मंगलवार, 7 मार्च 2017

बाड़मेर, सौर ऊर्जा से रोशन होगा बाड़मेर कलेक्ट्रेट



सौर ऊर्जा से रोशन होगा बाड़मेर कलेक्ट्रेट

- राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड लगाएगा 7.5 किलोवाट की यूनिट


बाड़मेर, 07 मार्च। कुछ समय बाद बाड़मेर कलेक्ट्रेट सौर ऊर्जा रोशन होगा। बाड़मेर जिला प्रशासन की इस नवीन पहल से बिजली की बचत के साथ सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर मंे 7.5 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ऊर्जा बचत और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर मंे 5.75 लाख की लागत से 7.5 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड को कार्यादेश जारी किया गया है। उनके मुताबिक

सौर ऊर्जा से जितनी देर तक रोशनी रहेगी और विद्य़ुत उपकरण चलेगें, उतनी देर तक के बिजली का बिल मूल बिल में नहीं जुड़ेगा,बल्कि अपने आप कम हो जायेगा। इस प्लांट से कलेक्ट्रेट परिसर मंे बिजली उपयोग मंे लेने के अलावा सरप्लस बिजली ग्रिड को ट्रांसफर कर दी जाएगी। जो कलेक्ट्रेट के खाते में क्रेडिट हो जाएगी। कलेक्ट्रेट भवन को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए छत पर पैनल लगाए जाएंगे। बाड़मेर मंे सालाना करीब 300 से अधिक दिन तक मौसम सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए अनुकूल रहने से विद्युत उत्पादन मंे निरंतरता बनी रहेगी। इसके अलावा सप्ताह मंे दो दिन शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण भी इस अवधि मंे उत्पादित होने वाली विद्युत ग्रिड को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

होली पर कानून व्यवस्था

के लिए निषेधाज्ञा जारी


बाडमेर, 07 मार्च। जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा ने होली एवं धुलण्डी के त्यौहार पर साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे ऑडियो कैसेट्स आदि नहीं चलाएगा और न ही ऐसे नारे लगाएगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खेलेंगे, जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहंुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थान, दुकान पर रंग, गुलाल, गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे, घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। इसी प्रकार किसी व्यक्ति या उनके वाहनों पर उनकी अनिच्छा के होते हुए इस प्रकार से रंग इत्यादि नहीं डाले जाएंगे, जिससे उनकी साम्प्रदायिक या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुचती हो। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एन.गन आदि तथा तेज धारदार हथियार, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा।

यह आदेश 8 मार्च को रात्रि 12 बजे से लागू होगा जो 16 मार्च की रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों, कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किये गए है, पर प्रभावी नहीं होगा।



होली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में

शांति समिति की बैठक 10 को


बाडमेर, 07 मार्च। होली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंघ में शांति समिति की बैठक कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 10 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में विभागीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे।

नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 18 का उपचुनाव

रिटर्निग, सहायक रिटनिंग ऑफिसर नियुक्त

बाडमेर, 07 मार्च। नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 18 में उप चुनाव संपन्न करवाने के लिए रिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर राजस्थान नगर पालिका (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 9 मंे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 18 में उप चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर को रिटर्निग ऑफिसर तथा तहसीलदार बाडमेर को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया है।

लाईट्स साफॅ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा

न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत

इन्द्राज व अपडेशन सुनिश्चित करे - विश्नोई


बाडमेर, 07 मार्च। न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।

इस अवसर पर बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को विभागीय न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत लाईट्स सॉफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि न्यायालयों में दर्ज विभागीय न्यायिक मामलों में रेड कैटेगरी एवं अवमानता के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारण करने के प्रयास किये जाए। उन्होने कहा कि ऐसे समस्त प्रकरण जिनमें राज्य सरकार अथवा राज्य सरकार का कार्यालय संबंधित है, की प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण हेतु लाईट्स सॉफटवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन किया जाना आवश्यक है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार बकाया न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा की तथा सभी प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति, जवाब प्रस्तुत करने आदि का ऑन लाईन इन्द्राज करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभागीय न्यायिक प्रकरणों की मंत्री महोदय तथा सचिव स्तर पर समीक्षा की जाती है, अतः इसे गम्भीरता से लिया जाकर बकाया न्यायिक प्रकरणों की स्थिति का लाईट्स वेबसाईट पर अपडेशन किया जाए। उन्होने लाईट्स साफॅ्टवेयर पर प्रत्येक माह की 5 तारीख तक बकाया प्रकरणों के संबंध में सम्पूर्ण प्रविष्टियां करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लाईट्स वेबसाईट के संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु जिला स्तर पर अथवा न्याय विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।

बैठक में कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी डा. हेमराज सोनी, अधिशाषी अभियन्ता डिस्कॉम ए.के. जैन, पुलिस उप अधीक्षक एससीएसटी सेल रतनलाल, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

महिला दिवस पर आज होगा कई कार्यक्रमांे का आयोजन
बाड़मेर, 07 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बुधवार को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भगवान महावीर टाउन हाल मंे किया जाएगा।

अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहेंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान महिलाआंे एवं बालिकाआंे से संबंधित विभिन्न मुददांे कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, बेटी बचाओ,बेटी पढाओ, पीसीपीएनडीटी एक्ट, महिलाआंे एवं बालिकाआंे से संबंधित कानूनी जानकारी देने के लिए लघु नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न फिल्मांे का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी राजपुरोहित ने अधिकाधिक महिलाआंे एवं बालिकाआंे से कार्यक्रम मंे उपस्थित होने की अपील की है।

जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा एवं सर्व षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा की



जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा एवं सर्व षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा की

उत्कृष्ट विद्यालय की रेंकिंग एकल अंक मंे लाने के दिए निर्देष

खेल मैदानों को विकसित करावें, 31 मार्च तक कार्य पूर्ण करावें


जैसलमेर, 07 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान एवं सर्व षिक्षा की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यो के संबंध में निर्देष दिए कि जो इस वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्ण होने है उनकों 31 मार्च तक पूर्ण कराने, मुख्यमंत्री जन सहभागिता विकास योजना में लवां विद्यालय में हुए कार्यो का भुगतान तत्काल कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे उत्कृष्ट विद्यालयांे की रेंकिंग एक अंक में लाने के निर्देष दिए।

बजट का समय पर करें उपयोग

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग समय पर हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे खारिया जेठवी विद्यालय के लिए तत्काल डिमाण्ड राषि रमसा के अधिकारियों को जमा कराने के निर्देष दिए वहीं सहायक अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे इस विद्यालय का 15 दिवस में विद्युत कनेक्षन कराने की कार्यवाही करें।

विद्यालयों में शीघ्र करें विद्युत कनेक्षन

उन्होंनंे सर्व षिक्षा के एडीपीसी को निर्देष दिए कि जो 32 विद्यालय विद्युत कनेक्षन विहिन है उन सभी संस्था प्रधानों को पांबद करावे कि वे तत्काल ही संबंधित सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर डिमाण्ड राषि जमा करा दें ताकि विद्युत विभाग द्वारा इन सभी विद्यालयों को शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन से जोडा जावें। उन्हांेनंे जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देष दिए कि वे उत्कृष्ट विद्यालयों में खेल मैदान के भूमि के आवंटन के लिए प्रस्ताव संबंधित उपखंड अधिकारियांे को प्रस्तुत करें ताकि उनके भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा सकें। उन्होंनें अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिए कि वे माॅडल स्कूल के द्वितीय चरण के कार्य को भी समय पर पूरा करावें।

बैठक में परियोजना अधिकारी रमसा दलपतसिंह ने बैठक में रमसा की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनंे शारदे बालिका छात्रावास सोनू एवं नाचना को भी शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही कराने के संबंध में सहायक अभियंता विद्युत को अवगत कराया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि वे इन छात्रावासों को शीघ्र विद्युत कनेक्षन उपलब्ध करावें।

बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, प्रारम्भिक बंषीलाल रोत,एडीपीसी सर्व षिक्षा कानसिंह, जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यू एस.के.चावडा के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

जिले से बाहर चारा परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक
जैसलमेर, 07 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिले में अभाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से चारा परिवहन कर अन्यत्र ले जाने को दृष्टिगत रखते हुए एक आदेष जारी कर जिले से समस्त प्रकार के चारे को अन्यत्र परिवहन कर ले जाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आदेष के अनुसार जिले से बाहर परिवहन कर ले जा रहें चारे पर 31 जुलाई 2017 तक रोक लगाई है।

-----00000-----

होली के त्यौहार पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था

बनाएं रखने के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त


जैसलमेर, 07 मार्च। जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने होलिका दहन एवं धुलण्डी के त्यौहार पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। आदेष के अनुसार उपखंड मजिस्टेªट जैसलमेर व तहसीलदार जैसलमेर को उपखंड जैसलमेर के लिए, उपखंड मजिस्टेªट पोकरण एवं तहसीलदार पोकरण को उपखंड क्षेत्र पोकरण के लिए, तहसीलदार फतेहगढ को उपखंड को फतेहगढ एवं तहसीलदार भणियाणा को उपखंड भणियाणा के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त किया है। आदेष के अनुसार ड्यूटी मजिस्टेªट को निर्देषित किया है कि वे होली के त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखेंगें एवं साथ ही इसके प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाली किसी भी घटना के लिए त्वरित रूप से निरोधात्मक कदम उठाएंगें एवं इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को अवगत करायेगें। अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट समग्र रूप से प्रभारी होंगें जो पूरी स्थिति की निगरानी रखते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेगें।

-----00000-----

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन होगा
जैसलमेर, 07 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को प्रातः 11 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन रखा गया है। उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमति स्नेहलता चैहान ने यह जानकारी दी।

-----00000-----

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिला श्रमिकों का निःषुल्क होगा पंजीयन
जैसलमेर, 07 मार्च। श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार, 8 मार्च को प्रातः 11 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में महिला श्रमिकों का पंजीयन षिविर रखा गया है। जिसमें महिला सषक्तिकरण व महिलाओं के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी व इसके साथ ही विषेष तौर से भवन एवं अन्य सनिर्माण कल्याण मण्डल, श्रम विभाग जैसलमेर द्वारा महिला श्रमिकों का निःषुल्क पंजीयन किया जायेगा। महिला श्रमिक अपने साथ एक रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, भामाषाह कार्ड, आधार कार्ड, राषन कार्ड, और निर्माण श्रमिक होने का प्रमाण-पत्र लेकर षिविर स्थल पर पंहुचें।

चारण ने बताया कि सभी महिलाएं निर्माण श्रमिक का पंजीयन करवाने के लिए प्रातः 11 बजे से पंहुचकर अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित होंवें।

-----00000-----

भारत-पाक सीमा से लगती हुई पांच कि0मी0 में रहने वाले

निवासियों की सुविधा के लिए

रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध


जैसलमेर, 06 जनवरी। जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी ,घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले निवासियों के जन-जीवन एवं लोकशांति के विक्षब्ुद्ध होने की अंदेशा को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट मातादीन ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में विगत 05 मार्च 2017 से आगामी 04 मई, 2017 तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिये सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़ ,तनोट ,साधेवाला ,घोटारू ,लौंगेवाला ,गणेशिया ,लंगतला ,रतड़ाऊ ,लीलोई ,कारटा ,खारीया , शेखर ,कोठ ,जामराऊ ,खुईयाला उर्फ खुडजनवाली ,जाजीया ,खारा ,मंूंगर ,सोम ,रोहिड़ेावाला ,लौहार ,आसूदा ,धौरोई ,बिछड़ा ,मीठड़ाऊ ,किरड़वाली ,जीयाऊ ,केरला ,बगनाऊ , बसना , बिरयारी ,मीठीखुई ,भुग ,मूरार ,धनाना ,लूणार, पोछीना ,करड़ा ,गोधूवाला ,अकनवाली ,दातावानी ,झालरिया ,नीचूवाली ,बुईली (सरकारी) ,बाहला ,भारेवाला ,दादुड़ावाला ,मोहरोवाला ,मालासर ,म्याजलार ,रायचन्दवाला तथा कुरीया बैरी सम्मिलित है। जहां सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक 05 मार्च 2017 से आगामी 04 मई, 2017 तक की अवधि में बिना वैद्य अनुमति-पत्र (जो परमावश्यक कार्य हेतु समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चैकी से प्राप्त किया जा सकता है) के इस क्षेत्रा में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

आदेश के अनुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई 5 कि0मी0 क्षेत्र की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी एवं आदेशित किया जाता है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्र में सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं कर सकेगें। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र मंें कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना हेतु कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेष आगामी दो माह तक अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।

जैसलमेर 201 महारावल रणजीतसिंह (भाटी 62 ) कोट नाचणा व् देवा का निर्माण

जैसलमेर  201 महारावल रणजीतसिंह (भाटी 62 ) कोट नाचणा व् देवा का निर्माण


       
                    :: 201 महारावल रणजीतसिंह ::

महारावल रणजीतसिंह महारावल गजसिंह के लघु भ्राता केसरसिंह के बड़े पुत्र थे | १९०२ वि.में आषाढ़ सुदी ५ को १८४५ ई. में जैसलमेर के राज सिंहासन पर बिराजे | उस समय उनकी आयु महज ३ वर्ष थी | अतः राज्य भार उनके पिता केशरसिंह ने आपने हाथ में लिया | ये पढ़े लिखे व् बुद्धिमान थे | उन्होंने अल्प समय में हि आपने कार्य की कुशलता से राज्य की अच्छी उनत्ती की | बीकानेर और भावलपुर सरहदी झगड़े भी इसी समय अमल लाये गए | सं, १९०७ सरहद नबाब भावल पुर मीर मुराद अली खेरपुर से और सरकार अंग्रेजी गवर्मेंट सिंध से मेजर वीचर नकाल हदूद की हद्बन्धी करायी | संवत १९०९ मारवाड़ पोकरण की सरहद कप्तान सिविल साहेब निकाली | जिसमे गाँव ओढ़ाणीया शासन गयो | मय बहुत सी जमीरे | संवत १९१९ राज बीकानेर से सरहद कप्तान हमलतीन साहेब निकाली | जिसमे धनेरी बहाल रही और राव बरसलपुर की कुछ जमीन गयी | गरांन्धी बांगड़ सर के खेत गए | गाँव रणजीत पूरा गाम गोडू और साचु ,फ़तेहवालों,मेघवालों और ढोलों ,रातेवालों बसाया | डेरो केसरसिंह का बनाया |

                       :: कोट नाचना व् देवा क निर्माण :;

महारावल रणजीतसिंह ने नाचना व् देवा कोट का निर्माण करवाया |

                      :: ईसाल में बंगले का निर्माण ::

महारावल ने ईसाल बंगले का निर्माण करवाया | इनका विवाह १.महाजन के ठाकुर अमरसिंह की पुत्री से २.खुहडी के महादान सोढा की पुत्री से हुए |

जासूसी प्रकरण बाड़मेर*तीन साल लग गए सतनाम को पकड़ने में।।*

जासूसी प्रकरण बाड़मेर*तीन साल लग गए सतनाम को पकड़ने में।।*

बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र में गत दिनों पकडे गए आई एस आई के जासूस सतनाम माहेश्वरी पर खुफिया एजेंसिय तीन साल से नजर रख रही थी।तीन साल से सतनाम के फोन पर एजेंसितो की निगाहें थी।पहली बार 2014 में चौहटन से एजेंसी के एक कार्मिक ने सतनाम की संदिगध गतिविधियों की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी थी।जिसके बाद से उच्च स्तर से एजेंसियां सतनाम की हरकतों पर नजर रख रही थी।पुख्ता सबूत मिलने के बाद कार्यवाही अम्ल में लाई गई।।सूत्रों की माने तो बाड़मेर जिले में कोई दो दर्जन लोग एजेंसियो की नजर में हे जो पाक एजेंसी के लिए काम करते हैं। एजेंसियां सरहदी क्षेत्रो में इसकी अपने स्तर पर तहकीकात में जुटी हैं।जासूसों के पूरे नेटवर्क पर नजर रखे हे।रामसर,गागरिया,गडरा,सेड़वा,सहित कई इलाकों की रेकी की जा रही हैं।।कई तस्कर दायरे में हैं।जिनके नेटवर्क गुजरात के सरहदी इलाको के तस्करों और हवाला कारोबारियों से जुड़ा है।कच्छ,गांधीधाम,सीतपुर,पालनपुर ,में डेरा डाले बैठे बाड़मेर के तस्करों तक उनकी नजर हैं।।

बाड़मेर जिले से जासूसी प्रकरण में और प्रभावी कार्यवाही की संभावना को बल मिला हैं।।

...तो ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला? इंटरनेट पर Photos हुए वायरल

...तो ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला? इंटरनेट पर Photos हुए वायरल
...तो ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला? इंटरनेट पर Photos हुए वायरल

इंटरनेट ने कई लोगों की लाइफ को बदल दिया है, चाहे वो पाकिस्तान का चायवाला हो या फिर नेपाल की सब्जीवाली। इन दिनों ऐसी ही एक और महिला की फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है, जिसे दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला करार दिया जा रहा है। इस महिला का नाम फातिमा कुलसुम जौहर गोदाबरी बताया जाता है। कहा जा रहा है सऊदी की रानी, लेकिन सच्चाई है चौंकाने वाली...

इंटरनेट पर कुछ लोग इस महिला को सऊदी अरब की रानी करार दे रहे हैं। हालांकि, ये सबकुछ गलत है। सच्चाई ये है कि इस महिला का नाम शाएमा अल-हम्मादी है, जो ओमान की रहने वाली हैं। ये कतर के स्टेट चैनल में एंकरिंग करती हैं और शादीशुदा हैं। हालांकि, कुछ लोग शाएमा को ओमान के सुल्तान की बीवी भी बताते हैं। हालांकि, इंटरनेट पर ये अपनी खूबसूरती के कारण ही चर्चा में हैं।