शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने किया जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित

डिजीटल ट्रांजेक्जशन में अजमेर जिला देश के सर्वश्रेष्ठ 5 जिलों में शामिल
प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने किया जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित
जिला प्रशासन द्वारा जिले में नोटबंदी के बाद किए गए प्रयासों से मिला यह सम्मान



अजमेर, 30 दिसम्बर। देश में 8 नवम्बर को केन्द्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद शानदार इंतजाम तथा कैशलेस समाज को बढ़ावा देने के प्रयासों में अजमेर पूरे देश में अव्वल रहा है। अजमेर के साथ ही देश के 4 अन्य जिलों को भी सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर जिले में किए गए कार्यों को मान्यता देते हुए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को स्क्राॅल आॅफ आॅनर से सम्मानित किया। जिले में अजमेर व पुष्कर शहरों के साथ ही 26 गांवों को कैशलेस करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
नीति आयोग तथा इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने कैशलेस समाज के निर्माण तथा नोटबंदी के बाद किए गए शानदार इंतजामों के लिए अजमेर जिले को देश के प्रथम 5 जिलों में शामिल करते हुए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित किया। अजमेर के साथ ही गुजरात के राजकोट, आन्ध्र्रप्रदेश के कृष्णा तथा झारखण्ड के जमशेदपुर और बोकारो जिलों को भी इन्हीं मानकों के आधार पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्राी श्री रविशंकर प्रसाद, राज्य मंत्राी श्री पी.पी.चैधरी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री अरविंद पनगड़िया आदि उपस्थित थे।
इन इंतजामों के लिए अजमेर को मिला सम्मान
- पुष्कर मेले में शानदार इंतजाम देश में 8 नवम्बर को जब नोटबंदी घोषित हुई तब अजमेर में अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला चल रहा था। जैसे ही नोटबंदी हुई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के नेतृत्व ने प्रशासन ने पुष्कर मेले में कमान संभालते हुए विभिन्न वर्गों के साथ समन्वय स्थािपत किया तथा किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं होने दी। यहां बैंकों, होटल एसोशिएसन, गाईड व देशी एवं विदेशी पर्यटकों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्था को संभाला गया।
- जिला प्रशासन ने अजमेर डेयरी के साथ समन्वय स्थापित कर डेयरी बूथ संचालकों को डिजीटल पेमेंट के प्रति जागरूक किया तथा व्यवस्थाओं को लागू किया।
- जिला प्रशासन ने नोटबंदी के दिनों में बैंकों में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए खुद पहल कर बैंकर्स व उपभोक्ताओं में सामंजस्य स्थापित किया तथा बैंकों के बाहर किसी तरह अव्यवस्था नहीं होने दी।
- जिला प्रशासन ने मीडिया, व्यापारी, स्वयं सेवी संगठन, विद्यार्थी, अधिकारी व कर्मचारी आदि वर्गों को जागरूक किया तथा उनके साथ समन्वय स्थापित कर डिजीटल भुगतान की अवधारणा को विकसित किया।
- सभी सरकारी कार्यालयों में कैश पेमेन्ट को हतोत्साहित कर डिजीटल पेमेंट लागू किया गया।
- हाल ही में आयोजित ग्राम सेवक एवं छात्रावास अधीक्षक परीक्षाओं में कार्य करने वाले कर्मचारियों को डिजीटल पेमेंट किया गया।
- जिले में रजिस्टर्ड 5 लाख मे से 3.50 लाख रूपे कार्ड एक्टिव करवाए गए।
- अजमेर जिले में जवाहर रंगमंच में रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के माध्यम से कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न वर्गों को जागरूक किया गया।
- सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। स्कूल, काॅलेजों व गांवो की चैपालों पर विशेष प्रचार अभियान चलाया गया।
- जिले में नयागंाव हरमाड़ा पहला कैशलेस गांव बनेगा। इसके साथ ही अजमेर व पुष्कर शहर तथा 26 गांवों को भी कैशलेस किया जाएगा।

भाजपा नगर मण्डल ने मंत्री सुरेन्द्रगोयल का किया स्वागत


भाजपा नगर मण्डल ने मंत्री सुरेन्द्रगोयल  का किया स्वागत



भा.ज.पा. नगरप्रवक्ताआंनदपुरोहितबतायाकिबाड़मेरजिलाप्रभारीतथाजनस्वास्थ्य अभियां़ित्रकी एवंभू-जलविभागमंत्री सुरेन्द्रगोयलकाभाजपानगरमण्डल की तरफसेभव्य स्वागतकियागया। शुक्रवारकोप्रातः 9 बजेसर्किटहाउसपरपूर्वजिलाध्यक्ष कानसिंहकोटड़ी के नेतृत्वमेंभाजपाकार्यकर्ताओं ने मंत्री कासाफा व मालापहनाकरभव्य स्वागतकिया।स्वागत के बादमंत्री जी ने सर्किटहाउसभाजपाकार्यकर्ताओं की मिटिंगली।मिटिंगकोसंबोधितकरतेहुए मंत्री सुरेन्द्रगोयल ने कहा की राजस्थानसरकारबाड़मेरजिलेमेंपेयजल योजनाकोलेकरसजगहैंबाड़मेरजिले के लिए राजस्थानसरकारकईपेयजल योजनास्वीकृत की हैं उन योजनाओंकाजल्दीसेजल्दीकामपूराकरआमजनकोराहतपहंुचाईजायेगी।

इसबैठककोसंसदीय सचिवलाधुरामविश्नोई ने कहाकिराजस्थानसरकारविकासकीतरफ बढरहीहैंराजस्थानसरकार ने आमजन के लिए कईप्रकारकल्याणकारी योजनाएंस्वीकृत की हैंजिसकोभाजपाकार्यकर्ताआमजनतकपहूंचाकरउसकाप्रचार-प्रसारकरें।बैठककोसंबोधितकरतेहूए पूर्वजिलाध्यक्ष कानसिंहकोटड़ी ने सबका धन्यवादज्ञापितकिया।

इसबैठकमेंवरिष्ठनेताजोगराजसिंह, रतनलालबोहरा, जिलामहामंत्री बालाराममूंढ, कैलाशकोटड़िया, नगरमहामंत्री रमेशसिंहईन्दा, पार्षद धनराजसोनी, युवामोर्चाजिलाध्यक्ष सवाईकुमावत, मांगीलालमहाजन, नाथुसिंहआगौर, प्रकाशसर्राफ, रमेश शर्मा, कालूजांगिड़, अक्षयदानबारहठ, आंनदपुरोहित, बलवन्तसिंहभाटी, रोचामलसिंधी, अमरसिंहभाटी, तनेराज सिंह गहलोत, श्यामपुरी, अशोकदर्जी, महेन्द्रपुरोहित, भेरारामसुथार, हेमन्तगौदारा, ओमप्रकाशजाटोल, भेरारामदेवासी, दिनेश लखारा, पवन संखलेचा के साथसैकड़ोभाजपाकार्यकर्ताउपस्थितरहे।

पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जालोर दौरे पर

पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जालोर दौरे पर
जालोर 30 दिसम्बर - राजस्थान प
शुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 1 जनवरी रविवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।


जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा उप मंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 1 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे सिरोही से प्रस्थान कर दोपहर 11 बजे सियाणा आयेगे तत्पश्चात् दोपहर 11.30 बजे बागरा, दोपहर 12 बजे जालोर, दोपहर 1 बजे आहोर व दोपहर 2 बजे सुरेश्वरजी मंदिर आहोर जायेगें तथा रात्रि विश्राम देवाड़ा (आहोर) में करेंगे।

---000-----

सुराज मोबाईल वैनों द्वारा जिले में लोक कलाकार देगें प्रस्तुतियाॅ
जालोर 30 दिसम्बर - वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में दो सुराज मोबाईल वैनों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोक कलाकार जन कल्याणकारी कार्यो की जानकारी आमजन को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दे रहे है।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में दो मोबाईल वैनों द्वारा प्रतिदिन 2-2 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कला जत्था के माध्यम से निर्धारित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रचार-प्रसार कार्यक्रमांे का 16 दिसम्बर से आयोजन किया जाकर जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यो की जानकारी दी जा रही है जोकि आगामी 22 फरवरी तक निरन्तर चलेगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी को बाला, भंवरानी, आजोदर व बडगांव में, 2 जनवरी को रायथल, ओडवाडा, धामसीन व धानोल में, 3 जनवरी को देबावास, देवकी, जोडवास व जाखडी में, 4 जनवरी को वेडिया, आईपुरा, रतनपुर व मैत्राीवाडा में, 5 जनवरी को अजीतपुरा जोगनी, काम्बा, दहीपुर व जालेरा खुर्द मे, 6 जनवरी को आहोर, चरली, गांग व कूडा मंे, 7 जनवरी को भैंसवाडा, सामुजा, करवाडा व दांतवाडा में, 8 जनवरी को गोदन, बादनवाडी, कोटडा व सेवाडा में, 9 जनवरी को देसू, सामतीपुरा, सांकड व लाछीवाडा में, 10 जनवरी को तीखी, बिशनगढ, सुरावा व दुगावा में, 11 जनवरी को नरसाणा, बालवाडा, पांचला व नेनोल में, 12 जनवरी को आंवलोज, माण्डवला, विरोल व प्रतापपुरा में, 13 जनवरी को डांगरा, ऐलाना, गोलासन व कोड में, 14 जनवरी को उम्मेदाबाद, ओटवाला, अचलपुर व भडवल में तथा 15 जनवरी को सांफाडा, केशवना, किलवा व डबाल में मोबाईल वैन द्वारा कला जत्था के माध्यम से प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

---000---

जिला प्रमुख गोवा व महाराष्ट्र की पंचायतीराज व्यवस्था का अध्ययन करेंगे
जालोर 31 दिसम्बर - जालोर जिला प्रमुख डाॅ.वन्नेसिह गोहिल इन्दिरा गाॅधी पंचायती राज एवं ग्रामिण विकास संस्थान द्वारा अनुमोदन के आधार पर शुक्रवार को गोवा व महाराष्ट्र की आठ दिवसीय अध्ययन यात्रा पर प्रस्थान करेंगे।

जिला प्रमुख के निजी सहायक नाथु सोलंकी ने बताया कि ईयु एसपीपी के तहत महाराष्ट्र-गोवा राज्य की अध्ययन यात्रा के लिए राजस्थान के जनप्रतिनिधियों में चयनित जालोर जिला प्रमुख को राज्य के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नामांकित किया गया है। यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्र्तगत राजस्थान से नामांकित बीस सदस्य जनप्रतिनिधियों का प्रतिभागी दल 1 जनवरी से 8 जनवरी 2017 तक गोवा व महाराष्ट्र की पंचायती राज व्यवस्था का अध्ययन करेगा साथ ही वाटरशेड सहित पंचायती राज व्यवस्था की विभिन्न योजनाओं व क्रियाकलापों को नजदीक से समझते हुए उसका नवाचार राजस्थान राज्य मे जनता के लिए उपयोगी बनाने के लिए दल द्वारा अपना प्रतिवेदन दिया जाएगा। उन्होने बताया कि यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्र्तगत राजस्थान से नामांकित बीस सदस्य जनप्रतिनिधियों के दल मे जालोर जिला प्रमुख डाॅ.वन्नेसिह गोहिल सहित चुरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जोधपुर जिला प्रमुख पुनाराम, पाली जिला प्रमुख प्रेमाराम सिरवी, सीकर जिला प्रमुख अर्पणा रोलन तथा समदडी, सरदार शहर, मलसीसर, ओसिया, बालेसर, रेलमगरा, दातांरामगढ, मंडोर, खेतडी पंचायत समितियों के प्रधान सहित राज्य के पाॅच सरपंच को भी सम्मिलित किया गया है। जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल शुक्रवार को रेल मार्ग द्वारा फालना से होकर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से हवाई मार्ग द्वारा 20 सदस्यों के दल के साथ गांेवा-महाराष्ट्र पहुॅच कर दोनों राज्यों की पंचायती राज व्यवस्थाओं व योजनाओ से रूबरू होेंगे। उन्होने बताया कि इससे पूर्व जनवरी 2016 मे भी जिला प्रमुख डाॅ0 वन्नेसिंह गोहिल राज्य स्तरीय दल के साथ केरल राज्य में संचालित जलग्रहण परियोजना के अध्ययन प्रो्रग्राम के तहत शामिल थे।

---000---

एसआईक्यूई प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 2 जनवरी से
जालोर 30 दिसम्बर - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत एसआईक्यूई प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 2 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।

रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत एसआईक्यूई कार्यक्रम के तहत राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने वाले लेवल-1 व लेवल-2 के तृतीय वेतन श्रृंखला के अध्यापक जिन्होंने ग्रीष्मावकाश में 6 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया हैं उन सभी शिक्षकों के लिए 2 जनवरी से 7 जनवरी तक राउमावि भीनमाल व राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेबारियों का गोलियां, सांचैर में 6 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जसवन्तपुरा, रानीवाडा व भीनमाल ब्लाॅक के ्रशिक्षक राउमावि भीनमाल में तथा चितलवाना व सांचैर ब्लाॅक के शिक्षक रामावि रेबारियों का गोलिया सांचैर में 2 जनवरी से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवकाश में वंचित शिक्षकों के प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने पर प्रशिक्षण अवधि का वेतन काटते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी तथापि आगामी समय में स्वयं के खर्चे पर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।

---000---

जिले के 42 संस्था प्रधान प्रशिक्षण के लिए राजसमन्द जायेंगे
जालोर 30 दिसम्बर - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जिले के राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 42 संस्था प्रधान चार दिवसीय आवासीय लीडरशिप प्रशिक्षण के लिए राजसमन्द जायेंगे।

रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार राजसमन्द तथा सिरोही जिले के 80 प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार जालोर जिले के आदर्श विद्यालय योजना द्वितीय चरण , शारदे बालिका छात्रावास नोडल प्रधानाचार्य प्रथम चरण आदर्श विधालय के शेष प्रधानाचार्य एवं द्वितीय चरण के स्थानान्तरित प्रधानाचार्य जिन्होंने ग्रीष्मावकाश में 5 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया था वे प्रधानाचार्य आॅरेन्ट काॅउन्टी पब्लिक स्कूल धोइन्दा, राजसमन्द में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

उन्होंने संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया कि वे अपने विद्यालय में किये गये कार्यो की प्रोफाइल व वीडियो सहित प्रशिक्षण में भाग लेें जहां उनका प्रजेन्टेंशन किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान जयपुर से प्रशिक्षित ट्यूटर फेसिलेटटर द्वार विविध विषयों यथा शालादर्पण, शाला स्द्धिि कार्यक्रम, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति, वित्तीय तथा लेखा नियमों की जानकारी, विद्यालया संचालन में संस्था प्रधान की प्रभावी भूमिका पर नियोजित सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होने बताया कि पात्रा सभी संस्थाप्रधानों को प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है तथा अनुपस्थिति पर विभागीय कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।

---0000---

हज यात्रा 2017 के आवेदन 2 जनवरी से
जालोर 30 दिसम्बर - हज यात्रा 2017 के आवेदन 2 जनवरी से 24 जनवरी तक आॅनलाईन भरे जायेंगे।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि हज यात्रा 2017 हिजरी 1438 के आवेदन 2 जनवरी से 24 जनवरी तक आॅनलाईन भरे जायेंगे। प्रोग्राम अधिकारी विक्रम अली सैयद ने बताया कि हज कमेटी आॅफ इंडिया भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2017 के हज यात्रा 1438 के आवेदन आॅनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे। आॅनलाईन समस्त अटल सेवा केन्द्रों सहित समस्त ई-मित्रा कियोस्क तथा स्वयं के स्तर पर भी भरे जा सकते है। आवेदन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नर्मदा काॅलोनी, सामतीपुरा रोड जालोर से सम्पर्क किया जा सकता है।

---000---

/301216/

जैसलमेर जिले में बच्चों अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोष्ठी का आयोजन



जैसलमेर जिले में बच्चों अधिकारों की सुरक्षा /संरक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोष्ठी का आयोजन
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले में बच्चों अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के साथ भवानीशंकर मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, विरेन्द्रसिंह उपअधीक्षक पुलिस, जेठाराम निपु थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर, ब्रजमोहन रामदेवरा अध्यक्ष सीडब्लूसी, श्रम अधिकारी भवानीप्रताप चारण, एएसटीयू प्रभारी पुखराज उ.नि. पुलिस, सीडब्लूसी के सदस्य कंवराजसिंह राठौड, मांगीलाल सोलंकी व भूरसिंह राठोड, सवेरा संस्थान की सचिव मीरा पालीवाल, किशोर न्याय बोर्ड से श्रीमति योगिता खत्री, जेजेबी सदस्य सवाईदान तथा जिले में विभिन्न थानों में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने की बात रखी तथा जिले बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले समस्त थानों में पदस्थापित बाल कल्याण अधिकारी को अधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र बाल श्रम करवाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिया तथा भीख मंगवाने के लिए नियोजन, बालक को मादक लिकर या स्वापक औषधि या मन प्रभावी पदार्थ देने वालों के विरूद्ध किसी बालक से मादक पदार्थ विक्रय करवाने के विरूद्ध, किशोर बालकों से श्रम या बंधूआ मजदूरी करवाने वालों की रोकथाम के संबंध में प्रत्येक थाने में दिनांक 01.01.17 से 31.01.17 तक मिटिग रखने के निर्देश दिये गये। उक्त मिटिग में उस गंाव के सरपच थाना के सीएल जी सदस्य एनएम सीडब्लूसी के सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सवेरा संस्थान के सदस्य श्रम अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग जैसलमेर, नगर परिषद अध्यक्ष, आगणवाडी सदस्य एवं चाईल्ड लाईन सदस्य उपस्थित रहेगे।

’’’ ज्भ्म् म्छक्’’’

अजमेर कैशलेस तकनीक से बैंकों को होगा फायदा - अतिरिक्त जिला कलक्टर



अजमेर कैशलेस तकनीक से बैंकों को होगा फायदा - अतिरिक्त जिला कलक्टर
अजमेर, 30 दिसम्बर। कैशलेस तकनीक से बैंको तथा बैंकर्स को हर दृष्टि से लाभ होगा बैंको के मानवीय संसाधनों का अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही भौतिक संसाधनों पर हाने वाले व्यय मे भी कमी आएगी। यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने शुक्रवार को अग्रणी बैंक की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि अजमेर जिले को कैशलेस डिजीटल अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए बैंक के साथ-साथ आमजन को भी जागरूक किया जाना आवश्यक है। जिले की समस्त बैंको की शाखाएं अपने क्षेत्रा के नागरिकों नगदी रहित अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कम से कम एक पे पोईन्ट की स्थापना की जानी चाहिए। पुष्कर शहर को डिजीटल पैमेंट सिस्टम का रोल माॅडल बनाने के लिए समस्त स्थानीय बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। पुष्कर नगर पालिका के 20 वार्डों को बैंकों को लक्ष्य आधारित वितरण किए जाए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना चाहिए। सरकारी योजनाओं के प्रति बैंकर्स को गम्भीरता पूर्वक कार्य करना चाहिए। प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम में अधिकतम बेरोजगारों को ईकाई स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बैंकों के साख जमा अनुपात को सुधार करने के लिए बैंक आॅफ बड़ौदा, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक तथा आईसीआईसीआई एवं जिला उद्योग केन्द्र की एक कमेटी बनायी जाए। इस कमेटी की साप्ताहिक बैठक सुनिश्चित करके साख जमा अनुपात बढ़ाया जाए। उपखण्ड मजिस्ट्रेट के माध्यम से रोडा एक्ट के प्रकरणों का चार्ज रजिस्ट्रेशन समय पर किया जाए। विभिन्न बैंकों के एटीएम कम डेबिट रूपे कार्ड का वितरण शाखा प्रबंधक द्वारा प्रत्येक माह की 5 एवं 20 तारीख को होने वाली ग्राम सभा में किया जा सकता है।

बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्राीय प्रबंधक बी.सी.विजय ने कहा कि अमजेर जिले में साक्षरता तथा स्मार्ट सिटी का कार्य आगे बढ़कर किया है। इसी तर्ज पर कैशलेस डिजीटल अर्थव्यवस्था की स्थापना में भी अजमेर अग्रगामी रहेगा।

इस अवसर पर जिला उद्योग के केन्द्र के महाप्रबंधक सी.बी.नवल, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक आर.एस.रावत, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी बी.बी.खरबंदा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक आर.के.जांगिड़, आर सेटी की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना तथा समस्त बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।







आर सेटी की बैठक आयोजित

अजमेर, 30 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की जिला स्तरीय आर सेटी सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में महिलाओं को निःशुल्क लद्यु अवधि स्वरोजगार प्रशिक्षण दिए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा प्रदान किया जाने वाला निःशुल्क ड्रेस डिजाईनिंग, ब्यूटी पार्लर, आर्टिफिशयल ज्वेलरी, बैग मैकिंग, कम्प्यूटर, डेयरी, महेंदी, हैएिडक्राफ्ट का प्रशिक्षण महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही अन्य महिलाओं को रोजगार दे सकने वाला होना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को उत्तम क्वालिटी की आवास एवं भोजन व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाती है।

उन्होंने कहा कि आर सेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अथ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए बैंकों को आगे आना चाहिए। महात्मा गांधी नरेगा लाईफ प्रोजेक्टर सर्वे के तहत जिले के चयनित नरेगा श्रमिकों को आर सेटी के माध्यम से स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

इस अवसर पर जिला उद्योग के केन्द्र के महाप्रबंधक सी.बी.नवल, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक आर.एस.रावत, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी बी.बी.खरबंदा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक आर.के.जांगिड़, आर सेटी की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना तथा समस्त बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।







सफलता की कहानी

सुशीला की आमदनी हुई चार गुणा

अजमेर। हरिभाऊ उपाध्याय नगर अजमेर की सुशीला टेलर ने बारहवीं तक अध्ययन किया तथा वैवाहिक जीवन व्यतीत करने लगी। पढ़ाई के प्रति लगाव होने के कारण सुशीला ने एनटीटी एवं पीटीटी किया। परिवार का खर्च उनकी इलेक्ट्रोनिक शाॅप से प्राप्त होने वाली आय से चलता था। उनके मन में विचार आता था कि मैं भी परिवार में आर्थिक मददगार बनूं। इसलिए निजी विद्यालय में अध्यापन करवाना आरम्भ किया। अध्यापन कार्य से मासिक 2000 से 2500 हजार रूपए की आय होती जिससे बच्चों की फीस मे ही पूरे हो जाते थे। मन में बार-बार आर्थिक अक्षमता का अनुभव हो रहा था। एक दिन इन्हें गैर-सरकारी संगठन के माध्यम से जानकारी हुई कि अजमेर में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान महिलाओं को स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है। आर सेटी के भवन में संस्थान निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना द्वारा साक्षात्कार के पश्चात ड्रेस डिजाईन फोर वूमेन प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन किया गया। जिसमें कौशल एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण अच्छा मिला। प्रशिक्षण के पश्चात सुशीला टेलर घर पर सिलाई कार्य करने लगी। कार्य की गुणवत्ता एवं व्यवहार की वजह से घर पर सिलाई व अध्यापन एवं टयूशन कार्य शुरू किया। जिससे मासिक 10 हजार रूपए की आय होती है। इसमें से समस्त खर्चे निकालने के बाद 6 हजार की शुद्ध आय अर्जित हो रही है। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के प्रशिक्षण ने सुशीला जैसी अनेको महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक मजबूती का हुनर प्रदान किया है।




चायनीज मांझा रहेगा प्रतिबंधित
अजमेर, 30 दिसम्बर। नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के आदेशानुसार जिले में पतंग उड़ाने के काम में आने वाले नाॅयलान धागे, चायनीज मांझे तथा कांच कोटेट सिंथेथिक धागों एवं इसी तरह के अन्य हानिकारक पदार्थों की उपाप्ति, भण्डारण, बिक्री एवं उपयोग प्रतिबंंिधत रहेगा। यह जानकारी स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक ने दी।




महिला एवं बाल विकास मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 30 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल रविवार एक जनवरी को अजमेर में जनसुनवाई, क्षेत्रा का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात सांय 6 बजे नागौर के लिए प्रस्थान करेंगी। वे सोमवार को प्रातः 8.30 बजे देशनोक करणी माता मन्दिर के दर्शन उपरान्त प्रातः 11 बजे बीकानेर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगी।




गणतन्त्रा दिवस तैयारियों की बैठक 2 जनवरी को
अजमेर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार 2 जनवरी 2017 को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में गणतन्त्रा दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार ने दी।