जैसलमेर समाचार डायरी। आज की कचहरी परिसर से सरकारी खबरे
स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न
जिला कलक्टर शर्मा ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
जैसलमेर, 13 अगस्त/ राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में 15 अगस्त, शनिवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अवसर पर सब इंस्पेक्टर नरपतदाऩ के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्चपास्ट का गुरूवार को प्रातः काल स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की देखरेख में अन्तिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।
सब इंस्पेक्टर नरपतदान चारण ने नेतृत्व में पुलिस विभाग की टूकड़ी, बाॅर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी.जूनियर, स्काउट एवं गल्र्स गाईड, एसपीसी प्लाटून की टुकड़ियों ने अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान मार्चपास्ट प्रस्तुत की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा ने शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय रहतें सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर लें।
कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मनोहर महेचा, हरिवल्ल्भ बोहरा एवं श्रीमती आरती मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समूह नृत्य घूमर का अन्तिम पूर्वाभ्यास माया व्यास, कृष्णा खत्री तथा अरुणा व्यास के निर्देशन में किया गया एवं किषनीदेवी मंगनीराम राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक षिक्षक भीख सिंह भाटी, भंवरसिंह सौलंकी एवं सहयोगी मदनलाल गज्जा, रतनसिंह भाटी, गुमानसिंह गौड, पूनमसिंह, लीलाधर पुरोहित, बसंती बोडा, हेमलता, सीमा थानवी, दरिया शर्मा, कमला सैनी, नारायणसिंह, संजय कुमार व्यास, संजय चूरा, गिरीष जोषी, कैलाष बिस्सा, आवडराम सैन, रमेषी सोनी, सुरेष कुमार, विनोद बिस्सा, अलका व्यास, हरिराम, देवीसिंह, हयात खां एवं दिलीपसिंह के निर्देषन में जैसलमेर नगर की 28 विद्यालयो के लगभग 1 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया गया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर पुलिस टुकडी का नेतृत्व रिजर्व सहायक सब स्पेक्टर मगाराम सौलंकी, बार्डर हाॅम गार्ड का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर हमीरसिंह भाटी, अरबन होमगार्ड का नेतृत्व आॅनरेरी प्लाटून कमाण्डर मानसिंह राठौड, एनसीसी जूनियर का नेतृत्व सार्जेन्ट जब्बरसिंह भाटी, स्काउट का नेतृत्व प्रषोत सौलंकी, गल्र्स गाइड का नेतृत्व कुमारी गोविन्दा कंवर एवं एसपीसी प्लाटून का नेतृत्व कु. साइना कल्लर द्वारा किया गया। प्रभारी सुश्री दरिया शर्मा, आवडराम सैन के निर्देषन में करणी बाल मन्दिर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक चक्र की प्रस्तुति की। गाइड परेड इन्चार्ज महिला स्काउट सीओ मोनिका यादव एवं चांद मोहम्मद, मांगीलाल सोनी के नेतृत्व में स्काउट एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड प्रदर्षन का पूर्वाभ्यास किया गया।
सांस्कृतिक सामूहिक समूह नृत्य का अभ्यास ख्यातनाम लोक कलाकार कमरूद्वीन के निर्देषन में किया गया। इसमें इसाक खां ढोलवादन, इमामदीन खरताल व साहरूख खां ने ढोलक पर सहयोग दिया।
बैण्ड मास्टर अली खां के निर्देषन में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुनें प्रस्तुत की गई। इसमें ड्रम पर दुर्गाराम, साईड ड्रम पर लालाराम व स्वरूपसिंह, सिम्मबल पर श्रवण भारती, बैगपाईपर भूरे खाॅं, सखी खाॅं, सौकत खाॅ, भीमसिंह ने सहयोग दिया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर प्रधानाचार्य नवलकिषोर गोयल, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी बंषीलाल सोनी, उपजिला षिक्षा अधिकारी राणीदानसिंह भाटी, कमाण्डेंट सिविल डिफेंस संग्रामसिंह, महिला थाने के थानाधिकारी सत्यदेव आढा उपस्थित थे।
--000--
स्वाधीनता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास
शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम- 10 कार्यक्रमों का चयन
जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त, शनिवार के अवसर पर सायं शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपजिला षिक्षा अधिकारी शारीरिक षिक्षा राणीदानसिंह भाटी, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी बंषीलाल सोनी के निर्देशन में अन्तिम पूर्वाभ्यास करवाया जाकर 10 कार्यक्रमों का चयन किया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षण संस्थानांे को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रमों में और अधिक निखार लाकर इसे बेहतर ढंग से प्रस्तुतिकरण करवाया जाए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तिम पूर्वाभ्यास में एक-एक विद्यालय के प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन किया गया और उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस अवसर पर उद्घोषक एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी नटवर व्यास, जेठूसिंह माली एवं संबंधित विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
तबलावादक एवं लोक कलाकार मोहन खां एवं हार्मोनियम वादक खेमचन्द वैष्णव (राही) के संगीत निर्देशन में सम्पन्न हुए पूर्वाभ्यास के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चयन किये गये विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापकगण उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय एवं निजी षिक्षण संस्थाओं के लगभग 150 छात्र-छात्राएं अपनी देषभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेष करेंगे।
--000--
जिला कलक्टर शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला वासियों से किया ध्वजारोहण का आग्रह
स्वाधीनता दिवस समारोह में अधिकारी, कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें
जैसलमेर, 13 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस, 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में जिला वासियों को राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास तथा राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाने एवं अपने भवनों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी तथा निजी संस्थानो पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का आग्रह किया।
जिला कलक्टर शर्मा ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सूर्यास्त से पहले ससम्मान उतार लेंवे। उन्होंने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरावें। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस समारोंह के अवसर पर आयोजनीय सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के निर्देश दिए।
--000--
स्वाधीनता दिवस समारोह शनिवार को
शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह
जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस- 15 अगस्त, शनिवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में शनिवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9ः05 बजे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। समारोह में नगर में स्थित 28 विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।
समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस समारोह की कडी में शनिवार को अपरान्ह 4 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन व नगर परिषद् के मध्य वाॅलीबाॅल मैच का आयोजन होगा वहीं अपरान्ह 5 बजे जिला प्रषासन एवं प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य पुलिस लाइन मैदान में ही क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इसके साथ ही शनिवार की सायं को 8 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में बाल कलाकारो द्वारा भव्य देष भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाएंगे।
--000--
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015
नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र पोकरण में मतदान के दिवस 17 अगस्त को सार्वजनिक अवकाष घोषित
जैसलमेर, 13 अगस्त/ सामान्य प्रषासन (ग्रुप-2) विभाग राजस्थान जयपुर के आदेषों की अनुपालना में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरपालिका पोकरण के निर्वाचन के लिए नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दिन 17 अगस्त, सोमवार को सार्वजनिक अवकाष घोषित किया है।
जिला कलक्टर जैसलमेर द्वारा जारी किये गये आदेष के अनुसार 17 अगस्त को मतदान के दिवस नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र पोकरण में सार्वजनिक अवकाष रहेगा।
--000--
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015
नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र पोकरण में मतदान के दिवस
कामगारों के लिए संवैतनिक अवकाष रहेगा
जैसलमेर, 13 अगस्त/ जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135ख के अन्तर्गत नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र पोकरण में स्थित औधोगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को आदेषित किया है कि उनके संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों को जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है को मतदान के दिवस 17 अगस्त, सोमवार को संवैतनिक अवकाष प्रदान करेगें ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिष्चित किया जा सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी नें नगरपालिका निवार्चन क्षेत्र पोकरण के समस्त औद्योगिक/वाणिज्यक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को धारा 135ख के तहत मतदान के दिन संवैतन अवकाष की मंजूरी प्रदान करनें के निर्देष जारी किये है। इसके अन्तर्गत अवकाष मंजूर किये जाने के कारण किसी भी ऐसें व्यक्ति की मजूदरी से कोई कटौती नही करेगें। यदि नियोजक इस धारा के उपबंधों का उल्लघन करेगा तो ऐसा नियोजक जुर्मानें से जो 500/- रूपयें तक हो सकेगा, दण्डनीय होगा।
--000--
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015
पोकरण नगरपालिका में 15 अगस्त से 17 अगस्त तक व 20 अगस्त को सूखा दिवस घोषित
जैसलमेंर, 13 अगस्त/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्टेªट विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व तथा मतगणना दिवस को शराब के उपयोग एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्धारा जारी आदेष के अनुसार नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए पोकरण नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र एवं इसकी लगती 5 किमी. परिधि क्षेत्र में 15 अगस्त को सायं 5 बजे से 17 अगस्त को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। इसके साथ ही मतगणना दिवस 20 अगस्त को संपूर्ण पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा। इस दौरान चुनाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा उपयोग किया जाना पूर्णतया निषेध होगा।
आदेष के अनुसार पोकरण नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र में तथा इनकी 5 किमी. की परिधिय क्षेत्र में इन निर्धारित तिथियों के लिए सूखा दिवस घोषित किया है।
--000--
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015
मतदाता पहचान के लिए वैकल्पिक 19 फोटो पहचान दस्तावेजो में से
कोई एक साथ लाकर मतदान कर सकेंगे
जैसलमेर, 13 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के 17 अगस्त को होने वाले आम चुनाव 2015 के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान के समय जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किया गया है उसे मतदान केन्द्र पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान के लिए निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरपालिका आम चुनाव मे नगरपालिका पोकरण निर्वाचन क्षेत्र में सभी मतदाताओं को जिन्हें फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है उनको मतदान केन्द्रो पर मतदान करने एवं अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निर्वाचन फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई मतदाता अपना निर्वाचन पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असफल होता है या उनके फोटो पहचान पत्र किसी कारण वष जारी नही किए गए है या जिनके फोटो निर्वाचक नामावली में उपलब्ध नही है या जिनके फोटो का मिलान नही होता है उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक 19 फोटो पहचान दस्तावेजो में से कोई एक दस्तावेज साथ लाकर मताधिकार का उपयोग कर सकता है।
उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 19 वैकल्पिक दस्तावेजो में से निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त राषनकार्ड, फोटोयुक्त फेमेली कार्ड, फोटोयुक्त एन.आर.ई.जी.ए (नरेगा) पारिवारिक नौकरी प्रमाणपत्र कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटो युक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंषन दस्तावेज, फोटोयुक्त जातिप्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, केन्द्रीय/राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/सार्वजनिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा कार्मिको को जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटो-युक्त पासबुक व किसान पासबुक, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, आयकर पहचान पत्र, फोटोयुक्त सम्पति दस्तावेज जैसे पट्टे, रजिस्ट्रड डीड, बहुउद्वेषीय राष्ट्रीय पहचान पत्र तथा आधार कार्ड आदि पहचान के लिए साथ में लाना होंगा।
--000--
जैसलमेर आर्मी क्षेत्र में भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन 16 अगस्त को
जैसलमेर, 13 अगस्त/ जिले के भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, विधवाओं की भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन 16 अगस्त, रविवार को प्रातः 9.30 बजे पेरा सेलिंग ग्राउंड थईयात के पास आर्मी क्षेत्र में रखा गया है।
लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकरसिंह द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि इस भूतपूर्व सैनिक रैली को ब्रिगेडियर कष्यप स्टेषन कमांडर भी संबोधित करेंगे।
बच्चों के बारे में अधिक संवेदनषील होकर सोचेंः मोदी
बाल कल्याण समिति की बैठक में बाल कल्याण व बाल संरक्षण को लेकर हुआ विचार-विमर्ष
जैसलमेर, 13 अगस्त। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अषोक मोदी ने कहा है कि बाल कल्याण व बाल अधिकारों के संरक्षण के बारे में अधिकारियों को अधिक संवेदनषील होकर सोचना व कार्य करना चाहिए ताकि वे समुचित ढंग से इस काम को अंजाम दे सकें।
मोदी गुरुवार को जिला मुख्यालय पर डेडानसर रोड स्थित बाल कल्याण समिति कार्यालय में बाल संरक्षण सम्बन्धित अधिनियम की पालना, पोक्सो एक्ट तथा बालश्रम उन्मूलन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इस दिषा में विभिन्न विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि निस्संदेह हमने इस दिषा में वातावरण निर्माण किया है लेकिन फिर भी कहीं न कहीं अधिक सक्रियता दिखाए जाने की जरूरत महसूस हो रही है। जरूरत इस बात की है कि हम सभी लोग आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए जिले को बाल श्रम व बाल अत्याचार से मुक्त करने की ओर कदम बढाएं। उन्होंने श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण तथा चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि गोरखाराम से कहा कि वे पहल करते हुए जिले में बाल श्रमिकों के संबंध में सर्वे करें तथा समुचित रेकी कर पुलिस को सूचना दें। पुलिस का सहयोग लेकर बाल श्रम कराने वालों पर आवष्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम कराने में लिप्त पाए जाने वाले संस्थान मालिकों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन एक ऐसा विषय है, जिस पर स्वप्रेरणा से काम करते हुए अधिक से अधिक जागरुकता का प्रसार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एसएचओ, सैकिंड आॅफिसर तथा बाल कल्याण अधिकारी के पास जे.जे. एक्ट की पुस्तक व समुचित जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सम, पोकरण व रामदेवरा सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम की प्रवृत्ति देखने को मिल रही है। इस पर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए। घरों में भी किसी तरह का बाल श्रम व शोषण नहीं होना चाहिए। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे स्कूलों में बाल हितों का पोषण करें, बालकों को उनके अधिकारों से अवगत कराएं तथा यह सुनिष्चित करें कि षिक्षकों द्वारा बालकों को किसी प्रकार की शारीरिक व मानसिक यातना नहीं दी जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे बाल पीड़ितों व बाल अपचारियों के साथ संवेदनषीलता से बर्ताव करें तथा बच्चों की पेषी के संबंध में मानदंडों की पालना करें। बाल श्रम को लेकर किसी प्रकार की छापेमारी में बाल कल्याण समिति के किसी भी एक सदस्य को साथ ले लें। उन्होंने रामदेवरा मेले के दौरान संभावित भिक्षावृत्ति की गतिविधियों के मध्येनजर आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए तथा चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि को इस संबंध में बैनर आदि लगाने के निर्देष दिए। उन्होंने आईसीडीएस उप निदेषक स्नेहलता चैहान से कहा कि वे यह सुनिष्चित करें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को समुचित पोषाहार मिले। साथ ही अपने नेटवर्क का उपयोग करते हुए गांवों में बाल श्रम व शोषण के विरूद्ध जागरुकता फैलाएं।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य अमीन खान, तुलसीदेवी, किषोर न्याय बोर्ड की सदस्य रामेष्वरी पुरोहित ने भी अधिकारियों से विचार-विमर्ष कर निर्देष जारी किए। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने बैठक का संचालन करते हुए विभिन्न विभागों की प्रगति पर प्रकाष डाला। इस दौरान श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप, सीआई जेठाराम, पुलिस निरीक्षक रतनलाल, गिरधर सिंह, अमर सिंह, डीईओ (प्रा.) प्रताप सिंह कस्वां, डीईओ (मा.) हरिप्रकाष डिंडोर, शैतान सिंह महेचा, रामदेवरा एसएचओ प्रेमचंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
---
कलक्टर ने सुनीं आमजन की समस्याएं
राजसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देष
जैसलमेर, 13 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विषेष जिला स्तरीय जन सुनवाई षिविर में आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने राजसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की भी समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अत्यंत गंभीर है और इस दिषा में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी अधिकारी नियमित तौर पर अपने अकाउंट को लाॅगिन करें और समस्याओं का निस्तारण कर आॅनलाईन फीडिंग करें। उन्होंने कहा कि आप जो कार्य फील्ड में कर रहे हैं, वह आपके अकाउंट पर नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों के नाम ही इस पोर्टल पर गलत नजर आ रहे हैं, जो अत्यंत गंभीर बात है। इसलिए तत्काल सभी अधिकारी अपने-अपने अकाउंट में जाकर नाम सही करें तथा यदि किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों के प्रकरण 60 दिन से अधिक समय से लंबित हैं, यदि अधिकारियों द्वारा इन प्रकरणों के निस्तारण को लेकर कार्य नहीं किया गया तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आगामी 22 अगस्त को जवाहर अस्पताल में निःषक्तजनों के लिए षिविर लगाकर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे, इसलिए जिला षिक्षा अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपनी जानकारी में आने वाले निःषक्तों को षिविर तक लाने के लिए समुचित प्रयास करें। इसी प्रकार 20 सितंबर को सागरमल गोपा स्कूल में विधिक चेतना षिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने 16 अगस्त को होने वाली भूतपूर्व सैनिक रैली में समस्याओं के समाधान के लिए भी अधिकारियों से कहा। सीईओ बलदेव सिंह उज्जवल ने सभी विकास अधिकारियों को कोर बैंकिंग के संबंध में आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे तत्काल प्रकरणों का निस्तारण कराएं।
कलक्टर ने बताया कि प्रभारी मंत्री द्वारा जयपुर में ली गई बैठक के मिनट्स सभी अधिकारियों को दिए गए हैं। सभी अधिकारी अपने से संबंधित कार्यवाही करें और निर्देषानुसार प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। प्रभारी सचिव द्वारा भ्रमण, निरीक्षण व बैठकों के दौरान दिए गए निर्देषों की भी पालना कराएं।
डीएफओ डाॅ ख्याति माथुर ने वन विभाग के निःषुल्क सेवण बीज वितरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, पीएचईडी के एसई ओपी व्यास, रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप, डीईईओ प्रताप सिंह कस्वां, डीईओ (एस) हरिप्रकाष डिंडोर, डीएसओ ओंकार सिंह कविया, डिस्काॅम एसई एसएल सुखाड़िया, सीएमएचओ डाॅ एन आर नायक, पीएमओ डाॅ बीएल वर्मा, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, टीकमाराम, छोगाराम विष्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
---
काष्तकारों को निःषुल्क मिलेगा सेवण का 10 किलो बीज
जैसलमेर, 13 अगस्त। सेवण के घटते क्षेत्र को देखते हुए राज्य सरकार की मंषा के मुताबिक वन विभाग की ओर से जिले के काष्तकारों को 50 क्विंटल सेवण घास बीज का निःषुल्क वितरण किया जाएगा। इसी सिलसिले में 20 अगस्त को विभिन्न स्थानों पर षिविर का आयोजन कर जैसलमेर व सांकड़ा पंचायत समितियों के किसानों को 10 किलो तक बीज का निःषुल्क वितरण किया जाएगा।
उप वन संरक्षक (डीडीपी) डाॅ ख्याति माथुर ने बताया कि किसान को इसके लिए अपने खेत या जमीन के नवीनतम जमाबंदी की नकल व आवेदन पत्र आवष्यक शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करने होंगे। उपलब्ध सेवण घास बीज मात्रा से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को सांकड़ा पंचायत समिति के सनावड़ा, मांडवा, डिडानिया, उजला, बोडाणा व लोहारकी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तथा जैसलमेर पंचायत समिति के डाबला, काणोद, खींया व बरमसर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर षिविर का आयोजन कर बीज वितरण किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में संबंधित क्षेत्रीय वन अधिकारियों को भी आवष्यक निर्देष जारी किए हैं।
---
स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न
जिला कलक्टर शर्मा ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
जैसलमेर, 13 अगस्त/ राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में 15 अगस्त, शनिवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अवसर पर सब इंस्पेक्टर नरपतदाऩ के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्चपास्ट का गुरूवार को प्रातः काल स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की देखरेख में अन्तिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।
सब इंस्पेक्टर नरपतदान चारण ने नेतृत्व में पुलिस विभाग की टूकड़ी, बाॅर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी.जूनियर, स्काउट एवं गल्र्स गाईड, एसपीसी प्लाटून की टुकड़ियों ने अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान मार्चपास्ट प्रस्तुत की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा ने शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय रहतें सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर लें।
कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मनोहर महेचा, हरिवल्ल्भ बोहरा एवं श्रीमती आरती मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समूह नृत्य घूमर का अन्तिम पूर्वाभ्यास माया व्यास, कृष्णा खत्री तथा अरुणा व्यास के निर्देशन में किया गया एवं किषनीदेवी मंगनीराम राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक षिक्षक भीख सिंह भाटी, भंवरसिंह सौलंकी एवं सहयोगी मदनलाल गज्जा, रतनसिंह भाटी, गुमानसिंह गौड, पूनमसिंह, लीलाधर पुरोहित, बसंती बोडा, हेमलता, सीमा थानवी, दरिया शर्मा, कमला सैनी, नारायणसिंह, संजय कुमार व्यास, संजय चूरा, गिरीष जोषी, कैलाष बिस्सा, आवडराम सैन, रमेषी सोनी, सुरेष कुमार, विनोद बिस्सा, अलका व्यास, हरिराम, देवीसिंह, हयात खां एवं दिलीपसिंह के निर्देषन में जैसलमेर नगर की 28 विद्यालयो के लगभग 1 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया गया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर पुलिस टुकडी का नेतृत्व रिजर्व सहायक सब स्पेक्टर मगाराम सौलंकी, बार्डर हाॅम गार्ड का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर हमीरसिंह भाटी, अरबन होमगार्ड का नेतृत्व आॅनरेरी प्लाटून कमाण्डर मानसिंह राठौड, एनसीसी जूनियर का नेतृत्व सार्जेन्ट जब्बरसिंह भाटी, स्काउट का नेतृत्व प्रषोत सौलंकी, गल्र्स गाइड का नेतृत्व कुमारी गोविन्दा कंवर एवं एसपीसी प्लाटून का नेतृत्व कु. साइना कल्लर द्वारा किया गया। प्रभारी सुश्री दरिया शर्मा, आवडराम सैन के निर्देषन में करणी बाल मन्दिर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक चक्र की प्रस्तुति की। गाइड परेड इन्चार्ज महिला स्काउट सीओ मोनिका यादव एवं चांद मोहम्मद, मांगीलाल सोनी के नेतृत्व में स्काउट एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड प्रदर्षन का पूर्वाभ्यास किया गया।
सांस्कृतिक सामूहिक समूह नृत्य का अभ्यास ख्यातनाम लोक कलाकार कमरूद्वीन के निर्देषन में किया गया। इसमें इसाक खां ढोलवादन, इमामदीन खरताल व साहरूख खां ने ढोलक पर सहयोग दिया।
बैण्ड मास्टर अली खां के निर्देषन में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुनें प्रस्तुत की गई। इसमें ड्रम पर दुर्गाराम, साईड ड्रम पर लालाराम व स्वरूपसिंह, सिम्मबल पर श्रवण भारती, बैगपाईपर भूरे खाॅं, सखी खाॅं, सौकत खाॅ, भीमसिंह ने सहयोग दिया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर प्रधानाचार्य नवलकिषोर गोयल, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी बंषीलाल सोनी, उपजिला षिक्षा अधिकारी राणीदानसिंह भाटी, कमाण्डेंट सिविल डिफेंस संग्रामसिंह, महिला थाने के थानाधिकारी सत्यदेव आढा उपस्थित थे।
--000--
स्वाधीनता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास
शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम- 10 कार्यक्रमों का चयन
जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त, शनिवार के अवसर पर सायं शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपजिला षिक्षा अधिकारी शारीरिक षिक्षा राणीदानसिंह भाटी, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी बंषीलाल सोनी के निर्देशन में अन्तिम पूर्वाभ्यास करवाया जाकर 10 कार्यक्रमों का चयन किया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षण संस्थानांे को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रमों में और अधिक निखार लाकर इसे बेहतर ढंग से प्रस्तुतिकरण करवाया जाए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तिम पूर्वाभ्यास में एक-एक विद्यालय के प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन किया गया और उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस अवसर पर उद्घोषक एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी नटवर व्यास, जेठूसिंह माली एवं संबंधित विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
तबलावादक एवं लोक कलाकार मोहन खां एवं हार्मोनियम वादक खेमचन्द वैष्णव (राही) के संगीत निर्देशन में सम्पन्न हुए पूर्वाभ्यास के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चयन किये गये विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापकगण उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय एवं निजी षिक्षण संस्थाओं के लगभग 150 छात्र-छात्राएं अपनी देषभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेष करेंगे।
--000--
जिला कलक्टर शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला वासियों से किया ध्वजारोहण का आग्रह
स्वाधीनता दिवस समारोह में अधिकारी, कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें
जैसलमेर, 13 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस, 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में जिला वासियों को राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास तथा राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाने एवं अपने भवनों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी तथा निजी संस्थानो पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का आग्रह किया।
जिला कलक्टर शर्मा ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सूर्यास्त से पहले ससम्मान उतार लेंवे। उन्होंने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरावें। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस समारोंह के अवसर पर आयोजनीय सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के निर्देश दिए।
--000--
स्वाधीनता दिवस समारोह शनिवार को
शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह
जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस- 15 अगस्त, शनिवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में शनिवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9ः05 बजे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। समारोह में नगर में स्थित 28 विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।
समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस समारोह की कडी में शनिवार को अपरान्ह 4 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन व नगर परिषद् के मध्य वाॅलीबाॅल मैच का आयोजन होगा वहीं अपरान्ह 5 बजे जिला प्रषासन एवं प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य पुलिस लाइन मैदान में ही क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इसके साथ ही शनिवार की सायं को 8 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में बाल कलाकारो द्वारा भव्य देष भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाएंगे।
--000--
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015
नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र पोकरण में मतदान के दिवस 17 अगस्त को सार्वजनिक अवकाष घोषित
जैसलमेर, 13 अगस्त/ सामान्य प्रषासन (ग्रुप-2) विभाग राजस्थान जयपुर के आदेषों की अनुपालना में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरपालिका पोकरण के निर्वाचन के लिए नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दिन 17 अगस्त, सोमवार को सार्वजनिक अवकाष घोषित किया है।
जिला कलक्टर जैसलमेर द्वारा जारी किये गये आदेष के अनुसार 17 अगस्त को मतदान के दिवस नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र पोकरण में सार्वजनिक अवकाष रहेगा।
--000--
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015
नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र पोकरण में मतदान के दिवस
कामगारों के लिए संवैतनिक अवकाष रहेगा
जैसलमेर, 13 अगस्त/ जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135ख के अन्तर्गत नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र पोकरण में स्थित औधोगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को आदेषित किया है कि उनके संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों को जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है को मतदान के दिवस 17 अगस्त, सोमवार को संवैतनिक अवकाष प्रदान करेगें ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिष्चित किया जा सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी नें नगरपालिका निवार्चन क्षेत्र पोकरण के समस्त औद्योगिक/वाणिज्यक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को धारा 135ख के तहत मतदान के दिन संवैतन अवकाष की मंजूरी प्रदान करनें के निर्देष जारी किये है। इसके अन्तर्गत अवकाष मंजूर किये जाने के कारण किसी भी ऐसें व्यक्ति की मजूदरी से कोई कटौती नही करेगें। यदि नियोजक इस धारा के उपबंधों का उल्लघन करेगा तो ऐसा नियोजक जुर्मानें से जो 500/- रूपयें तक हो सकेगा, दण्डनीय होगा।
--000--
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015
पोकरण नगरपालिका में 15 अगस्त से 17 अगस्त तक व 20 अगस्त को सूखा दिवस घोषित
जैसलमेंर, 13 अगस्त/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्टेªट विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व तथा मतगणना दिवस को शराब के उपयोग एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्धारा जारी आदेष के अनुसार नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए पोकरण नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र एवं इसकी लगती 5 किमी. परिधि क्षेत्र में 15 अगस्त को सायं 5 बजे से 17 अगस्त को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। इसके साथ ही मतगणना दिवस 20 अगस्त को संपूर्ण पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा। इस दौरान चुनाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा उपयोग किया जाना पूर्णतया निषेध होगा।
आदेष के अनुसार पोकरण नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र में तथा इनकी 5 किमी. की परिधिय क्षेत्र में इन निर्धारित तिथियों के लिए सूखा दिवस घोषित किया है।
--000--
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015
मतदाता पहचान के लिए वैकल्पिक 19 फोटो पहचान दस्तावेजो में से
कोई एक साथ लाकर मतदान कर सकेंगे
जैसलमेर, 13 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के 17 अगस्त को होने वाले आम चुनाव 2015 के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान के समय जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किया गया है उसे मतदान केन्द्र पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान के लिए निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरपालिका आम चुनाव मे नगरपालिका पोकरण निर्वाचन क्षेत्र में सभी मतदाताओं को जिन्हें फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है उनको मतदान केन्द्रो पर मतदान करने एवं अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निर्वाचन फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई मतदाता अपना निर्वाचन पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असफल होता है या उनके फोटो पहचान पत्र किसी कारण वष जारी नही किए गए है या जिनके फोटो निर्वाचक नामावली में उपलब्ध नही है या जिनके फोटो का मिलान नही होता है उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक 19 फोटो पहचान दस्तावेजो में से कोई एक दस्तावेज साथ लाकर मताधिकार का उपयोग कर सकता है।
उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 19 वैकल्पिक दस्तावेजो में से निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त राषनकार्ड, फोटोयुक्त फेमेली कार्ड, फोटोयुक्त एन.आर.ई.जी.ए (नरेगा) पारिवारिक नौकरी प्रमाणपत्र कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटो युक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंषन दस्तावेज, फोटोयुक्त जातिप्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, केन्द्रीय/राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/सार्वजनिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा कार्मिको को जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटो-युक्त पासबुक व किसान पासबुक, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, आयकर पहचान पत्र, फोटोयुक्त सम्पति दस्तावेज जैसे पट्टे, रजिस्ट्रड डीड, बहुउद्वेषीय राष्ट्रीय पहचान पत्र तथा आधार कार्ड आदि पहचान के लिए साथ में लाना होंगा।
--000--
जैसलमेर आर्मी क्षेत्र में भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन 16 अगस्त को
जैसलमेर, 13 अगस्त/ जिले के भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, विधवाओं की भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन 16 अगस्त, रविवार को प्रातः 9.30 बजे पेरा सेलिंग ग्राउंड थईयात के पास आर्मी क्षेत्र में रखा गया है।
लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकरसिंह द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि इस भूतपूर्व सैनिक रैली को ब्रिगेडियर कष्यप स्टेषन कमांडर भी संबोधित करेंगे।
बच्चों के बारे में अधिक संवेदनषील होकर सोचेंः मोदी
बाल कल्याण समिति की बैठक में बाल कल्याण व बाल संरक्षण को लेकर हुआ विचार-विमर्ष
जैसलमेर, 13 अगस्त। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अषोक मोदी ने कहा है कि बाल कल्याण व बाल अधिकारों के संरक्षण के बारे में अधिकारियों को अधिक संवेदनषील होकर सोचना व कार्य करना चाहिए ताकि वे समुचित ढंग से इस काम को अंजाम दे सकें।
मोदी गुरुवार को जिला मुख्यालय पर डेडानसर रोड स्थित बाल कल्याण समिति कार्यालय में बाल संरक्षण सम्बन्धित अधिनियम की पालना, पोक्सो एक्ट तथा बालश्रम उन्मूलन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इस दिषा में विभिन्न विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि निस्संदेह हमने इस दिषा में वातावरण निर्माण किया है लेकिन फिर भी कहीं न कहीं अधिक सक्रियता दिखाए जाने की जरूरत महसूस हो रही है। जरूरत इस बात की है कि हम सभी लोग आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए जिले को बाल श्रम व बाल अत्याचार से मुक्त करने की ओर कदम बढाएं। उन्होंने श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण तथा चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि गोरखाराम से कहा कि वे पहल करते हुए जिले में बाल श्रमिकों के संबंध में सर्वे करें तथा समुचित रेकी कर पुलिस को सूचना दें। पुलिस का सहयोग लेकर बाल श्रम कराने वालों पर आवष्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम कराने में लिप्त पाए जाने वाले संस्थान मालिकों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन एक ऐसा विषय है, जिस पर स्वप्रेरणा से काम करते हुए अधिक से अधिक जागरुकता का प्रसार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एसएचओ, सैकिंड आॅफिसर तथा बाल कल्याण अधिकारी के पास जे.जे. एक्ट की पुस्तक व समुचित जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सम, पोकरण व रामदेवरा सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम की प्रवृत्ति देखने को मिल रही है। इस पर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए। घरों में भी किसी तरह का बाल श्रम व शोषण नहीं होना चाहिए। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे स्कूलों में बाल हितों का पोषण करें, बालकों को उनके अधिकारों से अवगत कराएं तथा यह सुनिष्चित करें कि षिक्षकों द्वारा बालकों को किसी प्रकार की शारीरिक व मानसिक यातना नहीं दी जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे बाल पीड़ितों व बाल अपचारियों के साथ संवेदनषीलता से बर्ताव करें तथा बच्चों की पेषी के संबंध में मानदंडों की पालना करें। बाल श्रम को लेकर किसी प्रकार की छापेमारी में बाल कल्याण समिति के किसी भी एक सदस्य को साथ ले लें। उन्होंने रामदेवरा मेले के दौरान संभावित भिक्षावृत्ति की गतिविधियों के मध्येनजर आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए तथा चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि को इस संबंध में बैनर आदि लगाने के निर्देष दिए। उन्होंने आईसीडीएस उप निदेषक स्नेहलता चैहान से कहा कि वे यह सुनिष्चित करें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को समुचित पोषाहार मिले। साथ ही अपने नेटवर्क का उपयोग करते हुए गांवों में बाल श्रम व शोषण के विरूद्ध जागरुकता फैलाएं।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य अमीन खान, तुलसीदेवी, किषोर न्याय बोर्ड की सदस्य रामेष्वरी पुरोहित ने भी अधिकारियों से विचार-विमर्ष कर निर्देष जारी किए। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने बैठक का संचालन करते हुए विभिन्न विभागों की प्रगति पर प्रकाष डाला। इस दौरान श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप, सीआई जेठाराम, पुलिस निरीक्षक रतनलाल, गिरधर सिंह, अमर सिंह, डीईओ (प्रा.) प्रताप सिंह कस्वां, डीईओ (मा.) हरिप्रकाष डिंडोर, शैतान सिंह महेचा, रामदेवरा एसएचओ प्रेमचंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
---
कलक्टर ने सुनीं आमजन की समस्याएं
राजसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देष
जैसलमेर, 13 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विषेष जिला स्तरीय जन सुनवाई षिविर में आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने राजसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की भी समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अत्यंत गंभीर है और इस दिषा में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी अधिकारी नियमित तौर पर अपने अकाउंट को लाॅगिन करें और समस्याओं का निस्तारण कर आॅनलाईन फीडिंग करें। उन्होंने कहा कि आप जो कार्य फील्ड में कर रहे हैं, वह आपके अकाउंट पर नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों के नाम ही इस पोर्टल पर गलत नजर आ रहे हैं, जो अत्यंत गंभीर बात है। इसलिए तत्काल सभी अधिकारी अपने-अपने अकाउंट में जाकर नाम सही करें तथा यदि किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों के प्रकरण 60 दिन से अधिक समय से लंबित हैं, यदि अधिकारियों द्वारा इन प्रकरणों के निस्तारण को लेकर कार्य नहीं किया गया तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आगामी 22 अगस्त को जवाहर अस्पताल में निःषक्तजनों के लिए षिविर लगाकर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे, इसलिए जिला षिक्षा अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपनी जानकारी में आने वाले निःषक्तों को षिविर तक लाने के लिए समुचित प्रयास करें। इसी प्रकार 20 सितंबर को सागरमल गोपा स्कूल में विधिक चेतना षिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने 16 अगस्त को होने वाली भूतपूर्व सैनिक रैली में समस्याओं के समाधान के लिए भी अधिकारियों से कहा। सीईओ बलदेव सिंह उज्जवल ने सभी विकास अधिकारियों को कोर बैंकिंग के संबंध में आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे तत्काल प्रकरणों का निस्तारण कराएं।
कलक्टर ने बताया कि प्रभारी मंत्री द्वारा जयपुर में ली गई बैठक के मिनट्स सभी अधिकारियों को दिए गए हैं। सभी अधिकारी अपने से संबंधित कार्यवाही करें और निर्देषानुसार प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। प्रभारी सचिव द्वारा भ्रमण, निरीक्षण व बैठकों के दौरान दिए गए निर्देषों की भी पालना कराएं।
डीएफओ डाॅ ख्याति माथुर ने वन विभाग के निःषुल्क सेवण बीज वितरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, पीएचईडी के एसई ओपी व्यास, रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप, डीईईओ प्रताप सिंह कस्वां, डीईओ (एस) हरिप्रकाष डिंडोर, डीएसओ ओंकार सिंह कविया, डिस्काॅम एसई एसएल सुखाड़िया, सीएमएचओ डाॅ एन आर नायक, पीएमओ डाॅ बीएल वर्मा, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, टीकमाराम, छोगाराम विष्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
---
काष्तकारों को निःषुल्क मिलेगा सेवण का 10 किलो बीज
जैसलमेर, 13 अगस्त। सेवण के घटते क्षेत्र को देखते हुए राज्य सरकार की मंषा के मुताबिक वन विभाग की ओर से जिले के काष्तकारों को 50 क्विंटल सेवण घास बीज का निःषुल्क वितरण किया जाएगा। इसी सिलसिले में 20 अगस्त को विभिन्न स्थानों पर षिविर का आयोजन कर जैसलमेर व सांकड़ा पंचायत समितियों के किसानों को 10 किलो तक बीज का निःषुल्क वितरण किया जाएगा।
उप वन संरक्षक (डीडीपी) डाॅ ख्याति माथुर ने बताया कि किसान को इसके लिए अपने खेत या जमीन के नवीनतम जमाबंदी की नकल व आवेदन पत्र आवष्यक शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करने होंगे। उपलब्ध सेवण घास बीज मात्रा से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को सांकड़ा पंचायत समिति के सनावड़ा, मांडवा, डिडानिया, उजला, बोडाणा व लोहारकी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तथा जैसलमेर पंचायत समिति के डाबला, काणोद, खींया व बरमसर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर षिविर का आयोजन कर बीज वितरण किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में संबंधित क्षेत्रीय वन अधिकारियों को भी आवष्यक निर्देष जारी किए हैं।
---