बŸाीसा नाला परियोजना को वन मंत्रालय से मंजूरी दी जायें - सांसद देवजी पटेलनई दिल्ली। 15 मार्च, 2017 बुधवार। जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा सत्र के दौरान बुधवार को सिरोही जिले में पेयजल हेतु प्रस्तावित बŸाीसा नाला परियोजना को शुरू करने के लिए वन विभाग की मंजूरी का मुद्दा उठाया।सांसद पटेल ने लोकसभा में नियम 377 के दौरान बताया कि सिरोही में प्रतिवर्ष वर्षा के घटते स्तर के कारण भूजल स्त्रोतों में कमी आ रही है। जिला मुख्यालय समेत गाॅवों के लोगों को पेयजल के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा हैं। इसके अलावा पानी के अभाव में मवेशियों की हालत भी खास्ता होती जा रही हैं। सिरोही जिले की पेयजल के लिए बŸाीसा नाला परियोजना प्रस्तावित है। परियोजना का प्रारम्भिक सर्वे कार्य हो चुका हैं। राज्य सरकार से इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है तथा मुख्यमंत्री ने दिनांक 29.07.2016 को शिलान्यास भी किया गया हैं। जिसके तहत परियोजना हेतु लगभग 577.40 मि.घ.फु. पानी उपलब्ध है। जिसमे से करीबन 500.40 मि.घ.फु. पानी का उपयोग किया जा सकता है। किन्तु इस परियोजना के कुल डूब क्षैत्र 158.02 हैक्टर भूमि में से 91.202 हैक्टर भूमि वन विभाग के अधिपत्य की भूमि हैं। इस संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनापत्ति हेतु प्रस्ताव भेजा गया जोकि प्रक्रियाधीन हैं। सांसद देवजी पटेल ने संसद के माध्यम से इस प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी दिलवाने का अनुरोध किया।
बाड़मेर बीपीएल परिवारों को पुरा खाद्यान्न नही दिये जाने पर दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निलम्बितबाड़मेर गोतम कुमार पुत्र श्री रिखबदास, उचित मूल्य दुकानदार कवास द्वितीय द्वारा एक बीपीएल उपभोक्ता को 30 किलोग्राम खाद्यान्न का ट्रांजेक्षन करते हुए उसे 15 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया एवं निर्धारित दर से अधिक राषि लिया जाना पाया गया। उक्त अनियमितताओं के मद्देनजर श्री गोतम कुमार को जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है। इसी प्रकार श्री वासुदेव पुत्र श्री वरिंगाराम उचित मूल्य दुकानदार भुणिया (अतिरिक्त) द्वारा बीपीएल उपभोक्ताओं को रसद सामग्री उपलब्ध न करवाते हुए उसके साथ दुरव्यवहार करने एवं पोष मषीन से जारी होने वाली पर्ची/रसीद नही देने के कारण उसको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित किया जाकर विभागीय प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देषित किया जाता है कि वे रसद सामग्री का वितरण पोष मषीन के माध्यम से ही शत्प्रतिषत करे तथा बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों को समस्त सदस्यों का खाद्यान्न उपलब्ध करवातें हुए प्रत्येक ट्रांजेक्षन की रसीद/पर्ची संबंधित उपभोक्ता को उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।
बाड़मेर विश्व उपभोक्ता दिवस पर लगी प्रदर्शनी, आज भी कर सकेंगे अवलोकनबाड़मेर, 15 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं रसद विभाग की ओर से बुधवार को सूचना केन्द्र मंे प्रदर्शनी प्रारंभ हुई। इसमंे उपभोक्ताआंे के अधिकारांे एवं सरकारी योजनाआंे के बारे मंे पोस्टर-बैनर के जरिए जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके अलावा काउंटर स्थापित कर आमजन को विभागीय योजनाआंे की जानकारी दी जा रही है। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे रसद विभाग की ओर से उपभोक्ताआंे को जागृत करने के लिए प्रदर्शनी गुरूवार को भी आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। बुधवार को जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी समेत कई अन्य अधिकारियांे ने प्रदर्शनी मंे उपस्थित रहकर विभागीय योजनाआंे की जानकारी दी। इस प्रदर्शनी मंे भामाशाह योजना बायोमेट्रिक्स पहचान, अन्नपूर्णा भंडार, जागो ग्राहक जागो, उपभोक्ताआंे के अधिकार, पोस मशीन से राशन सामग्री के वितरण के बारे मंे बताया गया। इसके अलावा प्रोजेक्टर के जरिए सरकारी योजनाआंे संबंधित फिल्मांे का प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शनी में गैस एजेन्सियों की ओर से एलपीजी सिलेण्डर के उपभोग में सुरक्षा तथा आधार कार्ड से अपने उपभोक्ता सदस्यों को जोड़ने संबंधी जानकारियां से अवगत करवाया। यह प्रदर्शनी गुरूवार को भी आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
बाड़मेर,भारत पाक के बीच मासिक फ्लैग मीटिंग मंे हुआ सीमा प्रबंधन पर विचार-विमर्शबाड़मेर, 15 मार्च। सीमा सुरक्षा बल एवं पाक रेंजर्स के मध्य कमाडेंट स्तरीय मासिक फ्लैग मीटिंग बुधवार को मुनाबाव स्थित कांफ्रेस हाल मंे आयोजित हुई। इस दौरान सीमा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया। मासिक फ्लैग मीटिंग मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से कमांडेंट आशुतोष शर्मा और पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल तैमूर हामिद के साथ अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच मजबूत सीमा प्रबंधन के लिए सांझा पेट्रोलिंग, पागल आदमी एवं आवारा पशुओं की आवाजाही पर रोकथाम और सीमा पर चौकसी के मुद्दों पर दोनों पक्षों में सार्थक बातचीत और सहमति हुई।
बाड़मेर एयरफोर्स का सुखोई 30 विमान क्रेश*
*दोनों पायलट सुरक्षित*
................................................
बाड़मेर(राज)15मार्च, एयरफोर्स के लिए हादसों का बुधवार, एक ही दिन में यह दूसरा हादसा जब एयरफोर्स का विमान क्रैश हुअा। एयरफोर्स का सुखोई 30 विमान क्रैश हो गया।
दोनो विमानों के पायलट सुरक्षित है। बता दें कि इससे पहले आज सुबह इलाहाबाद में वायु सेना का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है।
हादसे में पायलट सुरक्षित है, पायलट ने हेलिकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिश की लेकिन आखिर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। चेतक हेलिकॉप्टर ने बमरौली एयर बेस के उड़ान भरी थी और ये उड़ान वायु सेना की रुटीन ट्रेनिंग का हिस्सा था।