुड़ला नृत्य करती है। इस नृत्य को कोमल कोठारी ने राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के मंच से अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। वैसे बीकानेर में भी मानसी सिंह पंवार सिर पर घुड़ला रखकर नृत्य करती है।




घुडले के गीत
बीकानेेर में लडकियां घुडेले के गीत गाती हुई समूह में घरों में जाती है। जब वे घरों के आगे गीत गाती है तो परिजन उपहार के रूप में घुड़ेले में रुपए डालते हैं। जब गणगौर की पूजा समाप्त हो जाती है तो गणगौर ससुराल चली जाती है और लड़किया आखिरी दिन पूजा करके इस एकत्रित राशि से सामूहिक भोज (गोठ) का आयोजन करती है।




यह पारिवारिक एवं सामाजिक रिश्तों की सनातन संस्कृति को सबल बनाती है। घुडैल के माध्यम से बहिन-बेटी के प्रति समाज में सनातन संस्कृति की जोत जलती रहने का संदेश दिया जाता है।

अजमेर।हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजत



अजमेर।हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजतहाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजत


राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के न्यायाधीश के. एस.आहलूवालिया ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 27 व 28 मार्च को होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा-2016 में बैठने के लिए करीब 250 अभ्यर्थियों को अनुमति प्रदान कर दी है।

इसी प्रकार समता आंदोलन मंच की ओर से भी एक अन्य याचिका विचाराधीन है। याचिका में सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों ने उन्हें भी एसबीसी की तर्ज पर पांच प्रतिशत आरक्षण अनुसार मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी है।

इस पर 24 मार्च को सुनवाई होगी। इन अभ्यर्थियों को यदि अदालत से अनुमति मिलती है तो आयोग को 500 से 600 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने की व्यवस्था करनी होगी।

आयोग का दावा है कि इसकी तैयारी कर ली गई है। आयोग अजमेर, जयपुर और जरूरत पडऩे पर जोधपुर में परीक्षा दिलवाएगा।