गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

बाड़मेर ब्लाक युवा पड़ौस संसद का हुआ आयोजन



बाड़मेर  ब्लाक युवा पड़ौस संसद का हुआ आयोजन

बाड़मेर 02 फरवरी। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा सिणधरी में ब्लाक युवा पड़ौस संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए कनिष्ठ अभियन्ता रोशनी ठाकुर ने युवाओ से अपील कि वे जागरूक रह कर कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठावे तथा भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ से आम जन को रूबरू करावे। उन्होने युवाओ को स्वच्छ भारत मिशन अभियान सहित उजला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम के जिला सलाहाकार गोैतम माथुर ने युवाओ को जिले में चल रही विभिन्न कौशल योजनाओ के बारे में बताते हुए कहा कि वे इन प्रशिक्षण केन्द्रो से लाभान्वित होकर स्वंय के हाथ में हुनर रखे। युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम में डिजिटल भुगतान के बारे में जानकारी देते हुए अशांेक कुमार मीणा ने कहा कि जब हम डिजिटल भुगतान करेगे तो देश से भ्रष्टाचार व आतंकवाद के विरूद्व चलाई जा रही मुहिम को शक्ति मिलेगी।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ,पर्या्रवरण जागरूकता,प्रधानमंत्री जन धन योजना की जानकारी सहित युवाओ को बाल विवाह रोकथाम में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की ।

कृर्षि पर्यवंेक्षक अफसाना बानो ने युवाओ को जैविक ,खेती के बारे में समझाते हुए कहा कि आज के युग में हमे जैविक खादो का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ खाद्य सामग्री खेतो से प्राप्त कर अपनी काया को निरोगी बना सकंे।

इस मौके सामाजिक कार्यकत्र्ता मोटाराम , भोमाराम, नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक श्री राम ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

जालोर युवा पंजीकरण महोत्सव में होगा मतदाताओं का पंजीकरण



जालोर युवा पंजीकरण महोत्सव में होगा मतदाताओं का पंजीकरण

जालोर 2 फरवरी - जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए 1 से 28 फरवरी तक ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ के तहत विशेष अभियान संचालित किया जायेगा जिसमें विधान सभावार पात्रा युवक व युवतियों के नाम मतदाता सूचियों में जोडे जाने का कार्य किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले मे ं18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ का आयोजन 1 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जायेगा जिसके तहत जिले में 18-19 आयु वर्ग के वंचित पात्रा युवक-युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोडे़ जायेंगे। युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चयनित महाविद्यालयों व विद्यालयो में शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाये जायेंगे तथा शिविर के दिन विद्यालयों में वाद-विवाद, स्लोगन व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन कर वातावरण निर्माण किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जिले में 15 हजार मतदाताओं का पंजीकरण किये जाने के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रा में 3-3 हजार का पंजीकरण किया जायेगा।

उन्होंने जिले की पांचों विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एसडीएम) को निर्देशित किया हैं कि वे सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रा के प्रत्येक भाग की सांख्यिकी समीक्षा के अनुसार कमजोर वाले विशेष क्षेत्रों में आंवटित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होनें निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार सीनियर सैकण्डरी स्कूल, काॅलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो, बालिका सी. सैकण्डी स्कूल, महिला विद्यालयों व शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में सम्बन्धित बीएलओ, सुपरवाईजर, ब्राण्ड एम्बेसेडर को मय मतदाता सूची 2017 व प्रपत्रा 6 आवेदन पत्रा के साथ उपस्थिति के लिए पाबन्द करें साथ ही पटवारी, ग्रामसेवक, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आश सहयोगिनी, एएनएम, एस.एच.जी. आदि को विशेष लक्ष्य आवंटित कर युवा मतदाताओं को शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।

---000---

निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 4 फरवरी को
जालोर 2 फरवरी - जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के तहत निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जायेगा तथा 4 फरवरी को सम्बन्धित वार्ड की निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 31 दिसम्बर, 2016 को पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदें के उप चुनाव के पूर्व सम्बन्धित वार्ड की मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2017 के अनुसार किया जायेगा जिसके तहत 4 फरवरी को निर्धारित स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाकर उसकी सूचना उक्त दिवस पर 12.00 बजे तक प्रस्तुत करें तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप दावें व आपत्तियाॅं प्राप्त कर उसकी पूरक सूची तैयार करें। उन्होनें निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को अन्तिम प्रकाशन कर उसकी सूचना उसी दिवस मध्यान्ह 1.00 बजे तक ईमेल से अनिवार्य रूप से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

----000---

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष शुक्रवार को भीनमाल आयेंगे
जालोर 2 फरवरी - राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टायसन 3 फरवरी शुक्रवार को भीनमाल आयेंगे जहां वे भीनमाल नगरपालिका कार्यालय में सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्राी) चन्द्रप्रकाश टायसन 3 फरवरी शुक्रवार को जोधपुर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे भीनमाल पहुंचेंगे जहां वे भीनमाल नगरपालिका कार्यालय में समस्त स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारी एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारी के साथ भी बैठक करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे भीनमाल से पिण्डवाला के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

परिपक्वता प्रपत्रा व दस्तावेज आॅनलाईन भिजवायें
जालोर 2 फरवरी - जिले में 1 अप्रेल 2017 से 31 मार्च 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा सम्बन्धी समस्त दस्तावेज आॅनलाईन विभागीय पोर्टल पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर को भिजवाये।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की सहायक निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले में 1 अप्रेल, 2017 से 31 मार्च, 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों की राज्य बीमा पाॅलिसी 1 अप्रेल, 2017 को परिपक्व होगी इसलिए ऐसे समस्त कार्मिक 15 फरवरी, 2017 तक परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा सम्बन्धी समस्त दस्तावेज आॅनलाईन विभागीय पोर्टल पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर को भिजवाये ताकि उनके प्रकरण पत्रावली व खाते इत्यादि संकलित करने की कार्यवाही की जाकर परिपक्वता दिनांक को भुगतान अधिकार पत्रा जारी किये जा सके।

---000---

शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों का आयोजन
जालोर 2 फरवरी - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के तहत 3 फरवरी शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें ग्रामीणजनों की विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण सहित संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में प्रति शुक्रवार को चिन्हित स्थानों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 फरवरी को आईपुरा, नोसरा, सांफाडा, केशवना, कोरा, दासपां, रानीवाडाकल्लां, हरियाली व जाखल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

----000----

बाड़मेर वसुंधरा राजे की सभा में हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगे।।

बाड़मेर वसुंधरा राजे की सभा में हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगे।।


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की आज बायतु विधानसभा के हेमजी का तला में आयोजित जनसभा में युवाओ ने विरोध करते हुए काले झंडे लहराने का प्रयास किया तथा हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगा कर सभा का माहौल एक बारगी गरमा दिया।।।मौके पर सुरक्षा बलों और पुलिस ने तत्काल एक दर्जन से अधिक युवाओ को हिरासत में ले लिया।।पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया।।मुख्यमंत्री का युवा वर्ग विरोध जता रहे थे।जिसकी पूर्व में आशंका व्यक्त की गयी थी।।हनुमान बेनीवाल समर्थकों ने कल हनुमान बेनीवाल के मुख्यमंत्री विजिट से पहले आने की खबर भी वायरल की थी।।मुख्यमंत्री आज बायतु में चल रहे अरणेश्वर मेले में शिरकत करने आई थी।।।

जैसलमेर मरु महोत्सव जैसलमेर की छवि पर्यटन मित्र के रुप में उभरेगी



जैसलमेर मरु महोत्सव जैसलमेर की छवि पर्यटन  मित्र के रुप में उभरेगी
जैसलमेर, 02 फरवरी। विष्व विख्यात मरु महोत्सव के दौरान जिले में आने वाले सैलानियों के साथ मधुर तथा सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जायें ताकि जैसलमेर की छवि पर्यटन मित्र के रुप में उभर सके, जिससे जिले में पर्यटन व्यवसाय में बढोतरी होगी तथा जिले की कला , संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहर का देष-विदेष में प्रचार- प्रसार हो सकेगा। मरु महोत्सव की अब तक की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने यह हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि मरु महोत्सव सबकी सम्मिलित जिम्मेदारी है इसलिए सभी विभाग आपसी सहयोग व समन्वय से कार्य करे तथा उन्हें सुपुर्द सभी व्यवस्थाएॅ समय पर पूर्ण करें। जिला कलक्टर ने अब तक की गई व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की एवं बकाया कार्यो को कल तक हर हाल में पूर्ण करने की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने सभी व्यवस्थाएॅं के सुचारु संचालन के लिये एक माॅनेटरिंग कमेटी बनाने के निर्देष देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर को सम्पूर्ण आयोजन के लिए ओवरआॅल इन्चार्ज नियुक्त किया।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायकों का समय पूर्व निर्धारण करने के निर्देष दिए। साथ ही प्रतियोगिताओं के लिये मापदण्ड के अनुसार प्रविष्टियों को अंतिम रुप देने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी कार्यो के लिये संबंधित समितियों को अपने स्तर पर बैठक कर व्यवस्थाएॅं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।

मरु महोत्सव के प्रथम दिन शोभा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने प्रारम्भ स्थल के पास की झाड़ियो को कटवाने, रोड की लेवलिंग करवाने, गड़ीसर चैराहे को राजस्थानी चित्रो से सुसजित बनवाने, शोभा यात्रा मार्ग में उपलब्घ गड्डो को भरवाने, नालियों के ऊपर कवर लगवाने, शोभा यात्रा मार्ग में चूना एवं एयरो मार्किंग करवाने, गड़ीसर पर लगे बोर्ड को रिपेन्ट करवाने के निर्देष प्रदान किये। शोभा यात्रा प्रस्थान व शहर में पर्यटको के मुख्य मार्ग पर होर्डिंग बैनर व स्वागत द्वार लगवाने के निर्दष दिए। इसके साथ ही शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में शोभा यात्रा मार्ग पर झण्डियां लगाने की हिदायत दी।

उन्होंनें महोत्सव के प्रथम व दूसरे दिन को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले वाले कार्यक्रमांे क्े लिए आकर्षक एवं उच्च स्तरीय कलाकारों का चयन करके कलाकारो के ग्रुप को बढाने, सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था, सम मेे आयोजित होने वाली केमल रेस के कार्यक्रम को आकर्षित बनाने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने 10 फरवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरों पर आयोजित होने वाले भव्य सांस्कतिक कार्यक्रम के लिए भी अच्छी व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें सम सेण्ड ड्यून्स पर होने वाली केमल रेस के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं बैठक व्यवस्था की डबल बेरीकेडिंग करवाने, केमल रेस ट्रेक, की लेवलिंग एवं साफ सफाई के निर्देष प्रदान किये। उन्होंनें सर्किट हाउस से डेडानसर रोड मार्ग के दोनो तरफ की झाड़ियो कीे कटाई, रोड मार्ग के दोनो तरफ लेवलिंग आदि कार्य करवाने के निर्देष प्रदान किये।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने अब तक के मरु महोत्सव की तैयारियों की जानकारी दी तथा संबंधित विभागों से प्रगति की समीक्षा की। बैठक में नगरपरिषद सभापति कविता खत्री , मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण , पर्यटन उपनिदेषक भानूप्रताप ढाका समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मरु महोत्सव के कार्यक्रम

बैठक में उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने बताया कि मरु महोत्सव 2017 का शुभारंभ 08 फरवरी को गडसीसर लेक से शोभायात्रा से होगा। यह शोभायात्रा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पंहुचेगी जहां पर मरू महोत्सव का विधिवत् शुभारम्भ होगा। यहां पर प्रथम दिवस साफा बांध, मूमल-महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा एवं सांय को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

इसी प्रकार 09 फरवरी के कार्यक्रम डेडांसर मैदान में होंगे। वहां पर ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो का आयोजन भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही दूसरे दिवस को सांय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

मरू महोत्सव का समापन 10 फरवरी को सम के मखमली धोरो पर होगा। यहां पर रेतीले धोरों पर ऊँट दौड़ प्रतियोगिताएं, पतंग उडानबाजी शो होगा। इनके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी।

लाईट्स के बकाया प्रकरणों की समीक्षा
जैसलमेर, 02 फरवरी। जिले में विभिन्न न्यायालयों में बकाया चल रहें प्रकरणों एवं उनके अद्यतन के संबंध में लाईट्स की मासिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने कहा कि सभी विभाग अपने यहां लाईट्स के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दंे जो प्रकरणों की मोनेटरिंग करते हुए उसे पोर्टल पर अद्यतन कर सके। उन्होंनें प्रकरणों के पोर्टल पर इन्द्राज करने तथा उनका रेड, ग्रीन, ओरेंज केटेगरी में उचित वर्गीकरण की हिदायत दी। उन्होंनें रेड केटेगरी के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनमें उचित तरीके से पैरवी करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे अवमानना के मामलों मे भी अनिवार्य रूप से जवाबदायर कर उनकी प्रतिदिन मोनेटरिंग करने को कहा।

बैठक में कोषाधिकारी जसराज चैहान समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

----000----






























अजमेर विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को



अजमेर विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को
अजमेर, 02 फरवरी। संयुक्त अस्पताल केरिपुबल अजमेर में 01 विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद की रिक्ति को संविदा आधार पर भरने के लिए संयुक्त अस्पताल ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल कैम्पस, गोल्फ कोर्स रोड, अजमेर (राजस्थान) में आगामी 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल अजमेर के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि योग्य/इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित दस्तावेजों ( 5 फोटो डिग्री, आयु व अनुभव प्रमाण पत्रा) की मूल व छायाप्रति के साथ सादे पृष्ठ पर आवेदित पद का नाम दर्शाते हुए आवेदन पत्रा के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। विस्तृत विवरण के लिए फोन नम्बर - 0145-2671791 पर सम्पर्क अथवा वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट जीओवी डाॅट इन और डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट एनआईसी डाॅट इन का अवलोकन किया जा सकता है।




विधानसभा उपाध्यक्ष कल पुष्कर आएंगे
अजमेर, 02 फरवरी। राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह 3 फरवरी को सायं 4 बजे जयपुर से रवाना होकर सायं पुष्कर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दूसरे दिन 4 फरवरी को जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।




सहकारी भूमि विकास बैंक नए परिसर में
अजमेर, 02 फरवरी। अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड लोहागल रोड शास्त्राी नगर से नए परिसर सिद्धि विनायक भवन, रतन बिल्डिंग पटेल, स्टेडियम के सामने, जिला परिषद के पास स्थानान्तरित हो गया है।

मणिपुर की राज्यपाल कल अजमेर आएगी
अजमेर, 02 फरवरी। मणिपुर की राज्यपाल डाॅ. नजमा हैपतुल्ला 3 फरवरी को प्रातः जयपुर से कार द्वारा रवाना होकर प्रातः 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। वे यहां अजमेर दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाएगी तथा पुनः 10.30 जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

पालनहार योजना का भुगतान आॅनलाइन पोर्टल से होगा
अजमेर, 02 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 में माह जुलाई 2017 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है।

विभाग की उप निदेशक ने बताया कि आॅनलाइन भुगतान के लिए वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर में जमा करा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।


अदेयता प्रमाण पत्रा के लिए अभियान जारी
अजमेर, 02 फरवरी। जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी जिन्होंने वाहन ऋण व भवन ऋण अग्रिम जिला कलक्टर अजमेर से ले रखा है। उनके अदेयता प्रमाण पत्रा जारी करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि समस्त ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्होंने अग्रिम ऋण ले रखा है वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्रा मय आवश्यक दस्तावेज कोष कार्यालय में जमा करवाकर अदेयता प्रमाण पत्रा प्राप्त कर सकते है।




सुराज एक्सप्रेस कर रही है प्रचार-प्रसार
अजमेर, 02 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार जिले में सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार मोबाईल वैन सुराज एक्सप्रेस के माध्यम से किया जा रहा है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सुराज एक्सप्रेस के दो रथ जिले में प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि केकड़ी पंचायत समिति में 3 फरवरी को सावंर एवं चितिवास ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जबकि 4 फरवरी को कुशायता एवं गोरधा में, 5 फरवरी को पीपलाज एवं मेहरूकलां में, 6 फरवरी को कादेड़ा एवं भीमड़ावास में, 7 फरवरी को प्रानहेड़ा एवं खवास में, 8 फरवरी को आलोली एवं सदारा में, 9 फरवरी को टाकावास एवं गुलगांव में तथा 10 फरवरी को पारा ग्राम पंचायत में प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जवाजा पंचायत समिति में 3 फरवरी को रावतमाल एवं तारागढ़ में, 4 फरवरी को बामहेड़ा एवं बडाखेड़ा में, 5 फरवरी को बंजारी एवं आसन में, 6 फरवरी को बराखन एवं टाटगढ़ में, 7 फरवरी को मालातों की बेर एवं मेडिया में, 8 फरवरी को बडकोचरा एवं देवाता में, 9 फरवरी को सरविना एवं काबरा में, 10 फरवरी को सुरडिया में एवं नाईकलां में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।